Inkscape/C2/Overview-of-Inkscape/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Inkscape' पर स्पोकन ट्यूटोरियल की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
00:05 इस श्रृंखला में, हम Inkscape और इसके फीचर्स के साथ परिचित होंगे।
00:11 हम विभिन्न पूर्व-परिभाषित आकारों को एडिट और ड्रा करना सीखेंगे।
00:21 कलर वील का उपयोग
00:26 Bezier टूल का उपयोग
00:34 आवश्यकतानुसार टेक्स्ट का उपयोग और फेरबदल करना
00:37 उदाहरणस्वरूप Superscript और subscript
00:42 टेक्स्ट पर Superimpose इमेज
00:47 इस श्रृखंला में, हम आकारों के सम्मिलन का उपयोग करके टाइल पैटर्न बनाना भी सीखेंगे।
00:54 ग्राफिक जैसे कि फूल
00:58 विवरणिका और विज्ञापन हेतु पुस्तिका
01:02 पोस्टर्स और बैनर्स
01:06 CD लैबल्स
01:10 विज़िटिंग कार्ड्स
01:13 लॉगो और अन्य।
01:17 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ ऊबंटु लिनक्स 12.04 और विंडोज 7 OS
01:24 'Inkscape' वर्जन 0.48.4
01:28 'Inkscape' एक ओपन सोर्स वेक्टर ग्राफिक्स एडिटर है।
01:31 यह लिनक्स, मैक OS X और विंडोज पर कार्य करता है।
01:36 'Inkscape' का उपयोग सभी प्रकार के 2D ग्राफिक डिजाइन करने के लिए किया जाता है जैसे
01:41 चित्रण और फिगर/कार्टून ड्रा करना
01:46 रंगीन पैटर्न्स/बैकग्राउंड्स बनाना
01:50 वेब पेज लेआउट बनाना
01:53 इमेजेस ट्रेस करना।
01:56 वेब आधारित बटन्स और आइकन्स बनाना
02:00 वेब के लिए इमेज फेरबदल करना।
02:05 'Inkscape' को सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके ऊबंटु लिनक्स पर संस्थापित किया जा सकता है।
02:11 सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर पर अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर उपलब्ध लिनक्स ट्यूटोरियल देखें।
02:17 डैश होम पर जाएँ, टाइप करें 'Inkscape'
02:20 आप लॉगो पर डबल क्लिक करके Inkscape को खोल सकते हैं।
02:23 अब हम विंडोज पर Inkscape को संस्थापित करना सीखींगे।
02:28 अपने ब्राउजर को खोलें। inkscape.org पर जाएँ।
02:33 'Download' बटन पर क्लिक करें। विंडोज के लिए 'Installer' ऑप्शन चुनें।
02:40 आपको इस वर्जन के साथ Download Inkscape वाक्य मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
02:46 प्रदर्शित डायलॉग बॉक्स पर ध्यान दें। 'Save' पर क्लिक करें।
02:51 इंस्टॉलर फाइल आपकी मशीन पर डाउनलोड होगी। डाउनलोड फोल्डर पर जाएँ।
02:58 Inkscape को संस्थापित करने के लिए 'exe' फाइल पर डबल क्लिक करें।
03:02 डिफॉल्ट भाषा 'English' है। 'Next' पर क्लिक करें।
03:07 फिर से 'Next' पर क्लिक करें।
03:09 फिर से 'Next' पर क्लिक करें।
03:11 Destination फोल्डर डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। डिफॉल्ट रूप से, Inkscape प्रोग्राम्स फाइल्स में सेव होता है। अब 'Install' पर क्लिक करें।
03:20 Inkscape संस्थापित हो रहा है। यह कुछ मिनट्स लेगा।
03:25 'Next' पर क्लिक करें। पूर्ण संस्थापन के लिए 'Finish' पर क्लिक करें।
03:30 अब Inkscape सॉफ्टवेयर अपने आप खुलेगा।
03:34 यदि नहीं तो, ध्यान दें कि डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट आइकन है। इसे खोलने के लिए डबल क्लिक करें।
03:42 यदि Inkscape खोलने के लिए दोनों मैथड्स विफल हो जाएँ, तो आप 'Start menu' 'All programs' और फिर 'Inkscape' पर क्लिक कर सकते हैं।
03:50 अब Inkscape इंटरफेस खुलेगा।
03:54 अब मैं इस प्रदर्शन को पूर्ण करने के लिए लिनक्स पर वापस जाऊँगी।
03:58 हालांकि, दिखाए गए स्टेप्स किसी भी OS पर Inkscape में कार्य करेंगे।
04:04 मुख्य ड्रॉइंग क्षेत्र 'canvas' कहलाता है। जहाँ हम सभी ग्राफिक्स बनायेंगे।
04:10 यहाँ 'Inkscape' में कई टूल और मैन्यु ऑप्शन्स हैं। हम श्रृंखला में, प्रत्येक के बारे में विस्तार से सीखेंगे।
04:17 अब, संक्षिप्त में सीखते हैं कि Inkscape का उपयोग कैसे करें।
04:21 rectangle टूल चुन कर हम एक आयत आकार बनायेंगे।
04:25 आयत आकार बनाने के लिए, 'canvas' पर क्लिक करें और इसे ड्रैग करें।
04:29 यह हमारा आयत है।
04:32 मैं इस Inkscape ड्रॉइंग को सेव करती हूँ।
04:34 'File menu' पर जाएँ, 'Save' पर क्लिक करें।
04:38 मैं इसे 'drawing_1.svg' नाम दूँगी और इसे अपने डॉक्युमेंट फोल्डर में सेव करूंगी।
04:45 यहाँ 'svg' डिफॉल्ट 'Inkscape' फाइल एक्सटेंशन दर्शाता है।
04:49 हम 'Inkscape' और इसके महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में आने वाले ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
04:55 मैंने पहले ही इस श्रृंखला में आपको ट्यूटोरियल्स की झलक दिखा दी है।
05:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट पर संक्षेप में वीडियो निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है। कृपया इसे देखें।
05:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती हैं औऱ ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों की प्रमाण-पत्र देती है।
05:13 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें
05:15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।
05:21 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
05:25 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं।
05:27 आई.आई.टी बॉम्बे से मैं श्रुति आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya