Koha-Library-Management-System/C2/Create-MARC-framework/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Create a MARC Framework पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम Koha में MARC Framework बनाना सीखेंगे।
00:14 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux Operating System 16.04 और Koha version 16.05
00:27 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, आपको Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:33 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित होना चाहिए।

आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।

00:44 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha spoken tutorial की श्रृंखला देखें।
00:50 शुरू करने से पहले, ध्यान दें कि- Frameworks को एडिट या डिलीट किया जा सकता है।
00:57 Superlibrarian अपने लाइब्रेरी की आवश्यकता के अनुसार अपने स्वयं के frameworks बना सकते हैं।
01:05 चलो शुरू करते हैं। मैं Koha interface पर जाती हूँ।
01:11 Superlibrarian यूजरनेम Bella और उसके पासवर्ड से लॉगिन करें।
01:17 अब हम Koha इंटरफ़ेस Superlibrarian Bella में हैं।
01:25 Koha administration पर जाएँ।
01:29 Catalog सेक्शन में, MARC bibliographic framework पर क्लिक करें।
01:36 एक नया पेज खुलता है।
01:40 plus New framework पर क्लिक करें।
01:44 विवरण भरने के लिए, एक नया पेज खुलता है।

Framework code: और Description:

01:54 Framework code के field में, मैं BK टाइप करुँगी ।
02:01 Description के लिए, मैं BOOKS टाइप करुँगी ।
02:06 फिर, नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
02:11 खुलने वाले नए पेज पर, Code BK पर जाएँ, उदाहरण के लिए BOOKS.
02:18 Actions टैब से, MARC structure पर क्लिक करें।
02:25 एक नया पेज MARC Framework for BOOKS (BK) खुलता है।इस टाइटल में, यहाँ OK बटन पर क्लिक करें।
02:35 समान टाइटल MARC Framework for BOOKS (BK) के साथ एक और पेज खुलता है।
02:40 यह 342 टैग्स में से 1 से 20 टैग्स को दिखाता है।
02:48 हालांकि, आप अपनी स्क्रीन पर अधिक संख्या में टैग देख सकते हैं।
02:53 ध्यान दें, कि यहाँ कुल 342 डिफॉल्ट टैग्स हैं। मैं Books के लिए कुछ ही टैग्स चुनूँगी । आप अपनी आवश्यकता के अनुसार टैग चुन सकते हैं।
03:08 ध्यान दें कि यहाँ Edit और Delete ऑप्शन्स टैग हैं।
03:14 मैं दिखाऊँगी कि इन्हें कैसे डिलीट करना है।
03:17 मैं टैग नंबर 010- Library of Congress Control Number चुनूँगी।
03:25 दाई ओर Delete टैब पर क्लिक कर करने पर, एक पॉप-अप विंडो आता है:

Confirm deletion of tag '010'?

03:40 Yes, delete this tag पर क्लिक करें।
03:44 एक और विंडो ‘Tag deleted’. मैसेज के साथ दिखाई देता है। Ok पर क्लिक करें।
03:51 MARC Framework for Books (BK) पेज फिर से खुलता है।
03:56 इस पेज पर, टैग नंबर 010 अब नहीं दिखाई देगा।
04:03 इसी तरह, किसी अन्य टैग्स को डिलीट करें जो किसी विशेष item type से संबंधित न हो।
04:11 टैग्स को एडिट करने के लिए, Actions पर जाएँ और Edit ऑप्शन चुनें।
04:17 मैं टैग नंबर number 000, Leader को चुनूँगी ।
04:24 फिर Edit पर क्लिक करें।
04:27 निम्नलिखित फ़ील्ड Koha द्वारा डिफ़ॉल्ट रूप से भर चुके हैं

Label for lib: , Label for opac:

04:38 ध्यान दें कि, 'Label for lib' staff client. में दिखाई देगा। 'Label for OPAC' OPAC के MARC व्यू में दिखाई देगा।
04:50 अपनी आवश्यकता के अनुसार, Repeatable: चेकबॉक्स को चेक करें।
04:56 Koha डिफ़ॉल्ट रूप से Mandatory के लिए चेकबॉक्स को चेक करेगा।
05:02 मैं Repeatable चैकबॉक्स चैक करुँगी ।
05:06 ध्यान दें, यदि आप Repeatable' पर क्लिक करते हैं, तब- फ़ील्ड के पास Cataloging में एक प्लस चिह्न होगा।
05:16 यह मूल रूप से 3 से अधिक लेखकों या संपादकों के लिए आवश्यक है जो आपको उसी टैग के कई और विवरण जोड़ने की अनुमति देते हैं।
05:27 यदि Koha द्वारा Mandatory को क्लिक या स्वचालित रूप से चुना गया है- तब तक रिकॉर्ड सेव नहीं हो सकता, जब तक कि आप इस विशेष टैग के लिए कोई वैल्यू आवंटित न करें।
05:43 Koha interface पर वापस जाएँ।
05:46 सभी विवरण भरने के बाद, Save changes पर क्लिक करें।
05:52 खुलने वाले नए पेज में, ध्यान दें कि- टैग नंबर 000 के लिए, Leader: Repeatable और Mandatory Yes के रूप में दिखाई देगा।
06:05 इसके बाद सीखते हैं कि Authority file को कैसे सक्षम करना है।
06:10 Koha Administration पर जाएँ।
06:13 और Global system preferences पर क्लिक करें।
06:18 Acquisitions preferences खुलता है।
06:23 बाईं ओर टैब की सूची से, Authorities पर क्लिक करें।
06:30 General सेक्शन में, Value of Preference बदलना शुरू करें।
06:37 AuthDisplayHierarchy के लिए, ड्रॉप-डाउन से Display चुनें।
06:44 AutoCreateAuthorities के लिए, generate चुनें।
06:50 BiblioAddsAuthorities के लिए allow चुनें। Dontmerge के लिए Do चुनें।
07:01 MARCAuthorityControlField008 और UNIMARCAuthorityField100 को ऐसे ही छोड दें जैसे यह है।
07:11 UseAuthoritiesForTracings के लिए, Koha डिफॉल्ट रूप से Use चुनता है।
07:19 Linker सेक्शन में, डिफॉल्ट वैल्यू को CatalogModuleRelink के लिए बरकरार रखा जाना चाहिए।
07:28 LinkerKeepStale, LinkerModule
07:33 LinkerOptions , LinkerRelink
07:38 अब Save all Authorities preferences पर क्लिक करें।
07:43 अब आप Koha के Superlibrarian अकाउंट से लॉगआउट कर सकते हैं।
07:48 ऐसा करने के लिए, ऊपरी दाएँ कोने पर जाएँ।
07:52 Spoken Tutorial Library पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से Log out चुनें।
07:59 यह MARC Framework के लिए आवश्यक सभी सेटअप को पूरा करता है।
08:04 संक्षेप में। इस ट्यूटोरियल में हमने Koha में MARC Framework बनाना सीखा।
08:13 नियतकार्य के रूप में, Serials के लिए एक नया MARC Framework बनाएँ।
08:20 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
08:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
08:38 कृपया टाइम के साथ अपने प्रश्न को इस फोरम में पोस्ट करें।
08:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
08:54 यह ट्यूटोरियल विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Vikaskothiyara