LibreOffice-Suite-Impress/C2/Inserting-Pictures-and-Objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस इंप्रेस में पिक्चर्स और ऑब्जेक्ट्स इनसर्ट(प्रविष्ट) करने पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि प्रस्तुति में पिक्चर्स और ऑब्जेक्ट्स कैसे प्रविष्ट करें।
00:12 पिक्चर्स और ऑब्जेक्ट्स को फॉर्मेट करना।
00:15 प्रस्तुति के अंदर और बाहर हाइपरलिंक करना और टेबल्स प्रविष्ट करना।
00:20 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं।
00:29 वेब-ब्राउजर एड्रेस बार में, स्क्रीन पर दिखने वाली URL टाइप करें।
00:34 यह एक इमेज दिखाता है।
00:37 अब इमेज पर राइट क्लिक करें और Save Image As ऑप्शन चुनें।
00:41 एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा।
00:43 नेम फील्ड में ‘open source -bart.png’ पहले से ही प्रदर्शित है।
00:51 मैं लोकेशन के रूप में डेस्क्टॉप चुनूँगा और सेव बटन पर क्लिक करूँगा।
00:59 चलिए अपनी प्रस्तुति ‘Sample-Impress’ को ओपन करते हैं जिसे हमने पहले ही सेव किया हुआ है।
01:04 अब हम देखेंगे कि इस प्रस्तुति में पिक्चर कैसे जोड़ें।
01:09 मुख्य मेन्यू में Insert पर क्लिक करें और फिर Picture पर क्लिक करें।
01:14 अब From File ऑप्शन पर क्लिक करें।
01:17 एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
01:19 फोल्डर को चुनें जिससे आप पिक्चर प्रविष्ट करना चाहते हैं।
01:23 मैं डेस्क्टॉप फोल्डर चुनूँगा।
01:26 अब पिक्चर को चुनें जिसे हम प्रविष्ट करना चाहते हैं और ओपन बटन पर क्लिक करें।
01:31 पिक्चर स्लाइड में प्रविष्ट हो जाती है।
01:35 बदलाव को अन्डू करें।
01:37 चलिए मैं पिक्चर प्रविष्ट करने के लिए अन्य तरीके का वर्णन करता हूँ।
01:41 Insert और Slide पर क्लिक करके ‘Overview’ नामक स्लाइड के बाद एक नई स्लाइड प्रविष्ट करें।
01:50 टाइटल टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और टाइटल को ‘Open source Funny’ में बदलें।
01:56 केंद्र में 4 आइकन्स युक्त एक छोटे बॉक्स पर ध्यान दें । यह इनसर्ट टूलबार है।
02:03 इनसर्ट टूलबार में Insert Picture icon (इनसर्ट पिक्चर आइकन) पर क्लिक करें।
02:08 पिक्चर चुनें और Open बटन पर क्लिक करें।
02:12 ध्यान दें कि प्रविष्ट की हुई पिक्चर लगभग पूरी स्लाइड को कवर करती है।
02:17 आप पहले इसपर क्लिक करके और कंट्रोल प्वॉइंट का कुशलतापूर्वक उपयोग करके इमेज का आकार और साइज बदल सकते हैं।
02:27 इसी तरह से हम अपनी प्रस्तुति में अन्य ऑब्जेक्ट भी प्रविष्ट कर सकते हैं जैसे कि चार्टस और मूवी-क्लिप्स।
02:35 इन सभी संभावनाओं को जाँचें।
02:38 अब सीखते हैं कि हाइपरलिंक कैसे करें।
02:41 हाइपरलिंकिंग आपको प्रस्तुति से एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर आसानी से जाने या वेबपेज या डॉक्युमेंट ओपन करने की अनुमति देता है।
02:49 पहले हम देखेंगे कि प्रस्तुति में हाइपरलिंक कैसे करें।
02:54 ओवरव्यू नामक स्लाइड के बाद नई स्लाइड प्रविष्ट करें।
03:02 टाइटल पर क्लिक करें और ‘Table of Contents’टाइप करें।
03:06 Body टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और निम्न प्रकार से उत्तरवर्ती स्लाइड का टाइटल टाइप करें।
03:14 Open Source Funny

The Present Situation

Development up to present

Potential Alternatives

Recommendation

03:24 ‘Development up to present’ टेक्स्ट लाइन को चुनें।
03:28 Insert और Hyperlink पर क्लिक करें।
03:31 यह हाइपरलिंक डायलॉग बॉक्स ओपन करेगा।
03:34 बाएं पैन पर, ‘Document’ चुनें। फिर दाएँ फील्ड के ‘Target in document’ बटन पर क्लिक करें।
03:48 इस प्रस्तुति में मौजूद स्लाइड्स की सूची ओपन होती है।
03:53 सूची से ‘Development upto present’ नामक स्लाइड चुनें।
03:58 इस सूची में Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
04:04 हाइपरलिंक डायलॉग बॉक्स में फिर से Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
04:12 स्लाइड में कहीं पर भी क्लिक करें।
04:14 अब जब आप अपना कर्सर टेक्स्ट पर घुमाते हैं, तो कर्सर प्वॉइंटिंग फिंगर में बदल जाता है।
04:20 इसका अर्थ है कि हाइपरलिंकिंग सफलतापूर्वक हो गयी है।
04:24 हाइपरलिंक किए हुए टेक्स्ट पर क्लिक करना आपको उचित स्लाइड पर ले जाता है।
04:29 अन्य डॉक्युमेंट को हाइपरलिंक करने के लिए, चलिए कन्टेंट्स स्लाइड के टेबल पर वापस चलते हैं।
04:36 अब दूसरी लाइन जोड़ें-External Document
04:40 टेक्स्ट की लाइन को चुनें और Insert पर क्लिक करें और फिर Hyperlink पर क्लिक करें।
04:45 बायें पैन में, डॉक्युमेंट चुनें।
04:48 डॉक्युमेंट पाथ फील्ड के दायें folder आइकन पर क्लिक करें।
04:55 डॉक्युमेंट चुनें जिसे आप हाइपरलिंक करना चाहते हैं।
04:58 हम resume.odt चुनेंगे। जिसे हमने राइटर सीरिज में बनाया है और Open बटन पर क्लिक करें।
05:07 हाइपरलिंक डायलॉग बॉक्स में Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
05:14 स्लाइड पर कहीं भी क्लिक करें।
05:17 अब जब आप अपना कर्सर टेक्स्ट पर घुमाते हैं, तो कर्सर प्वॉइंटिंग फिंगर में बदल जाता है।
05:22 इसका अर्थ है कि हाइपरलिंकिंग सफलतापूर्वक हो गयी है।
05:26 अब हाइपरलिंक किए हुए टेक्स्ट पर क्लिक करना आपको उचित डॉक्युमेंट पर ले जाता है।
05:31 यहाँ , यह हमें resume.odt पर ले जाता है।
05:37 वेबपेज को हाइपरलिंक करना समान है।
05:40 प्रस्तुति के अंत में एक नई स्लाइड प्रविष्ट करें।
05:43 टाइटल को ‘Essential Open Source Software’ में बदलें।
05:48 बॉडी टेक्स्ट बॉक्स में, Ubuntu Libre Office टाइप करें।
05:54 टेक्स्ट की दूसरी लाइन को चुनें और Insert पर क्लिक करें और फिर Hyperlink पर क्लिक करें।
06:00 बायें पैन पर, इंटरनेट चुनें।
06:03 हाइपरलिंक पेज में, वेब चुनें।
06:07 Target फील्ड में, ‘www.libreoffice.org’ टाइप करें।
06:16 हाइपरलिंक डायलॉग बॉक्स में Apply बटन पर क्लिक करें और फिर Close बटन पर क्लिक करें।
06:23 स्लाइड पर कहीं भी क्लिक करें।
06:26 अब जब आप अपना कर्सर टेक्स्ट पर घुमाते हैं, तो कर्सर प्वॉइंटिंग फिंगर में बदल जाता है।
06:32 इसका अर्थ है कि हाइपरलिंकिंग सफलतापूर्वक हो गयी है।
06:37 अब हाइपरलिंक किए हुए टेक्स्ट पर क्लिक करना आपको उचित वेब पेज पर ले जाता है।
06:44 आखिर में, टेबल्स डेटा को कॉलम्स और रोव्स में सुव्यवस्थित करने के लिए उपयोगी होते हैं।
06:49 चलिए अब सीखते हैं कि लिबर ऑफिस इंप्रेस में टेबल कैसे जोड़ें।
06:54 स्लाइड पैन से ‘Development up to the present’ नामक स्लाइड चुनें।
07:00 टास्क पैन में लेआउट सेक्शन से टाइटल और 2 कन्टेंट आइकन चुनें।
07:07 बायीं ओर के टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट चुनें।
07:14 और फॉन्ट साइज 26 तक कम करें।
07:17 दायीं ओर टेक्स्ट बॉक्स में, केंद्र में इनसर्ट टूलबार से ‘Insert Table’ आइकन पर क्लिक करें।
07:25 डिफॉल्ट रूप से, कॉलम्स की संख्या 5 और रोव्स की संख्या 2 प्रदर्शित होती है।
07:33 हम कॉलम्स की संख्या 2 में और रोव्स की संख्या 5 में बदलेंगे।
07:41 OK बटन पर क्लिक करें।
07:44 चलिए टेबल को बढ़ायें, ताकि टेक्स्ट पठनीय हो।
07:49 निम्नानुसार टेबल में डेटा एंटर करें।
07:51 Implementation Year %
07:56 2006 10%
07:59 2007 20%
08:02 2008 30%
08:05 2009 40%
08:08 अब टेक्स्ट को बोल्ड और मध्य में करने के लिए हेडर रोव्स के फॉन्ट को बदलते हैं।
08:17 टेबल के कलर को बदलने के लिए पहले पूर्ण टेक्स्ट को चुनें।
08:22 फिर टास्क पैन पर टेबल डिजाइन सेक्शन से टेबल स्टाइल चुनें। मैं इसे चुनूँगा।
08:30 देखें अब टेबल कैसा दिखता है।
08:33 अब हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
08:37 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि पिक्चर कैसे प्रविष्ट करें और इन्हें फॉर्मेट कैसे करें।
08:43 प्रस्तुति के अंदर और बाहर हाइपरलिंक करना और टेबल्स प्रविष्ट करना।
08:49 इस व्यापक नियत-कार्य को करने की कोशिश करें।
08:43 नई प्रस्तुति बनाएँ।
08:55 तीसरी स्लाइड में पिक्चर प्रविष्ट करें।
08:58 4th स्लाइड में 2 रोव्स और 3 कॉलम्स वाला टेबल बनाएँ।
09:03 टेबल की रो 2 कॉलम 2 में स्लाइड 3 टाइप करें। इस टेक्स्ट को तीसरी स्लाइड से हाइपरलिंक करें।
09:14 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
09:17 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:20 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:25 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
09:30 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
09:34 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें।
09:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:46 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:53 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें- http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:05 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।
10:11 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratibha