KiCad/C2/Mapping-components-in-KiCad/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार,
00:02 KiCad में Mapping components with footprints के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:10 सम्बंधित फुटप्रिंट्स के साथ घटकों को मैप करना।
00:13 इस ट्यूटोरियल के लिए इलैक्ट्रॉनिक सर्किट की बुनियादी जानकारी पूर्व आवश्यकता है।
00:18 यूज़र को पता होना चाहिए कि KiCad में सर्किट स्किमैटिक को कैसे डिज़ाइन करते हैं ।
00:23 और इलैक्ट्रिक रूल चेक और नेटलिस्ट जेनेरेशन कैसे करते हैं।
00:26 सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया spoken-tutorial.org पर जाएँ।
00:33 हम इस ट्यूटोरियल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उबन्टु 12.04 के साथ KiCad 2011 हाइफन 05 हाइफन 25 उपयोग कर रहे हैं।
00:47 KiCad शुरू करने के लिए,
00:49 उबन्टु डेस्कटॉप स्क्रीन के ऊपर बाएं कोने पर जाएँ।
00:52 पहला आइकन जोकि Dash home हैं, उस पर क्लिक करें।
00:56 सर्च बार में टाइप करें 'KiCad' और एंटर दबाएं।
01:04 यह KiCad मेन विंडो खोलेगा।
01:07 EEschema खोलने के लिए, ऊपरी पैनल पर जाएँ, EEschema टैब पर क्लिक करें।
01:17 एक इन्फो डायलॉग बॉक्स दिखेगा जो कहता है कि यह स्किमैटिक नहीं ढूँढ सकता।
01:21 OK पर क्लिक करें।
01:24 अस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर जो पहले बनाया गया था, मैं उसका सर्किट स्किमैटिक प्रयोग करुँगी।
01:30 ऐसा करने के लिए, मैं फाइल मेन्यू पर जाऊँगी, open पर क्लिक करूँगी।
01:37 मैं इस विंडो को दृश्य क्षेत्र में लाऊँगी।
01:44 उस फोल्डर को चुनें जिसमें फाइल सेव की गयी है।
01:50 और Open पर क्लिक करें।
01:55 यह सर्किट स्किमैटिक खोलेगा।
01:57 मैं माउस का स्क्रोल बटन प्रयोग करके ज़ूम इन करुँगी।
02:02 हमने इस सर्किट के लिए नेटलिस्ट पहले ही बना लिया है।
02:07 अब हम घटकों को मैप करने की प्रक्रिया को देखते हैं जो फुटप्रिंट्स के साथ स्किमैटिक में प्रयोग हुई है।
02:14 फुटप्रिंट उस घटक का वास्तविक लेआउट यानी विन्यास है जो प्रिंटेड सर्किट बोर्ड में स्थित है।
02:21 घटकों को मैप करना शुरू करने के लिए,
02:24 EEschema विंडो के ऊपरी पैनल पर जाएँ।
02:28 Run Cvpcb बटन पर क्लिक करें।
02:33 यह Cvpcb विंडो खोलेगा।
02:37 यह Component Library Error शीर्षक वाला एक डायलॉग बॉक्स भी खोलेगा।
02:42 इसे बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
02:47 ध्यान दें कि यह project1.net फाइल खोलता है। कृपया याद करें कि हमने नेटलिस्ट जैनरेशन ट्यूटोरियल में यह फाइल बनाई थी।
02:58 Cvpcb विंडो को दो पैनल्स में विभाजित किया गया है।
03:03 बाएं पैनल में पहला कॉलम सीरियल नंबर यानी क्रम संख्या है।
03:07 दूसरा कॉलम स्किमैटिक में उपयोग हुए घटकों की सूची के लिए रेफरेन्स id दिखाता है।
03:14 तीसरा कॉलम सम्बंधित घटकों की वैल्यूज़ दिखाता है।
03:19 दाँया पैनल उपस्थित फुटप्रिंट्स की सूची देता है।
03:25 अब हम घटकों को उनसे जुड़े हुए फुटप्रिंट्स के साथ मैप करेंगे।
03:30 हम Cvpcb विंडो के दायें भाग में चयनित घटक यानी C1 के लिए उपलब्ध फुटप्रिंट्स की सूची देख सकते हैं।
03:41 अब हम चयनित घटक से सम्बंधित फुटप्रिंट देखेंगे।
03:45 Cvpcb विंडो के ऊपरी पैनल पर 'View selected footprint' पर क्लिक करें।
03:53 यह फुटप्रिंट विंडो खोलेगा जो चयनित फुटप्रिंट की इमेज दिखाता है।
04:02 हम अलग-अलग फुटप्रिंट्स पर क्लिक करके उनकी इमेजेस भी देख सकते हैं।
04:12 अब मैं फुटप्रिंट विंडो को बंद करुँगी।
04:15 पहले घटक C1 के लिए, दायें पैनल से हम फुटप्रिंट C1 चुनेंगे।
04:22 पहले घटक को C1 फुटप्रिंट नियुक्त करने के लिए, फुटप्रिंट पर डबल क्लिक करें।
04:27 जैस आप देख सकते हैं, सूची में पहले घटक को C1 फुटप्रिंट नियुक्त किया गया है।
04:34 उसीप्रकार दूसरे घटक C2 के लिए भी हम फुटप्रिंट C1 पर डबल क्लिक करके इसे चुनेंगे।
04:43 अगले घटक D1 के लिए हम LED हाइफन 3MM चुनते हैं।
04:50 कनेक्टर P1 के लिए हम दायें पैनल से SIL हाइफन 2 चुनते हैं।
05:02 मैं दायें पैनल में इसे चुनने के लिए नीचे स्क्रॉल करुँगी।
05:09 R1 के लिए हम R3 चुनते हैं।
05:13 R2 के लिए हम R3 चुनते हैं।
05:17 R3 के लिए हम R3 चुनते हैं।
05:22 U1 जोकि LM555 है, के लिए हम DIP हाइफन 8 अंडरस्कोर 300 अंडरस्कोर ELL चुनते हैं जो 8 पिन वाला मानक IC फुटप्रिंट है।
05:38 अब Cvpcb विंडो के ऊपरी पैनल पर Save netlist and footprint files बटन पर क्लिक करके हम नेटलिस्ट को सेव करेंगे।
05:48 यह Save Net and Component List विंडो खोलेगा।
05:54 बेहतर दृश्य के लिए मैं इस विंडो को रीसाइज करुँगी।
06:00 इस फाइल को सेव करने के लिए Save पर क्लिक करें। यह फाइल को सेव करेगा और स्वतः ही Cvpcb विंडो को बंद भी करेगा।
06:13 अब फुटप्रिंट्स की जानकारी के साथ नेटलिस्ट अपडेट हो गया है।
06:18 यहाँ घटकों को मैप करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
06:21 EEschema विंडो पर जाएँ। अब इस विंडो को बंद करें।
06:29 KiCad मेन विंडो को भी बंद करें।
06:35 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
06:38 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
06:40 Cvpcb विंडो प्रयोग करके सम्बंधित फुटप्रिंट्स के साथ घटकों को मैप करना।
06:47 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
06:51 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:56 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:04 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:07 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:11 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
07:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:23 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:29 इस मिशन पर अधिक जानकारी
07:32 spoken हाइफन tutorial डॉट org स्लैश NMEICT हाइफन Intro पर उपलब्ध है।
07:41 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। }

Contributors and Content Editors

Shruti arya