KiCad/C2/Designing-circuit-schematic-in-KiCad/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Kicad में “Designing circuit schematic in” के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 अब PCB डिज़ाइनिंग में सम्मिलित स्टेप्स देखते हैं।
00:12 पहली स्टेप अभीष्ट सर्किट के लिए स्किमैटिक यानी आरेखीय बनाना है।
00:16 दूसरी स्टेप नेटलिस्ट बनाना है।
00:19 तीसरी स्टेप सम्बंधित फुटप्रिंट्स के साथ घटकों का मैप बनाना है।
00:22 और चौथी स्टेप सर्किट के लिए बोर्ड लेआउट बनाना है।
00:27 इस ट्यूटोरियल में हम जो पहली स्टेप सीखेंगे वो है,
00:32 अभीष्ट सर्किट के लिए स्किमैटिक बनाना।
00:35 इस ट्यूटोरियल के लिए हम KiCad वर्जन 2011 हाइफन 05 हाइफन 25 के साथ उबन्टु 12.04 ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह उपयोग कर रहे हैं।
00:49 इस ट्यूटोरियल के लिए पूर्व आवश्यकता इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का बेसिक यानि मौलिक ज्ञान है।
00:56 इस ट्यूटोरियल के लिए हम अस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर सर्किट उदाहरण की तरह प्रयोग करेंगे।
01:04 KiCad शुरू करने के लिए,
01:05 उबन्टु डेस्कटॉप स्क्रीन के ऊपर बाएं कोने पर जाएँ।
01:08 पहला आइकन जोकि डैश होम है उस पर क्लिक करें।
01:12 सर्च बार में टाइप करें 'KiCad', और एंटर दबाएं।
01:19 स्क्रीन पर KiCad मेन विंडो दिखेगी
01:22 ध्यान दें उबन्टु 12.04 में, KiCad का मेन्यू बार उबन्टु डेस्कटॉप के ऊपरी पैनल पर दिखता है।
01:30 एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए, File (फाइल) पर क्लिक करें और फिर New (न्यू) पर क्लिक करें।
01:35 अपने प्रोजेक्ट को नाम दें ,उदाहरणस्वरूप project1
01:42 ध्यान दें कि प्रोजेक्ट .pro एक्सटेंशन के साथ सेव किया जा रहा है।
01:47 बेहतर दृश्य के लिए विंडो को रीसाइज़ करते हैं।
01:52 ध्यान दें यहाँ आपका प्रोजेक्ट सेव किया जा रहा है और अगर ज़रुरत हो तो डिरेक्टरी बदल लें।
01:58 Save पर क्लिक करें।
02:01 सर्किट स्किमैटिक्स (Circuit schematics) EESchema प्रयोग करके Kicad में बनाये जाते हैं।
02:06 अब मैं आपको समझाती हूँ कि KiCad में EESchema को कैसे शुरू करते हैं।
02:10 KiCad मेन विंडो के ऊपरी पैनल पर पहली टैब EESchema या schematic editor (स्किमैटिक एडिटर) कहलाती है।
02:19 EESchema टैब पर क्लिक करके स्किमैटिक एडिटर खुलता है।
02:23 एक इन्फ़ो डायलॉग बॉक्स दिखेगा जो कह रहा है कि यह स्किमैटिक नहीं ढूँढ सकता।
02:28 Ok पर क्लिक करें।
02:32 हम यहाँ सर्किट स्किमैटिक्स बना सकते हैं।
02:35 EESchema विंडो के दायें पैनल पर जाएँ।
02:38 Place a component बटन पर क्लिक करें।
02:42 अब खाली EESchema (ईइस्कीमा) विंडो पर क्लिक करें।
02:46 Component selection विंडो खुलेगी।
02:49 अब हम EESchema विंडो में 555 timer IC schematic रखेंगे।
02:56 विंडो के नेम क्षेत्र में, टाइप करें 555 और OK पर क्लिक करें।
03:05 यह LM555N की तरह सर्च परिणाम दिखायेगा।
03:11 इस परिणाम को चुनें और OK पर क्लिक करें।
03:14 EESchema विंडो पर घटक का स्किमैटिक दिखेगा।
03:19 यह आपके कर्सर से जोड़ा जायेगा।
03:22 सिंगल क्लिक करके घटक को स्क्रीन के केंद्र पर रखें।
03:27 बेहतर दृश्य के लिए ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए अपने माउस का स्क्रॉल बटन प्रयोग करें।
03:35 उस घटक पर कर्सर रखें जिसे आप ज़ूम इन और ज़ूम आउट करना चाहते हैं।
03:39 आप ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए क्रमशः F1 और F2 कीज़ भी प्रयोग कर सकते हैं।
03:46 आप 555 IC पर VCC और GND जो कि ग्राउंड टर्मिनल है या तो देख सकते या नहीं देख सकते हैं।
03:56 अगर आप इसे नहीं देख सकते तो EESchema विंडो के बाएं पैनल पर जाएँ।
04:00 Show hidden pins बटन पर क्लिक करें।
04:04 अब हम EESchema विंडो में एक रज़िस्टर यानी प्रतिरोध रखेंगे।
04:09 हमने Place a component विकल्प पहले चुन लिया था।
04:13 इसलिए, सिर्फ EESchema पर क्लिक करें और आप कम्पोनेंट सिलेक्शन विंडो देखेंगे।
04:21 नेम क्षेत्र में, टाइप करें r और OK पर क्लिक करें।
04:26 EESchema पर रज़िस्टर स्किमैटिक दिखेगा जो कर्सर से जोड़ा जायेगा।
04:32 सिंगल क्लिक करके EESchema पर कहीं भी रज़िस्टर रखें।
04:37 हमें दो अतिरिक्त रज़िस्टर्स की आवश्यकता है।
04:39 हम Place a component बटन प्रयोग करके दो रज़िस्टर्स प्राप्त कर सकते हैं।
04:42 लेकिन क्योंकि हमारे पास पहले से ही एक रज़िस्टर है, अब देखते हैं कि घटक को कॉपी कैसे करें।
04:48 घटक को कॉपी करने के लिए, घटक पर राइट क्लिक करें और Copy Component चुनें।
05:01 घटक की एक कॉपी यानी प्रति आपके कर्सर से जोड़ी जाएगी।
05:05 सिंगल क्लिक करके EESchema पर कहीं भी इस रज़िस्टर को रखें।
05:11 कीबोर्ड शॉर्टकट c प्रयोग करके यह ज़्यादा तेज़ी से किया जा सकता है।
05:16 इसके लिए, कर्सर को घटक पर रखें और फिर c दबाएं।
05:22 फिर से, यह कर्सर से जुड़ जायेगा।
05:27 इसे रखने के लिए एक बार क्लिक करें।
05:30 Shift और ? (क्वेश्चन मार्क) की दबाकर शॉर्टकट्स की सूची प्राप्त की जा सकती है।
05:36 यहाँ कीबोर्ड शॉर्टकट्स की सूची है।
05:40 इस विंडो को बंद करें।
05:43 कम्पोनेंट सिलेक्शन विंडो को खोलने के लिए EESchema विंडो पर क्लिक करें।
05:49 आगे हमें दो कपैसिटर्स, इलैक्ट्रोलिटिक और सिरेमिक की ज़रुरत है।
05:53 इलेक्ट्रोलिटिक कपैसिटर जोड़ने के लिए टाइप करें cp1 और OK पर क्लिक करें।
06:00 सिरेमिक कपैसिटर जोड़ने के लिए टाइप करें c और OK पर क्लिक करें।
06:06 हमें एक लाइट एमिटिंग डायोड जिसे LED कहते हैं, की भी ज़रुरत है।
06:10 कम्पोनेंट सिलेक्शन विंडो में, टाइप करें led और OK पर क्लिक करें।
06:17 अब हमें एक पावर सप्लाई यानी Vcc और ग्राउंड टर्मिनल्स की आवश्यकता है।
06:22 EESchema के दायें पैनल पर, Place a power port बटन पर क्लिक करें।
06:29 कम्पोनेंट सिलेक्शन विंडो खोलने के लिए, EESchema पर एक बार क्लिक करें।
06:34 List All बटन पर क्लिक करें और आप अनेक पावर नोटेशन्स की सूची देखेंगे।
06:40 +5V (प्लस 5 वोल्ट) चुनें और OK पर क्लिक करें।
06:48 EESchema विंडो पर एक बार क्लिक करके घटक को रखें।
06:52 उसी प्रकार, ग्राउंड टर्मिनल प्राप्त करने के लिए,
06:54 सूची में से ground (ग्रौउंड) चुनें और OK पर क्लिक करें।
07:01 मैं ग्रौउंड टर्मिनल चुनती हूँ।
07:08 हमें एक्सटर्नल यानि बहरी पावर सप्लाई को जोड़ने के लिए एक कनेक्टर की भी ज़रुरत है।
07:14 कम्पोनेंट सिलेक्शन विंडो को खोलने के लिए EESchema पर क्लिक करें।
07:19 List All बटन पर क्लिक करें और आप एक सूची देखेंगे।
07:24 conn विकल्प चुनें और OK पर क्लिक करें।
07:31 नीचे जाएँ और सूची से CONN_2 चुनें और OK पर क्लिक करें।
07:41 दोहरे टर्मिनल वाला कनेक्टर दिखेगा। यह आपके माउस पॉइंटर से जोड़ा जायेगा।
07:48 इसको स्थित करने के लिए एक बार क्लिक करें।
07:56 अब हम कंपोनेंट्स को उचित स्थानों पर ले जाकर उन्हें व्यवस्थित करेंगे।
08:01 घटक को मूव कराने के लिए हम शॉर्टकट की m प्रयोग करेंगे।
08:04 एक घटक मूव करने के लिए, माउस पॉइंटर को घटक के ऊपर रखें, मानिये रज़िस्टर, और m दबाएं।
08:15 EESchema पर एक बार क्लिक करके हम इस रज़िस्टर को IC 555 के दायीं तरफ स्थित करेंगे।
08:28 LED को घुमाने और इसे ऊर्ध्वाधर करने के लिए हम कीबोर्ड शॉर्टकट की r प्रयोग करेंगे।
08:40 अब हम देखेंगे कि सर्किट डायग्राम के अनुसार घटकों को कैसे जोड़ें।
08:45 अब घटकों के इन्टर्कनेक्शन यानी जोड़ने के साथ शुरू करते हैं।
08:48 EESchema के दायें पैनल पर, Place a wire बटन पर क्लिक करें।
08:56 अब हम दो रज़िस्टर्स को जोड़ेंगे।
08:58 दोनों रज़िस्टर्स के किसी एक नोड पर क्लिक करके हम तार जोड़ेंगे।
09:11 अब हम IC 555 की सातवीं पिन को, दो रज़िस्टर्स को जोड़ने वाले तार से जोड़ेंगे।
09:18 IC 555 की सातवीं पिन पर क्लिक करें और फिर दो रज़िस्टर्स को जोड़ने वाले तार पर क्लिक करें।
09:30 ध्यान दें कि यह अपने आप से एक जंक्शन बनाएगा जो नोड की तरह दिखता है।
09:35 मैंने घटकों को पहले ही जोड़ लिया है और इसे सेव कर लिया है।
09:39 अब मैं समय को बचाने के लिए पहले से बनाया हुआ स्किमैटिक खोलूँगी और प्रयोग करूँगी।
09:44 मैं फाइल मेन्यू पर जाऊँगी और open पर क्लिक करूँगी।
09:53 एक Confirmation (कन्फर्मेशन) विंडो खुलती है। Yes पर क्लिक करें।
10:04 मैं वांछित डिरेक्टरी से project1.sch चुनूँगी।
10:18 अब मैं पहले विंडो को रीसाइज़ करती हूँ।
10:22 और फिर मैं open (ओपन) पर क्लिक करूँगी।
10:29 मैं open (ओपन) पर क्लिक करूँगी।
10:33 यहाँ पहले बनाया हुआ स्किमैटिक है।
10:36 अब हम देखेंगे कि घटकों की कैसे टिप्पणी करें।
10:39 टिप्पणी करना प्रत्येक घटक को अद्वितीय पहचान देता है।
10:43 टिप्पणी करना घटकों के क्वेश्चन मार्क को अद्वितीय नंबर्स के साथ बदलेगा।
10:50 EESchema के ऊपरी पैनल पर, “Annotate schematic” बटन पर क्लिक करें।
10:58 यह Annotate Schematic (ऐनोटेट स्किमैटिक) विंडो खोलेगा।
11:02 इस विंडो में, कॉन्फ़िगरेशन डिफ़ॉल्ट रहने दें।
11:05 Annotation Button पर क्लिक करें।
11:09 यह आपको चेतावनी देगा कि यह सिर्फ बिना टिप्पणी वाले घटकों की टिप्पणी करेगा।
11:13 OK पर क्लिक करें।
11:15 ऐनोटेट(Annotate) स्किमैटिक विंडो पर Close बटन पर क्लिक करें।
11:20 ध्यान दें कि घटकों पर क्वेश्चन मार्क्स विशिष्ट नंबर्स के साथ बदले गए हैं।
11:30 File पर क्लिक करें।
11:37 और इस स्किमैटिक को सेव करने के लिए Save whole schematic project चुनें।
11:43 File पर क्लिक करें और Quit चुनें।
11:48 यह EESchema विंडो को बंद करेगा।
11:50 अब KiCad मेन विंडो पर जाएँ।
11:53 File पर क्लिक करें और Quit चुनें।
11:56 यह KiCad में सर्किट स्किमैटिक बनाने के इस ट्यूटोरियल के उद्देश्य को पूरा करता है।
12:01 अब सारांशित करते हैं कि इस ट्यूटोरियल में हमने क्या सीखा
12:05 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,
12:07 सर्किट स्किमैटिक बनाने के लिए KiCad में EESchema का प्रयोग करना
12:11 सर्किट स्किमैटिक की टिप्पणी करना।
12:15 निम्न नियत कार्य का प्रयास करें,
12:17 कम्पोनेंट सिलेक्शन विंडो प्रयोग करके EESchema पर कम्पोनेंट इंडक्टर (Inductor) रखें।
12:24 a, x और y शॉर्टकट कीज़ का अन्वेषण करें।
12:31 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
12:35 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:37 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
12:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
12:45 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
12:48 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
12:52 अधिक जानकारी के लिए कृपया spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
12:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13:03 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
13:09 इस मिशन पर अधिक जानकारी
13:13 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
13:25 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya