LibreOffice-Suite-Calc/C2/Basic-Data-Manipulation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search


VISUAL CUE NARRATION
00:00 लिबरऑफिस Calc में बुनियादी डेटा मैनिप्यूलेशन पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे।
00:09 फॉर्मुला के मूल चीजों का परिचय।
00:12 कॉलम द्वारा सोर्ट करना ।
00:15 डेटा फिल्टर की मूल बातें ।
00:17 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबंटु लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबरऑफिस वर्जन 3.3.4 का उपयोग कर रहे हैं ।
00:27 चलिए ट्यूटोरियल की शुरुआत करते हैं और लिबरऑफिस Calc में इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी फॉर्मुला के बारे में सीखते हैं।
00:35 फॉर्मुला समीकरण हैं जो नम्बर और वेरिएबल का उपयोग करके परिणाम देता है ।
00:41 स्प्रैडशीट में वेरिएबल्स सेल स्थान होते हैं जो समीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक डेटा को रखते हैं ।
00:47 सबसे बुनियादी अरिथ्मेटिक ऑपरेशन जो किए जाते हैं वह हैं एडिशन(addition),सब्ट्रैक्शन(subtraction), मल्टीप्लिकेशन(multiplication) और डिविज़न(division).
00:56 चलिए पहले अपनी “Personal-Finance-Tracker.ods”फाइल ओपन करते हैं।
01:02 चलिए देखते हैं कि कैसे हमारी “personal finance tracker.ods” फाइल में “Cost” हेडिंग में बताए खर्चों को कैसे जोड़ें ।
01:13 हम “SUM TOTAL” नामक हेडिंग “Miscellaneous” के अंतर्गत देते हैं।
01:19 और हम सेल A8 पर क्लिक करते हैं और सिरिअल नम्बर “7” देते हैं।
01:25 अब सेल नम्बर “C8” पर क्लिक करते हैं जहाँ हम कॉस्ट की कुल संख्या प्रदर्शित करना चाहते हैं।
01:32 सभी कॉस्ट को जोड़ने के लिए , हम टाइप करते हैं “= SUM” और कोष्ठक में जो कॉलम जोड़ने हैं वो हैं ”C3 colon C7”.
01:44 अब हम कीबोर्ड से “Enter” प्रेस करते हैं ।
01:47 आप देखते हैं कि “Cost” के अंतर्गत सभी आइटम जुड़ जाते हैं ।
01:51 Calc में सब्ट्रैक्ट कैसे करें यह सीखते हैं ।
01:55 यदि हम “House Rent” और “ Electricity Bill” का कॉस्ट सब्ट्रैक्ट करना चाहते हैं और उसे सेल A9 में दिखाना चाहते हैं तो पहले सेल A9 पर क्लिक करें ।
02:06 अब इस सेल में टाइप करें “=” और कोष्ठक में सम्बन्धी सेल रेफरेंस जो है “C3 minus C4”.
02:17 कीबोर्ड पर “Enter” की प्रेस करें ।
02:20 हम देखते हैं कि दो सेल रेफरेंस में कॉस्ट सब्ट्रैक्ट होती है और परिणाम सेल नम्बर A9 में प्रदर्शित होता है ।
02:29 बदलावों को अन्डू करते हैं।
02:32 उसी तरह हम अलग-अलग सेल में डिवाइड और मल्टिप्लाइ कर सकते हैं ।
02:37 स्प्रैडशीट में एक और बुनियादी ऑपरेशन है नम्बर्स का औसत निकलना यानि “Average” .
02:43 चलिए देखते हैं कि यह कैसे कार्यान्वित होता हैं।
02:45 “SUM TOTAL” सेल के ठीक नीचे हेडिंग देते हैं “Average” .
02:50 यहाँ हम पूरे कॉस्ट का average प्रदर्शित करना चाहते हैं।
02:55 अब “C9” सेल पर क्लिक करते हैं ।
02:58 अब हम टाइप करते हैं “=” Average और कोष्ठक में Cost .
03:04 कीबोर्ड पर “Enter” की प्रेस करें ।
03:07 आप देखते हैं कि “Cost” कॉलम का average सेल में दिखाई देता है ।
03:11 बदलावों को अन्डू करते हैं।
03:15 उसी तरह हॉरिज़ान्टल रो के एलिमेंट्स का average पता कर सकते हैं ।
03:20 हम अडवांस्ड लेवल के ट्यूटोरियल में फॉर्मुला और ऑपरेटर के बारे में ज्यादा सीखेंगे ।
03:25 हम सीखते हैं कि Calc स्प्रैडशीट में डेटा को कैसे “Sort” करें ।
03:30 सोर्ट करने से शीट में सेल्स को इच्छा अनुसार क्रमबद्ध कर सकते हैं ।
03:35 Calc में, आप तीन मापदंड तक डेटा सोर्ट कर सकते हैं जोकि एक के बाद एक लागू कर सकते हैं ।
03:43 यह सुविधाजनक होते हैं जब आप एक विशिष्ट आइटम खोजना चाहते हैं और यह और सशक्त होता है जब आपके पास फिल्टर हुआ डेटा होता है।
03:51 मानिए कि आपको “Costs” हेडिंग के अंतर्गत जो डेटा है उसे आरोही क्रम में सोर्ट करना है ।
03:57 अतः पहले सेल्स जो सोर्ट करने हैं उन्हें चिन्हांकित करते हैं “Cost” सेल पर क्लिक करते हैं ।
04:03 अब लेफ्ट माउस बटन होल्ड करके कॉलम के अंत के सेल तक ड्रैग करें जिसमें “2000” लिखा है ।
04:12 यह कॉलम चुनता है जिसे सोर्ट करना है ।
04:15 मेन्यूबार में “Data” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Sort” पर क्लिक करें।
04:21 अब “Current Selection” को चुनें।
04:24 आप “Sort criteria” और “Options” नामक टैब्स डायलॉग बॉक्स में देखते हैं।
04:31 “Sort criteria” टैब में, “Sort by” फिल्ड में “Cost” चुनें।
04:37 “Cost” को आरोही क्रम में सोर्ट करने के लिए , ठीक उसके बगल के “Ascending” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
04:44 अब “OK” बटन पर क्लिक करें ।
04:47 आप देखते हैं कि कॉलम आरोही क्रम में सोर्ट हुआ है ।
04:51 उसी तरह अवरोही क्रम में सोर्ट करने के लिए, “Descending” पर क्लिक करें और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें ।
04:59 बदलावों को अन्डू करते हैं ।
05:02 विविध कॉलम को सोर्ट कर सकते है । पहले सभी कॉलम को चुनकर और फिर सोर्ट ऑप्शन लागू करके ऐसा कर सकते हैं ।
05:09 मानिए कि हमें सीरियल नम्बर और कॉस्ट दोनों ही सॉर्ट करने हैं।
05:14 तो पहले इन कॉलम को चुनिए जैसे हमने पहले किया था ।
05:18 अब हम मेन्यूबार से “Data” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Sort” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
05:24 डायलॉग बॉक्स में “Sort by” फिल्ड में पहले “Cost” चुनें ।
05:30 फिर “Then by” फिल्ड से “SN” चुनें ।
05:35 दोनों ऑप्शन में “ Descending” पर क्लिक करें और फिर “OK” बटन पर क्लिक करें ।
05:43 आप देखते हैं कि दोनों हेडिंग अवरोही क्रम में सॉर्ट होते हैं ।
05:47 बदलावों को अन्डू करते हैं।
05:49 अब सीखते हैं कि लिबरऑफिस Calc में डेटा कैसे फिल्टर करते हैं ।
05:53 फिल्टर कंडिशन्स की एक सूची है जो प्रत्येक एंटरी को पूरा करने के लिए प्रदर्शित होती है।
06:00 स्प्रैडशीट में फिल्टर लागू करने के लिए “Item”नामक सेल पर क्लिक करें ।
06:07 अब मेन्यूबार में “Data” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Filter” पर क्लिक करें ।
06:12 पॉप-अप मेन्यू में “AutoFilter” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
06:16 हेडिंग्स पर आप एरो चिन्ह देख सकते हैं ।
06:20 “Item” नामक सेल में डाउन एरो पर क्लिक करें ।
06:24 अब यदि आप चाहते हैं कि सिर्फ “Electricity Bill” से संबंधित डेटा ही प्रदर्शित हो ।
06:29 तो “Electricity Bill” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
06:34 आप देखते है कि “Electricity Bill” से संबंधित डेटा ही शीट में प्रदर्शित हुआ है।
06:40 बचे हुए ऑप्शन फिल्टर हुए हैं।
06:43 सभी डेटा को देखने के लिए ”Item” नामक सेल के डाउन एरो पर फिर से क्लिक करें और “All” पर क्लिक करें ।
06:52 हम देखते हैं कि हम अपने लिखे हुए डेटा को अब देख सकते हैं ।
06:59 “AutoFilter” के अलावा दो और फिल्टर ऑप्शन हैं, “Standard Filter” और “Advanced Filter” जिनके बारे में हम बाद में सीखेंगे ।
07:11 अब हम लिबर ऑफिस Calc पर स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर हैं।
07:15 हमने निम्न सीखा है, संक्षेप में।
07:18 फॉर्मुला के मूल चीजों का परिचय ।
07:21 कॉलम द्वारा सोर्ट करना ।
07:23 डेटा फिल्टर की मूल बातें ।
07:26 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
07:30 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है ।
07:33 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
07:40 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
07:43 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07:47 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें contact@spoken hyphen tutorial.org पर लिखें ।
07:53 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:58 भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:06 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
08:08 *spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
08:16 यह स्क्रिप्ट सकीना शेख द्वारा अनुवादित है। तथा आई.आई.टी. बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।