LibreOffice-Suite-Draw/C4/Set-Draw-preferences/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'लिबरे ऑफिस ड्रा' में 'Setting Preferences' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि निम्न प्रेफरेंसेस को कैसे सेट करते हैं:

'Properties' 'Versions' बनाना color/grayscale/black-and-white में देखना

00:18 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में 'उबन्टु लिनक्स' वर्शन 10.04 और 'लिबरे ऑफिस सूट' वर्शन 3.3.4 उपयोग कर रहे हैं।
00:29 फाइल '3D ObjectsChart' जो हमने पहले सेव की थी उसे खोलें और पेज 1 पर जाएँ।
00:40 मानिए बाद के सन्दर्भ के लिए हम इस फाइल पर विवरण जोड़ना चाहते हैं।
00:45 ऐसा करने के लिए, 'मेन मेन्यू' से 'File' चुनें और 'Properties' पर क्लिक करें।
00:50 आप 'Properties' डायलॉग बॉक्स देखेंगे।
00:56 'General' टैब पर क्लिक करें। उस फाइल से सम्बंधित सारी जानकारी यहाँ सूचीबद्ध है।
01:02 कृपया ध्यान दें: हम यहाँ केवल फाइल का विवरण देख सकते हैं। आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते।
01:09 आगे, 'Description' टैब पर क्लिक करें।
01:13 यहाँ हम अपनी ज़रुरत के अनुसार 'Title, Subject, Keywords' और 'Comments' प्रविष्ट कर सकते हैं।
01:20 यह जानकारी बाद में सन्दर्भ की तरह प्रयोग की जा सकती है।
01:25 'Title' क्षेत्र में, '3D Objects Chart' टाइप करें।
01:30 'Subject' क्षेत्र में, हम '3D Objects Comparisons' टाइप करेंगे।
01:37 'Keywords' में, हम '3D and 3D Effects' टाइप करेंगे।
01:42 अंततः, 'Comments' क्षेत्र में, टाइप करें 'Learning about File Properties'
01:48 'ड्रा' फाइल से सम्बंधित जानकारी टाइप करना एक अच्छा अभ्यास है।
01:54 'Description' टैब में उपस्थित विशेषताओं के अतिरिक्त आप अपनी खुद की विशेषतायें सेट कर सकते हैं।
02:00 उदाहरण के लिए, आप वो डेट पता कर सकते हैं जिसमें वो डॉक्युमेंट बनाया गया था।
02:05 डॉक्युमेंट का एडिटर
02:07 उपभोगता जिसके लिए वो डॉक्युमेंट बनाया गया था, आदि।
02:11 'ड्रा' विशेषतायें रखता है जो इस जानकारी को कस्टमाइज़ करने में आपकी मदद करता है।
02:17 'Properties' डायलॉग बॉक्स में, 'Custom Properties' पर क्लिक करें।
02:23 यहाँ आप तीन क्षेत्र देखेंगे: 'Name, Type' और 'Value'
02:30 नीचे दायीं तरफ 'Add' बटन पर क्लिक करें।
02:33 अब प्रत्येक क्षेत्र में आप ड्राप-डाउन बॉक्सेस देखेंगे।
02:40 अब 'Name' ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और 'Date Completed' विकल्प चुनें।
02:46 'Type' ड्राप-डाउन में, हम 'Date Time' चुनेंगे।
02:51 'Value' क्षेत्र अब डेट और टाइम दिखायेगा।
02:55 अब डेट को नहीं बदलते हैं।
02:57 'Time' क्षेत्र में, 10:30:33 प्रविष्ट करें।
03:05 अब आपको वो डेट पता है जिस पर डॉक्युमेंट बनाया गया था।
03:09 अब एक अन्य क्षेत्र जोड़ते हैं। 'Add' पर क्लिक करें।
03:14 आप ड्राप डाउन बॉक्सेस की दूसरी सूची देखेंगे।
03:21 'Name' ड्राप-डाउन में, 'Checked by' चुनें।
03:25 'Type' क्षेत्र के लिए, 'Text' चुनें।
03:29 'Value' में, टेक्स्ट 'ABC' टाइप करें।
03:33 'OK' पर क्लिक करें। ऐसे आप 'ड्रा फाइल' में अपनी खुद की विशेषतायें जोड़ते हैं।
03:39 अब, सीखते हैं कि एक विशेषता जो हमने बनाई उसे कैसे मिटाते हैं।
03:44 'Main menu' पर जाएँ, 'File' पर क्लिक करें और 'Properties' चुनें।
03:51 'Properties' डायलॉग बॉक्स में, 'Custom Properties' पर क्लिक करें।
03:55 पहली विशेषता 'Checked by' मिटायें।
04:01 दायीं तरफ 'Remove Property' बटन पर क्लिक करें। विशेषता अब मिट गयी है।
04:07 'OK' पर क्लिक करें।
04:11 आप 'ड्रा' फाइल के विविध वर्शन्स भी सेव कर सकते हैं। इस विशेषता को 'Versions' कहते हैं।
04:17 उदाहरण के लिए, आप पहले दिन ऑब्जेक्ट्स को जोड़ सकते हैं और इसको सेव कर सकते हैं।
04:22 अगले दिन आप ड्राइंग में रूपांतरण कर सकते हैं।
04:24 आप वास्तविक ड्राइंग और रूपांतरित ड्राइंग दोनों की एक प्रति रखना चाह सकते हैं।
04:31 अब 'Versions' विकल्प प्रयोग करके फाइल को सेव करते हैं।
04:33 'Main menu' से, 'File' पर जाएँ और 'Versions' पर क्लिक करें।
04:39 आप 'Versions' डायलॉग बॉक्स देखेंगे।
04:42 'Save New Version' बटन पर क्लिक करें।
04:47 आप 'Insert Version Comment' डायलॉग बॉक्स देखेंगे।
04:51 अब टिप्पणी 'Version One' टाइप करें।
04:55 'OK' पर क्लिक करें और फिर 'Close' पर क्लिक करें।
05:00 अब शीर्षक में टेक्स्ट बदलते हैं -'Geometry in Two D Shapes and Three D Shapes' ।
05:07 अब टेक्स्ट का रंग नीला करते हैं।
05:18 अब 'Versions' विकल्प प्रयोग करके फाइल को सेव करते हैं।
05:22 'Main menu' से, 'File' पर जाएँ और 'Versions' पर क्लिक करें।
05:26 'Save New Version' बटन पर क्लिक करें।
05:30 'Insert Version Comment' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
05:34 टिप्पणी 'Version Two' टाइप करें।
05:36 'OK' पर क्लिक करें।
05:40 यहां दो वर्शन्स सूचीबद्ध हैं - 'Version One' और 'Version Two'
05:46 हम जानते हैं कि 'Version One' काले रंग के शीर्षक फ़ॉन्ट वाली फाइल है।
05:51 और 'Version Two' नीले रंग के शीर्षक फ़ॉन्ट वाली फाइल है।
05:54 अब 'Version One' चुनें और 'Open' पर क्लिक करें।
06:00 हम काले रंग के शीर्षक फ़ॉन्ट वाले वर्शन को देख सकते है।
06:05 हर बार जब आप 'ड्रा फाइल' बंद करते हैं तो आप वर्शन की स्वचालित सेविंग को सक्षम कर सकते हैं।
06:11 ऐसा करने के लिए, 'File' पर क्लिक करें और फिर 'Versions' पर क्लिक करें।
06:15 अब एक चेक-बॉक्स विकल्प आता है जो बताता है 'Always save a version on closing'
06:23 इस बॉक्स पर टिक करें।
06:24 यह निश्चित करेगा कि प्रत्येक बार जब आप 'ड्रा फाइल' बंद करते हैं, तो एक नया वर्शन सेव हो जाता है। 'Close' पर क्लिक करें।
06:34 आप अपनी 'ड्रा फाइल' के लिए, देखने की वरीयताओं को भी सेट कर सकते हैं।
06:38 आप अपनी ड्राइंग को कलर, ग्रे स्केल या ब्लैक और वाइट में देख सकते हैं।
06:44 डिफ़ॉल्ट रूप से, हम 'ड्रा फाइल' को कलर में देखते हैं।
06:48 अब व्यू को 'Gray Scale' में बदलते हैं।
06:53 'View' पर क्लिक करें, 'Color/Grayscale' पर क्लिक करें और 'Gray Scale' चुनें।
06:59 आप देखेंगे कि ऑब्जेक्ट्स अब ग्रे में दिखते हैं।
07:03 अब व्यू को ब्लैक और वाइट में बदलते हैं।
07:08 'Main Menu' से, 'View' चुनें, 'Color/Grayscale' पर क्लिक करें और 'Black and White' चुनें।
07:17 आप देखेंगे कि ऑब्जेक्ट्स अब ब्लैक और वाइट में दिखते हैं।
07:25 आप व्यू को दोबारा कलर कर सकते हैं।
07:29 ऐसा करने के लिए, 'View' पर क्लिक करें, 'Color/Grayscale' पर क्लिक करें और 'Color' चुनें।
07:36 ड्राइंग दोबारा कलर में दिखती है।
07:43 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
07:45 इस ट्यूटोरियल में हमने 'ड्रा' में निम्न प्रेफरेंसेस को सेट करना सीखा:

'ड्रा फाइल' की विशेषतायें 'ड्रा फाइल' के वर्शन्स बनाना ड्राइंग को color/grayscale या black-and-white में देखना

07:59 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
08:02 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:06 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
08:21 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
08:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:33 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
08:40 इस मिशन पर अधिक जानकारी htpp://spoken-tutorialorg/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
08:54 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। इस ट्यूटोरियल को देखने और हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya