LibreOffice-Suite-Impress/C2/Printing-a-Presentation-Document/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 लिबरऑफिस इम्प्रेस में प्रस्तुति को प्रिंट करने पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम प्रिंट करने के विविध ऑप्शंस देखेंगे ।
00.11 स्लाइड्स, हैण्डआउट्स, नोट्स और आउटलाइन ।
00.16 यहाँ हम उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबरऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं ।
00.25 कभी-कभी आपको आपकी प्रस्तुति की हार्डकॉपी प्रिंट करनी होती है ।
00:29 उदाहरण के लिए, हो सकता है आप अपनी प्रस्तुति की कॉपिज़ अपने दर्शकों को देना चाहते हो ।
00.35 अतः पहले अपनी प्रस्तुति Sample Impress पर डबल क्लिक करके उसे ओपन करते हैं ।
00.41 स्लाइड्स की प्रिंट लेने के लिए , File और Print पर क्लिक करें । या फिर CTRL और P कीज़ साथ में प्रेस कर सकते हैं ।
00.50 General और Options टैब्स में सेटिंग्स जानने के लिए
00.55 लिबरऑफिस रायटर के डॉक्युमेंट्स को देखने तथा प्रिंट करने वाले ट्यूटोरियल को देखें ।
01:02 General टैब में ,Print के अंदर , Document फिल्ड में , हम कई ऑप्शंस देखते हैं जो की विशिष्ट रूप से इम्प्रेस में मौजूद है ।
01:09 यह ऑप्शंस हमें इच्छित फॉर्मेट में अपनी स्लाइड्स की प्रिंट लेने की सुविधा देते हैं ।
01:15 स्लाइड्स, हैण्डआउट्स, नोट्स और आउटलाइन । हम स्लाइड्स ऑप्शन चुनते हैं ।
01:22 चलिए अब लिबरऑफिस इम्प्रेस टैब पर क्लिक करते हैं ।
01:26 यहाँ आप स्लाइड्स के भागों का , कलर का, साइज़ का चुनाव कर सकते हैं जिन्हें प्रिंट करना चाहते हैं ।
01:34 Content में , Slide name, Date and time और Hidden pages चुनते हैं ।
01:41 जैसे कि टेक्स्ट विवरण देता है, यह स्लाइड का नाम, दिनांक और समय और यदि कोई छिपा हुआ पेज है उसे प्रिंट करेगा ।
01:49 Color में , Gray scale चुनते हैं ।
01:53 जैसे कि टेक्स्ट विवरण देता है, अन्य ऑप्शंस स्लाइड को इसके मूल रंग में या ब्लैक एंड ह्वाइट में प्रिंट करेगा ।
02:00 Size में , Fit to printable page चुनते हैं । आप दूसरे ऑप्शंस को लिबरऑफिस इम्प्रेस टैब में खुद से देख सकते हैं ।
02:10 जिस उद्देश्य से आप प्रिंट लेना चाहते हैं उसके आधार पर Page Layout टैब में कई ऑप्शंस मौजूद हैं।
02:18 मानिए कि प्रिंटआउट के एक ही पेज में आपको कुछ स्लाइड्स चाहिए ।
02:23 अतः Pages per sheet चुनें । डिफॉल्ट रुप से यह एक पेज पर एक स्लाइड प्रिंट करता है ।
02:29 यह पेज का एक छोटा प्रीव्यू है ।
02:33 ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करें और एक पेज पर कितने स्लाइड प्रिंट करने हैं उसे चुनें ।
02:39 यदि हम 2 चुनते हैं फिर प्रीव्यू में हम दो पेज देख सकते हैं । यदि हम 6 चुनते हैं फिर प्रीव्यू में हम दो पेज देख सकते हैं ।
02:48 Draw a border around each page ऑप्शन को चुनते हैं । यह प्रिंट करते समय प्रत्येक पेज पर एक काला बॉर्डर बनाता है ।
02:56 यह पेज को अधिक आकर्षक बनाता है ।
02:59 अगला ऑप्शन है Brochure. यह स्लाइड्स को पुस्तिका के रूप में प्रिंट करने की सुविधा देता है जो बाइंडिंग के लिए आसान हो।
03:06 फिलहाल इस ऑप्शन को हम नहीं चुनेंगे । आप खुद इसे बाद में देख लीजिए ।
03:14 यह सुनिश्चित करें कि Options टैब में सभी चेकबॉक्स अनचेक हैं ।
03:19 यह चेकबॉक्स विशेष प्रयोजनों के लिए हैं । इनकी चर्चा हम इस ट्यूटोरियल में नहीं करेंगे ।
03:25 अब Print बटन पर क्लिक करें ।
03:28 यदि प्रिंटर सही से कन्फिग्यर हुआ है, तो प्रिंटर प्रिंट करना शुरू करेगा ।
03:36 अब Handouts ऑप्शन के बारे में सीखते हैं । File और Print पर क्लिक करें ।
03:41 और General टैब में , Print के अंदर , Document फिल्ड में Handout चुनें ।
03:47 डिफॉल्ट रुप से , एक पेज पर 4 स्लाइड्स होते हैं और डिफॉल्ट क्रम है बाएं से दाएं फिर नीचे । इस प्रस्तुति के लिए इसे ऐसे ही रखें ।
03:58 लिबरऑफिस इम्प्रेस टैब में, आप देखेंगे कि साइज़ ऑप्शंस चुने हुए नहीं हैं या निष्क्रिय हैं ।
04:05 इसका कारण यह है कि प्रिंट का साइज़, शीट में कितनी स्लाइड्स हैं और शीट की साइज़ द्वारा निर्धारित होता है ।
04:12 अब Print बटन पर क्लिक करें ।
04:15 यदि प्रिंटर सही से कन्फिग्यर हुआ है, तो प्रिंटर प्रिंट करना शुरू करेगा ।
04:20 चलिए पहली स्लाइड पर जाते हैं और Notes टैब पर क्लिक करें ।
04:25 यहाँ नोट में हम टाइप करेंगे - “This is a sample note”.
04:30 आपके नोट्स प्रिंट करने के लिए जो आपने अपनी स्लाइड्स के लिए टाइप किए थे File और Print पर क्लिक करें ।
04:35 General टैब में , Print के अंदर , Document फिल्ड में Notes ऑप्शन चुनें ।
04:42 बाएं ओर प्रीव्यू पेज पर देखें । यह स्लाइड के तल पर आपके टाइप किए हुए नोट दिखाएगा ।
04:48 अब लिबरऑफिस इम्प्रेस टैब पर क्लिक करें ।
04:52 ध्यान दें कि जब हम नोट्स प्रिंट करते हैं उसके लिए साइज़ ऑप्शंस उपलब्ध नहीं हैं ।
04:57 अब प्रिंट बटन पर क्लिक करें । यदि प्रिंटर सही से कन्फिग्यर हुआ है, तो प्रिंटर प्रिंट करना शुरू करेगा ।
05:05 आखिर में, प्रस्तुति के समय त्वरित सन्दर्भ के लिए स्लाइड्स की आउटलाइन को प्रिंट करने के लिए File पर और Print पर क्लिक करें ।
05:13 General टैब में , Print के अंदर, Document फिल्ड में, Outline ऑप्शन चुनें ।
05:19 बाएं ओर प्रीव्यू पेज पर देखें । यह आउटलाइन या स्लाइड का क्रम उसकी हेडिंग और उप-पॉइंट्स के बताता है ।
05:28 अब लिबरऑफिस इम्प्रेस टैब पर क्लिक करें ।
05:32 फिर से ध्यान दें कि जब हम आउटलाइन प्रिंट करते हैं उसके लिए साइज़ ऑप्शंस मौजूद नहीं हैं।
05:38 अब प्रिंट बटन पर क्लिक करें । यदि प्रिंटर सही से कन्फिग्यर हुआ है, तो प्रिंटर प्रिंट करना शुरू करेगा ।
05:47 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं जहाँ हमने प्रिंटिंग के बारे में सीखा ।
05:52 स्लाइड्स , हैण्डआउट्स , नोट्स और आउटलाइन ।
05:57 इस नियत कार्य की कोशिश करें । एक नई प्रस्तुति बनाएँ ।
06:02 सिर्फ दूसरी स्लाइड प्रिंट करें । पहली चार स्लाइड को हैण्डआउट में प्रिंट करें ।
06:10 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:16 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06:21 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
06:27 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं ।
06:31 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें contact@spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें ।
06:38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06:42 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
06:50 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
07:01 यह स्क्रिप्ट सकीना शेख द्वारा अनुवादित है। आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
07:06 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Sakinashaikh