Git/C2/Tagging-in-Git/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Tagging in Git पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे:

'Tagging' और 'tagging' के प्रकार

00:12 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:

'Ubuntu Linux 14.04' 'Git 2.3.2' और 'gedit Text Editor' आप अपनी पसंद का कोई भी 'एडिटर' उपयोग कर सकते हैं।

00:28 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए:

आपको 'टर्मिनल' पर रन होने वाली लिनक्स कमांड्स की जानकारी होनी चाहिए। यदि नहीं तो सम्बंधित 'लिनक्स' ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।

00:41 अब 'tagging' के बारे में सीखते हैं।
00:44 * 'Tagging', एक 'कमिट' स्टेज को इम्पॉर्टेंट यानि महत्वपूर्ण मार्क करने में उपयोग होता है।
00:49 भविष्य के सन्दर्भ के लिए हम एक 'कमिट' को 'bookmark' की तरह 'टैग' कर सकते हैं।
00:54 विशिष्ट रूप से यह प्रोजेक्ट का रिलीज़ पॉइंट मार्क करने में उपयोग होता है जैसे v1.0.
01:02 'टैग्स' दो प्रकार के होते हैं:

Lightweight tag और Annotated tag

01:09 पहले मैं दिखाऊंगी कि lightweight tag कैसे बनाते हैं।
01:15 अब अपने Git repository mywebpage पर जाते हैं जो हमने पहले बनाया।
01:21 'टर्मिनल' पर वापस जाएँ और टाइप करें: cd space mywebpage और एंटर दबाएँ।
01:30 प्रदर्शन के लिए मैं html फाइल्स उपयोग करना जारी रखूँगी।
01:34 आप अपनी पसंद का कोई भी फाइल टाइप उपयोग कर सकते हैं।
01:39 अब 'Git log' चेक करते हैं टाइप करें git space log space hyphen hyphen oneline और एंटर दबाएँ।
01:48 इस समय हमारे पास हमारी 'रिपॉज़िटरी' में तीन कमिट्स हैं जैसे कि Added colors, Added history.html और Initial commit
01:59 अब मैं नवीनतम कमिट Added colors में एक lightweight tag बनाऊंगी।
02:05 जब हम एक 'टैग' बनाते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से यह नवीनतम कमिट में बनाया जाएगा।
02:12 टाइप करें: 'git space tag space v1.1' और एंटर दबाएँ।
02:20 यहाँ मैं 'tag' नाम में 'v1.1' दूँगी। आप अपनी पसंद का कोई भी नाम दे सकते हैं।
02:29 आप निम्न टाइप करके टैग देख सकते हैं git space tag और एंटर दबाएँ।
02:35 अब हमारी 'रिपॉज़िटरी' में केवल एक टैग है।
02:39 आगे सीखेंगे कि एक annotated tag कैसे बनाते हैं।
02:44 पहले, प्रदर्शन के लिए मैं mypage.html फाइल में कुछ संशोधन करुँगी।
02:52 टाइप करें: gedit space mypage.html space ampersand और एंटर दबाएँ। अब फाइल में कुछ लाइनें जोड़ते हैं।
03:04 फिर फाइल को सेव और बंद करते हैं।
03:07 अब इस पॉइंट पर अपने काम को 'कमिट' करते हैं।
03:11 टाइप करें: 'git space commit space hyphen a m space' डबल क्वोट्स में “Added content in mypage.html” और एंटर दबाएँ।
03:25 अब मानिए कि यह विशेष स्टेज प्रॉजेक्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
03:31 अतः हमें इस 'कमिट' पॉइंट पर एक टैग बनाना है।
03:35 यहाँ हम एक 'annotated tag' बनायेंगे।
03:39 टाइप करें: 'git space tag space hyphen a space v1.2 space hyphen m space' डबल क्वोट्स में “My Version 1.2” और एंटर दबाएँ।
03:55 '-m flag' उपयोग करके आप अपनी पसंद का कोई भी टैग मैसेज दे सकते हैं।
04:01 यहाँ 'टैग मैसेज' वैकल्पिक है।
04:05 टैग सूची देखने के लिए टाइप करें: 'git space tag और एंटर करें। अब हमारे पास दो टैग्स हैं।
04:14 यहाँ, 'v1.1' 'lightweight tag' है और 'v1.2' 'annotated tag' है।
04:21 हम टैग्स के बीच अंतर कैसे करते हैं ?
04:24 हम 'git show' कमांड उपयोग करके दो टैग्स के बीच अंतर देख सकते हैं।
04:31 टाइप करें: 'git space show space v1.1' और एंटर दबाएँ।
04:38 यहाँ हम 'lightweight tag v1.1' का पूरा विवरण देख सकते हैं।
04:44 यह केवल 'कमिट' का विवरण और फाइल के बदलावों को दिखाता है।
04:50 आगे हम 'annotated tag v1.2' का विवरण देखेंगे। टाइप करें: 'git space show space v1.2' और एंटर दबाएँ।
05:03 यहाँ हम देख सकते हैं:

'tag' का नाम 'tagger' के विवरण डेट जब वो 'कमिट' टैग हुआ था। 'tag' मैसेज 'commit' के विवरण और फाइल के बदलाव

05:17 'Annotated tag' की हमेशा सलाह दी जाती है जब आप सहयोग से कार्य करते हैं।
05:23 अब सीखते हैं कि पुराने 'कमिट्स' में एक टैग को कैसे मार्क करते हैं।
05:29 पहले हम 'Git log' चेक करेंगे टाइप करें git space log space hyphen hyphen oneline' और एंटर दबाएँ।
05:39 अब उदाहरण के लिए मैं अपने दूसरे 'कमिट' “Added history.html” में एक टैग बनाना चाहती हूँ।
05:47 टाइप करें: 'git space tag space hyphen a space v1.0 space' फिर, “Added history.html” के 'कमिट हैश' को कॉपी और पेस्ट करें 'space' टाइप करें: 'hyphen m space' डबल क्वोट्स में “My Version 1.0” और एंटर दबाएँ।
06:09 हम टैग देखने में सक्षम होंगे जो हमने अभी बनाया, टाइप करें 'git space tag' और एंटर दबाएँ।
06:19 आप यहाँ बनाया हुआ 'tag v1.0' देख सकते हैं।
06:24 आगे हम सीखेंगे 'Git log' के साथ टैग्स कैसे देखते हैं।
06:29 टाइप करें: 'git space log space hyphen hyphen oneline space hyphen hyphen decorate' और एंटर दबाएँ।
06:40 आप टैग के नामों के साथ 'Git log' देख सकते हैं।
06:44 अब हम अनावश्यक टैग को डिलीट करना सीखेंगे।
06:49 मानिए मैं 'tag v1.1' को डिलीट करना चाहती हूँ।
06:53 टाइप करें: 'git space tag space hyphen d space v1.1' और एंटर दबाएँ।
07:02 यह मैसेज “Deleted tag 'v1.1'” और इसका 'कमिट हैश' दिखाता है।
07:08 हम चेक करेंगे कि टैग डिलीट हुआ है या नहीं।
07:14 टाइप करें: 'git space tag' और एंटर दबाएँ।
07:19 अब हम 'tag v1.1' नहीं देख सकते जैसे कि यह सफलतापूर्वक डिलीट किया गया है।
07:25 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आते हैं।
07:29 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा:

'Tagging' और 'tagging' के प्रकार

07:38 एक नियत कार्य में

एक 'lightweight tag' और एक 'annotated tag' बनाएं और दोनों टैग्स के बीच का अंतर समझें।

07:47 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
08:03 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
08:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
08:20 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya