LibreOffice-Calc-on-BOSS-Linux/C3/Formulas-and-Functions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबर ऑफिस कैल्क में फ़ॉर्मूला और फंक्शन्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वगात है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम इनके बारे में सीखेंगे:

कंडिशनल ऑपरेटर इफ ऑर स्टेटमेंट बेसिक स्टैटिस्टिक फंक्शन्स संख्याओं का पूर्णन

00:19 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए GNU/लिनक्स और लिबर ऑफिस सूट वर्ज़न 3.3.4 इस्तेमाल कर रहे हैं।


00:30 हम बेसिक अरिथ्मेटिक ऑपरेटर्स लागू करना जैसे जोड़ना, घटाना और डेटा का औसत निकालना पहले ही सीख चुके हैं।
00:39 अब, कुछ और लाभदायक ऑपरेटर्स के बारे में सीखते हैं।
00:43 एक बहुत ही सामान्यतः इस्तेमाल किये जाने वाला ऑपरेटर है कंडिशनल ऑपरेटर।
00:51 कंडिशनल ऑपरेटर्स, उपयोगकर्ता द्वारा डेटा पर लागू कंडिशन को जाँचते हैं।
00:56 और फिर उत्तर बूलियन में प्रदर्शित करता है- सही या गलत।
01:01 “Personal-Finance-Tracker.ods” खोलते हैं।
01:05 यहाँ, “Cost” शीर्षक के नीचे, हमने कई सारी वस्तुओं की कीमत को सूचीबद्ध किया है।
01:11 इन पर कंडिशनल ऑपरेटर्स लागू करें और उत्तर का विश्लेषण करें।
01:17 “B10” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और इसके अंदर “Condition Result” टाइप करें।
01:24 अब, “C10” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें।
01:28 कंडिशन का उत्तर इस सेल में लागू होगा और प्रदर्शित होगा।
01:33 ध्यान दें, “House Rent” का खर्च 6,000 रुपया है।
01:38 “Electricity Bill” का खर्च 800 रुपया है।
01:43 “House Rent” का खर्च “Electricity Bill” से अधिक है।
01:48 हम इन पर विभिन्न कंडिशन्स को लागू कर सकते हैं और उत्तर जाँच सकते हैं।
01:54 “C10” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें।
01:57 इस सेल में, पहली कंडिशन टाइप करें, “is equal to C3 greater than C4 ” और “Enter” बटन दबाएँ।
02:09 चूँकि सेल C3 की वैल्यू सेल C4 से अधिक है, उत्तर हम “TRUE” पायेंगे।
02:18 अब इस कंडिशनल स्टेटमेंट को “is equal to C3 less than C4” में बदल देते हैं।
02:26 “Enter” दबाएँ।
02:28 हमें उत्तर “FALSE” मिलता है।
02:32 इसी प्रकार से, आप अन्य कंडिशनल स्टेटमेंट्स को लागू कर सकते हैं और उत्तर जाँच सकते हैं।
02:38 यह स्टेटमेंट्स बहुत ही लाभदायक होते हैं जब ढेर सारे डेटा के साथ कार्य कर रहे हों।
02:44 कंडिशन के अनुसार जो सही है वो उत्तर प्रिंट करवाने के लिए आप डेटा पर “If और Or” कंडिशन इस्तेमाल कर सकते हैं।
02:55 “C10” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और टाइप करें,
02:59 “ is equal to IF” और कोष्टकों के अंदर, “C3 greater than C4” कौमा, दोहरे उद्धरण चिह्नों के अंदर “Positive” कौमा और फिर से दोहरे उद्धरण चिह्नों के अंदर “Negative”.
03:16 इसका मतलब यदि सेल C3 की वैल्यू सेल C4 से अधिक है, तो “Positive” प्रदर्शित होगा।
03:25 या अन्यथा “Negative” प्रदर्शित होगा।
03:28 अब “Enter” दबाएँ।
03:31 ध्यान दें, कि उत्तर “Positive” है क्योंकि रूपये 6000 रूपये 800 से अधिक हैं।
03:39 अब, कंडिशन स्टेटमेंट में चलिए “greater than” को “less than” में बदलते हैं और “Enter” की दबाएँ।
03:47 ध्यान दें, कि उत्तर अब “Negative” है, क्योंकि सेल C3 की वैल्यू सेल C4 की वैल्य से अधिक है।
03:57 यदि हम सेल्स C3 और C4 का डेटा बदलें, तो आप बदलाव को उत्तर में भी देख सकते हैं।
04:04 उत्तर अब “Negative” प्रदर्शित होता है।
04:09 अब, सेल C4 की वैल्यू की “7000” तक बढ़ा दें और “Enter” की दबाएँ।
04:17 उत्तर खुद ही “Positive” में बदल जाता है।
04:22 फिर से, सेल C4 की वैल्यू को “800” तक घटाएँ।
04:26 और “Enter” की दबाएँ।
04:29 उत्तर फिर से खुद “Negative” में बदल जाता है।
04:34 अब, बदलावों को डिलीट करते हैं।
04:38 आगे, कुछ अरिथ्मेटिक और स्टैटिस्टिक फंक्शन्स सीखते हैं।
04:43 बेसिक अरिथ्मेटिक फंक्शन्स सम्मिलित करते हैं

जोड़ने के लिए SUM, गुणा के लिए PRODUCT, भाग के लिए QUOTIENT और कई सारे जिन्हें हमने पिछले ट्यूटोरियल्स में पहले ही सीख लिया है।

04:57 अब Sum, Product और Quotient फंक्शन्स कैसे काम करते हैं यह जाँचने के लिए कुछ ऑपरेशन्स करते हैं।
05:05 सबसे पहले “Sheet 3” चुनें।
05:08 “B1”, “B2” और “B3” से उल्लिखित सेलों के अंदर “50”,”100” और ”150” की संख्या क्रमशः प्रविष्ट करें।
05:19 सेल “A4” पर क्लिक करें और “SUM” टाइप करें।
05:23 सेल “B4” पर क्लिक करें।
05:26 हम इस सेल में उत्तर की गणना करेंगे।
05:30 “is equal to “SUM” और कोष्ठकों के अंदर, B1 कौमा B2 कौमा B3 टाइप करें।
05:37 एंटर दबाएँ।
05:39 ध्यान दें, उत्तर “300” दर्शा रहा है।
05:43 आप इसी प्रकार से सेल्स के विभिन्न प्रकार भी प्रविष्ट कर सकते हैं।
05:47 “B4” पर फिर से क्लिक करें।
05:49 अब, कोष्ठकों के अंदर, B1 कौमा B2 कौमा B3, के बजाय B1 कॉलन B3 टाइप करें।
05:58 एंटर दबाएँ।
06:00 फिर से, उत्तर “300” प्रदर्शित होता है।
06:03 अब सेल “A5” पर क्लिक करें और “PRODUCT” टाइप करें।
06:08 सेल “B5” पर क्लिक करें।
06:10 यहाँ “is equal to “PRODUCT”, और कोष्ठकों के अंदर, B1 कॉलन B3 टाइप करें।
06:18 एंटर दबाएँ।
06:20 ध्यान दें, कि उत्तर “7,50,000” प्रदर्शित होता है।
06:26 अब देखते हैं कि Quotient कैसे काम करता है।
06:29 “A6” से उल्लिखित सेल पर क्लिक करें और “QUOTIENT” टाइप करें।
06:34 अब सेल “B6” पर क्लिक करें।
06:37 हम उत्तर की गणना करने के लिए इस सेल का उपयोग करेंगे।
06:40 और “is equal to QUOTIENT”, और कोष्टकों के अंदर, B2 कौमा B1 टाइप करें।
06:47 एंटर दबाएँ।
06:49 आपको उत्तर “2” मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि “100” भाग “50”, 2 देता है।
06:59 इसी तरह, कैल्क में हम कई प्रकार के अरिथ्मेटिक ऑपरेशन्स कर सकते हैं।
07:05 अब, सीखते हैं कि स्टैटिस्टिक फंक्शन्स का कार्यान्वन कैसे करें।
07:09 स्टैटिस्टिक फंक्शन्स स्प्रैडशीट में डेटा विश्लेषण के लिए लाभदायक होते हैं।

उदाहरणस्वरुप, फंक्शन्स जैसे COUNT, MIN, MAX, MEDIAN, MODE और भी बहुतों का प्रकार स्टैटिस्टिकल होता है।

07:27 सबसे पहले शीट 1 पर क्लिक करें।
07:30 देखते हैं कि कैसे स्टैटिस्टिकल फंक्शन्स का इस्तेमाल करके न्यूनतम,अधिकतम और मध्य मूल पता करते हैं।
07:37 “C10” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें, जहाँ हम उत्तर दर्शाएँगे।
07:44 “Cost” शीर्षक के अंदर, हमारे पास बहुत कम प्रविष्टियाँ हैं।
07:48 न्यूनतम कीमत 300 रूपये है।
07:51 अधिकतम कीमत 6000 रूपये है।
07:55 यह उत्तर हैं, जो कि प्रदर्शित होने चाहिए, जब हम उनके फंक्शन्स इस्तेमाल करते हैं।
08:00 सेल “C10” में “is equal to MAX” और कोष्ठकों के अंदर “C3” कॉलन “C7” टाइप करें।
08:10 अब एंटर की दबाएँ।
08:13 ध्यान दें, कि उत्तर “6000” है, जोकि कॉलम में अधिकतम वैल्यू है।
08:20 अब, स्टेटमेंट में शब्द “MAX” को “MIN” से बदलें।
08:25 और “Enter” की दबाएँ।
08:28 ध्यान दें, कि उत्तर “300” है जोकि Cost कॉलम में न्यूनतम वैल्यू है।
08:34 मध्य वैल्यू निकलने के लिए, शब्द “MIN” को “MEDIAN” से बदलें।
08:40 और “Enter” की दबाएँ।
08:43 उत्तर “800” प्रदर्शित होता है, जोकि कॉलम में मध्य कीमत है।
08:50 इसी प्रकार से, आप डेटा पर अन्य स्टैटिस्टिकल फंक्शन्स इस्तेमाल कर सकते हैं और तदनुसार विश्लेषण कर सकते हैं।
08:58 इस सेल में बदलावों को डिलीट करें।
09:02 अब, सीखते हैं कि संख्याओं का पूर्णन कैसे करें।
09:05 “Cost” शीर्षक के अंदर कुछ बदलाव करते हैं।
09:09 हम “6000” को “6000.34”

“600” को “600.4” ”300” को “300.3” में बदलेंगे।

09:23 अब, “B11” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें, शीर्षक “ROUNDING OFF” टाइप करें।
09:31 “C11” उल्लिखित सेल पर क्लिक करें, जहाँ हम शीर्षक “Cost” के अंदर की चीज़ों का जोड़ निकालेंगे।
09:39 सेल C11 में “is equal to SUM” और कोष्ठकों के अंदर “C3” कॉलन “C7” टाइप करें।
09:49 अब, एंटर की दबाएँ।
09:53 ध्यान दें, कि कुल मिलाकर “9701.04” है।
09:59 अब मान लीजिये हम हमारे उत्तर में कोई भी दशमलव स्थान नहीं देखना चाहते।
10:09 कुल संख्या “9701.04” वाले सेल पर क्लिक करें।
10:15 टाइप करें “is equal to ROUND”, कोष्ठक खोलें “SUM” और फिर से कोष्ठकों के अंदर “C3” कॉलन “C7”.
10:25 कोष्ठक बंद करें। एंटर की दबाएँ।
10:29 आप देखते हैं, कि उत्तर अब “9701” है, जोकि “9701.04” के नजदीकी पूर्ण संख्या के आसपास है।
10:44 राउंडिंग ऑफ़, निचली पूर्ण संख्या या तो ऊपरी पूर्ण संख्या पर कर सकते हैं।
10:52 उत्तर के साथ सेल पर क्लिक करें और शब्द “ROUND” को बदल कर “ROUNDUP” करें।
10:59 अब, “Enter” की दबाएँ।
11:02 आप देखते हैं कि उत्तर अब “9702” जोकि ऊपरी पूर्ण संख्या है।
11:10 निचली पूर्ण संख्या पर राउंड ऑफ़ करने के लिए, “ROUNDUP” शब्द को “ROUNDDOWN” में बदलें।
11:17 और एंटर की दबाएँ।
11:19 उत्तर अब “9701” है जोकि निचली पूर्ण संख्या है।
11:28 अपनी “Personal-Finance-Tracker.ods” को उसके असली रूप में पाने के लिए इन बदलावों को अन्डू करें।
11:37 इसी के साथ हम लिबर ऑफिस कैल्क पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
11:43 संक्षेप में हमने इनके बारे में सीखा:

कंडिशनल ऑपरेटर(Conditional Operator) इफ..ऑर स्टेटमेंट(If..Or statement) बेसिक स्टैटिस्टिक फंक्शन्स संख्याओं का पूर्णन

11:55 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
11:58 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:01 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
12:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम-
12:08 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
12:11 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
12:15 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर संपर्क करें।
12:21 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
12:26 भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
12:34 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
12:37 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
12:45 ।आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya