JChemPaint/C3/Features-of-JChemPaint/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार ! 'Features of JChemPaint' के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:
00:10 * 'पैनल' का बैकग्राउंड रंग
00:12 * विंडो कैसी प्रतीत होती है।
00:14 * यूज़र इंटरफ़ेस भाषा
00:18 हम निम्न भी सीखेंगे
00:20 * 'टेम्पलेट्स' सम्मिलित करना
00:22 * दिए गए स्ट्रक्चर के लिए 'SMILES' और 'InChi' कीज़ बनाना।
00:26 * स्ट्रक्टर्स बनाने के लिए 'SMILES' और 'InChi' कीज़ को सम्मिलित करना।
00:31 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं प्रयोग कर रही हूँ,
00:33 * 'उबन्टु लिनक्स' OS वर्शन 12.04
00:38 * 'JChemPaint' वर्शन 3.3-1210
00:43 * 'Java' वर्शन 7
00:46 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको 'JChemPaint' केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर से परिचित होना चाहिए।
00:54 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
01:01 अब 'JChemPaint' विंडो को खोलते हैं।
01:04 याद करें कि हमने 'डेस्कटॉप' पर '.jar' फाइल सेव की थी।
01:10 'Terminal' खोलने के लिए एकसाथ 'CTRl+ALt' और 'T' कीज़ दबाएं।
01:17 टाइप करें 'cd space Desktop' और 'एंटर' दबाएं।
01:24 टाइप करें 'java space -jar space ./jchempaint-3.3-1210.jar' और 'एंटर' दबाएं।
01:43 'JChemPaint' विंडो खुलती है।
01:45 अब देखते हैं कि 'पैनल' का बैकग्राउंड रंग कैसे बदलते हैं।
01:50 'Edit' मेन्यू पर जाएँ, 'Preferences' तक जाएँ और इस पर क्लिक करें।
01:56 'JChemPaint Preferences' विंडो खुलती है।
02:00 'Choose background color' बटन पर क्लिक करें।
02:04 'Choose background color' विंडो खुलती है।
02:07 यह विंडो 'Swatches, HSB' और 'RGB' नामक तीन टैब्स रखती है।
02:15 आपके 'ऑपरेटिंग सिस्टम' के आधार पर, यह विंडो कुछ अलग दिख सकती है।
02:21 'HSB', 'HSV' हो सकता है।
02:25 आप 'Swatches' टैब नहीं देख सकते हैं।
02:28 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' 'HSL' और 'CMYK' नामक दो अतिरिक्त टैब्स रखता है।
02:37 आप अपनी पसंद का बैकग्राउंड रंग चुन सकते हैं।
02:40 बैकग्राउंड का रंग हल्का हरा करने के लिए, मैं हल्के हरे रंग के 'Swatch' पर क्लिक करुँगी।
02:47 विंडो को बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करती हूँ।
02:50 'Preferences' विंडो को बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करती हूँ।
02:55 'Choose background color' विंडो प्रयोग करके अनेक रंग संयोजन का प्रयास करें।
03:01 अगली चीज़ 'Other Preferences' टैब के बारे में हैं।
03:05 'Edit' मेन्यू पर जाएँ और 'Preferences' पर क्लिक करें।
03:09 'Preferences' विंडो खुलती है।
03:12 'Other Preferences' टैब पर क्लिक करें।
03:15 'Look and feel' क्षेत्र पर जाएँ।
03:19 यह क्षेत्र ड्राप डाउन सूची रखता है।
03:21 सूची में निम्न हैं 'Sytem, Metal, Nimbus, Motif, GTK' और 'Windows'
03:29 मैं 'Nimbus' पर क्लिक करुँगी।
03:32 फिर 'OK' बटन पर क्लिक करुँगी।
03:35 विंडो की दिखावट में आये बदलाव को देखें।
03:40 'Edit' मेन्यू पर फिर 'Preferences' पर क्लिक करें।
03:45 'other Preferences' पर क्लिक करें।
03:49 'User Interface Language' क्षेत्र पर जाएँ।
03:53 यह क्षेत्र ड्राप डाउन सूची रखता है।
03:56 सूची में 'American English' और अन्य भाषाएँ हैं।
04:02 डिफ़ॉल्ट रूप से 'American English' चयनित है।
04:06 मैं 'Spanish' पर क्लिक करुँगी।
04:09 'OK' बटन पर क्लिक करें।
04:12 'मेन्यू बार' पर और 'स्टेटस बार' पर भाषा में बदलाव को देखें।
04:19 मैं बदलावों को अनडू करुँगी।
04:23 अब 'पैनल' पर 'Templates' सम्मिलित करती हूँ।
04:27 'Templates' मेन्यू पर क्लिक करें।
04:30 'Templates' ड्राप डाउन खुलता है।
04:33 वैकल्पिक रूप से आप साइड टूल बार से 'Templates' मेन्यू खोल सकते हैं।
04:39 यहाँ आप बहुत से 'Templates' टैब देख सकते हैं।
04:43 'All Templates' टैब पर क्लिक करें।
04:47 'Structure Templates' विंडो खुलती है।
04:51 विंडो 'टेम्पलेट्स' के स्ट्रक्टर्स के साथ उनकी सूची दिखाती है।
04:56 अनेक स्ट्रक्टर्स देखने के लिए मैं विंडो में नीचे जाऊँगी।
05:01 स्ट्रक्टर्स को दिखाने के लिए मैं कुछ 'टेम्प्लेट' टैब्स पर क्लिक करुँगी।
05:06 'Beta Lactums' टैब पर क्लिक करें।
05:10 'Penicillin' स्ट्रक्चर पर क्लिक करें 'पैनल' पर इसे दिखाने के लिए।
05:16 बदलावों को अनडू करने के लिए 'Ctrl+ Z' दबाएं।
05:20 'Templates' टैब पर क्लिक करें, 'Miscellaneous' पर क्लिक करें।
05:25 फिर 'C60 Fullerene' पर क्लिक करें, इसे 'पैनल' पर दिखाने के लिए।
05:31 आप 'पैनल' पर अपनी पसंद के अन्य 'टेम्पलेट्स' लोड कर सकते हैं।
05:36 आगे हम 'SMILES' और 'InChi keys' के बारे में सीखेंगे।
05:41 'SMILES' और 'InChi Keys' क्या हैं ?
05:45 * 'SMILES' simplified molecular input line entry system (सरल आणविक इनपुट लाइन एंट्री सिस्टम) है।
05:51 * यह छोटी 'ASCII' स्ट्रिंग्स प्रयोग करके केमिकल स्ट्रक्टर्स का वर्णन करता है।
05:57 * स्ट्रक्टर्स को 2D ड्रॉइंग्स में बदलने के लिए आणविक एडिटर्स 'SMILES' स्ट्रिंग को इम्पोर्ट करता है।
06:06 * उदाहरणस्वरूप 'CCCCCC' 'हेक्सेन' का 'कोनैनिकल SMILES' है।
06:15 * 'InChi' 'इंटरनेशनल केमिकल आइडेंटिफायर' है।
06:19 * यह लेयर्स की जानकारी के टर्म में केमिकल का वर्णन करता है।
06:25 * परमाणुओं और उनकी संयोजकता,
06:28 * 'आईसोटोपिक, स्टीरियोकेमिकल' और इलेक्ट्रॉनिक चार्ज' की जानकारी।
06:34 * उदाहरणस्वरूप, यह 'प्रोपेन' की 'InChi' की है।
06:41 मैं विंडो क्लियर करुँगी।
06:43 कीबोर्ड पर 'Delete' दबाएं।
06:47 'SMILES' बनाने के लिए, मैं 'टेम्पलेट्स' मेन्यू से 'Alkaloid, Morhphine' लोड करुँगी।
06:55 'Tools' मेन्यू पर क्लिक करें, फिर 'Create SMILES' पर क्लिक करें।
07:02 'Generated SMILES' के साथ 'SMILES' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:07 डायलॉग बॉक्स 'SMILES' और 'Chiral SMILES' रखता है।
07:13 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
07:17 अगर स्ट्रक्चर चयनित न हो तो इसे चुनने के लिए 'CTRL+A' दबाएं।
07:22 'मॉर्फीन' की 'InChi' की बनाने के लिए, 'Tools' मेन्यू पर जाएँ।
07:27 'Create InChi' पर क्लिक करें।
07:30 'मॉर्फीन' के 'InChi generation' के साथ 'InChi' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:36 डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
07:40 'मॉर्फीन' स्ट्रक्चर को मिटाने के लिए कीबोर्ड पर 'Delete' दबाएं।
07:45 अब हम सम्मिलित 'SMILES' से स्ट्रक्चर प्राप्त करना सीखेंगे।
07:50 'Formatting' टूलबार के नीचे, हमारे पास 'Insert bar' के साथ 'Insert' बटन है जो इसके बराबर में है।
07:59 'Insert bar' पर क्लिक करें और टाइप करें 'c1ccc1' और 'Insert' बटन पर क्लिक करें।
08:09 'पैनल' पर 'साइक्लोब्यूटीन' का स्ट्रक्चर बन गया है।
08:14 बदलावों को अनडू करने के लिए 'Ctrl+Z' दबाएं।
08:19 मैंने 'टेक्स्ट एडिटर' में 'PubChem Page' से कुछ 'SMILES' और 'InChi' कीज़ पहले ही सेव कर ली थीं।
08:27 मैं एक 'SMILES' को 'टेक्स्ट एडिटर' से कॉपी करुँगी और इसे 'इन्सर्ट बार' में पेस्ट करुँगी।
08:34 और 'Insert' बटन पर क्लिक करुँगी।
08:38 सम्मिलित 'SMILES' 'पैनल' पर 'Aspartic acid' का स्ट्रक्चर दिखाता है।
08:44 बदलावों को अनडू करने के लिए 'Ctrl+Z' दबाएं।
08:48 मैं 'टेक्स्ट एडिटर' से एक 'Inchi Key' कॉपी करुँगी और इसे 'इन्सर्ट बार' में पेस्ट करुँगी।
08:57 फिर 'Insert' बटन पर क्लिक करुँगी।
09:00 सम्मिलित 'Inchi Key' 'पैनल' पर 'Benzene' का स्ट्रक्चर दिखाता है।
09:07 एक नियत कार्य में, अनेक स्ट्रक्टर्स प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SMILES' और 'InChi Keys' को सम्मिलित करें।
09:16 इसको सारांशित करते हैं।
09:18 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
09:21 * 'पैनल' का बैकग्राउंड रंग बदलना
09:24 * विंडो कैसी प्रतीत होती है।
09:27 * यूजर इंटरफ़ेस भाषा
09:30 * 'टेम्पलेट्स' सम्मिलित करना।
09:32 * दिए गए स्ट्रक्चर के लिए 'SMILES' और 'InChi keys' बनाना।
09:37 * स्ट्रक्टर्स बनाने के लिए 'SMILES' और 'InChi keys' सम्मिलित करना।
09:43 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:47 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:52 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम:
09:53 * स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:56 * ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:59 अधिक जानकारी के लिए 'contact@spoken-tutorial.org' पर लिखें।
10:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:09 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
10:17 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
10:23 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya