Inkscape/C4/Mango-pattern-for-Textile-design/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Inkscape' उपयोग करके टेक्सटाइल डिज़ाइन के लिए 'Mango' पैटर्न पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न बनाना सीखेंगे

'मैंगो' पैटर्न 'Pattern along Path' उपयोग करके बनाना

00:17 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

'Ubuntu Linux' 12.04 OS 'Inkscape' वर्जन 0.91

00:26 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00:28 'Bezier tool' चुनें। 'Tool Controls bar' पर

'Mode' को बदलकर 'Create Spiro path' करें और 'Shape' को बदलकर 'Ellipse' करें।

00:38 अब प्रदर्शित की तरह canvas पर मैंगो की तरह का डिज़ाइन बनाते हैं। यह मैंगो पैटर्न की तरह दिखना चाहिए।
00:47 आगे Star tool चुनें।
00:50 अब canvas पर स्टार बनाएं। Selector टूल पर क्लिक करें।
00:55 Tool controls bar पर, Width और Height को बदलकर 30 करें।
01:00 रंग को बदलकर लाल करें।
01:03 आगे हमें स्टार का रो पैटर्न बनाना है।
01:07 यह करने के लिए Edit मेन्यू पर जाएँ 'Clone' और 'Create Tiled Clones' पर क्लिक करें।
01:16 'Reset' पर क्लिक करें।
01:18 Rows की संख्या को 1 और 'Columns' की संख्या को 46 करें।
01:24 Columns की संख्या मैंगो की आकृति के अनुसार परिवर्तित हो सकती है।
01:28 'Create' पर क्लिक करें। अब रो पैटर्न बन गया है।
01:33 सारे स्टार्स को चुनें और उन्हें ग्रुप करने के लिए 'Ctrl + G' दबाएं।
01:38 अब मैंगो की आकृति और स्टार पैटर्न दोनों को चुनें।
01:42 'Extensions' पर जाएँ, 'Generate from Path' और फिर 'Pattern along Path' पर क्लिक करें।
01:49 'Apply' पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स बंद करें।
01:53 देखें कि आकृति पर स्टार पैटर्न बन गया है।
01:57 अब मैंगो की आकृति को और उस स्टार रो को चुनें और उन्हें डिलीट करें।
02:01 स्टार पैटर्न चुनें और इसे डुप्लीकेट करने के लिये 'Ctrl + D' दबाएं।
02:07 अब डुप्लीकेट किये हुए पैटर्न को चुनें और 'Ctrl key' दबाकर इसे रीसाइज़ करें।
02:13 इसे मूल पैटर्न के मध्य में रखें।
02:16 अब मैं मैंगो की आकृति के अंदर खाली स्थान को किसी अन्य डिज़ाइन से भरती हूँ।
02:21 Bezier tool पर क्लिक करें। प्रदर्शित की तरह डिज़ाइन बनाएं।
02:28 Path menu पर जाएँ। Path Effects चुनें।
02:32 Pattern along Path में हम अनेक विकल्प ढूँढ सकते हैं।
02:37 Pattern source में पहला विकल्प जोकि 'Edit on-canvas' है उस पर क्लिक करें।
02:43 देखें कि 'कैनवास' के ऊपरी बायीं तरफ 4 'नोड्स' बन गए हैं।
02:48 अब मैं 'nodes' को स्पष्ट रूप से देखने के लिए ज़ूम इन करती हूँ। इसे पैटर्न के पास ले जाएँ।
02:54 अब 'nodes' पर क्लिक करें और खींचें। अब आकृति में बदलाव को देखें।
03:00 'Selector' टूल पर क्लिक करें। अब 'Path menu' पर जाएँ और 'Object to Path' पर क्लिक करें।
03:06 रीसाइजिंग के दौरान यह आकृति में किसी भी बदलाव को रोकने के लिए किया जाता है।
03:12 प्रदर्शित की तरह पैटर्न को रीसाइज़ करें। इसे डुप्लीकेट करें और मैंगो के पैटर्न के अंदर रखें।
03:20 आगे छोटे वाले मैंगो पैटर्न के अंदर खाली स्थान को भरते हैं।
03:25 'Star' टूल पर क्लिक करें और एक स्टार बनाएं।
03:28 अंदर वाले हैंडल पर क्लिक करें और इस प्रकार आकृति को दोबारा बनाएं। रंग को नीला करें।
03:34 'Selector' टूल पर क्लिक करें और आकृति को रीसाइज़ करें।
03:38 इस आकृति को डुप्लीकेट करें और छोटे मैंगो पैटर्न को भरें।
03:47 'Ctrl + A' दबाकर सारे ऑब्जेक्ट्स को चुनें। और उन्हें ग्रुप करने के लिए 'Ctrl + G' दबाएं।
03:53 पैटर्न को रीसाइज़ करें और 'कैनवास' पर ऊपरी बायीं तरफ इसे रखें।
03:58 हम क्लोनिंग उपयोग करके इस पैटर्न को दोहरा सकते हैं। 'Edit' मेन्यू पर जाएँ। 'Clone' पर और फिर 'Create Tiled clones' पर क्लिक करें।
04:07 'Symmetry' टैब में, मोड 'Simple translation' होना चाहिए।
04:12 'rows' की संख्या को 8 करें और 'columns' की संख्या को 5 करें।
04:17 'Shift' टैब पर क्लिक करें। 'Per column' की 'Shift X' वैल्यू को बदलकर 30 करें।
04:24 'Create' बटन पर क्लिक करें। अब 'कैनवास' पर दोहराव होता है।
04:32 यह पैटर्न कुर्ते पर इस प्रकार दिखता है।
04:35 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा

मैंगो पैटर्न 'Pattern along Path' उपयोग करके बनाना

04:44 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है। एक लीफ़ पैटर्न बनाएं।
04:47 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
04:52 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
04:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
05:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
05:16 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya