Jmol-Application/C2/Overview-of-Jmol-Application/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Jmol Application' की श्रेणी पर इस 'Overview' ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न देखेंगे
00:09 'Jmol Application' की महत्वपूर्ण विशेषतायें
00:12 अनेक ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर डाउनलोड और संस्थापन से सम्बंधित जानकारी
00:18 'Jmol Application' के उपयोग।
00:21 हम अपनी वेबसाइट पर 'Jmol Application' की श्रेणी में उपलब्ध वीडिओ ट्यूटोरियल्स की क्लिपिंग्स को प्ले करेंगे।
00:29 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको हाई स्कूल या बुनियादी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का ज्ञान होना चाहिए।
00:37 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'उबन्टु' OS वर्शन 12.10
00:43 'Jmol' वर्शन 14.1.11, 'Java' वर्शन 7 और 'Mozilla Firefox Browser 35.0'
00:53 'Jmol Application' के बारे में,

'Jmol' 3-डायमेंशनल केमिकल स्ट्रक्टर्स और मैक्रोमॉलक्यूल्स के लिए मॉलक्यूलर व्यूअर है।

01:02 'Jmol' केमिकल स्ट्रक्टर्स के 3D मॉडल्स को एडिट करने और बनाने में उपयोग किया जा सकता है।
01:08 यह सॉफ्टवेयर केमिस्ट्री और बायोकेमिस्ट्री के विद्यार्थीयों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के द्वारा उपयोग किया जा सकता है।
01:16 यहाँ 'Jmol' की कुछ महत्वपूर्ण विशेषतायें हैं।
01:19 यह फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है।
01:22 यह 'विंडोज़, Mac सिस्टम, लिनक्स' पर और 'एंड्रॉइड डिवाइसिस' पर भी कार्य करता है।
01:30 यह सारे प्रधान वेब ब्रॉउज़र्स को सपोर्ट करता है।
01:33 उच्च क्वॉलिटी 3D-रेंडरिंग के लिए किसी विशेष हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं होती।
01:38 इमेजेस अनेक फाइल फॉर्मेट्स जैसे 'jpg, png, gif, pdf' आदि में एक्सपोर्ट की जा सकती हैं।
01:47 यह अनेक फाइल फॉर्मेट्स जैसे 'pdb, cif, mol, cml, xyz' आदि पढ़ता है।
01:56 यदि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं तो आप 'Jmol' पैनल पर निम्न डेटाबेस से सीधे मॉडल्स लोड कर सकते हैं
02:02 जैसे केमिकल स्ट्रक्टर्स के लिए 'pubchem'
02:07 और प्रोटीन्स और मैक्रोमॉलक्यूल्स के लिए 'PDB' डेटाबेस
02:12 इस सॉफ्टवेयर पर अधिक जानकारी निम्न लिंक्स पर उपलब्ध है।
02:18 'Jmol' के उपयोग:
'Jmol' केमिस्ट्री में सिद्धांतों यानि कॉन्सेप्ट्स को समझाने के लिए शिक्षण टूल की तरह उपयोग किया जा सकता है। 
02:26 और प्रिंट मीडिया जैसे जर्नल्स, पब्लिकेशन्स और बुक्स में उपयोग की जा सकने वाली उच्च क्वॉलिटी '3D' इमेजेज को बनाने में उपयोग किया जा सकता है।
02:36 और कक्षाओं और लेक्चर्स में प्रस्तुति के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
02:41 मॉलिक्यूलर मॉडलिंग के लिए और एनीमेशन मूवीज़ बनाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
02:48 यहाँ वो वेबपेज है जो वर्णन करता है कि 'Jmol' इमेजेस को पॉवर-पॉइंट प्रेसेंटेशन्स में कैसे सम्मिलित करते हैं।
02:56 'Jmol' केमिस्ट्री में कुछ विषय जिनमें 3D विज़ुअलाइज़ेशन आवश्यक है उन्हें पढ़ाने में प्रभावशाली रूप से उपयोग किया जा सकता है।
03:03 बुनियादी स्तर पर, विषय जैसे: स्ट्रक्चर और फंक्शनल ग्रुप्स।
03:08 अटॉमिक और मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स।
03:11 अग्रिम स्तर पर 'Jmol' निम्न विषय पढ़ाने में उपयोग किया जा सकता है जैसे 'Stereochemistry' जो एक अणु में परमाणुओं के आकाशीय व्यवस्था के अध्ययन को शामिल करता है।
03:22 सिमिट्री और पॉइंट ग्रुप्स। क्रिस्टल स्ट्रक्चर और यूनिट सेल।
03:27 और अणुओं के लिए प्रोटॉन NMR स्पेक्ट्रम का पूर्वानुमान लगाता है।
03:31 यह विशेषता 'Jmol' वर्शन 14.0 और उपरोक्त में उपलब्ध है।
03:36 स्ट्रक्चर एक्टिविटी रिलेशनशिप्स के अध्ययन के लिए उपयोग किया जा सकता है।
03:41 अब देखते हैं कि Jmol को डाउनलोड और संस्थापित कैसे किया जाता है।
03:44 Jmol, 'Windows, Mac' ऑपरेटिंग सिस्टम और 'Linux' सिस्टम्स पर संस्थापित किया जा सकता है।
03:51 एंड्रॉइड डिवाइसिस के लिए Jmol का विशेष वर्जन नीचे दर्शाये लिंक पर उपलब्ध है।
03:57 लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए उबन्टु सॉफ्टवेयर सेंटर या सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर प्रयोग करके डाउनलोड करें।
04:04 हमारी वेबसाइट पर लिनक्स सीरीज़ में इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करें।
04:08 'Windows' और 'Mac' ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए: दिए गए लिंक को किसी भी वेब ब्राउज़र पर खोलें।
04:15 मैं इस लिंक पर क्लिक करुँगी और वेब पेज पर दी हुई विषय वस्तुओं को शीघ्रता से देखूँगी।
04:20 यह वेबपेज Jmol के बारे में बहुत सी सामान्य जानकारी देता है। पेज पर नीचे जाएँ।
04:27 यह ओवरव्यू, प्रदर्शन पेज, विशेषताओं के बारे जानकारी देता है।
04:35 Jmol को डाउनलोड करने के लिए 'download page' पर क्लिक करें। डाउनलोड के लिए पेज पर दिए निर्देशों का अनुसरण करें।
04:44 इस पेज पर Jmol को संस्थापित करने और रन करने के बारे में निर्देश भी दिए गए हैं।
04:50 इस सॉफ्टवेयर को कैसे उपयोग करते हैं इसका वर्णन ट्यूटोरियल्स की इस श्रृंखला में दिया गया है।
04:56 पहला ट्यूटोरियल 'Introduction to Jmol Application', 'Jmol' विंडो पर उपलब्ध अनेक विशेषताओं से सम्बंधित जानकारी रखता है।
05:04 यहाँ उस ट्यूटोरियल की एक वीडिओ क्लिपिंग है।
05:07 --------Add Video clip ........
05:13 मॉलिक्यूलर मॉडल्स को बनाने और एडिट करने के लिए, 'Create and Edit' ट्यूटोरियल का अनुसरण करें।

यहाँ वो क्लिपिंग है।

05:18 ---- Add Video Clip------
05:27 हम बॉन्ड लेंग्थ्स, बॉन्ड एंगल्स और डीहाइड्रल एंगल्स को भी माप सकते हैं। यहाँ वो वीडिओ क्लिपिंग है।
05:34 ------- Add Vidoe clip-----
05:40 'Jmol' प्रयोग करके हम सतहों को दिखा सकते हैं और अटॉमिक और मॉलिक्यूलर ऑर्बिटल्स को बना सकते हैं।

यहाँ वो वीडिओ क्लिपिंग है।

05:47 -------- Add Video clip-------
05:56 यह वीडिओ समझाता है कि प्लेन ऑफ़ सिमिट्री और पॉइंट-ग्रुप्स को कैसे दिखाते है।
 यहाँ वो वीडिओ क्लिपिंग है। 
06:02 ------------ Add Video clip-----------
06:09 'Jmol' प्रयोग करके क्रिस्टल स्ट्रक्टर्स और यूनिट सेल दिखाये जा सकते हैं। यहाँ वीडिओ क्लिपिंग है।
06:17 ----------- Add Video clip --------------
06:24 यहाँ Jmol में प्रोटीन्स और मैक्रोमॉलिक्यूल्स को दिखाने के लिए वीडिओ क्लिपिंग है।
06:29 --------------- Add video clip-----------
06:37 केमिकल स्ट्रक्चर डेटाबेस में सूचीबद्ध सारे अणुओं के लिए एक सिमुलेटेड प्रोटॉन NMR स्पेक्ट्रम दर्शाया जा सकता है: Jmol वर्जन 14.0 से शुरू करके
06:49 अब मैं 'Jmol' विंडो खोलती हूँ और इस विशेषता को दर्शाती हूँ।
06:54 सिमुलेटेड प्रोटोन NMR को देखने के लिए: 'tools' मेन्यू पर जाएँ।
06:59 'spectra' तक नीचे जाएँ और 'spectrum' पर क्लिक करें।
07:04 'Jspecview' विंडो खुलती है।
07:08 फाइल मेन्यू पर नीचे जाएँ, 'add simulation' पर क्लिक करें।
07:13 डायलॉग बॉक्स में अणु का नाम प्रविष्ट करें।
07:17 अब 'nitrobenzene' टाइप करें, 'ok' पर क्लिक करें।
07:22 पैनल पर नाइट्रोबेंज़ीन का प्रोटॉन NMR स्पेक्ट्रम दिखता है।
07:28 स्ट्रक्चर पर परमाणु, स्पेक्ट्रम में सिग्नल्स के साथ सहसम्बद्ध होते हैं।
07:33 कुछ फाइल्स मॉलिक्यूलर वाइब्रेशंस (कम्पन) के बारे में जानकारी रखती हैं जैसे 'GAMESS .log files' और 'Spartan output' फाइल्स
07:45 हम इन फाइल्स को 'Jmol' में खोल सकते हैं और वाइब्रेशंस (कम्पन) को देख सकते हैं।
07:50 अब मैं 'carbondioxide' अणु में वाइब्रेशंस दिखाती हुई एक log फाइल खोलती हूँ।
08:00 यहाँ एक एनीमेशन है, जो 'बेंज़ीन' अणु में वाइब्रेशंस दिखा रहा है।
08:05 यहाँ एक एनीमेशन है, जो 'साइक्लोहेक्सेन' अणु में कॉन्फॉर्मेशन यानि समनुरूपण दिखा रहा है।
08:15 अब सारांशित करते हैं, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
08:19 'Jmol Application' की महत्वपूर्ण विशेषतायें
08:22 अनेक ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर संस्थापन से सम्बंधित जानकारी

'Jmol Application' के उपयोग

08:29 हमने 'Jmol Application' में वीडिओ ट्यूटोरियल्स की क्लिपिंग्स भी देखीं।
08:35 और 'cyclohexane' के कॉन्फॉर्मेशन्स और वाइब्रेशंस को दिखा रहे कुछ एनीमेशन वीडिओज़ भी देखे।
08:42 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

08:48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

08:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा समर्थित है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी दर्शाये लिंक पर उपलब्ध है।

09:09 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya