Inkscape/C2/Create-and-Format-Text/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Inkscape प्रयोग करके 'Create and format text' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे

टेक्स्ट प्रविष्ट करना टेक्स्ट को फॉर्मेट और अलाइन करना स्पेसिंग और बुलेट

00:15 अंत में हम यह भी सीखेंगे कि सरल फ्लायर कैसे बनाते हैं।
00:19 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS 'Inkscape' वर्शन 0.48.4

00:29 मैं इस ट्यूटोरियल को अधिकतम रेज़ोल्यूशन मोड में रेकॉर्ड करुँगी। यह उन सभी टूल्स को समाहित करने के लिए है, जो प्रदर्शित किये जायेंगे।
00:38 अब Inkscape खोलते हैं।
00:40 'Tool box' से 'Text tool' प्रयोग करके टेक्स्ट प्रविष्ट किया जा सकता है।
00:45 हम टेक्स्ट को दो तरीकों से जोड़ सकते हैं-

'रेग्युलर (Regular) टेक्स्ट' 'फ्लोड (Flowed) टेक्स्ट'

00:50 पहले हम 'रेग्युलर टेक्स्ट' के बारे में सीखेंगे। 'Text tool' पर क्लिक करें और फिर 'कैनवास' पर क्लिक करें।
00:57 शब्द 'Spoken' टाइप करें और देखें कि टेक्स्ट बॉक्स टेक्स्ट को समाहित करने के लिए बड़ा हो जाता है।
01:03 लाइन ब्रेक्स खुद जोड़नी पड़ती हैं। अतः अगली लाइन पर जाने के लिए 'एंटर' दबाएं और टाइप करें 'Tutorial'
01:11 शब्द को पिछली लाइन पर मूव करने के लिए, कर्सर को अक्षर 'T' से पहले रखें। अब 'backspace' दबाएं और दो शब्दों के बीच में स्पेस जोड़ें।
01:22 उसी तरह से, 'Spoken Tutorial' के नीचे नयी लाइन में टाइप करें 'http://spoken-tutorial.org'
01:33 आगे हम 'Flowed text' से टेक्स्ट को प्रविष्ट करना सीखेंगे।
01:38 इस बार मैं 'लिबरे ऑफिस राइटर' फाइल से टेक्स्ट कॉपी करुँगी जो मैंने पहले सेव किया था।
01:45 पूरे टेक्स्ट को चुनने के लिए 'Ctrl + A' दबाएं और उसे कॉपी करने के लिए 'Ctrl + C' दबाएं।
01:52 अब, 'Inkscape' पर वापस आते हैं। निश्चित कर लें कि 'टेक्स्ट टूल' चयनित है।
01:58 'कैनवास' पर क्लिक करें और आयताकार या वर्गाकार टेक्स्ट क्षेत्र बनाने के लिए खींचें।
02:03 ध्यान दें कि माउस बटन को छोड़ने पर 'कैनवास' पर एक नीला आयताकार बॉक्स बनता है।
02:10 अब टेक्स्ट बॉक्स के अंदर, 'टेक्स्ट प्रॉम्प्ट' जो सबसे ऊपरी बाएं कोने पर ब्लिंक कर रहा है उस पर ध्यान दें।
02:17 'Ctrl + V' दबाकर कॉपी किये हुए टेक्स्ट को पेस्ट करें।
02:22 ध्यान दें कि टेक्स्ट बॉक्स का रंग बदलकर लाल हो गया है।
02:25 ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रविष्ट किया हुआ टेक्स्ट, टेक्स्ट बॉक्स की बाउंड्री से अधिक है।
02:31 टेक्स्ट बॉक्स के दायें कोने पर छोटा 'डायमंड हैंडल' प्रयोग करके हम इसे सही कर सकते हैं।
02:38 इस पर क्लिक करके तब तक खींचे जब तक रंग बदलकर नीला न हो जाए।
02:44 टेक्स्ट का आखिरी वाक्य पिछले वाक्य के साथ जोड़ा जाता है।
02:48 आखिरी वाक्य को अलग करने के लिए इसकी शुरुआत में दो बार 'एंटर' दबाएँ।
02:53 आगे, टेक्स्ट के लिए उपलब्ध अनेक फॉर्मेटिंग विकल्पों को सीखते हैं। शब्द 'Spoken Tutorial' पर क्लिक करें।
03:01 'Main menu' पर जाएँ। 'Text' और फिर 'Text and Font' विकल्प पर क्लिक करें।
03:09 दो विकल्पों 'Font' और 'Text' के साथ एक डायलॉग बॉक्स दिखता है। 'Font' टैब में अनेक विकल्प हैं।
03:17 'Font family' सारे उपलब्ध फ़ॉन्ट्स को सूचीबद्ध करता है। आप अपनी पसंद का कोई भी उपलब्ध फ़ॉन्ट चुन सकते हैं।
03:25 आप यहाँ प्रीव्यू बॉक्स में चयनित फॉन्ट को प्रीव्यू कर सकते हैं। मेरा चुनाव 'Bitstream Charter' फॉन्ट है।
03:33 चार 'Style' विकल्प 'Normal, Italic, Bold' और 'Bold Italic' हैं। अपनी ज़रुरत के अनुसार स्टाइल चुनें। मैं 'Bold' चुनूँगी।
03:46 'फॉन्ट साइज़' को बदलने के लिए, ड्राप डाउन एरो पर क्लिक करें और साइज़ चुनें। क्योंकि यह टाइटल है, मैं बड़ा फॉन्ट मानिए 64 चुनूँगी।
03:57 अगला 'Layout' है।
03:59 हम इसके बारे में थोड़ी देर में सीखेंगे क्योंकि इस विकल्प के लिए प्रीव्यू नहीं दिखता है।
04:04 अब, 'Font tab' के आगे वाली 'Text tab' पर क्लिक करें। यहाँ टेक्स्ट के साथ प्रीव्यू विंडो दिखती है।
04:12 यहाँ टेक्स्ट में कोई भी बदलाव किया जा सकता है।
04:16 'Apply' पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स बंद करें। देखें की टेक्स्ट अब फॉर्मेट हो गया है।
04:23 हम नीचे 'color palette' प्रयोग करके टेक्स्ट के रंग को बदल सकते हैं। अब मैं मरून रंग पर क्लिक करती हूँ।
04:30 अब URL जोकि http://spoken-tutorial.org है, के लिए टेक्स्ट चुनें।
04:40 टेक्स्ट फॉर्मेटिंग विकल्प 'Tool controls bar' में भी उपलब्ध हैं।
04:44 मैं फॉन्ट को 'Bitstream charter' में, 'फॉन्ट साइज' को 28 में और रंग को नीले में बदलूँगी।
04:54 अब, पैराग्राफ़ टेक्स्ट चुनते हैं।
04:57 अगर टेक्स्ट टूल पहले से चयनित है तो आप टेक्स्ट बॉक्स में जाने के लिए बस टेक्स्ट पर क्लिक करें।
05:04 मैं टेक्स्ट का 'फॉन्ट साइज़' 25 करुँगी।
05:08 कैनवास के अंदर टेक्स्ट को लाने के लिए 'डायमंड हैंडल' पर क्लिक करें और खींचे।
05:15 आगे टेक्स्ट को अलाइन करते हैं।
05:19 'Tool controls bar' पर 'इटैलिक आइकन' के आगे चार आइकन्स टेक्स्ट को निम्न की तरह अलाइन करने में मदद करते हैं, टेक्स्ट बॉक्स के

लेफ्ट सेंटर या राइट

05:30 चौथा विकल्प टेक्स्ट बॉक्स की बाउंड्री में टेक्स्ट को जस्टिफाई करेगा। आगे बढ़ने से पहले मैं लेफ्ट अलाइन पर क्लिक करुँगी।
05:39 हम Align and distribute विकल्प प्रयोग करके भी टेक्स्ट को अलाइन कर सकते हैं।
05:43 Main menu पर जाएँ और फिर 'Object menu' पर क्लिक करें। फिर 'Align and Distribute' विकल्प पर क्लिक करें।
05:51 अब हम शब्द 'Spoken Tutorial' को सेंटर में लाएंगे। अतः इस पर क्लिक करें।
05:57 पहले जाँचें अगर Relative to पैरामीटर Page पर सेट है।
06:01 अतः, Centre on vertical axis पर क्लिक करें। देखें कि टेक्स्ट अब सेंटर में अलाइन हो गया है।
06:10 अब नीचे खाली स्थान पर कुछ टेक्स्ट जोड़ते हैं।
06:13 टाइप करें FOSS Categories अब इसे Centre on vertical axis पर क्लिक करके पेज के सेंटर में अलाइन करें।
06:25 'कैनवास' पर अलग-अलग और बिना किसी क्रम के कुछ 'FOSS' के नाम लिखें जैसे 'Linux, LaTeX, Scilab, Python'
06:39 अब इन सारे टेक्स्ट्स को एक रो में समान अंतराल के साथ अलाइन करें।
06:44 'Shift' की प्रयोग करके चारों टेक्स्ट्स को चुनें।

'Align baseline of text' और 'Distribute baseline of text horizontally' पर क्लिक करें।

06:58 ध्यान दें कि शब्दों के बीच का अंतराल बराबर नहीं है।
07:02 पहले शब्द का पहला अक्षर और दूसरे शब्द का पहला अक्षर समान अंतराल पर हैं लेकिन अक्षर स्वयं समान अंतराल पर नहीं हैं।
07:10 उसी तरह से यह ऊर्ध्वाधर टेक्स्ट के लिए भी कार्य करता है।
07:15 ये विकल्प कुछ स्थितियों में उपयोगी हो सकते हैं।
07:20 हम शब्दों के बीच में बराबर अंतराल रखेंगे।
07:23 ऐसा करने के लिए, Distribute में पहली रो में चौथे आइकन पर क्लिक करें। अब शब्दों के बीच अंतराल बराबर है।
07:32 आगे, हम पैराग्राफ़ टेक्स्ट की लाइनों के बीच के अंतराल को व्यवस्थित करना सीखेंगे।
07:38 टेक्स्ट बॉक्स के अंदर जाने के लिए पैराग्राफ़ टेक्स्ट पर डबल क्लिक करें।
07:44 Tool controls बार पर Spacing between lines आइकन लाइनों के बीच स्थान को कम और ज़्यादा करने में मदद करता है।
07:50 देखें कि क्या होता है जब मैं स्पेसिंग को बढ़ाती हूँ।
07:55 अब मैं लाइन स्पेसिंग को 1.50 रखती हूँ।
07:59 अगला आइकन अक्षरों के बीच को के स्थान को व्यवस्थित करने में मदद करता है। दोबारा अप और डाउन एरोज़ पर क्लिक करें और बदलावों को देखें।
08:07 अब मैं स्पेस पैरामीटर को 0 रखती हूँ।
08:12 देखें कि कैनवास के दोनों ऊर्ध्वाधर कोनों में खाली स्थान है। हम उन्हें कुछ टेक्स्ट से भर सकते हैं।
08:19 कैनवास के बाहर कहीं वाक्य 'Learn Open Source Software for free' टाइप करें।
08:24 'Font' को 'Ubuntu' में और 'font size' को 22 में बदलें और इसे 'Bold' करें।
08:34 अब आखिरी आइकन पर क्लिक करें जोकि 'Tool controls bar' पर 'Vertical text' है।
08:39 ध्यान दें कि टेक्स्ट अब ऊर्ध्वाधर दिशा में अलाइन हो गया है।
08:43 'Selector tool' प्रयोग करके टेक्स्ट पर क्लिक करें और इसे कैनवास के बाएं कोने पर लाएं।
08:49 'Ctrl + D' दबाकर इसे डुप्लीकेट करें और 'Ctrl key' प्रयोग करके प्रति को पेज के एक अन्य कोने पर लाएं।
08:59 अब हम पैराग्राफ़ में टेक्स्ट के लिए बुलेट पॉइंट्स जोड़ेंगे।
09:03 'Inkscape' टेक्स्ट के लिए बुलेट या नंबर सूची नहीं प्रदान करता है। अतः कोई भी बुलेट पॉइंट्स अपने आप से बना सकता है।
09:11 'ellipse tool' पर क्लिक करें। लाल रंग का एक छोटा वृत्त बनाएं।
09:17 अब इस बुलेट को पैराग्राफ़ की पहली लाइन पर लाएं। इसे डुप्लीकेट करें और इसकी प्रति अगले वाक्य पर लाएं।
09:27 सारे वाक्यों के लिए यह दोहराएं।
09:32 अब हमारे पास सारा टेक्स्ट हमारी ज़रुरत के अनुसार है।
09:36 अंततः, इसे फ्लायर की तरह बनाने के लिए कुछ बेहतर करते हैं।
09:41 यहाँ पूर्ण फ्लायर है।
09:45 मैंने ऊपर और नीचे बॉर्डर्स जोड़े हैं और टेक्स्ट्स को गोलाकार किनारों वाले आयत और दीर्घवृत्त आकृतियों से कवर किया है।
09:51 आप अपने फ्लायर के लिए भिन्न लेआउट्स और डिज़ाइन्स बनाने के लिए अपनी रचनात्मकता प्रयोग कर सकते हैं।
09:57 अब सारांशित करते हैं।
09:59 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा

टेक्स्ट प्रविष्ट करना टेक्स्ट को फॉर्मेट और अलाइन करना स्पेसिंग और बुलेट सूची

10:06 हमने एक सरल फ्लायर बनाना भी सीखा।
10:09 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
10:11 इस तरह का एक फ्लायर बनाएं। टेक्स्ट्स टाइप करने एक लिए टेक्स्ट टूल प्रयोग करें। रेक्टेंगल टूल प्रयोग करके बुलेट्स और बॉक्सेस बनाएं।
10:19 स्टार टूल प्रयोग करके 10 कोनों वाला एक स्टार बनाएं।

रंगों को बदलने के लिए color palette और Fill and stroke प्रयोग करें। Align and distribute प्रयोग करके टेक्स्ट अलाइन करें।

10:31 इस लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं
10:39 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
10:47 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें। स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
10:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी दर्शाये लिंक पर उपलब्ध है।
11:01 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
11:03 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya