JChemPaint/C2/Introduction-to-JChemPaint/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 नमस्कार 'Introduction to JChemPaint' के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:
00:08 * 'JChemPaint' के बारे में
00:10 * 'JChemPaint' को 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर संस्थापित करने के बारे में
00:13 * 'JChemPaint' को 'उबन्टु OS' 12.04 पर संस्थापित करने के बारे में
00:18 हम निम्न भी सीखेंगे,
00:20 * 'JChemPaint इंटरफ़ेस' के 'मेन्यू बार, टूल बार्स' और 'पैनल'
00:25 * 'Preferences' विंडो
00:27 * टूल्स प्रयोग करके स्ट्रक्चर्स बनाना और
00:30 * ड्राइंग को '.mol' एक्सटेंशन के साथ सेव करना।
00:34 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं प्रयोग कर रही हूँ 'उबन्टु OS' वर्शन 12.04
00:41 * 'विंडोज़' वर्शन 7
00:43 * 'JChemPaint' वर्शन 3.3-1210
00:48 * 'FireFox Browser' 31.0
00:52 * 'Java' वर्शन 7
00:55 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनैक्शन होना चाहिए।
00:59 * 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' आपके सिस्टम पर संस्थापित होना चाहिए।
01:03 * 'उबन्टु पर टर्मिनल' का ज्ञान होना चाहिए।
01:06 * 'विंडोज़ पर कमांड प्रॉम्प्ट' का ज्ञान होना चाहिए।
01:10 कृपया ध्यान दें 'JChemPaint' रन करने के लिए आपके पास आपके सिस्टम पर 'Java' संस्थापित होना चाहिए।
01:16 'Java' को 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' प्रयोग करके 'उबन्टु' पर संस्थापित किया जा सकता है।
01:21 उदाहरणस्वरूप: 'openjdk-7-jre'
01:27 अब 'JChemPaint' के बारे में सीखते हैं।
01:30 * 'JChemPaint' एक 2D केमिकल स्ट्रक्टर्स एडिटर और व्यूअर है।
01:35 * यह 'Java' में विकसित मुफ़्त और ओपन-सोर्स क्रॉस प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन है।
01:43 *यह 'SMILES, Molfile, CML' और 'InChi keys' जैसे प्लेन-टेक्स्ट फर्मेट्स में स्ट्रक्चर डेटा को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करने की अनुमति देता है।
01:56 अब 'उबन्टु' 12.04 OS पर 'JChemPaint' के संस्थापन के साथ शुरू करते हैं।
02:02 'Firefox' वेब ब्राउज़र खोलें।
02:06 एड्रेस बार में, 'उबन्टु' पर 'JChemPaint' संस्थापित करने के लिए http://jchempaint.github.io URL टाइप करें।
02:21 आप 'JChemPaint' के डाउनलोड पेज पर निर्देशित किये जायेंगे।
02:26 वेब पेज पर, 'download a recent jar file from github (current is 3.3-1210)' को स्थित करें
02:37 'the desktop application (6.8 MB)' पर क्लिक करें।
02:42 सेव फाइल डायलॉग बॉक्स खुलता है, 'Save File' बटन पर क्लिक करें और 'OK' पर क्लिक करें।
02:48 अब सेव की हुई फाइल को 'Downloads' फोल्डर से 'Desktop' पर ले जाएँ।
02:53 सेव की हुई फाइल पर राइट क्लिक करें और 'Move to Desktop' चुनें।
03:00 एक नयी 'JChemPaint' विंडो खोलने के लिए, हमें 'टर्मिनल' की ज़रुरत है।
03:04 'टर्मिनल' खोलने के लिए एक साथ 'CTRl+Alt' और 'T' कीज़ दबाएं।
03:10 टाइप करें 'cd space Desktop' और 'एंटर' दबाएं।
03:16 टाइप करें 'java स्पेस -jar स्पेस ./jchempaint-3.3-1210.jar' और 'एंटर' दबाएं।
03:32 'JChemPaint' विंडो खुलती है।
03:35 कृपया ध्यान दें कि 'JChemPaint' केवल 'टर्मिनल' से खोला जा सकता है।
03:41 अब 'विंडोज़' के संस्थापन की प्रक्रिया पर जाते हैं।
03:45 अब 'विंडोज़ OS' पर 'Java' संस्थापित करते हैं।
03:50 अपने 'विंडोज़' मशीन पर 'Firefox' वेब ब्राउज़र खोलते हैं।
03:55 एड्रेस बार में, टाइप करें 'jre-7-downloads' और 'एंटर' दबाएं।
04:02 एक नया वेबपेज खुलता है।
04:06 'Java SE Runtime Environment 7 Downloads-Oracle' लिंक पर क्लिक करें।
04:14 डाउनलोड पेज खुलता है।
04:17 वेब पेज पर, 'License agreement' को स्वीकार करें।
04:22 'jre-7-windows-i586.exe' लिंक चुनें।
04:31 'Save file' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:35 'Save File' बटन पर क्लिक करें।
04:38 फाइल 'Downloads' फोल्डर में डाउनलोड की जाएगी।
04:42 डाउनलोड की हुई फाइल पर क्लिक करें।
04:46 'Java' संस्थापित करने के लिए संस्थापन की प्रक्रिया का अनुसरण करें।
04:51 'Close' पर क्लिक करें।
04:54 'Jre-7' आपके मशीन पर संस्थापित किया जायेगा।
04:59 अब 'JChemPaint' संस्थापित करते हैं।
05:02 अपनी 'विंडोज़' मशीन पर 'Firefox' वेब ब्राउज़र खोलें।
05:06 एड्रेस बार में, 'विंडोज़' पर 'JChemPaint' संस्थापित करने के लिए 'http://jchempaint.github.io ' 'URL' टाइप करें।
05:21 आप 'JChemPaint' के डाउनलोड पेज पर निर्देशित किये जायेंगे।
05:26 वेबपेज पर, 'download a recent jar file from github (current is 3.3-1210)' स्थित करें।
05:39 'the desktop application (6.8 MB)' पर क्लिक करें।
05:44 'Save file' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:47 'Save File' बटन पर क्लिक करें।
05:51 '.jar' फाइल 'Downloads' फोल्डर पर डाउनलोड की जाएगी।
05:57 'Downloads' फोल्डर खोलें और 'jchempaint-3.3-1210.jar' फाइल चुनें।
06:08 आप उपलब्ध नवीनतम वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं।
06:13 निष्पादन योग्य फाइल पर राइट क्लिक करें।
06:16 'Open' चुनें, 'JChemPaint' खोलने के लिए।
06:20 वैकल्पिक रूप से, आप 'कमांड प्रॉम्प्ट' प्रयोग करके 'JChemPaint' खोल सकते हैं।
06:26 'कमांड प्रॉम्प्ट' खोलने के लिए, कीबोर्ड पर एकसाथ 'Windows' और 'R' कीज़ दबाएं।
06:34 'Run prompt' बॉक्स खुलता है।
06:37 'Open box' में, टाइप करें 'cmd' और 'OK' पर क्लिक करें।
06:43 'कमांड प्रॉम्प्ट' खुलता है।
06:46 अब 'Downloads' फोल्डर पर जाएँ, जहाँ हमने अपनी डाउनलोड की हुई '.jar' फाइल सेव की [thi]।
06:54 'प्रॉम्प्ट' पर टाइप करें 'cd space Downloads' और 'एंटर' दबाएं।
07:00 टाइप करें 'java space -jar space jchempaint-3.3-1210.jar' और 'एंटर' दबाएं।
07:13 'JChemPaint' विंडो खुलती है।
07:17 अगर 'कमांड प्रॉम्प्ट' पर कोई एरर दिखती है तो
07:20 * 'Program files' पर जाएँ 'java' फोल्डर को स्थित करें और इस पर क्लिक करें।
07:27 * 'bin' फोल्डर को स्थित करें और इस पर राइट क्लिक करें।
07:32 * 'Properties' पर जाएँ।
07:35 * 'C:\Program Files' ब्रैकेट्स में '(x86)\Java\jre7' एड्रेस कॉपी करें।
07:48 पाथ को सेट करने के लिए स्टेप्स का अनुसान करें।
07:51 * 'My Computer' पर राइट क्लिक करें, 'Properties' विकल्प चुनें।
07:57 * 'Advanced System settings' पर क्लिक करें, और फिर 'Environment Variables' पर क्लिक करें।
08:04 * 'System Variables' में पाथ ढूँढें।
08:09 * 'Edit' पर क्लिक करें।
08:11 * 'Edit system Variable' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:16 * 'C:\Program Files' ब्रैकेट्स में '(x86)\Java\jre7' एड्रेस पेस्ट करें।
08:28 * 'OK' पर क्लिक करें और विंडो बंद करें।
08:32 'JChemPaint' विंडो इस प्रकार दिखती है।
08:36 यह 'मेन्यू बार' है।
08:38 'मेन्यू बार' मेन्यू आइटम्स रखती है जैसे: 'File, Edit, View, Atom, Bond, Tools, R-groups, Templates' और 'Help'
08:54 'टूल बार्स' वो सारे टूल्स रखते हैं जो आपको 'JChemPaint' के साथ काम करने के लिए आवश्यक हैं।
09:02 'JChempaint' विंडो,
09:04 * फॉर्मेटिंग टूल्स ऊपर की तरफ
09:07 * बॉन्ड टूल्स बायीं तरफ
09:09 * रिंग टूल्स दायीं तरफ और
09:12 * एलिमेंट टूल्स नीचे की तरफ रखती है।
09:15 'पैनल' ड्रा किये हुए स्ट्रक्टर्स को दिखाता है।
09:18 अब 'JChemPaint प्रेफरेंसेस' विंडो पर
09:22 'Draw a chain' टूल पर क्लिक करें।
09:24 'पैनल' पर '6 कार्बन परमाणुओं' के लिए 'चेन' पर क्लिक करें और और खींचें।
09:30 ध्यान दें कि, 'कार्बन चेन' कोई भी परमाणु नहीं रखती है।
09:35 'Edit' मेन्यू पर जाएँ, 'Preferences' तक जाएँ और इस पर क्लिक करें।
09:42 'Preferences' विंडो खुलती है।
09:45 'Preferences' विंडो दो टैब रखती है 'Display Preferences' और 'Other Preferences'
09:54 डिफ़ॉल्ट रूप से 'Display Preferences' टैब चयनित है।
10:00 ध्यान दें कि कोई भी चेक बॉक्स चयनित नहीं है।
10:05 अब कुछ चेक बॉक्सेस पर क्लिक करते हैं और देखते हैं यह कैसे उपयोगी है।
10:12 'चेन' पर 'मिथाइल ग्रुप्स' को दिखाने के लिए 'Show explicit methyl groups' पर क्लिक करें।
10:18 'हाइड्रोजन्स' को दिखाने के लिए 'Show implicit hydrogens' पर क्लिक करें।
10:23 बदलावों को लागू करने के लिए 'Apply' पर और 'OK' बटन्स पर क्लिक करें।
10:29 उदाहरणस्वरूप अब 'फॉसफोरिक एसिड(H3PO4)' बनाते हैं।
10:35 बनाने के लिए, 'फॉसफोरस(P) टूल' पर क्लिक करें और फिर 'पैनल' पर क्लिक करें।
10:42 'फॉसफीन(PH3)' दिखाई देगा।
10:46 'ऑक्सीजन (O) टूल' पर क्लिक करें और फिर 'Single bond tool' पर क्लिक करें।
10:51 'P' पर कर्सर रखें; इस पर एक छोटा नीले रंग का वृत्त दिखता है।
10:57 चार 'हाइड्रॉक्सी बॉन्ड्स' बनाने के लिए 'P' पर क्लिक करें और खींचें।
11:02 आप 'फॉसफोरस परमाणु' के नीचे एक लाल रंग की लाइन देखेंगे।
11:07 जो संकेत करता है कि 'वैलेंसी (संयोजकता)' पूर्ण नहीं है।
11:11 'वैलेंसी (संयोजकता)' को पूर्ण करने के लिए ऊपरी 'फॉसफोरस-हाइड्रॉक्सी बॉन्ड' को 'डबल बॉन्ड' बनाते हैं।
11:19 'double bond टूल' पर क्लिक करें।
11:21 ऊपरी 'फॉसफोरस-हाइड्रॉक्सी बॉन्ड' पर क्लिक करें।
11:26 प्राप्त स्ट्रक्चर 'फॉसफोरिक एसिड' है।
11:30 ध्यान दें कि स्ट्रक्चर में सारे परमाणु काले रंग के हैं।
11:36 एलिमेंट का 'Rasmol' रंग दिखाने के लिए,
11:39 'Edit' मेन्यू पर जाएँ और 'Preferences' पर जाएँ।
11:44 विंडो में 'Color atoms by element' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
11:50 यह एलिमेंट का 'Rasmol' रंग दिखाता है।
11:55 बदलावों को लागू करने के लिए 'Apply' और 'OK' बटन्स पर क्लिक करें।
12:00 ध्यान दें कि एलिमेंट अपने 'Rasmol' रंगों में दिखते हैं।
12:05 अब फाइल को सेव करते हैं।
12:07 'File menu' पर क्लिक करें और 'Save as' चुनें।
12:12 'Save as' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
12:15 फाइल को 'Desktop' पर सेव करने के लिए 'Desktop' फोल्डर चुनें।
12:21 फाइल का नाम टाइप करें 'Phosphoric acid' और 'Save' बटन पर क्लिक करें।
12:27 फाइल '.mol' एक्सटेंशन के साथ सेव की जाएगी।
12:31 अब सारांशित करते हैं।
12:33 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा
12:36 * 'JChemPaint',
12:38 * 'JChemPaint' को 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर संस्थापित करना
12:42 * 'JChemPaint' को 'उबन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम' 12.04 पर संस्थापित करना
12:47 * 'JChemPaint' इंटरफ़ेस के 'मेन्यू बार, टूल बार्स' और 'पैनल'
12:52 * 'प्रेफरेंसेस' विंडो
12:55 * टूल्स प्रयोग करके स्ट्रक्टर्स बनाना और
12:58 * बनाये हुए को '.mol' एक्सटेंशन के साथ सेव करना।
13:02 नियत कार्य में
13:04 * 'JChemPaint' संस्थापित करें
13:06 * अनेक 'मेन्यू' आइटम्स का अन्वेषण करें।
13:09 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारंशित करता है।
13:12 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
13:18 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
13:22 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
13:27 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
13:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13:39 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
13:46 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है [1]
13:52 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya