LibreOffice-Suite-Base/C2/Build-a-complex-form-with-form-controls/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबरऑफिस बेस पर स्पोकेन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 कॉम्प्लेक्स (जटिल) फॉर्म्स के इस ट्यूटोरियल में, हम इनके बारे में सीखेंगे।
00:08 एक कॉम्प्लेक्स फॉर्म को बनाना और फॉर्म में बदलाव करना
00:13 पिछले ट्यूटोरियल में, हमने सीखा था कि फॉर्म्स का उपयोग करके कैसे डेटा प्रविष्ट करें और लिबरऑफिस बेस का उपयोग करके कैसे फॉर्म में बदलाव करें।
00:22 इस ट्यूटोरियल में, एक कॉम्प्लेक्स फॉर्म को बनाना सीखते हैं ।
00:28 चलिए सबसे पहले लिबरऑफिस बेस प्रोग्राम खोलते हैं, यदि वह पहले से नही खुला है।
00:44 और अपना Library डेटाबेस खोलते हैं।
00:47 यदि बेस पहले से ही खुला है, तो हम Library डेटाबेस यहाँ File मेन्यु में Open पर क्लिक करके खोल सकते हैं।
00:57 या File मेन्यु में Recent Documents पर क्लिक करके।
01:03 एक नया फॉर्म बनाते हैं जो हमें Library के सदस्यों को दी गयी पुस्तकों की खोज करने में मदद करेगा।
01:12 चलिए देखते हैं कि कैसे हम इस फॉर्म को बना सकते हैं जो स्क्रीन इमेज पर दर्शाया गया है।
01:18 लिबरऑफिस बेस मुख्य विंडो पर जाते हैं, और बाएं पैनेल में Database सूची में Forms आइकन पर क्लिक करें।
01:29 और फिर 'Use Wizard to create form' पर क्लिक करिये।
01:34 यह Forms विंडो खोलता है और अब सबसे ऊपर परिचित wizard
01:41 हम इस wizard को विस्तार में पहले ही देख चुके हैं, अतः हम अभी इसके साथ जल्दी से आगे बढ़ते हैं।
01:49 Step 1 में, Field Selection, चलिए Tables or queries लेबल के नीचे ड्रॉप डाउन बॉक्स में से 'Tables:BooksIssued' चुनते हैं।
02:02 डबल एरो बटन का उपयोग करके सभी फील्ड्स को बायीं से दायीं तरफ स्थानांतरित करते हैं।
02:10 Next पर क्लिक करते हैं।
02:12 यह Step 2 है, किन्तु अभी के लिए हम इस step को छोड़ देंगे, और नीचे next बटन पर क्लिक करते हैं।
02:20 हम अब step 5 में हैं, पहला arrangement 'Columnar – Labels Left' चुनते हैं और Next बटन पर क्लिक करते हैं।
02:30 चलिए next बटन पर क्लिक करके Step 6 भी छोड़ते हैं।
02:36 Step 7, Ice blue चुनते हैं, और Next बटन पर क्लिक करते हैं।
02:42 step 8 में, फॉर्म को 'Books Issued to Members' नाम देते हैं।
02:53 और 'Modify the form' विकल्प पर क्लिक करिये।
02:57 अगला Finish बटन पर क्लिक करिये।
03:00 ध्यान दीजिये कि wizard पॉपअप विंडो जा चुकी है और हम फॉर्म डिज़ाइन विंडो को देख रहे हैं ।
03:07 यहाँ, फॉर्म को डेटा प्रविष्ट करने के इस्तेमाल से पहले हम कुछ बदलाव करने जा रहे हैं।
03:15 सबसे पहले सारे एलीमेंट्स को जिसे हम फॉर्म पर देख रहे हैं उनको असमूहीकृत करते हैं।
03:22 हम यह कर रहे हैं जिससे कि हम फॉर्म पर विशिष्ट एलीमेंट्स की विशेषताएँ आसानी से सम्पादित कर सकें।
03:31 फॉर्म के सारे एलीमेंट्स को एक बार में असमूहीकृत करने के लिए, हमें सबसे पहले सारे फॉर्म एलीमेंट्स को चुनना होगा।
03:40 यह करने के लिए, सबसे पहले Form Design टूलबार खोलते हैं।
03:46 सबसे उपर View मेन्यु पर क्लिक करके, फिर Toolbars पर क्लिक करिये और फिर Form Design क्लिक करिये।
03:56 इस टूलबार में, एक बार माउस पॉइंटर आइकन पर क्लिक करते हैं जोकि पहला और सबसे बायीं तरफ का आइकन है।
04:05 हम इसे अब से Select आइकन बोलेंगे।
04:11 यह क्लिक और ड्रैग करके फॉर्म एलीमेंट्स का चुनाव करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
04:18 अब, फॉर्म पर उपरी बायीं तरफ क्लिक करते हैं और तिरछा निचले दायीं तरफ ड्रैग करते हैं।
04:26 अब आप काले और सफेद लाइन्स के एकान्तर का एक आयत यानि रेक्टैंगगल देखेंगे।
04:32 चलिए सुनिश्चित कर लेते हैं, सारे फॉर्म एलीमेंट्स इस आयत के भीतर हैं।
04:38 फॉर्म एलीमेंट्स के समूह को चुनने के लिए, हम इसका इस्तेमाल बार बार करेंगे।
04:46 अब हम देख सकते हैं कि यह सारे एलीमेंट्स एक छोटे हरे बॉक्स के अंदर बंद है।
04:53 अब जो भी क्रिया हम यहाँ करेंगे, इस क्षेत्र के भीतर सभी एलीमेंट्स पर समान रूप से प्रभाव डालेगा।
05:02 अब माउस पॉइंटर को यहाँ किसी भी लेबल के उपर ले जाते हैं ।
05:08 ध्यान दीजिये कि माउस पॉइंटर लेबल्स या टेक्स्ट बॉक्सेस के उपर प्लस चिह्न की तरह दिख रहा है।
05:18 अतः चलिए लेबल के उपर दायाँ क्लिक करते हैं और सबसे नीचे group पर क्लिक करते हैं और 'Ungroup' पर क्लिक करते हैं।
05:28 अब एक शीर्षक लिखते हैं जोकि सारे फॉर्म एलीमेंट्स के ऊपर होगा।
05:35 इसके लिए, चलिए फॉर्म एलीम्नेट्स को नीचे लाते हैं और फिर फॉर्म के अंदर मध्य में।
05:43 अतः पहले डाउन एरो बटन लगभग सात बार दबाएँ।
05:50 फिर राईट एरो की लगभग 14 बार।
05:57 ध्यान दीजिये कि यह सारे चुनित फॉर्म एलीमेंट्स को फॉर्म के दायीं और मध्य में खिसका देगा।
06:07 अब कर्सर को वहां लाते हैं जहाँ हम शीर्षक लिखना चाहते हैं।
06:14 यह करने के लिए, फॉर्म विंडो क्षेत्र के उपरी बायीं तरफ क्लिक करते हैं।
06:21 और enter बटन दो बार दबाइए।
06:26 फिर tab बटन 4 बार दबाइए और फिर टाइप करिये 'Form to track Books Issued to Members'.
06:38 अब जैसे ही हम विशिष्ट लेबल्स और टेक्स्ट बॉक्सेस पर क्लिक करते हैं, हम देखते हैं कि यह एलीमेंट्स विशिष्ट रूप से चुनित या चिह्नांकित हो गये हैं।
06:52 ठीक है, अगला, फॉर्म पर BookId और MemberId लेबल्स को फिर से नाम देते है।
07:00 हम यह BookId लेबल पर डबल क्लिक करके कर सकते हैं, जोकि एक नई परिचित Properties विंडो खोलता है।
07:12 Label के सामने, Book Title टाइप करिये।
07:18 अब चलिए फॉर्म पर MemberId लेबल पर क्लिक करते हैं।
07:25 ध्यान दीजिए कि Properties विंडो रिफ्रेश हो गयी है, और फिर से यहाँ, हम Label के सामने 'Member Name' टाइप करेंगे।
07:34 जैसे ही हम tab बटन दबाते हैं, हम देखेंगे कि फॉर्म पर नया लेबल बदल गया है।
07:43 अगला, इन एलीमेंट्स का अब फ़ॉन्ट साइज़ बदलते हैं।
07:49 फिर से सारे एलीमेंट्स को चुनते हैं।
07:54 हम क्लिक, ड्रैग और ड्रॉप तरीका इस्तेमाल करेंगे।
07:59 और अब, हम किसी भी लेबल पर डबल क्लिक करेंगे जोकि Properties विंडो खोलेगा।
08:08 Font को खोजने के लिए नीचे स्क्रोल करते हैं और उसके दायीं तरफ वर्ग(स्क्वेयर) बटन पर क्लिक करते हैं।
08:18 नये पॉपअप विंडो में, Bold पर क्लिक करते हैं और size 8 पर क्लिक करते हैं।
08:26 और Ok बटन पर क्लिक करते हैं।
08:29 ध्यान दीजिये कि फॉर्म में फ़ॉन्ट अब बोल्ड और साइज़ 8 में बदल गया है।
08:38 अगला, सारे फॉर्म एलीमेंट्स को विंडो के मध्य में स्थानांतरित करते हैं।
08:45 इसके लिए हम सारे एलीमेंट्स को चुनेंगे।
08:49 अब किसी भी लेबल पर क्लिक करते हैं और फॉर्म डिजाईन विंडो के मध्य की तरफ ड्रैग करते हैं।
09:00 अब फॉर्म को सेव करते हैं।
09:03 और इस विंडो को बंद करिये।यह देखने के लिए कि अब हमारा फॉर्म कैसा दिखता है।
09:10 बेस के मुख्य विंडो पर जाते है, और दायें पैनेल पर 'Books Issued to Members' फॉर्म पर डबल क्लिक करिये।
09:20 यह फॉर्म खोलेगा जोकि डेटा प्रविष्ट करने के इस्तेमाल के लिए तैयार है।
09:26 अब, इस फॉर्म में, हम कुछ मिसाल के तौर पर डेटा देख सकते हैं।
09:31 और book title और member name के सामने, हम कुछ संख्याएँ देखते हैं।
09:37 जोकि सचमुच में Books और Members सूची में प्राथमिक संख्याएँ हैं, किन्तु ज़्यादा अनुकूल संख्याएँ नहीं हैं।
09:46 क्या आप असली name और book titles देखना चाहते हैं।
09:50 और, हम यह कैसे करेंगे?
09:53 एक तरीका है कि फॉर्म कंट्रोल नामक List box को जोड़ें।
09:59 हम अगले ट्यूटोरियल में देखेंगे कि कैसे लिस्ट बॉक्स और कंट्रोल्स के दूसरे रूप को जोड़ें और इस्तेमाल करें।
10:07 अब हम लिबरऑफिस बेस में काम्प्लेक्स फॉर्म्स पर ट्यूटोरियल में समाप्ति की ओर हैं।
10:13 संक्षेप में: हमने सीखा एल काम्प्लेक्स फॉर्म को बनाना और फॉर्म में बदलाव करना
10:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है। यह प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org. द्वारा संचालित है। इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।

http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.

10:40 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Pratik kamble