GIMP/C2/Two-Minutes-Edit/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:23 Meet The GIMP के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:25 यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनॉर्ट द्वारा निर्मित है।
00:31 यहाँ इस इमेज में क्या समस्या है।
00:35 यहाँ कुछ भी ठीक से नहीं दिख रहा है कि इस बोर्ड पर क्या है
00:39 अतः मैं यहाँ इस लिखाई को ऊपर निकलना चाहती हूँ।
00:44 मैं आसमान को ऐसे ही रखना चाहती हूँ, इसलिए मैं इस लेयर को डबल करती हूँ और मैं curves टूल चुनती हूँ।
00:56 और इमेज के इस भाग में देखें।
01:02 मैं इसे थोड़ा हल्का करने के लिए कर्व को ऊपर खींचती हूँ।
01:10 यह अच्छा दिखता है और अब मैं यहाँ थोड़ा गहरा करने के लिए इस काले पॉइंट को और ऊपर खींच रही हूँ।
01:19 मुझे लगता है कि यह कार्य करना चाहिए।
01:25 अब मैं साइन बोर्ड पर जो लिखाई है वो नीचे की इमेज में चाहती हूँ।
01:32 अतः मैं layer mask चुनती हूँ और लेयर मास्क को black से भरती हूँ।
01:43 अब मैं अपनी पुरानी इमेज पर वापस आती हूँ और लेयर मास्क पर कार्य करती हूँ, जिसका बॉर्डर सफ़ेद है।
01:54 अब यहाँ मैं paint टूल चुनती हूँ।
02:00 और फोरग्राउंड कलर में सफ़ेद चुनती हूँ।
02:05 मैं एक ब्रश चुनती हूँ और उसे बड़ा करती हूँ।
02:12 और अब मैं लेयर मास्क पर पेंट कर रही हूँ।
02:18 और संभवतः मुझे इमेज में ज़ूम इन करना चाहिए।
02:25 यह बेहतर है।
02:27 वो अच्छा है
02:31 आप उन कीज़ को देख सकते हैं जो मेरे की इंडिकेटर में दबाई गयी हैं।
02:37 यह कहीं बेहतर दिखता है।
02:40 अब मैं लेयर को दोबारा डबल करती हूँ और overlay मोड को चुनती हूँ और बैकग्राउंड को थोड़ा अधिक देखने के लिए ओपेसिटी को थोड़ा कम करती हूँ।
03:03 मुझे लगता है अब यह अच्छा दिखता है।
03:07 अब मैं अपनी इमेज को सेव करने के लिए तैयार हूँ।
03:12 यहाँ मैं प्रतियों पर कार्य कर रही हूँ इसलिए मैं केवल save पर क्लिक करती हूँ या Ctrl + S दबाती हूँ और अवश्य ही यहाँ मैं सारी लयर्स को सेव नहीं करना चाहती और मैं इसे Jpeg इमेज की तरह सेव कर रही हूँ।
03:32 इस इमेज को वेब पर अपलोड करने के लिए इसे रीसाइज करने की ज़रुरत है अतः मैं Image पर जाती हूँ, Scale Image और मैं width को 600 तक कम करती हूँ।
03:58 अब मुझे इसको थोड़ा सा शार्पन करना है इसलिए मैं Filters, Enhance, Sharpen पर जाती हूँ।
04:20 मैं इमेज में आर्ट इफेक्ट्स को जाँचती हूँ और यहां आप कुछ लाइट देख सकते हैं।
04:38 अब मैं इसे copy की तरह सेव कर रही हूँ।
04:44 मैं इसे small नाम देती हूँ और सेव करती हूँ।
04:50 और मैंने इस इमेज को समाप्त कर लिया है।
04:53 आपको एडिटिंग करते समय 2 चीज़ों को ध्यान में रखना चाहिए।
04:58 पहली, अगर आप इमेज के एक भाग को बदलना चाहते हैं और बाकि को ऐसे ही रखना चाहते हैं, तो उस लेयर की एक कॉपी बनायें और बदलाव करें और फिर लेयर मास्क को ऑन करें।
05:15 काला इमेज को छुपाता है और सफ़ेद वहाँ की चीज़ों को दिखाता है।
05:22 दूसरी चीज़, अगर आप ओवरले मोड में दूसरी लेयर को इसके ऊपर रखे, तो इमेज के कलर और कॉन्ट्रास्ट बेहतर होंगे।
05:33 बहुत जल्दी एडिट करने के ये दो तरीके हैं।
05:41 इस इमेज में आप कम से कम दो समस्याएं देख सकते हैं।
05:46 पहली, मैंने लोगों के पैरों की इमेज काट दी है जबकि उनका साथ में रहना वहाँ ज़्यादा अच्छा होता।
05:55 और दूसरी समस्या इस इमेज में ये इमारतें गिरती हुई लगती हैं क्योंकि मैंने कमरे को ऊपर की ओर रखा।
06:08 मैं perspective टूल चुनती हूँ।
06:15 मैं directions डायलॉग में corrective backward चुनती हूँ और preview में मैं grid चुनती हूँ।
06:23 मैं outline या image चुन सकती हूँ लेकिन मैं grid चुनती हूँ।
06:30 और जब मैं इमेज में क्लिक करती हूँ, तो मुझे यहाँ यह इन्फो विंडो मिलती है जिसमे ज़्यादा काम की जानकारी नहीं है।
06:38 अतः मैं इसे यहाँ से हटाती हूँ और अब यहाँ मेरे पास ये ग्रिड है और अब मुझे इस इमेज में ग्रिड लाइन्स को उर्ध्वाधर स्थिति में अलाइन करना है।
06:52 आउटपुट इमेज में ये ग्रिड लाइन्स या तो उर्ध्वाधर या क्षैतिज होंगी और यह ऊपर की लाइन इमेज का शीर्ष होगी।
07:02 और अतः मैं इसे यहाँ पर खीच रही हूँ।
07:07 मैं इमेज को देखती हूँ और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल ठीक है।
07:41 और अब मैं transform दबाती हूँ।
07:45 और हमें इसे ट्रांसफॉर्म यानी रूपांतरित होने तक इंतज़ार करना है।
07:51 और यह यहाँ है।
07:55 अब आप यहाँ दूसरी समस्या देखते हैं।
08:00 ये भूमि उत्तम नहीं है।
08:03 अतः मुझे इस इमेज को क्रॉप करना है।
08:16 मैं अपने crop टूल पर जाती हूँ।
08:19 और मैं साइड की ईमारत को हटाना चाहती हूँ और केवल इसको वहाँ छोड़ दें।
08:28 यह थोड़ा स्क्वायर की तरह दिखता है अतः मैं fixed aspect ratio पर क्लिक करती हूँ और इसे 1 by 1 रखती हूँ।
08:40 अतः मेरे पास स्क्वायर क्रॉप है।
08:45 इमेज में लोगों को रखने के लिए
08:51 मुझे लगता है यह क्रॉप कार्य करना चाहिए।
08:56 इस पर क्लिक करें, और यह यहाँ है।
09:00 अब मैं Curves टूल चुनती हूँ।
09:04 उसमें अधिक कॉन्ट्रास्ट के लिए हाई लाइन्स को थोड़ा सा ज़्यादा ऊपर करते हैं।
09:19 अब यह इमेज भी पूरी हो गयी है।
09:24 यह अगली इमेज है।
09:27 अतः इस इमेज के साथ क्या करते हैं।
09:37 मैं rotate टूल चुनती हूँ और 1 दबाकर इमेज में ज़ूम इन करती हूँ।
09:49 यहाँ इमेज के बीच में मैं अच्छे उर्ध्वाधर सेक्शन के लिए देखती हूँ और डायरेक्शन में मैं corrective backward rotation चुनती हूँ।
10:04 मैं cubic interpolation चुनती हूँ और preview में मैं grid चुनती हूँ।
10:12 अब ग्रिड लाइन्स प्राप्त करने के लिए मैं इमेज में क्लिक करती हूँ और अब मैं घर की उर्ध्वाधर संरचना के साथ इन ग्रिड लाइन्स को अलाइन करती हूँ।
10:24 और मुझे लगता है बस इतना ही काफ़ी है।
10:28 मेरे पास यह छोटी खुली विंडो है जो 2.90 डिग्रीज़ दिखाती है और मैं rotate पर क्लिक करती हूँ और अंतिम परिणाम के लिए इंतज़ार करती हूँ।
10:40 यह यहाँ है।
10:44 यह बेहतर दिखता है।
10:48 आप देख सकते हैं कि यहाँ बहुत विकृति है और मुझे उसमें संशोधन करना चाहिए लेकिन अब मैं इस इमेज को क्रॉप कर रही हूँ।
11:07 मुझे लगता है यह ठीक है।
11:13 मुझे लगता है कि मैंने इमेज को ठीक से नहीं घुमाया है।
11:23 मैंने ज़्यादा नहीं घुमाया है और मैंने सही स्पॉट को नहीं चुना।
11:34 अतः इसे दोबारा करते हैं।
11:39 मैं Ctrl + Z दबाकर वापस स्टेप्स को अनडू करती हूँ।
12:00 मैं rotate टूल को दोबारा चुनती हूँ।
12:10 पहले चुनी हुई सेटिंग्स को मैं नहीं बदलती हूँ और अब मैं इमेज के केंद्र को यहाँ इस TV टॉवर पर सेट कर रही हूँ।
12:34 और बस इस TV टॉवर पर अलाइन कर रही हूँ।
12:41 TV टॉवर इमेज का प्रधान भाग है और अगर यह सीधा नहीं है तो इमेज सीधी नहीं लगती है।
12:59 यह बेहतर दिखता है।
13:01 और अब मैं crop टूल लेती हूँ और इसमें ज़्यादा नेगेटिव स्पेस के बिना क्रॉप चुनती हूँ।
13:26 अब आखिरी चीज़ संभवतः इमेज में थोड़ा अधिक कॉन्ट्रास्ट लाने के लिए थोड़े से कर्व्स
13:44 यह ठीक है। अब मैंने यह इमेज पूरी कर ली है।
13:50 यह इमेज पोर्ट्रेट यानी छायाचित्र के मोड में होनी चाहिए अतः यहाँ मुझे यह बदलनी है।
13:59 मैं Image, Transform, और rotate 90 degree anticlockwise पर जाती हूँ।
14:08 अब मैंने अपनी इमेज को घुमा लिया है।
14:11 जब हम अपनी इमेज को 90 डिग्री घुमाते हैं, तो इसकी क्वालिटी में कोई कमी नहीं आती, जोकि jpeg इमेजेस के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।
14:28 अब इस इमेज के लिए थोड़ा ज़्यादा कॉन्ट्रास्ट लाते हैं और मैं यह करने के लिए curves टूल प्रयोग करती हूँ।
14:37 आप levels टूल या अन्य प्रयोग कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है मेरे लिए curves टूल सबसे अच्छा है।
14:44 बस ‘S’ कर्व को हल्का सा इस पर रखें और मुझे लगता है हमने कर लिया है, मैं इमेज सेव करती हूँ।
14:59 अब अगली इमेज।
15:01 सब साथ रखने के लिए, अपनी इमेजेस की जल्दी से एडिटिंग करने के लिए आपको कुछ बेसिक टूल्स की ज़रुरत होती है।
15:10 पहला rotate टूल
15:13 Corrective mode और ग्रिड को preview की तरह प्रयोग करें और ग्रिड को उर्ध्वाधर या क्षैतिज अलाइन करें।
15:24 झुकी हुई लाइन्स के लिए आपको perspective टूल की ज़रुरत है।
15:31 दोबारा corrective मोड और grid प्रयोग करें और ग्रिड को इन उर्ध्वाधर और क्षैतिज के साथ अलाइन करें।
15:48 इमेज का कॉन्ट्रास्ट और लाइटनेस ठीक करने के लिए, curves टूल चुनें और एक ‘S’ कर्व प्रयोग करें, यह अधिकतर स्थितियों में सहायक है, या कुछ स्थितियों में अगर आप एक सॉफ्ट इमेज चाहते हैं तो उल्टा ‘S’ कर्व प्रयोग करें और आप यहाँ वास्तविक कोहरा बाहर देख सकते हैं।
16:23 और Image पर जाएँ, Transform मेन्यू जहाँ आप इमेज को rotate यानी घुमा सकते हैं और आउटपुट के साइज़ को Scale करें।
16:37 अंततः filters जल्दी से एडिटिंग करने के लिए आवश्यक हैं।
16:43 Enhance और Sharpen पर जाएँ।
16:47 बहुत से टूल्स प्रयोग करने के बाद, उदाहरण के लिए rotating या transformation टूल, perspective टूल या resizing, इमेज ज़्यादा सॉफ्ट हो जाएगी।
17:02 और sharpening के साथ आप वह रीडू कर सकते हैं।
17:08 आपको लेयर्स के साथ परिचित होना चाहिए।
17:15 पहले लेयर को डबल करें और उदाहरण के लिए जाँचें कि ओवरले मोड या अन्य मोड्स में क्या होता है,
17:26 यहाँ अन्वेषण के लिए बहुत कुछ है और मैं इनको कभी और बताउंगी।
17:33 आप देखते हैं कि हर बार जब मैं लेयर मोड बदलती हूँ तो मुझे पूरी तरह से एक अलग इमेज प्राप्त होती है।
17:41 और अगर आप इमेज का सिर्फ एक भाग बदलना चाहते हैं तो layer mask जोड़ें और जो चीज़ें आप अपनी इमेज में देखना चाहते हैं white से भरें।
17:58 और वो चीज़ें जो आप नहीं देखना चाहते black से भरें।
18:05 ग्रे आंशिक रूप से प्रत्यक्ष है और यह ट्रांसपेरेंट है।
18:12 और मुझे लगता है इस सप्ताह के लिए इतना ही।
18:17 और आशा करती हूँ कि अगले सप्ताह आपसे फिर मिलेंगे।
18:25 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya