Java-Business-Application/C2/Overview-of-Library-Management-System/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00.00 'Overview of the Web Application – Library Management System' के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में हम आपको वेब एप्लीकेशन से परिचित करायेंगे।
00.13 इस श्रृंखला में, हम दर्शा चुके हैं कि बेसिक इन्वेंट्री सिस्टम कैसे बनाते हैं।
00.19 हम लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम का उदाहरण उपयोग कर चुके हैं।
00.24 इस श्रृंखला को सीखने के लिए, आपको जानकारी होना ज़रूरी है
00.27 'Netbeans IDE' उपयोग करके 'Core Java' और
00.31 'HTML'
00.32 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00.38 अब हम 'web application – the Library Management System' पर देखते हैं।
00.43 'library management system' एक सिस्टम है जो
00.46 किताबों को जारी करने और वापस रखने को मैनेज करता है
00.50 और लाइब्रेरी के यूज़र्स को मैनेज करता है।
00.54 अब, हमें Library Management System की ज़रुरत क्यों है ?
00.58 ऐसे सिस्टम का उपयोग हमें निम्न में मदद करता है-
01.00 लाइब्रेरियन को लाइब्रेरी में आसानी से किताबों को संचालित करने में
01.05 एक केन्द्रीय सर्वर पर सदस्यता जानकारी बनाए रखने के लिए
01.10 समय और संसाधनों को सेव करने में और
01.13 वर्कलोड कम करने में
01.15 अब, मैं जल्दी से आपको सिस्टम दर्शाता हूँ।
01.17 इसके लिए, मैं 'Netbeans IDE' खोलूंगा।
01.22 यहाँ हमारे पास एक बहुत आसान सिस्टम है।
01.24 अब मैं 'MyFirstProject' नामक 'Project ' को 'run' करता हूँ।
01.30 ब्राउज़र विंडो खुलती है।
01.33 हम 'Library Management System' का 'होम पेज' देख सकते हैं।
01.38 हम यहाँ एक बहुत आसान 'login form' देख सकते हैं।
01.42 यहाँ 'Visitor’s Home Page' नामक पेज के लिए एक लिंक है।
01.46 'लिंक' पर क्लिक करें।
01.48 हम 'लाइब्रेरी' में उपलब्ध सारी किताबों की सूची देख सकते हैं।
01.53 एक 'लाइब्रेरी' कई 'मेम्बर्स' रखती है।
01.56 अतः अब, हम एक 'मेम्बर' की तरह लॉगिन करते हैं यानी एक यूज़र की तरह जो पहले से ही रजिस्टर हो चुका है।
02.03 मैं 'mdhusein' से लॉगिन करुँगा और पासवर्ड दें और 'एंटर' करें।
02.10 हम एक 'Success Greeting Page' देख सकते हैं।
02.13 हमारे पास यूज़र द्वारा इस समय उधार ली गयी किताबों की भी सूची है।
02.18 अब 'लॉगआउट' करें।
02.21 आगे, हम एक लाइब्रेरियन की तरह 'लॉगिन' करेंगे यानी 'एडमिन' की तरह।
02.26 जैसे ही हम लॉगिन करते हैं, हम 'Admin Section page' देख सकते हैं।
02.31 यहाँ हम चार विकल्प देख सकते हैं।
02.33 प्रत्येक की कोशिश करें और परिणाम देखें।
02.37 पहला, हमारे पास 'लिस्ट बुक्स' विकल्प है।
02.41 यहाँ, हम 'लाइब्रेरी' में उपलब्ध सारी किताबों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।
02.46 आगे, हमारे पास 'List Borrowed Books' है।
02.50 यहाँ, हमें भिन्न 'मेंबर्स' को जारी की गयी किताबों की सूची मिलती है।
02.54 और उन किताबों की सूची है जिनकी वापसी डेट बीत चुकी है।
02.59 फिर हमारे पास 'List Users' विकल्प है।
03.03 यहाँ, हम उन सभी यूज़र्स की सूची प्राप्त कर सकते हैं जो 'लाइब्रेरी' में रजिस्टर हो चुके हैं।
03.08 फिर, यहाँ हमारे पास 'Checkout/Return a Book' विकल्प है।
03.12 इस विकल्प पर क्लिक करें।
03.15 यह 'Checkout/Return Book' के लिए इंटरफ़ेस है।
03.20 अब, हम अपने 'login page' पर वापस आते हैं।
03.23 ध्यान दें, हमारे पास एक नए यूज़र को रजिस्टर करने के लिए एक विकल्प भी है।
03.28 रजिस्टर करने के लिए 'here' पर क्लिक करें।
03.31 नए यूज़र को रजिस्टर करने के लिए यह एक 'रजिस्ट्रेशन फॉर्म' है।
03.35 अतः, यह इस आसान वेब एप्लीकेशन का ओवरव्यू है।
03.39 इस श्रृंखला के अंत में, आप इस आसान 'Library Management System' को बनाना सीख जायेंगे।
03.46 आप इसमें अधिक कार्यक्षमताओं को जोड़ने में भी सक्षम होंगे जैसे एक किताब को खोजने में।
03.53 इस श्रृंखला में-
03.54 'वेब एप्लीकेशन' बनाने के लिए, हम JSP और सर्वलेट्स का उपयोग करेंगे।
03.59 आप MVC आर्किटेक्चर को विस्तार में भी सीखेंगे और
04.04 आप कोई वेब एप्लीकेशन बनाने में भी सक्षम होंगे जो MVC पैटर्न का अनुसरण करता है।
04.10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए
04.13 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
04.16 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
04.20 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है तो इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
04.24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
04.26 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं भी चलाती है।
04.29 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र भी देते हैं।
04.32 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
04.38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
04.42 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
04.49 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है..
04.52 http://spoken-tutorial.org/NMEICT- Intro
04.59 लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम' अग्रणी सॉफ्टवेयर 'MNC' के 'कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी' कार्यक्रम के अंतर्गत योगदान दिया गया है।
05.08 इस स्पोकन ट्यूटोरियल के लिए उन्होंने इस विषय वस्तु की पुष्टि भी की है।
05.13 मैं यश वोरा आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya