Koha-Library-Management-System/C2/Add-Subscription-in-Serials/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
00:01 How to add Subscription in Serials पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगेःनए serial के लिए subscription कैसे जोड़ना है।
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS 16.04 और Koha version 16.05

00:29 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, शिक्षार्थियों को Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:35 आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित होना चाहिए।
00:39 और आपको Koha एडमिन एक्सेस भी होना चाहिए। यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर Koha Spoken Tutorial की श्रृंखला देखें।
00:50 पहले के ट्यूटोरियल में, हमने सीखा था कि Serial subscriptions कैसे कैटलॉग करना है।
00:57 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि serials के लिए नया subscription कैसे जोड़ना है।
01:04 Superlibrarian username Bella और उसके पासवर्ड से लॉगिन करें।
01:10 जैसा कि इस श्रृंखला में पहले के ट्यूटोरियल में बताया गया है, एक नया Vendor for Serials subscription बनाएं।
01:18 मैं Mumbai Journal supplier नाम दूंगी, फिर मैं एक Mumbaijournals@gmail.com ईमेल आईडी जोड़ूंगी।
01:30 निम्न के लिए चैकबॉक्स चैक करना याद रखें

Primary acquisitions contact:

Primary serials contact:

Contact about late orders

Contact about late issues

01:46 इन विवरणों का उपयोग बाद में इस ट्यूटोरियल में किया जाएगा।
01:51 इसी तरह, आपको अपने वेंडर का विवरण भरना होगा।
01:56 यहाँ Journal का स्क्रीनशॉट है जिसे हमें सब्सक्राइब करना है।
02:01 यहां दिखाए गए सभी विवरण वे हैं जिन्हें मैं अपने Koha इंटरफ़ेस में प्रविष्ट करूँगी।
02:08 Koha इंटरफ़ेस पर जाएँ।
02:12 अब Koha homepage पर, Serials पर क्लिक करें।
02:18 खुलने वाले पेज पर, New Subscription पर क्लिक करें।
02:24 यह एक और नया पेज खोलेगा जो दर्शाता है Add a new subscription (1/2)
02:30 यहां, हमें कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाएगा।
02:35 Vendor के लिए, दो रिक्त बॉक्स के निकट Search for vendor टैब पर क्लिक करें।
02:43 नए विंडो में, एक नया पेज Serial subscription: search for vendor, खुलता है।
02:50 Vendor name फिल्ड में, मैं Mumbai Journal Supplier टाइप करूंगी ।
02:56 आपको यहां अपने वेंडर का नाम टाइप करना चाहिए। अब इस फिल्ड की दाईं ओर OK बटन पर क्लिक करें।
03:05 Vendor search results नामक एक नया पेज खुलता है।
03:10 नीचे दिए गए टैबल में, Select: में, Vendor नाम के निकट Choose पर क्लिक करें।
03:19 Add a new subscription (1/2) पेज फिर से खुलता है। इस पेज को बंद न करें, क्योंकि इसे बाद में ट्यूटोरियल में उपयोग किया जाएगा।
03:31 अगला Record है । Record के नजदीक दो खाली बॉक्स हैं।
03:37 इन खाली बॉक्स में दो टैब हैं:

Search for record Create record

03:46 यदि, रिकॉर्ड पहले से मौजूद है, तो Search for record पर क्लिक करें।
03:53 अन्यथा, संबंधित serial के लिए एक नई प्रविष्टि बनाने के लिए Create record टैब पर क्लिक करें।
04:01 पहले के ट्यूटोरियल में, हमने शीर्षक Indian Journal of Microbiology के साथ serial सूचीबद्ध किया है।
04:10 इसलिए, हम Search for record टैब पर क्लिक करेंगे ।
04:16 Catalog search नामक नया विंडो खुलता है ।
04:21 Keyword फिल्ड में, Indian प्रविष्ट करें।
04:27 फिर, पेज के नीचे Search पर क्लिक करें।
04:32 Search results from 1 to 1 of 1, नामक नया पेज खुलता है।
04:39 इसमें पहले प्रविष्ट किए गए विवरण हैं:

Title- Indian Journal of Microbiology

Publisher- Springer

ISSN- 0046-8991

04:58 आपके द्वारा प्रविष्ट किए गए विवरण देखेंगे।
05:02 फिर, टैबल के दाएँ कोने पर Choose बटन पर क्लिक करें।
05:07 वही विंडो बंद हो जाती है और प्रविष्ट विवरण पेज पर दिखाई देते हैं-
05:13 Add a new subscription (1/2),

Record फिल्ड में, मेरे इसमें यह 3 दिखा रहा है।

05:22 आपके द्वारा की गई प्रविष्टियों की संख्या के आधार पर यह आपके इंटरफ़ेस पर भिन्न हो सकता है।
05:29 आगे बढ़ते हुए, मैं निम्नलिखित को ऐसे ही छोड़ दूंगी।
05:33 Library के लिए, मैं ड्रॉप-डाउन से Spoken Tutorial Library चुनूंगी ।
05:41 यदि आवश्यक हो तो आप निम्न भर सकते हो-

Public note और

Nonpublic note

05:47 मैं उन्हें खाली रखूंगी।
05:50 अगला Patron notification है। ड्रॉप-डाउन से Routing List चुनें।
05:59 Grace period के लिए, मैं 15 day(s) चुनुंगी।
06:04 Number of issues to display to staff में 4 प्रविष्ट करें।
06:10 Number of issues to display to the public में 4 प्रविष्ट करें।
6:15 सभी विवरण प्रविष्ट करने के बाद, पेज के नीचे Next पर क्लिक करें।
06:22 Add a new subscription (2/2) नामक नया पेज खुलता है।
06:27 Serials Planning सेक्शन के लिए, निम्न प्रविष्ट करें-
06:32 First issue publication date में, मैं 01/01/2017 प्रविष्ट करूंगी।
06:41 Frequency में, मैं ड्रॉप-डाउन से ⅓ months i.e. quarterly चुनूँगी।
06:48 यदि ड्रॉप-डाउन से पहले से नहीं चुना गया है, तो issues का चयन करें। enter amount in numerals बॉक्स में 4 प्रविष्ट करें।
07:01 Subscription start date में 01/01/2017 प्रविष्ट करें।

Subscription end date में 01/12/2017 प्रविष्ट करें।

07:20 Numbering pattern, ड्रॉप-डाउन से Volume, Number चुनें।
07:26 Locale, ड्रॉप डाउन से English चुनें, यदि English के अलावा आपकी भाषा कुछ ओर है, तो आप ड्रॉप-डाउन से उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं।
07:38 फिर, Volume और Number के लिए निम्न प्रविष्ट करें-
07:43 Begins with: Volume = 57

Begins with: Number =1

Inner counter: Number =4

07:55 हालांकि, यदि आप पैटर्न-टाइप को बदलना चाहते हैं तो Show/Hide advanced pattern पर क्लिक करें।
08:04 प्रविष्टियों को एडिट करने के लिए, Advanced prediction pattern टैबल के नीचे modify pattern पर क्लिक करें।
08:12 ध्यान दें कि Pattern name Volume, Number होना चाहिए।
08:18 Numbering formula Vol.{X}, No.{Y} होना चाहिए।
08:24 टैबल Advanced prediction pattern में Koha डिफ़ॉल्ट रूप से निम्न वैल्यू का चयन करता है-

Label: कॉलम X Volume के रूप में कॉलम Y Number के रूप में

08:39 Begins with :

कॉलम X के लिए 57 कॉलम Y के लिए 1 और इसी तरह आगे

08:48 अब, पेज में नीचे Test prediction pattern पर क्लिक करें।
08:54 Prediction pattern उसी ही पेज पर दाईं तरफ दिखाई देगा।
09:00 Prediction pattern निम्न विवरण प्रदर्शित करेगा-

Number, Publication date और Not published

09:11 अंत में, पेज में नीचे Save subscription पर क्लिक करें।
09:18 निम्न विवरण के साथ Subscription for Indian Journal of Microbiology नामक नया पेज खुलता है।

Information Planning Issues Summary

09:34 Planning टैब पर क्लिक करें।
09:37 निम्न को जाँचे-

टैब Starting with Volume और Number: 57 और 1 होना चाहिए।

09:46 Rollover टैब के लिए, Volume और Number 99999 और 12 होना चाहिए।
09:56 आगे Issues टैब पर क्लिक करें।

यह निम्नलिखित विवरण दिखाएगा- Issue number: Vol. 57 और No. 1 Planned date: 01/01/2017

10:17 Published date: 01/01/2017

Published date (text): खाली होगा। Status: Expected

10:31 इसी के साथ, Journal subscription सफलतापूर्वक जुड़ गया है।
10:36 Subscription of Serials को जोड़ने का उद्देश्य निम्न ट्रैक रखने के लिए है-

Journals Magazines

10:43 Serials

Newspapers और अन्य चीजें जो नियमित कार्यक्रम पर प्रकाशित होती हैं।

10:50 अब आप Koha से लॉगआउट कर सकते हैं।
10:53 ऐसा करने के लिए, Koha interface के ऊपरी दाएँ कौने पर जाएँ। Spoken Tutorial Library पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से log out चुनें।
11:05 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुंचते हैं।
11:09 संक्षेप में। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-

नए serial के लिए Subscription कैसे जोड़ना है।

11:18 नियतकार्य के लिए, Journal of Molecular Biology के लिए नया Subscription जोड़ें।
11:26 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
11:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:42 कृपया अपने प्रश्नों को समय के साथ इस फोरम में पोस्ट करें।
11:46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:58 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है । आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh