Koha-Library-Management-System/C2/Global-System-Preferences/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Global System Preferences पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम Library OPAC को अनुकूलित करने के लिए Global System Preferences सेट करना सीखेंगे।
00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS 16.04

Koha version 16.05

00:27 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, आपको Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:33 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित होना चाहिए।
00:39 आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।
00:44 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
00:50 शुरू करते हैं।
00:52 Superlibrarian Bella और उसके पासवर्ड से लॉगिन करें।
00:58 Koha होमपेज पर, Koha administration पर क्लिक करें।
01:04 फिर Global system preferences पर क्लिक करें।
01:10 Acquisitions preferences पेज खुलता है।
01:14 बाईं तरफ, Enhanced Content टैब पर जाएँ और उस पर क्लिक करें।
01:21 Enhanced Content preferences पेज खुलता है।
01:26 All सेक्शन में, Preference पर जाएँ।
01:31 FRBR Editions के लिए, ड्रॉप-डाउन से Show चुनें।
01:38 OPAC FRBR Editions के लिए, ड्रॉप-डाउन से Show चुनें।
01:45 फिर, Amazon के लिए, Preference टैब पर जाएँ।
01:51 मैं Amazon टैग को खाली छोडूंगी।
01:55 AmazonCoverImages के लिए, ड्रॉप-डाउन से Show चुनें।
02:01 मैं AmazonLocale को ऐसे ही छोड़ दूंगी।
02:05 OPACAmazonCoverImages के लिए, ड्रॉप-डाउन से Show चुनें।
02:13 अगला HTML5 Media के लिए, Preference टैब में-
02:20 HTML5MediaEnabled के लिए, ड्रॉप-डाउन से in OPAC and staff client चुनें।
02:30 HTML5MediaExtensions को ऐसे ही छोड़ दें।
02:35 HTML5MediaYouTube के लिए, ड्रॉप-डाउन से Embed चुनें।
02:43 Library Thing में, Preference टैब पर जाएँ।
02:49 ThingISBN के लिए, ड्रॉप-डाउन से Use चुनें।
02:55 सभी आवश्यक परिवर्तन करने के बाद, पेज को सेव करें।
03:00 पेज के शीर्ष पर Save all Enhanced Content preferences पर क्लिक करके ऐसा करें।
03:09 अब, उसी पेज पर, पेज के बाईं ओर स्थित ऑप्शन्स पर जाएं और OPAC पर क्लिक करें।
03:19 OPAC preferences पेज खुलता है।
03:23 Appearance टैब में, Preference टैब पर जाएँ।
03:30 LibraryName के लिए, संबंधित Library के लिए नाम प्रविष्ट करें।
03:35 मैं Spoken Tutorial Library टाइप करूंगी।
03:39 आपको Library नाम प्रविष्ट करना होगा जिसे आपने बनाया था।
03:44 फिर OPACBaseURL पर जाएँ और डोमेन नाम प्रविष्ट करें। मैं इसे टाइप करूंगी।
03:55 आपकी वरीयता के अनुसार, आप OPAC के लिए डोमेन नाम सेट कर सकते हैं।
04:00 फिर, Opaccredits के लिए, Click to Edit पर क्लिक करें।
04:07 Footer के लिए HTML टैग टाइप करें । मैं यह टाइप करूंगी।
04:14 फिर, Opacheader आता है। यहां Click to Edit पर क्लिक करें।
04:22 Header के लिए HTML टैग टाइप करें। मैं यह टाइप करूंगी।
04:29 Features सेक्शन में, Preference टैब पर जाएँ।
04:35 फिर OPACpatronimages पर जाएँ और ड्रॉप-डाउन से Show चुनें।
04:43 फिर OpacResetPassword पर जाएँ और ड्रॉप-डाउन से allowed चुनें।
04:53 Privacy सेक्शन में, Preference टैब पर जाएँ।
05:00 फिर OPACPrivacy पर जाएँ और ड्रॉप-डाउन से Allow चुनें।
05:08 सभी आवश्यक परिवर्तन करने के बाद, पेज सेव करें।
05:13 पेज के शीर्ष पर Save all OPAC preferences पर क्लिक करके ऐसा करें।
05:21 अब Koha Superlibrarian अकाउंट से लॉग आउट करें।
05:27 ऐसा करने के लिए, पहले शीर्ष दाएं कोने पर जाएं, फिर Spoken Tutorial Library पर क्लिक करें।
05:36 फिर ड्रॉप-डाउन से, Log out चुनें।
05:41 अब, OPAC पर हुए बदलावों की जांच के लिए: मैं अपना Web Browser खोलूंगी और http://127.0.1.1/8000 टाइप करूंगी।
05:59 कृपया ध्यान दें - यह URL संस्थापन के समय दिए गए port number और domain नाम पर आधारित है।
06:08 तो आपने जो उल्लेख किया है उसके अनुसार कृपया टाइप करें। फिर Enter दबाएँ।
06:15 अब आप इस तरह के परिवर्तनों को नोट कर सकते हैं: OPAC होमपेज का शीर्षक- Welcome to Spoken Tutorial Library
06:26 पेज के नीचे Copyright@2017 Spoken Tutorial Library, Mumbai. All Rights Reserved .
06:37 इसमें हमने सीखा कि - Library OPAC कैसे अनुकूलित करना है और
06:42 प्रत्येक module में आवश्यक सेटिंग्स को संशोधित करना।
06:48 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
06:52 संक्षेप में।

इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा Library OPAC को अनुकूलित करने के लिए Global System Preferences सेट करना।

07:03 नियतकार्य के लिए, OPAC में Books का कवर इमैज जाँचें।
07:10 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
07:27 कृपया अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
07:31 स्पोकन ट्यूटोरियल परियोजना को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
07:42 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh