Koha-Library-Management-System/C2/Add-an-Item-type/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Koha interface में how to add an Item type पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम Item types के बारे में और Item type जोड़ना सीखेंगे।
00:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux Operating System 16.04 और Koha version 16.05
00:30 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, शिक्षार्थी को Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:36 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर "Koha" संस्थापित होना चाहिए।
00:42 और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए। यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha spoken tutorial की श्रृंखला देखें।
00:52 चलो शुरू करें। मैं Koha इंटरफ़ेस पर जाती हूँ।
00:58 याद रखें कि हमने एक Superlibrarian Bella बनाया था।
01:03 अब हम यूजरनेम Bella और उसके पासवर्ड से लॉगिन करेंगे।
01:08 अब हम Koha interface, Superlibrarian Bella में है।
01:14 आगे बढ़ने से पहले, पहले समझते हैं कि Item Types क्या हैं।
01:20 Item types आमतौर पर लाइब्रेरी में सामग्री का संदर्भ देता है, जैसे कि-

Books,Journals,CDs/DVDs आदि।

01:31 Koha में प्रत्येक Item type को Collection code दिया गया है।
01:37 यह कोड विशिष्ट रूप से Item type की पहचान करता है।
01:42 एक नया item type जोड़ना सीखते हैं।
01:46 Koha Home page पर, Koha Administration पर क्लिक करें।
01:52 Basic parameters सेक्शन पर जाएँ और Item Types पर क्लिक करें।
01:59 Item types administration पेज के ऊपर New Item Type बटन पर क्लिक करें।
02:06 Item type फिल्ड में, नएँ item type के लिए कोड प्रविष्ट करें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
02:13 मैं REF टाइप करुँगी ।
02:17 Description फिल्ड item type का वर्णन है।
02:22 तो यहां, मैं संदर्भ टाइप करुँगी । मैं Search category field को स्किप करुँगी।
02:30 अगला Choose an icon है।
02:33 bridge टैब पर क्लिक करें।
02:37 यहाँ, नीचे दिए गए विकल्पों से, आइकन पर क्लिक करें, जो item type से जुड़े हैं।
02:45 मैं Reference आइकन पर क्लिक करुँगी ।
02:49 इसके बाद, हम सीखेंगे कि Hide in OPAC: कैसे मदद करता है।
02:54 मान लें कि एक पुस्तक क्षतिग्रस्त है और / या बाइंडिग के लिए वापस रखी जानी है।
03:02 ऐसे मामलों में, विकल्प Hide in OPAC, सभी यूजर्स के लिए पुस्तक अदृश्य कर देगा।
03:11 अपनी आवश्यकता के अनुसार, Hide in OPAC के लिए चेकबॉक्स को चेक या अनचेक करें: मैं चेकबॉक्स को खाली छोड़ दूंगी ।
03:21 ऐसे Items के लिए, Not for loan ऑप्शन का उपयोग करें, जो लाइब्रेरी में रखे जाते हैं लेकिन circulated नहीं होते हैं।
03:29 उदाहरण के लिए : Reference books, Rare books , Dictionary आदि।
03:36 मैं इस चैकबॉक्स को खाली छोड़ दूंगी।
03:40 यदि आप चाहें तो Rental charge फिल्ड में चार्ज होने वाली राशि प्रविष्ट कर सकते हैं।

लाइब्रेरी में विशेष items के लिए न्यूनतम किराया शुल्क पड़ सकता है।

03:51 मैं कोई शुल्क नहीं डालूंगी, क्योंकि ज्यादातर items पर किराया शुल्क लेने की आवश्यकता नहीं है।
04:00 यदि आप शुल्क दर्ज करना चाहते हैं, तो याद रखें कि केवल वैध नंबर दर्ज करें ।
04:07 अगला Checkin message: टैक्स्ट फिल्ड है।
04:11 Checkin message विशेष item के प्रकार पर निर्भर करता है।
04:16 ऑप्शन्स हो सकते हैं- Book , Serial, Cds/DVDs, Bound Volume, Microfilm आदि।
04:26 Checkin message: फिल्ड में, मैं Bound Volume टाइप करुँगी ।
04:32 इसके बाद Checkin message type है।
04:36 item type के आधार पर, item के लिए मैसेज या अलर्ट का चयन करें।
04:42 चयनित विकल्प के अनुसार याद रखें कि संदेश या अलर्ट तब प्रदर्शित किया जाएगा जब इस विशेष item के लिए चेक-इन करते हैं।
04:53 मैं message चुनूँगी ।
04:56 अगला SIP media type है। SIP media type केवल तभी लागू होता है जब आपकी लाइब्रेरी में सॉर्टर या लॉकर सुविधा का उपयोग किया जा रहा हो।
05:07 तो मैं यहाँ SIP media type स्किप कर रही हूँ।
05:11 Summary फिल्ड में, यदि आप चाहते हैं, तो संबंधित 'item' 'का सारांश लिखें।
05:18 मैं टाइप करुँगी - Item type- Reference

Facilitate- Self check out/return

05:25 अंत में, Save changes बटन पर क्लिक करें।
05:30 एक नया पेज Item types administration खुलता है।
05:35 नए item type के लिए भरे गए सभी विवरण Item types administration पेज पर एक सारणीबद्ध रूप में प्रदर्शित होते हैं।
05:45 ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं-
05:49 item types के लिए असाइन किया गया Collection codes संपादित नहीं किया जा सकता है।
05:54 Item type का विवरण संपादित किया जा सकता है। एक बार लाइब्रेरी में items द्वारा item type का उपयोग किया जाता है, तो इसे हटाया नहीं जा सकता है।
06:05 इसी के साथ ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
06:08 संक्षेप में...

इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा Item types के बारे में और Item types को कैसे जोड़ना है।

06:18 नियतकार्य के रूप में, अपने लाइब्रेरी के लिए एक नया आइटम Book और Serial जोड़ें।
06:25 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
06:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
06:43 कृपया इस फोरम में टाइम के साथ अपने प्रश्न को पोस्ट करें।
06:47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
06:59 यह ट्यूटोरियल विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Vikaskothiyara