Java/C2/Creating-object/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 ऑब्जेक्ट्स बनाने पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे।

Reference वेरिएबल्स ऑब्जेक्ट बनाना और ऑब्जेक्ट्स के लिए मेमरी निर्धारित करना।

00:13 यहाँ हम उपयोग कर रहे हैं-

Ubuntu उबंटु 11.10 JDK 1.6 और इक्लिप्स IDE 3.7.0

00:23 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण के लिए आपको ज्ञात होना चाहिए कि इक्लिप्स का उपयोग करके सामान्य क्लास कैसे बनाएँ।
00:29 यदि नहीं तो कृपया स्पोकन ट्यूटोरियल पर इन विषयों पर उपलब्ध स्पोकन ट्यूटोरियल देखें।
00:38 हम जानते हैं, कि वेरिएबल्स और मेथड्स एक साथ मिलकर क्लास के मेम्बर्स बनाते हैं।
00:43 क्लास के मेम्बर्स को ऐक्सेस करने के लिए, हमें क्लास के लिए एक ऑब्जेक्ट बनाने की आवश्यकता है।
00:48 अब देखते हैं कि ऑब्जेक्ट क्या है।
00:52 ऑब्जेक्ट क्लास का एक instance है।
00:55 प्रत्येक ऑब्जेक्ट में state और behavior होता है।
00:58 human being class के उदाहरण को याद करें, जिसकी हमने पिछले ट्यूटोरियल में चर्चा की है।
01:04 ऑब्जेक्ट इसके स्टेट को फिल्ड्स या वेरिएबल्स में संचित करता है।
01:08 यह मेथड्स के माध्यम से इसके व्यवहार को दर्शाता है।
01:11 अब reference वेरिएबल्स के बारे में सीखते हैं।
01:15 हम Java में 8 primitive (प्राथमिक) डेटा टाइप के बारे में जानते हैं।
01:19 primitives के अलावा अन्य सभी टाइप्स ऑब्जेक्ट्स के लिए रेफर होते हैं।
01:23 वेरिएबल्स जो ऑब्जेक्ट्स के लिए रेफर होते हैं, वे reference वेरिएबल्स होते हैं।
01:28 Student class पर वापस जाएँ, जिसे हमने पहले ट्यूटोरियल में बनाया है।
01:37 अब, इस क्लास से main मेथड को हटाएँ।
01:49 अब Control और S कीज को एक साथ दबाकर फाइल को सेव करें।
01:55 अब उसी प्रोजेक्ट में TestStudent नामक एक और क्लास बनाएँ।
02:00 मैंने यह पहले ही बना दिया है।
02:03 इस क्लास में, मेरे पास मेन मेथड है।
02:06 अब मेन मेथड के अंदर, मैं Student class का एक ऑब्जेक्ट बनाऊँगा।
02:11 इसके लिए, मेन मेथड में टाइप करें...
02:17 Student space stud1 equal to new space Student ओपनिंग और क्लोजिंग ब्रैकेट्स, सेमीकॉलन।
02:34 इस प्रकार हमने Student class का एक ऑब्जेक्ट बनाया है।
02:37 यहाँ Student क्लास का नाम है, जिसका ऑब्जेक्ट बनाना है।
02:47 stud1 एक reference वेरिएबल है, जो Student क्लास के एक ऑब्जेक्ट का जिक्र करता है।
02:53 और new कीवर्ड नया आब्जेक्ट बनाने के लिए स्थान बनाता है।
02:59 कृपया ध्यान दें, stud1 Student क्लास का ऑब्जेक्ट नहीं है।
03:03 यह केवल बनाये गये, नये आब्जेक्ट का रिफ्रेंस रखता है।
03:09 अब, देखते हैं कि stud1 क्या सम्मिलित करता है।
03:13 अतः अगली लाइन टाइप करें System dot out dot println ब्रैकेट्स और डबल कोट्स में stud1 contains space plus stud1 और फिर सेमीकॉलन।
03:44 अब फाइल TestStudent dot java को सेव और रन करें।
03:53 हमें निम्न आउटपुट प्राप्त होता है।
03:56 अतः यहाँ, Student बनाये गये, नये ऑब्जेक्ट के क्लास का नाम है।
04:03 दूसरा भाग बनाये गये नये आब्जेक्ट का मेमरी एड्रेस है।
04:08 हम stud1 का उपयोग करके Student क्लास के फिल्ड्स और मेथड्स को ऐक्सेस कर सकते हैं।
04:15 हम इनके बारे में अगले ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
04:18 अब मैं Student का एक अन्य ऑब्जेक्ट बनाऊँगा।
04:24 अतः मैं टाइप करूँगा Student space stud2 equal to new space Student ओपनिंग और क्लोजिंग ब्रैकेट्स सेमीकॉलन।
04:47 Now type next line अब अगली लाइन टाइप करें System dot out dot println ब्रैकेट्स और डबल कोट्स में stud2 contains space plus stud2 और फिर सेमीकॉलन।
05:19 अब, इस फाइल को सेव और रन करें।
05:25 हम यहाँ देख सकते हैं, कि stud1 और stud2 दो अलग ऑब्जेक्ट्स का जिक्र करते हैं।
05:31 अर्थात stud1 और stud2 दो अलग students का जिक्र कर रहे हैं।
05:37 उनके भिन्न रोल नम्बर्स और नाम हैं।
05:44 अब, हम यहाँ बदलाव कर सकते हैं।
05:51 यहाँ टाइप करें Student stud2 equal to stud1
06:01 अब, इस फाइल को सेव और रन करें।
06:06 हम यहाँ देख सकते हैं, कि stud1 और stud2 दोनों समान ऑब्जेक्ट का जिक्र कर रहे हैं।
06:12 इसका अर्थ है, कि stud1 और stud2 दोनों रोल नंबर और नाम के साथ समान student का जिक्र कर रहे हैं।
06:31 अतः इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा।
06:34 Reference वेरिएबल्स नये ऑपरेटर का उपयोग करके ऑब्जेक्ट बनाना।
06:38 और references निर्धारित करना।
06:41 स्व-मूल्यांकन के लिए।
06:43 TestEmployee नामक अन्य क्लास बनाएँ।
06:46 emp1, reference वेरिएबल के साथ Employee क्लास का एक ऑब्जेक्ट बनाएँ।
06:52 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए,
06:55 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
06:58 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:01 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम...
07:07 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
07:10 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:14 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:24 यह भारत सरकार के, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:31 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
07:40 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
07:43 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।
07:46 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Gaurav, Pratik kamble, Sakinashaikh