K3b/C2/Creating-and-burning-CD-DVD-using-K3b/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'k3b' प्रयोग करके 'CD/DVD' बनाने और बर्न करने के स्पोकन आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि 'CD' पर फाइल्स कैसे बर्न करते हैं
00:14 आप निम्न भी सीखेंगे
00:15 सेटिंग्स बदलना
00:17 प्रोजेक्ट सेव करना और
00:18 CD को नाम देना।
00:21 आप 'k3b' के साथ क्या कर सकते हैं ?
00:24 'k3b' का प्रयोग 'CD/DVD' पर फाइल्स को बनाने या बर्न करने में होता है।
00:30 फाइल्स बर्न करना 'डेस्कटॉप' से 'CD/DVD' पर फाइल्स को कॉपी करना है।
00:37 'k3b' सारे फाइल फोर्मेट्स को बर्न करने के लिए सपोर्ट करता है - ऑडियो, वीडिओ या डेटा।
00:44 यहाँ, हम 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 पर 'k3b' 2.0.2 प्रयोग कर रहे हैं।
00:54 आपको यह निश्चित करने की आवश्यकता है कि आपने इस ट्यूटोरियल के लिए ड्राइव में 'CD/DVD' डाल ली है।
01:01 मैंने अपने फोल्डर 'Myk3bCD' में एक ऑडियो फाइल भी जोड़ ली है।
01:09 हमने 'उबन्टु डेस्कटॉप' पर पहले ही इस फोल्डर को बनाया और सेव कर लिया था।
01:16 मैंने इस फोल्डर में एक ऑडियो फाइल 'Learningk3b' को जोड़ लिया है।
01:21 आप अपने चुनाव की कोई भी ऑडियो फाइल प्रयोग कर सकते हैं।
01:26 पहले, 'डैश होम' पर क्लिक करें, जो आपके कंप्यूटर 'डेस्कटॉप' के ऊपरी बाएं कोने पर गोल बटन है।
01:35 'सर्च' बॉक्स दिखता है।
01:37 अब टाइप करें 'k3b'
01:40 'k3b' आइकन दिखता है।
01:44 एप्लीकेशन खोलने के लिए, इस पर क्लिक करें।
01:47 अब 'k3b' प्रयोग करके एक 'CD' को बनाते और बर्न करते हैं।
01:52 इसके लिए, 'New Project' आइकन पर क्लिक करें।
01:55 ड्राप-डाउन, जो दिखता है उससे 'New Data Project' चुनें।
02:01 ऊपरी बाएं पैनल पर 'Home folder' चुनें।
02:05 अब, हम 'Home folder' में फाइल्स और फ़ोल्डर्स को देख सकते हैं।
02:11 आगे 'Desktop' पर क्लिक करें।
02:15 आपको अपनी मशीन पर जो भी फोल्डर या फाइल चाहिए, आप चुन सकते हैं।
02:20 इस डेमो के लिए, मैं 'Myk3bCD' फोल्डर चुनूँगी।
02:26 अतः मैं 'Myk3bCD' फोल्डर पर राइट क्लिक करुँगी।
02:31 और 'Add to Project' विकल्प चुनूँगी।
02:35 अब आप निचले पैनल में चयनित फोल्डर को देख सकते हैं।
02:41 आगे, 'CD' पर फोल्डर बनाते हैं और 'Myk3bCD' फोल्डर को इस पर मूव कराते हैं।
02:49 निचले बाएं पैनल पर राइट क्लिक करते हैं।
02:52 विकल्पों की सूची जो दिखती है उससे 'New Folder' चुनें।
02:58 हम एक डायलॉग बॉक्स देख सकते हैं।
03:00 टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें 'FolderOne'
03:05 'OK' पर क्लिक करें।
03:07 निचले पैनल से 'Myk3bCD' चुनें।
03:11 आगे 'Writer1' फाइल चुनें।
03:15 चयनित फाइल 'Writer1' को 'FolderOne' में खींचे और छोड़ें।
03:21 जाँचें यदि फाइल 'Writer1' कॉपी की जा चुकी है, 'FolderOne' पर क्लिक करें।
03:28 यहाँ हम फाइल 'Writer1' देख सकते हैं।
03:33 अब, निचले पैनल से, 'Burn' आइकन पर क्लिक करें।
03:39 'Data Project – k3b' विंडो खुलती है।
03:44 आगे, इस 'Data Project – k3b' विंडो की सेटिंग्स को बदलते हैं।
03:50 'Writing' टैब चुनें और यहाँ 'Writing Mode' में हम 'Auto' चुनेंगे।
03:56 ध्यान दें, कि 'Auto' डिफ़ॉल्ट सेटिंग है।
04:01 अब, 'Filesystem' टैब चुनें।
04:05 डिफ़ॉल्ट रूप से यह 'Linux/Unix+Windows' की तरह सेट है।
04:11 अतः, यहाँ कोई भी बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।
04:16 अब, 'Misc' टैब पर जाते हैं।
04:20 और यहाँ 'Multisession' में 'Auto' चुनें।
04:24 अब, 'CD' पर डेटा बर्न करने के लिए 'Burn' चुनें।
04:30 बर्निंग प्रक्रिया शुरू होती है।
04:33 यहाँ, हम विंडो में प्रोग्रेस स्टेटस बार देख सकते हैं।
04:38 एक बार जब बर्निंग समाप्त हो जाती है तो 'CD' स्वतः ही बाहर निकल जाती है।
04:43 फाइल्स अब 'CD' पर कॉपी हो गयीं हैं।
04:47 यह बर्निंग प्रक्रिया का अंत है।
04:51 अब ऑडियो फाइल्स को एक अन्य 'CD' पर बर्न करते हैं और सेव करते हैं।
04:56 पहले निश्चित कर लें कि एक नयी 'CD' डाली गयी है और 'ड्राइव' बंद हो गयी है।
05:03 पहले की तरह ही, 'New Project' पर जाएँ और 'New Audio CD Project' चुनें।
05:09 यहाँ, ऊपरी बाएं पैनल से 'Myk3bCD' फोल्डर के लिए ब्राउज़ करें।
05:17 अब, ऊपरी दायें पैनल में ऑडियो फाइल 'Learningk3b' चुनें।
05:25 आगे, ऑडियो फाइल को निचले दायें पैनल पर खींचे और छोड़ें।
05:31 अब जाँचें कि क्या हमने सही फाइल खींची और छोड़ी है।
05:35 आप यहाँ निचले पैनल में फाइल का विवरण जाँच सकते हैं।
05:40 इस फाइल के लिए, हम देख सकते हैं कि 'Artist, Title' और 'File name' प्रदर्शित होते हैं।
05:47 अब, सीखते हैं कि इस ऑडियो को बर्न कैसे करें।
05:52 इसके लिए, मेन टूलबार से 'Save' पर क्लिक करें।
05:56 हम 'Save As – k3b' विंडो देख सकते हैं।
06:00 यहाँ, टेक्स्ट बॉक्स में अपने प्रोजेक्ट के लिए नाम टाइप करें।
06:05 मैं टाइप करुँगी 'MyWork'. अब 'Save' पर क्लिक करें।
06:12 अब 'Burn' पर क्लिक करें।
06:15 यह 'Audio Project – k3b' विंडो खोलता है।
06:20 यहाँ, हम टैब की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स प्रयोग करेंगे।
06:24 हालाँकि, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार टैब्स में बदलाव कर सकते हैं।
06:30 अब, दोबारा 'Burn' पर क्लिक करें।
06:34 हम प्रोग्रेस स्टेटस विंडो देख सकते हैं।
06:37 और बर्निंग समाप्त होने के बाद 'CD' बाहर निकल जाती है।
06:43 इसका मतलब है ऑडियो फाइल की सेविंग और बर्निंग समाप्त हो गयी है।
06:49 यह हमें 'k3b' प्रयोग करके 'CD/DVD' बनाने और बर्न करने के इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
06:57 इस ट्यूटोरियल में हमने 'k3b' इंटरफ़ेस के बारे में सीखा।
07:02 हमने निम्न भी सीखा: फाइल्स का मैनुअल सलेक्शन करना।
07:07 भिन्न फोर्मट फाइल्स के साथ 'CD' बर्न करना।
07:10 प्रोजेक्ट सेव करना।
07:12 और 'CD' को नाम देना।
07:15 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
07:17 'CD' पर दो ऑडियो फाइल्स बर्न करें।
07:21 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
07:24 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:28 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:35 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:38 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:42 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07:48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:52 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
08:00 इस मिशन पर अधिक जानकारी http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
08:10 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya