LibreOffice-Suite-Calc-6.3/C3/Inserting-Images-and-inbuilt-Graphics-in-Calc/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
TIME NARRATION
00:01 Inserting Images and inbuilt Graphics in a spreadsheet. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे-spreadsheet में image डालना और image को फोर्मेट करना।
00:19 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:33 Images को सीधे graphics प्रोग्राम या clipboard की मदद से या Calc gallery से spreadsheet में जोड़ा जा सकता है।
00:45 हम उनमें से हर एक पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
00:49 Personal Finance Tracker dot ods फाइल खोलें।
00:55 यह फ़ाइल और इमेज आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में प्रदान किए गए हैं।
01:02 कृपया अपने Desktop पर एक फोल्डर में फाइल डाउनलोड और एक्स्ट्रैक करें।
01:08 इसकी एक कॉपी बनाएँ और अभ्यास के लिए इसका उपयोग करें।
01:13 cell का चयन करना और फिर image डालना एक अच्छा अभ्यास है। cell C2. पर क्लिक करें।
01:23 अब, Standard toolbar में Insert Image आइकन पर क्लिक करें।
01:29 वैकल्पिक रूप से, आप menu bar. में Insert मेन्यू पर क्लिक कर सकते हैं।

और फिर Image ऑप्शन पर क्लिक करें।

01:38 किसी भी तरह से Insert Image डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:43 अब image को ढूँढे जिसे आप अपने कंप्यूटर पर डालना चाहते हैं।
01:48 मैंने अपने Desktop में Images नामक फ़ोल्डर में कुछ इमेज सेव किए हैं।
01:54 ये इमेज प्लेयर के नीचे दिए गए Code files लिंक में उपलब्ध हैं, जैसा कि पहले बताया गया है।
02:01 मैं कंप्यूटर से Image1 चुनुँगी।
02:05 फिर ऊपर दाएं और Open बटन पर क्लिक करें।
02:11 ध्यान दें कि image spreadsheet में प्रदर्शित होता है।
02:16 लेकिन, image कुछ डेटा को कवर कर रहा है। इसलिए हमें image का आकार बदलना होगा।
02:24 जब image का चयन किया जाता है, तो हमें इसके चारों ओर handles दिखते हैं।
02:29 आनुपातिक रूप से image का आकार बदलने के लिए handles के किसी भी कोने पर क्लिक करें और खींचें।
02:35 अब image को स्थानांतरित करते हैं।
02:38 कर्सर को किसी बोर्डर पर रखें जब तक कि कर्सर hand में बदल न जाए।
02:44 क्लिक करें और image को वांछित स्थान पर ले जाएँ और फिर माउस बटन को छोड़ दें।
02:50 अब, हम अपने data और image को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
02:55 जब image का चयन किया जाता है, तो Formatting toolbar केवल image से संबंधित ऑप्शन्स दिखाता है।
03:02 हम इन ऑप्शन्स के बारे में इस ट्यूटोरियल में बाद में सीखेंगे।
03:07 Image edit mode से बाहर निकलने के लिए, image के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
03:12 इसे hyperlinking करके एक और image डालते हैं।
03:17 प्रदर्शन के इस भाग के लिए, हम Sheet 2 पर कार्य करेंगे। इसलिए, सबसे नीचे Sheet 2 टैब पर क्लिक करें।
03:27 Sheet 2 में, हम cell A2. चुनेंगे।
03:31 फिर, Standard toolbar. में Insert Image आइकन पर क्लिक करें।
03:36 Insert Image डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:40 इस बार मैं अपने कंप्यूटर से Image2 चुनूंगी।
03:45 उस image को ढूँढे जिसे आप अपने कंप्यूटर पर डालना चाहते हैं।
03:50 spreadsheet में image लिंक करने के लिए, नीचे बाईं ओर Insert as Link चैकबॉक्स को चैक करें।
03:57 फिर ऊपर दाएं कोने पर Open बटन पर क्लिक करें।
04:02 Confirm Linked Graphic डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04:06 Ask when linking the graphic ऑप्शन को चैक करें यदि यह पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से चैक नहीं है।
04:13 फिर Keep Link बटन पर क्लिक करें।
04:17 अब इस spreadsheet में image हाइपरलिंक है।
04:21 जब हम एक image लिंक करते हैं तो-

पहले, यह spreadsheet के आकार को कम करता है क्योंकि हमारी spreadsheet में image नहीं होती है।

04:30 दूसरा, यह यूजर्स को दोनों फाइलों को अलग-अलग संशोधित करने में सक्षम बनाता है।
04:36 image फ़ाइल में किए गए परिवर्तन spreadsheet में linked image में प्रतिबिंबित होते हैं।
04:43 अब अपनी spreadsheet को सेव और बंद करें।
04:48 उस फ़ोल्डर पर जाएं जहां सभी images सेव किए गए हैं।
04:52 Image2 के नाम को Image2 hyphen old और Image3 फाइल के नाम को Image2 में बदलें।
05:05 एक बार फिर से Personal Finance Tracker dot ods फाइल खोलें।
05:12 ध्यान दें कि spreadsheet में Image2 अब बदल गया है।
05:17 हालाँकि, एक फ़ाइल के hyperlinking का बड़ा नुकसान यह है कि
05:22 जब भी आप इस spreadsheet को एक भिन्न कंप्यूटर या यूजर को भेजना चाहते हैं,
05:28 तो आपको image फाइल के साथ spreadsheet दोनों को भेजना होगा।
05:33 जिसका अर्थ यह है कि, आपको उस स्थान पर नज़र रखनी होगी जहाँ आप दोनों फ़ाइलों को सेव कर रहे हैं।
05:40 इसके बाद, इमेज को spreadsheet' में सम्मिलित करने की एक और विधि सीखते हैं।
05:46 यह इमेज को उसके सेव किए गए फ़ोल्डर स्थान से खींचकर और छोडकर किया जाता है।
05:52 उस फ़ोल्डर पर जाएं जहां सभी इमेज सेव किए गए हैं।
05:57 अब Image2 hyphen old को सीधे ही spreadsheet में drag-and-drop करें जहाँ भी आप इसे रखना चाहते हैं।
06:06 मैं इसे इस खाली जगह पर रखूँगी।
06:10 इमेज हमारी spreadsheet में प्रविष्ट हो जाती है।
06:14 इस परिवर्तन को अंडो करें।
06:17 अागे drag-and-drop मैथेड का उपयोग करके समान इमेज को hyperlink करते हैं।

यह मैथेड आसान भी है!

06:26 उस फ़ोल्डर पर जाएं जहां सभी इमेज सेव की गई हैं।
06:30 Control और Shift कीज़ को एक साथ पकड़ें और फिर Image2-old पर क्लिक करें।

अब इमेज को spreadsheet पर खींचें।

06:42 इमेज अब इस spreadsheet के लिए hyperlinked हो गया है।
06:46 spreadsheet को अब सेव और बंद करें।
06:49 एक बार फिर उस फोल्डर पर जाएं जहां सभी इमेज सेव हैं।

Image2 hyphen old फाइल का नाम बदलकर Image4 करें।

07:03 अब फिर से Personal Finance Tracker.ods फाइल खोलें।
07:09 hyperlinked image spreadsheet में दिखाई नहीं देती है।
07:14 hyperlinked path एक एरर प्रदर्शित करता है।
07:18 अत: इस hyperlink को डिलीट करें।
07:22 ऐसा करने के लिए, एरर के रूप में दिखाए गए hyperlinked path पर क्लिक करें।

यह अनुपस्थित इमेज का चयन करेगा।

07:30 अब कीबोर्ड पर Delete की दबाएं। अनुपस्थित hyperlinked इमेज डिलीट हो गया है।
07:38 आगे हम सीखेंगे कि clipboard से इमेज कैसे डालें।
07:43 हम एक spreadsheet से अन्य में clipboard पर स्टोर किए गए इमेज को कॉपी कर सकते हैं।
07:50 एक नई spreadsheet खोलें, जो हमारी target file होगी।
07:55 हमारे पास पहले से ही Personal Finance Tracker dot ods में इमेज हैं।

यह spreadsheet हमारी source file है।

08:04 अब source file से Image2 को चुनें जिसे कॉपी करना है।
08:09 इमेज को कॉपी करने के लिए CTRL और C कीज़ एक साथ दबाएँ।
08:14 इमेज अब computer’s clipboard पर सेव हो गई है।
08:18 अब target document पर जाएँ, जो Untitled 1 है।
08:23 उस स्थान का चयन करें जहाँ आप सेव किए गए इमेज को Untitled 1 में रखना चाहते हैं।
08:29 spreadsheet में इमेज डालने के लिए CTRL और V कीज़ एक साथ दबाएँ।
08:36 इमेज हमारी target file में पड गई है।
08:40 बिना सेव किए Untitled 1 डॉक्यूमेंट को बंद करें।
08:45 इसके बाद हम Picture toolbar. में उपलब्ध अन्य ऑप्शन्स को देखते हैं।
08:51 प्रदर्शन के इस भाग के लिए हम Sheet 1. पर कार्य करेंगे। सबसे नीचे Sheet 1 टैब पर क्लिक करें।
09:00 अब Image1. पर क्लिक करें।
09:04 Formatting toolbar Picture toolbar में परिवर्तित हो जाता है।
09:09 यहां, हम एक इमेज को एडिट करने के लिए विभिन्न टूल आइकन देखते हैं।
09:14 यदि आपने अपनी LibreOffice विंडो को रिसाइज किया है, तो कुछ आइकन दिखाई नहीं दे सकते हैं।
09:20 उस स्थिति में, छिपे हुए आइकन को देखने के लिए toolbar के अंत में double arrow आइकन पर क्लिक करें।
09:28 Filter' ऑप्शन के ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
09:32 पॉप-अप मेन्यू से, Charcoal Sketch ऑप्शन पर क्लिक करें। Image1 में परिवर्तन का निरीक्षण करें।
09:41 आगे देखते हैं कि इस इमेज को कैसे क्रॉप करना है। सुनिश्चित करें कि इमेज चुना गया है।
09:49 अब Picture toolbar में Crop image आइकन पर क्लिक करें।
09:54 हमें इमेज के चारों ओर blue कलर हैंडल दिखाई देता है।
09:59 दिखाए गए अनुसार किसी भी एक handles को क्लिक करें और खींचें।
10:04 फिर Image editing mode से बाहर निकलने के लिए इमेज के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
10:10 हमारे चयन के अनुसार इमेज क्रॉप हो जाती है।
10:14 यहाँ Picture toolbar पर अन्य ऑप्शन्स हैं जिन्हें आप बाद में स्वयं देख सकते हैं।
10:21 अब हम सीखेंगे कि Calc Gallery से सीधे इमेज कैसे डालना है।
10:27 Gallery में इमेज के साथ-साथ sounds भी हैं जिन्हें हम अपने spreadsheet में सम्मिलित कर सकते हैं। देखें कि यह कैसे करना है।
10:37 menu bar में Insert मेन्यू पर क्लिक करें।
10:40 सब-मेन्यू से Media ऑप्शन पर जाएँ और इसे खोलने के लिए Gallery पर क्लिक करें।
10:47 वैकल्पिक रूप से, Sidebar पर Gallery आइकन पर क्लिक करें जो अत्यंत दाईं ओर है।

यह Gallery सेक्शन खोलता है।

10:57 हम विभिन्न फ़ोल्डरों को देख सकते हैं जिनमें inbuilt images हैं जिनका हम उपयोग कर सकते हैं।
11:04 इस पर क्लिक करके Finance फोल्डर चुनें।
11:08 फिर image ATM01 को spreadsheet में खींचें और छोड़ें।
11:15 हम देखते हैं कि इमेज हमारी Personal Finance Tracker dot ods फ़ाइल में प्रविष्ट हो जाती है।

इसी तरह आप अपनी spreadsheet में किसी इमेज को सम्मिलित और फोर्मेट कर सकते हैं।

11:28 हमें अब ATM01 image की आवश्यकता नहीं है, इसलिए हम इसे हटा देंगे।
11:35 फिर Gallery' के अतिरिक्त X आइकन पर क्लिक करके Gallery सेक्शन को बंद करें।
11:42 अंत में फाइल को सेव और बंद करें।
11:47 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में....
11:52 इस ट्यूटोरियल में हमने कई अलग अलग तरीकों जैसे फाइल से, clipboard से और Calc gallery से spreadsheet में इमेज डालना सीखा।
12:06 हमने यह भी सीखा-

इमेज को मूव और रिसाइज करना, इमेज पर फिल्टर लागू करना और इमेज को क्रोप करना।

12:17 नियतकार्य के रूप में Spreadsheet hyphen Practice dot ods फाइल खोलें।
12:23 Sheet 2 में link के रूप में इमेज प्रविष्ट करें, फाइल को सेव और बंद करें।
12:30 उस फ़ोल्डर पर जाएं जहां इमेज सेव है। अब इमेज का नाम बदलें।
12:37 खोलें और जांचें कि क्या इमेज अभी भी spreadsheet में दिखाई दे रही है।
12:42 अब इमेज का नाम बदलकर वापस उसके मूल नाम पर रखें।
12:46 जांचें कि क्या इमेज spreadsheet में दिखाई दे रहा है।
12:51 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

13:00 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

13:09 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित कोई प्रश्न है। कृपया इस साइट पर जाएँ।
13:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
13:20 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2011 में DesiCrew Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया गया था।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh