Gedit-Text-Editor/C3/Default-plugins-in-gedit/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 gedit Text editor में Default Plugins पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम gedit Text editor में डिफॉल्ट प्लगिन्स जैसे Sort, Change Case, Spell checker और Insert Date and Time के बारे में सीखेंगे।
00:23 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं ऊबंटु लिनक्स 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम gedit Text editor 3.10 का उपयोग कर रही हूँ।
00:34 इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, आपको किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
00:40 Plugin एक सॉफ्टवेयर कंपोनेंट्स है जो कि एप्लिकेशन के लिए विशिष्ट फीचर जोडता है।
00:46 यह अतिरिक्त कार्यक्षमता देता है।
00:49 gedit Text editor खोलें।
00:53 कुछ plugins gedit Text editor में डिफॉल्ट रूप से संस्थापित होते हैं।
00:59 डिफॉल्ट plugins को देखने के लिए, मैन मैन्यू से Edit और Preferences पर क्लिक करें।
01:06 Preferences डायलॉग बॉक्स में, Plugins टैब पर क्लिक करें।
01:12 डिफॉल्ट रूप से संस्थापित plugins की सूची यहाँ सूचिबद्ध होते हैं।
01:18 ध्यान दें कि कुछ plugins डिफॉल्ट रूप से चैक हैं।
01:23 यह इंगित करता है कि वे सक्रिय हैं और हम उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।
01:28 यदि आपको यहाँ प्रदर्शित कोई plugins नहीं दिखते हैं, तो आप आसानी से उन्हें संस्थापित कर सकते हैं।
01:36 आप Ubuntu Software Center का उपयोग करके कर सकते हैं।
01:40 gedit Preferences बॉक्स के Close बटन पर क्लिक करें।
01:45 अब, कंप्यूटर डेस्कटॉप के ऊपरी बायें कोने पर Dash Home आइकन पर क्लिक करें।
01:52 सर्च बॉक्स में, Ubuntu Software Center टाइप करें।
01:57 Ubuntu Software Center आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
02:03 सर्च बॉक्स में, gedit टाइप करें।
02:07 Text Editor icon आइकन पर क्लिक करें। फिर More Info पर क्लिक करें।
02:14 gedit Text editor के लिए उपलब्ध Add-ons देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
02:20 हम अतिरिक्त plugins ऑप्शन देख सकते हैं।
02:24 इनको हम अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
02:28 A set of gedit plugins for developers और Set of plugins for gedit चैक बॉक्स को चुनें, यदि ये पहले से ही चयनित नहीं है।
02:40 Apply Changes बटन पर क्लिक करें।
02:43 प्रोम्प्ट करते समय एडमिन पासवर्ड डालें। Authenticate पर क्लिक करें।
02:51 अब, आमतौर पर उपयोगित plugins हमारी सूची में जुड जायेंगे।
02:57 Ubuntu Software Center बंद करें।
03:00 अब हम कुछ plugins को सक्षम करेंगे।
03:04 मैन मैन्यू में, Edit पर क्लिक करें और फिर Preferences पर क्लिक करें।
03:09 Plugins टैब में, इन फीचर्स को सक्षम करने के लिए Change Case, Sort और Spell checker चैक बॉक्स को चैक करें।
03:21 Close पर क्लिक करें।
03:24 एक बार फिर से, मैन मैन्यू में Edit पर क्लिक करें।
03:28 हम हमारे मैन्यू लिस्ट में जुडे plugins को देख सकते हैं।
03:33 मैं Fruits.txt डॉक्यूमेंट खोलती हूँ, जिसे मैंने पहले ही बनाया है।
03:40 Fruits.txt फाइल इस ट्यूटोरियल के साथ Codefile लिंक में उपलब्ध है।
03:48 डाउनलोड करें और उस टेक्स्ट डॉक्यूमेंट का उपयोग करें।
03:51 Let us see - how to increase or decrease the font size and change the background color in the document.

अब देखते हैं कि फॉंट साइज को कम या ज्यादा करना और डॉक्यूमेंट में बैकग्राउंड कलर को कैसे बदलना है।

03:59 मैन मैन्यू में Edit और Preferences पर क्लिक करें।
04:03 फिर Font & Colors टैब पर क्लिक करें।
04:08 Use the system fixed width font बॉक्स को अनचैक करें, यदि यह पहले से ही चैक है।
04:14 अंत में, Editor font बटन पर क्लिक करें।
04:18 यहाँ, हम विभिन्न फॉंट नाम देख सकते हैं।
04:22 फॉंट नाम को चुनें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
04:26 नीचे दाईं ओर, minus या plus चिन्ह के बटन हैं।
04:31 इनका उपयोग फॉंट साइज को घटाने या बढाने के लिए किया जाता है।
04:36 मैं फॉंट साइज को 20 बढाउँगी।
04:39 फॉंट साइज को सेट करने के लिए Select पर क्लिक करें।
04:43 बैकग्राउंड कलर को बदलने के लिए, Color Scheme ऑप्शन में Cobalt पर क्लिक करें।
04:49 तुरंत ही, आप देखेंगे कि बैकग्राउंड कलर नीले रंग में बदल गया है।
04:54 सामान्य सैटिंग में वापस जाने के लिए Classic पर क्लिक करें।
04:58 फिर Close पर क्लिक करें।
05:01 अब, देखते हैं कि sort ऑप्शन कैसे कार्य करता है।
05:05 मैन मैन्यू में, Edit और Sort पर क्लिक करें।
05:09 Sort डाइलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा।
05:12 हमारे डॉक्यूमेंट में, हमने Oranges दो बार लिखा है।
05:17 Remove duplicates बॉक्स चैक करें।
05:20 यह डॉक्यूमेंट से डुप्लिकेट शब्द को हटा देगा, यदि कोई है तो।
05:25 Ignore case चैकबॉक्स को भी चैक करें।
05:29 अब Sort पर क्लिक करें।
05:32 ध्यान दें कि सूची में शब्द अब वर्णात्मक क्रम में व्यवस्थित हो गए हैं।
05:38 यह भी ध्यान दें कि Oranges शब्द की डुप्लिकेट कॉपी हट गई है।
05:44 आगे, सीखते हैं कि Change Case ऑप्शन का उपयोग कैसे करना है।
05:49 पहले टेक्स्ट की लाइन को चुनें, जिसका आप केस बदलना चाहते हैं।
05:55 यहाँ, मैं पूरे डॉक्यूमेंट को चुनुँगी।
05:59 मैन मैन्यू से, Edit औऱ Change Case पर क्लिक करें।
06:03 हम ऑप्शन देख सकते हैं All Upper case, All Lower case, Invert case - अर्थात, यह सभी lowercase को uppercase में और uppercase को lowercase में बदलेगा। Title case- यह सभी शब्दों के पहले अक्षर को uppercase में बदलेगा।
06:25 अब मैं Title Case चुनुँगी।
06:29 डॉक्यूमेंट में बदलाव पर ध्यान दें।
06:32 अन्य ऑप्शन्स का प्रयास करें और स्वत: ही संबंधित आउटपुट का पता लगाएँ।
06:38 आगे हम spell check ऑप्शन को देखेंगे।
06:42 इस डॉक्यूमेंट में, Oranges शब्द को गलत लिखते हैं, जैसे दिखाया गया है।
06:48 मैन मैन्यू से, Tools और Highlight Misspelled Words चुनें।
06:54 ध्यान दें, गलत शब्द अब लाल रंग में रेखांकित हो गया है।
07:00 कर्सर को शब्द में रखें और इस पर राइट-क्लिक करें।
07:05 Spelling Suggestions पर क्लिक करें।
07:08 सूची में से सही शब्द को चुनें। वर्तनी अब सही हो जाती है।
07:14 हम पूरे डॉक्यूमेंट के लिए भी spell check का उपयोग कर सकते हैं।
07:18 मैं grapes और apples शब्द को गलत कर दूँगी, जैसे दिख रहा है।
07:24 मैन मैन्यू से Tools और Check Spelling को चुनें।
07:29 Check Spelling डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है, डॉक्यूमेंट में गलत शब्द को दर्शा रहा है।
07:36 यह सही वर्तनी को भी प्रदर्शित कर रहा है।
07:39 Suggestions सूची से सही शब्द को चुनें और Change पर क्लिक करें।
07:45 यहाँ, हमारे पास दो गलत शब्द हैं। सही शब्द को चुनें और change पर क्लिक करें।
07:51 बाहर निकलने के लिए Close पर क्लिक करें।
07:54 कभी कभी, हम तारीख और समय का रिकॉर्ड रखना चाहते हैं, जब कोई विशेष फाइल बनाई या संशोधित की गई।
08:03 इसके लिए, plugin को सक्षम करते हैं जिसे Insert Date and Time कहते हैं।
08:09 मैन मैन्यू में, Edit औऱ Preferences पर क्लिक करें।
08:14 Preferences डायलॉग बॉक्स में प्रदर्शित Plugins टैब पर क्लिक करें।
08:20 Insert Date and Time चैकबॉक्स को चैक करें। Close पर क्लिक करें।
08:26 अब, मैं डॉक्यूमेंट की पहली लाइन में तारीख और समय डालना चाहती हूँ।
08:32 कर्सर को पहली लाइन पर रखें।
08:35 मैन मैन्यू से, Edit पर क्लिक करें औऱ Insert Date and Time चुनें।
08:41 विभिन्न तारीख औऱ समय के प्रारूप के साथ डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08:46 मैं दूसरे प्रारूप को चुनुँगी।
08:48 फिर Insert पर क्लिक करें।
08:51 हम देख सकते हैं कि जहाँ हमने कर्सर रखा था वहाँ तारीख और समय आ गया है।
08:59 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में
09:04 इस ट्यूटोरियल में हमने gedit Text editor में डिफॉल्ट plugins जैसे Sort, Change Case, Spell checker, Insert Date and Time के बारे में सीखा।
09:16 यहाँ आपके लिए असाइनमेंट है। Fruits.txt डॉक्यूमेंट खोलें, फॉंट को Italic में बदलें और फॉंट साइज को 24 करें। टेक्स्ट फाइल के कंटेंट को Upper case में बदलें।
09:34 नीचे लिंक पर दिए गए वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इन्हें डाउनलोड करें और देखें।
09:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाण पत्र देती है।
09:48 अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
09:51 कृपया इस फोरम में अपने प्रश्नों को समय के साथ पोस्ट करें।
09:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
10:09 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Vikaskothiyara