Koha-Library-Management-System/C2/Circulation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Circulation पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे- Circulation and Fine Rules for the Patron category
00:13 Check Out (Issuing)
00:15 Renewing और Check In (Returning)
00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS 16.04

00:28 और Koha version 16.05
00:32 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, शिक्षार्थियों को Library Science से परिचित होना चाहिए।
00:38 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर "Koha" संस्थापित होना चाहिए।
00:44 और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।
00:48 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
00:54 सबसे पहले हम Patron category के लिए Circulation और Fine Rules के बारे में सीखेंगे।
01:02 Spoken Tutorial Library में Post Graduate student के रूप में एक Patron Category बनाएँ।
01:10 याद रखें, उपरोक्त सभी इस श्रृंखला में पहले के ट्यूटोरियल में समझाया गया है।
01:16 हम इस ट्यूटोरियल में बाद में इस जानकारी का उपयोग करेंगे।
01:21 Spoken Tutorial Library में Post Graduate student के रूप में Patron Category जोड़ने के बाद आपका Koha interface कुछ इस तरह दिखेगा।
01:32 Superlibrarian Username Bella और उसके पासवर्ड से लॉगिन करें।
01:39 Koha Administration पर जाएँ।
01:43 Patrons and circulation सेक्शन में, Circulation and fines rules पर क्लिक करें।
01:52 Defining circulation and fine rules for all libraries खुलता है।
01:57 Select Library पर जाएँ और ड्रॉप-डाउन से Spoken Tutorial Library चुनें।
02:05 शीर्षक Defining circulation and fine rules for "Spoken Tutorial Library" के साथ एक नया पेज खुलता है।
02:14 Patron category सेक्शन में, ड्रॉप-डाउन से, Post Graduate Student पर क्लिक करें।
02:22 Item type में, ड्रॉप-डाउन से Book पर क्लिक करें।
02:28 Current checkouts allowed फिल्ड में 5 प्रविष्ट करें।
02:33 मैं Current on-site checkouts allowed को खाली छोड़ दूंगी।
02:39 Loan period में 15 प्रविष्ट करें।
02:43 मैं Unit को ऐसे ही छोड़ दूंगी, जैसे यह है, अर्थात Days
02:48 Hard due date को ऐसे ही छोड़ दें।
02:53 Fine amount में 5 प्रविष्ट करें और Fine charging interval में 1 प्रविष्ट करें।
03:01 मैं When to charge को ऐसे ही छोड़ दूंगी।
03:05 मैं Fine grace period को खाली छोड़ दूंगी।
03:09 मैं Overdue fines cap (amount): ' और Cap fine at replacement price: को खाली छोड़ दूंगी।
03:17 मैं Suspension in days (day) को भी खाली छोड़ दूंगी।
03:22 Maximum suspension duration (day) को भी खाली छोड़ दूंगी।
03:28 Renewals allowed (count) में 10 प्रविष्ट करें।
03:33 मैं Renewal periodv और No renewal before: को खाली छोड़ दूंगी।
03:39 Automatic renewal को मैं ऐसे ही छोड़ दूंगी जैसे यह है।
03:44 Holds allowed (count) में 5 प्रविष्ट करें।
03:48 On shelf holds allowed के लिए, ड्रॉप-डाउन से, If all unavailable चुनें।
03:55 Item level holds को मैं ऐसे ही छोड़ दूंगी।
04:00 Rental discount को खाली छोड़ दें।
04:04 इसके बाद, टैबल के दाएं कोने में Actions सेक्शन पर जाएं और Save पर क्लिक करें।
04:13 Defining circulation and fine rules for "Spoken Tutorial Library", पेज फिर से खुलता है।
04:21 इस पेज में वे सभी प्रविष्टियां हैं जिन्हें हमने अभी भरा है।
04:28 Select the library शीर्षक के बगल में, Clone these rules to पर जाएँ।
04:35 ड्रॉप-डाउन से Spoken Tutorial Library चुनें।
04:40 फिर, Clone बटन पर क्लिक करें।
04:45 शीर्षक Cloning circulation and fine rules from “Spoken Tutorial Library” to “Spoken Tutorial Library” के साथ नया पेज खुलता है।
04:56 The rules have been cloned मैसेज बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:02 अब Spoken Tutorial Library Items जैसे कि Books, CD/DVDs , Bound Volumes, आदि के checkout और checkin के लिए Post-Graduate student के रूप में एक Patron Ms. Reena Shah बनाएँ।
05:20 याद रखें, पिछले ट्यूटोरियल में Patron बनाते समय, हमारे स्टाफ के लिए Set permissions है।
05:29 हालांकि, यहां Patron के लिए permission सेट न करें, यानि छात्र Ms. Reena Shah
05:38 बस आवश्यक विवरण प्रविष्ट करें और पेज के शीर्ष पर Save पर क्लिक करें।
05:45 अब Superlibrarian अकाउंट से लॉगआउट करें।
05:49 ऊपरी दाएं कोने में Spoken Tutorial Library पर क्लिक करके ऐसा करें।
05:56 ड्रॉप-डाउन से Log out पर क्लिक करें।
06:01 फिर, Library Staff, Samruddhi से लॉगिन करें।
06:07 फिर, होम पेज में, Circulation पर क्लिक करें।
06:12 Checkout से शुरू करते हैं।
06:15 Circulation पेज पर, Check-out पर क्लिक करें, यानि issuing प्रक्रिया।
06:22 खुले हुए पेज पर, Enter patron card number or partial name फिल्ड देखें।

मैं Reena नाम प्रविष्ट करूंगी।

06:34 उसी सर्च फिल्ड के दाईं ओर Submit बटन पर क्लिक करें।
06:39 एक नया पेज खुलता है। Checking out to Reena Shah (3) Enter item Barcode: फिल्ड में,
06:48 मैं वैल्यू 00001 प्रविष्ट करूंगी।
06:53 याद रखें, इस Barcode as accession number का पहले किसी ट्यूटोरियल में उल्लेख किया गया था।
07:00 इसलिए Check-out के लिए वही वैल्यू प्रविष्ट की जाएगी।
07:05 अब, फिल्ड के नीचे Check-out पर क्लिक करें।
07:10 Check-out विवरण देखने के बाद, पेज के निचले हिस्से में Show check-outs पर क्लिक करें।
07:18 उसी पेज पर Checked-out item के सभी विवरणों के साथ एक टैबल दिखाई देती है।
07:24 विवरण जैसे कि: Due date, Title, Item type, Location, Checked out on, Checked out from, Call number., Charge, Fine, Price, Renew , और Check in
07:43 यदि item renewed या checked in होना चाहिए, तो टैबल के नीचे Renew or check in selected items टैब पर क्लिक करें।
07:56 यदि एक से अधिक आइटम हैं तो, पेज के नीचे Renew or check in selected items टैब के आस-पास स्थित Renew all टैब पर क्लिक करें।
08:10 मैं किसी भी टैब पर क्लिक नहीं करूंगी, क्योंकि मैं दिखाऊंगी कि items को नवीनीकृत कैसे करें और Koha homepage पर Circulation टैब का प्रयोग करके चेक इन करें।
08:22 उसी पेज पर, ऊपरी बाएँ कोने पर Circulation पर क्लिक करें।
08:28 खुलने वाले नए पेज पर, Circulation में, Renew पर क्लिक करें।
08:35 एक नया पेज खुलता है।

Enter item barcode फिल्ड में, मैं Barcode as accession number 00001 प्रविष्ट करूंगी।

08:48 फिर, फिल्ड के दाईं ओर Submit पर क्लिक करें।
08:53 डायलॉग-बॉक्स Item Renewed के साथ एक नया पेज खुलता है।
08:58 फिर, उसी पेज पर, बाएँ कोने में Circulation पर क्लिक करें।
09:05 खुले हुए नए पेज में, Circulation में check in पर क्लिक करें।
09:11 खुले हुए नए पेज में, Enter item barcode देखें।
09:17 मैं Barcode as accession number 00001 प्रविष्ट करूंगी, जो item पहले checked out किया गया था।
09:27 और फिल्ड के दाईं ओर Submit पर क्लिक करें।
09:32 एक टैबल में विवरण प्रदर्शित होते हैं जैसे- Due date, Title , Author , Barcode, Home Library, Holding library, Shelving location, Call number, Type, Patron और Note
09:52 ध्यान दें: Title-Industrial Microbiology,
09:57 Barcode- 00001 और Patron-Shah, Reena (PG) पहले भरे गए विवरण के अनुसार है।
10:09 इसी के साथ हमने Circulation पूरा कर लिया है।
10:13 अब Library staff अकाउंट से लॉगआउट करें।
10:17 ऐसा करने के लिए, ऊपरी दाएँ कोने पर जाएँ और Spoken Tutorial Library पर क्लिक करें।
10:25 फिर ड्रॉप-डाउन से, Log out चुनें।
10:31 संक्षेप में। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा: Circulation and Fine Rules for the Patron category
10:41 Check Out (Issuing), Renewing, Check In (Returning)
10:48 नियतकार्य के लिए Patron Ms. Reena Shah के लिए एक ओर बुक जारी करें।
10:54 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

11:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

11:11 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
11:15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:26 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh