LibreOffice-Suite-Writer-6.3/C3/Using-Find-Replace-and-Auto-correct/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Writer में Using Find, Replace and Autocorrect पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:13 Find और Replace करना
00:15 Spell check और
00:18 Autocorrect फीचर्स के बारे में।
00:21 यह ट्यूटोरियल
00:24 Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:34 Writer में Find and Replace फीचर का उपयोग करना सीखते हैं।
00:40 इस फीचर के साथ, हम एक विशेष टेक्स्ट और / या इसे संपूर्ण डॉक्यूमेंट में बदल सकते हैं।
00:50 इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
00:54 Resume.odt” फाइल खोलें, जो हमने पहले बनाई है।
01:00 यह फाइल आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान की गई है।
01:06 कृपया फ़ाइल डाउनलोड करें और एक्स्ट्रैक्ट करें।
01:10 एक कॉपी बनाएँ और फिर अभ्यास के लिए इसका उपयोग करें।
01:15 इससे पहले कि हम ट्यूटोरियल के साथ आगे बढ़ें, पहले कुछ अवांछित पृष्ठों को हटा दें, जो पहले बनाए गए थे।
01:23 हमारी Resume फाइल में, चौथे पेज पर जाएँ।
01:27 टेक्स्ट के साथ कर्सर को खींचकर “This is the fourth page” लाइन को चुनें।
01:33 फिर Backspace की दो बार दबाएँ।
01:37 चौथा पेज हट गया है और अब नहीं दिखाई दे रहा है।
01:42 अब तीसरे पेज को भी डिलीट करने के लिए उन्हीं चरणों को दोहराएं।
01:48 अब हमारे पास इस डॉक्यूमेंट में सिर्फ दो पेज हैं।
01:52 Resume शब्द से पहले डॉक्यूमेंट के पहले पेज पर कर्सर रखें।
01:59 पहले हम सीखते हैं कि डॉक्यूमेंट में एक शब्द या टेक्स्ट कैसे खोजना है।
02:05 उदाहरण के लिए, हम अपने Writer डॉक्यूमेंट में Ramesh शब्द सर्च करेंगे।
02:11 नीचे बाईं ओर, हम Search bar देख सकते हैं।
02:15 यदि यह दिखाई नहीं देता है, तो View मेन्यू पर जाएँ और Toolbars चुनें।
02:21 सब-मेन्यू से Find ऑप्शन चैक करें, यदि अनचैक है।
02:27 Search bar दिख जायेगा।
02:31 Find फिल्ड में Ramesh टाइप करें और एंटर दबाएँ।
02:36 Ramesh शब्द हाइलाइट हो जाता है।
02:39 Resume शब्द से पहले कर्सर रखें।
02:44 सीधे Find फ़िल्ड पर जाने के लिए Ctrl + F कीज़ दबाएँ।
02:49 अब Find फिल्ड में NAME टाइप करें और एंटर दबाएँ।
02:54 यह पूरे डॉक्यूमेंट में NAME शब्द सर्च करता है।
02:59 पहला NAME शब्द हाइलाइट हो गया है।
03:04 Find फिल्ड के आगे, हम Find Previous और Find Next आइकन्स देख सकते हैं।
03:11 डॉक्यूमेंट में NAME शब्द की अन्य उपस्थितियों को ढूँढने के लिए इन आइकन पर क्लिक करें।
03:18 पूरे डॉक्यूमेंट में NAME सर्च करने के लिए, Find All ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:24 ध्यान दें कि NAME शब्द के सभी उदाहरण पूरे डॉक्यूमेंट में हाइलाइट हो गए हैं।
03:31 सर्च करते समय पेजों के बीच नेविगेट करने के लिए, Previous page और Next page आइकन का उपयोग करें।
03:38 अब, हाइलाइट किए गए शब्दों को अचयनित करने के लिए डॉक्यूमेंट में कहीं भी क्लिक करें।
03:44 आगे, Find and Replace ऑप्शन के बारे में सीखते हैं।
03:49 इस फीचर का उपयोग करके, हम आसानी से सर्च किए गए शब्द को एक नए शब्द के साथ बदल सकते हैं।
03:55 पेज 2 पर page शब्द को बदलते हैं।
03:59 हम Standard toolbar में Find & Replace आइकन देख सकते हैं।
04:04 वैकल्पिक रूप से, menu bar में Edit मेन्यू पर क्लिक करें और फिर Find & Replace ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:12 किसी भी तरीके से Find & Replace डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:17 Find फिल्ड में, वह टेक्स्ट टाइप करें जिसे आप ढूंढना और बदलना चाहते हैं।
04:22 डिफ़ॉल्ट रूप से, पहले सर्च किया गया NAME शब्द यहाँ दिखाई देता है।
04:28 Find फिल्ड में, NAME शब्द डिलीट करें और page शब्द टाइप करें।
04:34 Replace फिल्ड में, वह टेक्स्ट टाइप करें जिसके साथ आप बदलना चाहते हैं।
04:39 मैं अपने डॉक्यूमेंट में page शब्द को sheet से बदलना चाहती हूँ।
04:44 इसलिए, मैं Replace फिल्ड में sheet टाइप करूंगी।
04:49 अब, Replace All बटन पर क्लिक करें।
04:53 Search key replaced 3 times मैसेज प्रदर्शित होता है।
04:59 और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
05:03 पेज 2 पर हम देखते हैं कि page शब्द की सभी उपस्थितियां sheet में बदल गई है।
05:10 एक बार फिर Find & Replace डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए 'Ctrl + H' कीज़ दबाएँ।
05:16 डायलॉग बॉक्स में, Other options सेक्शन देख सकते हैं।
05:22 यदि दिखाई नहीं दे रहा है तो, सेक्शन को विस्तृत करने के लिए Other options से पहले ऐरो आइकन पर क्लिक करें।
05:29 Other option सेक्शन में विशिष्ट Find & Replace ऑप्शन्स की सूची है।
05:35 Replace Backwards ऑप्शन नीचे से ऊपर तक टेक्स्ट को सर्च करता है।
05:41 Current selection only डॉक्यूमेंट के चयनित भाग के अंदर टेक्स्ट को सर्च करता है।
05:47 इसके अन्य एडवांस्ड ऑप्शन्स हैं जैसे Regular expressions और Similarity search'
05:53 डायलॉग बॉक्स के निचले भाग में तीन और बटन हैं।
05:57 वो हैं- Attributes, Format और No Format.
06:03 ये सभी हमें विभिन्न प्रकार के एडवांस्ड Find & Replace ऑप्शन प्रदान करते हैं।
06:09 आप बाद में उनके बारे में और अधिक जान सकते हैं और सीख सकते हैं।
06:14 इस डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए नीचे दाएं कोने पर Close बटन पर क्लिक करें।
06:20 Find और Replace के बारे में जानने के बाद, अब हम सीखेंगे कि Spellcheck का उपयोग कैसे करना है।
06:26 Spellcheck डॉक्यूमेंट में वर्तनी की गलतियों की जाँच के लिए प्रयोग किया जाता है।
06:31 प्रत्येक भाषा के लिए Spell Check फीचर भिन्न है।
06:36 menu bar में Tools मेन्यू पर क्लिक करें और फिर Options पर क्लिक करें।
06:42 Options डायलॉग बॉक्स में, बाईं ओर के सेक्शन पर जाएँ।
06:47 इसे विस्तृत करने के लिए Language Settings से पहले ऐरो आइकन पर क्लिक करें। अब Languages पर क्लिक करें।
06:56 User interface फिल्ड में, ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और Default - English (USA). चुनें।
07:04 Locale setting में, ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और English (India) चुनें यदि पहले से ही चयनित नहीं है।
07:12 अब Default Languages for Documents सेक्शन पर जाएँ।
07:17 Western फिल्ड में, ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और English (India) चुनें।
07:24 अंतत:, डायलॉग बॉक्स के नीचे Apply बटन पर क्लिक करें।

और फिर OK बटन पर क्लिक करें।

07:34 Let us now see how the spell check features works for the language - English India.

अब देखते हैं कि English India भाषा के लिए spell check फीचर्स कैसे कार्य करती है।

07:40 Spelling और Grammar ऑप्शन का उपयोग करने के लिए, menu bar में Tools पर जाएँ।

और सुनिश्चित करें कि Automatic Spell checking ऑप्शन चैक्ड है।

07:51 यदि नहीं, तो इसे चैक करने के लिए Automatic Spell checking पर क्लिक करें।
07:57 अब कर्सर को HOUSEWIFE शब्द के आगे रखें और Spacebar दबाएँ।
08:03 फिर HUSEWIFE टाइप करें और एक बार Spacebar दबाएँ।
08:09 हम देखते हैं कि एक कर्ली लाल लाइन गलत शब्द के ठीक नीचे दिखाई देती है।
08:15 हम नामों के नीचे कर्ली लाल लाइन भी देख सकते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय नाम LibreOffice Writer’s inbuilt dictionary का हिस्सा नहीं हैं।

08:26 अब कर्सर को HUSEWIFE शब्द पर रखें।
08:30 फिर Standard toolbar में Check spelling आइकन पर क्लिक करें।
08:35 Spelling डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:38 Not in dictionary, में गलत शब्द को लाल रंग में हाइलाइट किया गया है।
08:44 और सही शब्दों के सुझाव Suggestions बॉक्स में दिखाए गए हैं।
08:49 Suggestions बॉक्स में, पहले HOUSEWIFE शब्द पर क्लिक करें।

फिर Correct बटन पर क्लिक करें।

08:57 कुछ मामलों में, Confirmation पॉप-अप विंडो दिखाई दे सकती है।
09:02 यह दर्शाता है- “Continue checking at the beginning of the document ?

No बटन पर क्लिक करें।

09:10 अब Spelling डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
09:15 हम देखते हैं कि अब सही वर्तनी को बदल दिया गया है।
09:19 Ctrl + Z कीज़ तब तक दबाएं जब तक कि नया जोड़ा गया शब्द HOUSEWIFE डिलीट न हो जाए।
09:26 आगे हम AutoCorrect फीचर्स के बारे में सीखेंगे।
09:31 AutoCorrect फीचर्स Spellcheck का एक्स्टेंशन है।
09:35 मैं समझाती हूँ कि Autocorrect फीचर्स का उपयोग कैसे करना है।
09:39 Tools menu पर जाएँ और AutoCorrect चुनें।
09:43 सब-मेन्यू से AutoCorrection ऑप्शन चुनें।
09:48 AutoCorrect डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:51 जैसे ही हम टाइप करते हैं, AutoCorrect फीचर्स स्वत: ही टेक्स्ट को सही कर देता है।
09:56 सुधार उन ऑप्शन्स के अनुसार किए जाते हैं जिन्हें हम Options टैब में चुनते हैं।
10:02 यहाँ कई AutoCorrect ऑप्शन हैं जैसे-
10:06 Delete spaces and tabs at beginning and end of paragraph
10:12 Ignore double spaces
10:15 X आइकन पर क्लिक करके Autocorrect डायलॉग बॉक्स बंद करें।
10:20 एक उदाहरण के माध्यम से देखते हैं कि ये कैसे कार्य करते हैं।
10:24 हमारी Resume फाइल में, कर्सर को Hobbies शब्द के नीचे ले जाएँ और दो बार एंटर दबाएँ।
10:31 अब शब्दों के बीच सिंगल, डबल और ट्रिपल स्पेस दे कर This is the Spoken Tutorial Project टाइप करें।
10:40 Tools menu पर जाएँ और Auto Correct चुनें।

सब-मेन्यू से AutoCorrection' ऑप्शन चुनें।

10:49 Options टैब में Ignore double spaces को चैक करें।
10:54 और नीचे दायें कोने पर OK बटन पर क्लिक करें।
10:58 नईं लाइन में, शब्दों के बीच डबल और ट्रिपल स्पेस दे कर This is the Spoken Tutorial Project टाइप करें।
11:06 मैं This is the टाइप करूँगी और दो बार स्पेसबार दबाऊँगी।
11:11 ध्यान दें कि, Writer हमें डबल या अधिक स्पेस जोड़ने की अनुमति नहीं देता है।
11:17 वाक्य पूरा टाइप करें।
11:20 लंबे टेक्स्ट को संक्षिप्त नाम से बदलने के लिए AutoCorrect फीचर का भी उपयोग किया जा सकता है।
11:27 यह लंबे शब्दों के शॉर्टकट बनाकर टाइपिंग कार्य को आसान करता है।
11:31 हमने अपने डॉक्यूमेंट में कुछ शब्दों का बार-बार इस्तेमाल किया है।
11:36 शॉर्टकट से हम इन शब्दों को बार-बार टाइप करने से बच सकते हैं।
11:42 कर्सर को tutorial शब्द के आगे रखें और एंटर दबाएं।
11:47 अब डॉक्यूमेंट में दो बार This is the Spoken Tutorial Project टाइप करें।
11:55 बार-बार टाइपिंग से बचने के लिए, हम एक abbreviation बना सकते हैं।
12:00 यह सीधे आवश्यक टेक्स्ट में परिवर्तित हो जाएगा।
12:05 अब मैं प्रदर्शित करूँगी कि abbreviation stp Spoken Tutorial Project में कैसे परिवर्तित होता है।
12:13 Tools menu पर जाएं और Auto Correct चुनें।

सब-मेन्यू से AutoCorrection ऑप्शन चुनें।

12:22 AutoCorrect डायलॉग बॉक्स खुलता है। Replace टैब पर क्लिक करें।
12:27 Replacement and exceptions for language में, ड्रॉप-डाउन सूची से English India चुनें।
12:34 Replace फिल्ड में stp टाइप करें।
12:38 With फिल्ड में, Spoken Tutorial Project टाइप करें।
12:43 फिर दाईं ओर New बटन पर क्लिक करें।
12:47 हम देखते हैं कि प्रविष्टि रिप्लेसमेंट टेबल में बनाई गई है।
12:52 नीचे दाईं ओर OK बटन पर क्लिक करें।
12:56 अब, नईं लाइन में “This is the stp” टाइप करें और Spacebar दबाएँ।
13:03 तुरंत ही stp abbreviation Spoken Tutorial Project शब्द में परिवर्तित हो जाता है।
13:10 यह फीचर तब बहुत मददगार होता है जब डॉक्यूमेंट में एक ही टेक्स्ट को कई बार दोहराया जाता है।
13:17 परिवर्तनों को सेव करें और फ़ाइल को बंद करें।
13:20 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में-

13:26 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-

Find और Replace , Spell check और Auto Correct फीचर्स का उपयोग कैसे करना है।

13:36 नियतकार्य के रूप में-

निम्नलिखित टेक्स्ट को नए Writer document में लिखें।

13:43 अब file शब्द के साथ अपने document शब्द को find और replace करें।
13:49 text शब्द को t x t में बदलें।
13:54 text की वर्तनी को सही करने के लिए Spell Check फीचर्स का उपयोग करें।
14:00 अपनी डिफ़ॉल्ट भाषा के रूप में “English(India)” का उपयोग करें
14:04 “TLW” के रूप में टेक्स्ट “This is LibreOffice Writer” के लिए एक abbreviation बनाएँ।
14:12 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
14:19 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
14:27 अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
14:31 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
14:37 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh