Health-and-Nutrition/C2/Safe-preparation,-serving-and-storage-of-baby-food/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 शिशु के खाने को स्वच्छता से बनाने , खिलाने और उसके रखरखाव पर बने स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे, शिशु के खाने को बनाने के सुरक्षा निर्देश, जिसमें हैं -
00:15 खाने को  बनाने

खिलाने और 

00:18 उसके रखरखाव के बारे में 
00:20 आइये शुरू करते हैं 
00:22 शिशु के खाने को स्वच्छता से बनाना बहुत ज़रूरी है
00:26 यह शिशु को खाने से होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है।
00:31 खाने को स्वछता से बनाने में पहला कदम व्यक्तिगत स्वच्छता है।
00:37 व्यक्तिगत स्वच्छता को इसी श्रृंखला के एक अन्य ट्यूटोरियल में समझाया गया है)
00:44 अगला कदम है साफ़-सफाई
00:47 खाना बनाने वाली पूरी जगह को साफ़ करें
00:50 बर्तन

और काटने के तख़्ते को भी

00:53 साफ करने के लिए साबुन और गर्म पानी का इस्तेमाल करें
00:57 सामान को इस्तेमाल से पहले और बाद में हमेशा साफ़ करें
01:01 कच्चे खाद्य पदार्थों के रखरखाव के बाद भी इन्हें साफ करें
01:05 और दूसरे कच्चे या फिर पके खाने के सम्पर्क में आने से पहले भी
01:09 शिशु का खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तन को अच्छी तरह से साफ़ किया जाना चाहिए।
01:14 उन्हें गर्म पानी से अच्छी तरह से धोया जाना चाहिए।
01:18 और फिर उन्हें हवा में सुखाना या साफ़ कपड़े से पोंछना चाहिए
01:24 बर्तनों को हमेशा ढक कर रखना चाहिए
01:28 खाने की सामग्री को भी अच्छी तरह से साफ़ करना चाहिए
01:32 ताजे फलों और सब्जियों को साफ़ पानी से अच्छे से धोएं
01:38 उन्हें छीलने और काटने से पहले धो लें।
01:41 इससे दूषित पदार्थ
01:44

परजीवी और कीटनाशक दूर होते हैं

01:47 मांसाहारी और शाकाहारी खाद्य पदार्थों को काटने के लिए अलग-अलग तख्त का उपयोग करें।
01:53 इसके अलावा, कच्चे और पके हुए खानों के लिए अलग-अलग बर्तन इस्तेमाल करें
02:00 इससे मांस और कच्चे खानों के कीटाणु दूसरे खानों में नहीं फैलते
02:07 रसोई में इस्तेमाल होने वाले किसी भी कपड़े को नियमित अंतराल पर बदलें और धोएं।
02:14 हानिकारक कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए शिशु के खाने ठीक से पकाया जाना चाहिए।
02:20 और, खिलाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि खाना पूरी तरह पक गया है.
02:27 खाने को चखकर जांचें की वह पका है या नहीं
02:31 साथ ही, खाने के कम पके होने के संकेतों को पहचानें
02:36 ऐसे ही कुछ संकेत मांस का गुलाबी रंग होना
02:43 शिशु का खाना बनाते समय कुछ सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए
02:49 आइये अब, बात करेंगे शिशु को खाना खिलाते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में
02:56 पहला , शिशु के कपड़े और बर्तनों को अच्छे से धो लें
03:02 शिशु की कुर्सी, बैठने की जगह और खाने की जगह गीले कपड़े से साफ़ कर लेनी चाहिए
03:09 इस्तेमाल से पहले इन्हें सुखा लें
03:12 शिशु को खिलाने से पहले माँ को, अपने और शिशु के हाथों को अच्छे से साफ़ कर लेना चाहिए
03:18 जो शिशु खुद से खाना खा लेते हैं उन्हें भी अपने हाथ धो लेने चाहिए
03:24 खिलाने से पहले यह जांचना चाहिए की खाना कितना गरम है
03:29 अपनी हथेली पर थोड़ा सा खाना डाल कर जाँच सकते हैं
03:36 कभी कभी बर्तन में रखा हुआ खाना कुछ जगहों पर ज्यादा गर्म हो सकता है
03:42 इसलिए, खाने को अच्छे से हिला लेना चाहिए
03:47 शिशु को खाना खिलाने में समय लग सकता है
03:50 इसलिए, खाना खिलाने वाले बर्तन को ढंककर रखा जाना चाहिए
03:57 ढंकने से खाने को धूल और मक्खियों से बचाया जा सकता है
04:04 खिलाते समय खाने का शिशु के गले में अटकने का खतरा बहुत अधिक है।
04:09 इस से बचने के लिए शिशु को सीधा बिठाकर रखें
04:15 खाते हुए ना ही वह दौड़े या ना ही चले
04:19 जब वह खाना खाए तो उसे अकेला न छोड़ें
04:24 उसे बढ़ावा दें की वो खाने को धीरे धीरे और अच्छे से चबाकर खाए
04:29 शिशु को ऐसा कड़क खाना न दे जो उस के गले में अटक जाए
04:34 जैसे की दाने या कच्ची सब्ज़ियों के टुकड़े
04:40 उसे बोतल से दूध न दें
04:43 अब शिशु के खाने को सफाई से संभाल कर रखने की बात करेंगे
04:48 सब से पहला है की, ताजा पका हुआ खाना शिशु के लिए सबसे अच्छा होता है
04:54 ज़रूरत के जितना खाने के बाद, शिशु की थाली में बचा हुआ खाना फेंक दें
05:00 थाली में बचा हुआ खाना शिशु की लार के सम्पर्क में आ चुका होता है
05:05 इसमें बैक्टीरिया होंगे।
05:08 शिशु के खाने को फिर से रखने पर यही बैक्टीरिया बढता जाता है.
05:15 पकाने के बाद, खाने को अपने हाथों से न छुएं
05:20 खाने को धूल और मक्खियों से बचाने के लिए ढंक कर रखें
05:26 हमेशा सूखी सामग्री और ताजी सामग्री को एक दूसरे से अलग रखें
05:31 और कच्चे खाने को पके खाने से अलग जगह रखें
05:37 गर्मी के मौसम में पकाया हुआ खाना, एक से दो घंटों से ज़्यादा नहीं रखना चाहिए
05:44 अगर फ्रिज हो तो शिशु के खाने को उसमें संभाल कर जा सकता है।
05:49 फ्रिज अच्छी कार्यशील स्थिति में होना चाहिए।
05:53 समय समय पर उस की सफाई करनी चाहिए
05:58 खाने को ताजा रखने के लिए फ्रिज का तापमान पांच डिग्री या उससे कम रहना चाहिए
06:04 पीने के पानी को धूल से बचाएं और उस मे गिलास डुबाते हुए हाथ ना डालें
06:10 इन दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए - खाना पकाते हुए ,
06:14 उस खाने को संभाल कर रखते हुए और शिशु को खिलाते हुए
06:18 पोषक आहार , स्वच्छता से खिलाने पर शिशु को तंदुरुस्त बनाता है
06:23 अगर ऐसे न खिलाया जाए तो शिशु बीमार और कमजोर हो सकता है.
06:30 इसलिए, यह सुनिश्चित करें कि खाना शिशु को नुकसान न पहुंचाए
06:37 यह ट्यूटोरियल यहीं समाप्त होता है.

यह स्क्रिप्ट विनय कुमार द्वारा अनुवादित है , आई आई टी बॉम्बे से मैं बेल्ला टोनी आपसे विदा लेती हूं हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh