Git/C3/Hosting-Git-Repositories/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search


Time
Narration
00:01 'Hosting Git Repositories' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे: * 'Git repository hosting services'
00:11 * 'GitHub account' बनाना
00:14 * 'GitHub' में एक 'रेपॉसिटरी' बनाना और * रेपॉसिटरी में एक 'tag' बनाना।
00:20 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'Ubuntu Linux 14.04' और 'Firefox web browser'
00:29 आप अपनी पसंद का कोई भी ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।
00:32 इस ट्यूटोरियल के लिए आपको एक कार्यकारी इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होगी।
00:37 आपको 'Git' कमांड्स की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।
00:42 यदि नहीं तो सम्बन्धित 'Git' ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया प्रदर्शित 'लिंक' पर जाएँ।
00:47 पहले 'Git repository hosting services' के बारे में सीखते हैं।
00:52 बहुत सी वेब आधारित होस्टिंग सर्विसेस उपलब्ध हैं जैसे 'Bitbucket, CloudForge' और 'GitHub'
01:00 यहाँ आप अपनी 'Git repositories' मुफ़्त इम्पोर्ट कर सकते हैं।
01:05 ये आपकी 'रेपॉसिटरी' शेअर करने के लिए एक केंद्रीकृत स्थान देते हैं, ताकि बहुत से लोग एक प्रोजेक्ट में आसानी से सहयोग कर सकें।
01:14 ये आपको अन्य प्रोजेक्टस को मुफ़्त डाउनलोड और अध्ययन करने की अनुमति देते हैं।
01:19 आगे देखेंगे की 'GitHub' का उपयोग हम क्यूँ करेंगे।
01:23 ' 'GitHub' 'ओपन सोर्स सॉफ्टवेअर' रखने के लिए बहुत लोकप्रिय वेबसाइट बन गया है।
01:28 'GitHub' में आप प्रभावी रूप से अपनी टीम के साथ बदलावों को देखना उनकी चर्चा और रिव्यु कर सकते हैं।
01:35 'GitHub' में उपयोग हुई प्रक्रिया अन्य मुफ़्त 'Git hosting' वेबसइट्स के समान होगी।
01:42 आप उनका बाद में अपने आप अन्वेषण कर सकते हैं।
01:45 आगे हम सीखेंगे कि 'GitHub' में एक अकाउंट कैसे बनाते हैं।
01:49 अपना वेब ब्राउज़र खोलें और 'www.github.com' पर जाएँ।
01:56 यहाँ होमपेज में आपको रजिस्ट्रेशन के लिए अपना विवरण देना है।
02:01 यूज़रनेम में मैं टाइप करुँगी: 'priya-spoken' और
02:07 ईमेल id में 'priyaspoken@gmail.com'
02:11 कृपया अपनी पसंद का यूज़रनेम और वैलिड ईमेल id टाइप करें।
02:16 फिर मैं अपना पासवर्ड टाइप करुँगी।
02:19 आप अपनी पसंद का कोई भी पासवर्ड दे सकते हैं।
02:23 अब नीचे दायीं तरफ 'Sign up for GitHub' बटन पर क्लिक करें।
02:28 आगे 'Step 2' में हमें अपना प्लान चुनना है।
02:32 मैं 'Free' प्लान चुनूँगी क्योंकि मैं मुफ़्त सर्विस उपयोग करना चाहती हूँ।
02:37 अब 'Finish sign up' बटन पर क्लिक करें।
02:40 आगे हम 'GitHub' में एक रेपॉसिटरी बनायेंगे।
02:44 आप दायीं तरफ के बॉक्स में 'New repository' बटन देख सकते हैं; इस पर क्लिक करें।
02:51 यह एक मैसेज 'Please verify your email address' दिखाता है।
02:55 'GitHub' आपकी रजिस्टर्ड ईमेल id पर एक प्रमाणीकरण मेल भेजेगा।
02:59 अतः हमें अपना जीमेल अकाउंट खोलना है और इस ईमेल पर क्लिक करें जो 'GitHub' द्वारा भेजा गया।
03:06 मैंने अपनी ईमेल-id में पहले ही साइन-इन कर लिया है जो 'GitHub' में रजिस्टर्ड है।
03:11 अब मैं इसे खोलती हूँ।
03:13 मेरे पास 'GitHub' का एक मेल है।
03:16 मैं इस पर क्लिक करती हूँ।
03:18 सब्जेक्ट लाइन बताती है “Please verify your email address”
03:23 अगर वो मेल आपके 'Inbox' में नहीं मिलता है तो कृपया अपने 'Spam' या 'Junk' फोल्डर्स चेक करें।
03:29 अब 'Verify email address' बटन पर क्लिक करें।
03:32 हम 'GitHub Homepage' पर ले जाए जायेंगे।
03:36 यह दिखाता है कि हमने 'GitHub' में सफलतापूर्वक अपना अकाउंट बना लिया है।
03:42 हम 'GitHub' में एक रेपॉसिटरी बनाने की कोशिश करेंगे।
03:45 अब दायीं तरफ के बॉक्स में 'New repository' बटन पर क्लिक करें।
03:50 आप देख सकते हैं कि अब हम 'रेपॉसिटरी' बनाने में सक्षम हैं।
03:54 अब टाइप करें: 'Repository Name' में “stories”
03:58 अगर आप 'रेपॉसिटरी' के बारे में कोई विवरण देना चाहते हैं तो हम ऐसा यहाँ कर सकते हैं।
04:04 आगे मैं 'Public' विकल्प चुनूँगी, जो मुफ्त है।
04:09 अगर हम 'Private' विकल्प चुनते हैं तो हमें अपनी 'रेपॉज़िटरी' को प्राइवेट रखने के लिए कुछ फीस देनी पड़ती है।
04:16 जिसका मतलब कि अन्य यूज़र्स हमारी 'रेपॉज़िटरी' को प्राप्त और डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
04:21 मैं दोबारा 'Public' पर क्लिक करती हूँ।
04:24 'Initialize this repository with a README' चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
04:28 यह एक 'readme' फ़ाइल बनाएगा।
04:31 इस फ़ाइल में आप कोड या संस्थापन (इंस्टॉलेशन) निर्देशों के उपयोग के बारे में जानकारी लिख सकते हैं।
04:37 यह सभी सहयोगियों के लिए उपयोगी होगा।
04:42 यद्यपि अगर हम मौजूदा 'रेपॉज़िटरी' इम्पोर्ट कर रहे हैं तो यह बॉक्स अनचेक होना चाहिए।
04:48 अब 'Create repository' बटन पर क्लिक करें।
04:52 आप देख सकते हैं कि यूज़रनेम के साथ 'repository' नाम सफलतापूर्वक बन गया है।
04:58 एक बार जब 'रेपॉज़िटरी' बन जाती है तो आप बायीं तरफ नीचे 'readme' फ़ाइल लेबल देख सकते हैं।
05:05 हम बाद में इस फ़ाइल में कुछ जानकारी लिखेंगे।
05:09 डिफ़ॉल्ट रूप से हम एक 'commit' जोकि 'Initial commit' है, एक 'branch' जोकि 'master' ब्रांच है और एक 'contributor' देख सकते हैं।
05:18 आप प्रत्येक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और अपनी सहूलियत के अनुसार उनका अन्वेषण कर सकते हैं।
05:23 अब इस 'रिपॉज़िटरी' में कार्य करना शुरू करते हैं।
05:27 हम अपनी रेपॉज़िटरी पर एक फ़ाइल जोड़ना शुरू करेंगे।
05:31 मध्य पैनल पर 'New file' बटन पर क्लिक करें।
05:34 फ़ाइल बनाने के लिए एक नया 'form' खुलता है।
05:38 यहाँ मैं फ़ाइल का नाम 'kids-story.html' टाइप करुँगी।
05:44 मैं अपने पहले सेव किए हुए राइटर डॉक्युमेंट से इस फ़ाइल में कुछ कोड कॉपी और पेस्ट करुँगी।
05:51 उसी प्रकार आप अपनी फ़ाइल में कुछ विषय वस्तु लिख सकते हैं।
05:55 अब इस नई फ़ाइल को 'कमिट' करते हैं।
05:58 कमिट मैसेज देने के लिए पेज पर नीचे जाएँ।
06:01 यहाँ 'commit message' क्षेत्र में आप डिफ़ॉल्ट मैसेज 'Create kids-story.html' देख सकते हैं।
06:09 आप डिफ़ॉल्ट मैसेज रख सकते हैं या एक नया मैसेज टाइप कर सकते हैं।
06:13 मैं डिफ़ॉल्ट मैसेज रखूँगी।
06:16 यहाँ अगले क्षेत्र में आप 'कमिट' का विस्तारित विवरण भी दे सकते हैं।
06:22 अतः यहाँ मैं टाइप करुँगी: 'Added first file of the repository'
06:27 डिफ़ॉल्ट रूप से हम 'master branch' में 'कमिट' करते हैं।
06:31 अब 'Commit new file' बटन पर क्लिक करते हैं।
06:34 हमारी नई फ़ाइल 'kids-story.html' रेपॉज़िटरी में जोड़ी गई है।
06:39 ध्यान दें कि अब 'commit number' बढ़ कर 2 हो गया है।
06:43 अब इस पर क्लिक करते हैं।
06:45 यहाँ आप 'commit message' के आगे तीन डॉट्स देख सकते हैं।
06:49 मैं इस पर क्लिक करती हूँ।
06:51 यह 'कमिट' का विवरण दिखाता है।
06:54 हमने 'कमिट' में क्या किया है यह जानने के लिए उस विशेष 'commit message' पर क्लिक करें।
07:00 अब आप 'कमिट' का विवरण देख सकते हैं।
07:03 अब 'कमिट सूची' पर वापस जाते हैं।
07:06 इसके लिए ब्राउज़र के ऊपरी बाएं कोने पर बाएं एरो बटन पर क्लिक करें।
07:11 दायीं तरफ़ आप 'कमिट' की 'हैश वेल्यू' देख सकते हैं।
07:15 'रेपॉज़िटरी' पर वापस जाने लिए ऊपरी बायीं तरफ 'Code' टैब पर क्लिक करें।
07:21 आगे मैं दिखाती हूँ कि 'GitHub' में एक नई 'ब्रांच' कैसे बनाते हैं।
07:26 बायीं तरफ आप 'Branch' नामक ड्रॉप डाउन सूची देख सकते हैं।
07:31 नई 'branch' बनाने के लिए इस पर क्लिक करें।
07:34 आप देख सकते हैं कि एक पॉप-अप विंडो खुलती है।
07:38 पॉप-अप विंडो में आप 'Find or create a branch' क्षेत्र देख सकते हैं।
07:43 नई 'ब्रांच' के नाम में मैं टाइप करुँगी 'new-chapter' और एंटर दबाउंगी।
07:49 आप देख सकते हैं 'new-chapter branch' बन गई है और यह हमारी वर्तमान ब्रांच है।
07:55 आगे 'ब्रन्चिंग प्रक्रिया' को बेहतर समझने के लिए हम 'new-chapter branch' में एक 'कमिट' बनाएंगे।
08:02 अब प्रदर्शन के लिए 'kids-story.html' फ़ाइल में कुछ बदलाव करते हैं।
08:09 रेपॉज़िटरी में 'kids-story.html' फ़ाइल पर क्लिक करके इसे खोलें।
08:14 एडिटर पैनल के ऊपरी दाएं कोने पर आप एक 'edit icon' देख सकते हैं।
08:19 इस फ़ाइल को 'एडिट' करने के लिए इस पर क्लिक करें।
08:22 मैं यहाँ कुछ लाइनें जोडूँगी जो मैंने अपने 'Writer' डॉक्युमेंट से कॉपी की हैं।
08:27 आप इसी तरफ कर सकते हैं।
08:30 अब हम इस बदलाव को 'कमिट' करेंगे।
08:33 मैं 'डिफ़ॉल्ट कमिट मैसेज' को ऐसे ही रखूँगी।
08:37 यहाँ आप ब्रांच का नाम 'new-chapter' देख सकते हैं जहाँ यह 'कमिट' बनाया गया था।
08:43 'कमिट' करने के लिए 'Commit changes' बटन पर क्लिक करें।
08:46 अपनी रेपॉज़िटरी पर वापस जाने के लिए 'Code' टैब पर क्लिक करें।
08:50 आगे 'master' और 'new-chapter branches' के 'कमिट्स' को जाँचते हैं।
08:56 'commits' लिंक पर क्लिक करें।
08:59 यहाँ 'Branch' ड्रॉप डाउन में हम उस 'ब्रांच' का नाम चुन सकते हैं जो हम देखना चाहते हैं।
09:04 मैं सूची में 'master' ब्रांच चुनूँगी।
09:08 एक बार जब यह चयनित हो जाता है तो 'master' ब्रांच के 'कमिट्स' सूचीबद्ध किए जायेंगे।
09:13 'new-chapter branch' के 'कमिट्स' को देखने के लिए हम 'Branch' ड्रॉप डाउन में 'new-chapter' चुनेंगे।
09:19 अब आप 'new-chapter branch' के 'commits' देख सकते हैं।
09:24 अब अपनी रेपॉज़िटरी पर वापस जाने के लिए 'Code' टैब पर क्लिक करें।
09:28 आगे देखते हैं 'GitHub' में एक 'tag' कैसे बनाते हैं।
09:32 हमें पहले से ही पता है कि 'tagging', 'commit stage' को इम्पॉर्टेन्ट (महत्वपूर्ण) मार्क करने में उपयोग किया जाता है।
09:38 उदाहरण के लिए मानिए मैं 'kids-story.html' फ़ाइल जोड़ने के बाद 'master' ब्रांच में एक 'tag' बनाना चाहती हूँ।
09:46 'tag' बनाने के लिए पहले 'releases' लिंक पर क्लिक करें।
09:50 'Create a new release' बटन पर क्लिक करें।
09:54 एक नया 'form' खुलता है।
09:56 'Tag Version' बॉक्स में टाइप करें 'V1.0'
10:01 'Release title' बॉक्स में टाइप करें 'Version one'
10:05 'Write' बॉक्स में हम अपने 'tag' का विवरण दे सकते हैं।
10:10 मैं टाइप करुँगी: “This is the version one”
10:13 अब 'Publish release' बटन पर क्लिक करें।
10:18 यहाँ बायीं तरफ आप नवीनतम 'कमिट' की 'हैश' वैल्यू' देख सकते हैं।
10:24 हमें पहले से ही पता है कि 'tag' नवीनतम 'कमिट' में बनाया जाएगा।
10:30 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
10:33 इसे सारांशित करते हैं।
10:35 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा
10:38 * ऑनलइन 'Git hosting services' का महत्व
10:42 * एक 'GitHub account' बनाना
10:44 * 'GitHub' में एक 'रेपॉज़िटरी' बनाना और * रेपॉज़िटरी में एक 'tag' बनाना।
10:50 एक नियत कार्य में-
10:52 'GitHub' में एक 'रेपॉज़िटरी' बनाएं।
10:54 'रेपॉज़िटरी' में कुछ फाइल्स जोडें।
10:57 फाइल्स को एडिट करें और कुछ 'कमिट्स' करें और रेपॉज़िटरी में 'ब्रांचेस' और 'टैग्स' बनाने की कोशिश करें।
11:05 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है।
11:10 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
11:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
11:20 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
11:23 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
11:29 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
11:34 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya