GIMP/C2/Resolutions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:23 Meet The GIMP में आपका स्वागत है।
00:25 यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनोर्ट द्वारा निर्मित है।
00:30 रेसोल्यूशन के लिए, Image पर जाएँ, image properties और आप यहाँ देख सकते हैं, कि इस इमेज की चौड़ाई 508 पिक्सेल्स, और 72 बाइ 72 ppi है।
00:46 ppi का मतलब पिक्सेल्स पर इंच होता है।
00:50 अतः यहाँ मेरे स्क्रीन पर एक इंच में 72 पिक्सेल्स है।
00:56 ppi मूलतः dpi (डॉट्स पर इंच) के समान ही है।
01:03 और उचित रेसोल्यूशन प्रिंटिंग के लिए महत्वपूर्ण है।
01:07 ये बात करते हैं कि आप पेपर के एक इंच पर इंक की कितनी डॉट्स डालते हैं।
01:14 एक इंच लम्बी लाइन में लगभग एक इंच पर 300 डॉट्स हैं और ये इतने पास-पास प्रिंट हुए हैं कि आप सिर्फ एक लाइन देखते हैं न कि डॉट्स ।
01:27 अगर कोई इमेज प्रिंट करना चाहता है तो वो इमेज को 300 ppi में होने के लिए कह सकते है या वो कह सकते है कि हमें 150 dpi में इस इमेज की ज़रुरत है या क्वॉलिटी काफ़ी अच्छी नहीं होगी।
01:46 अतः आप इस बारे में क्या कर सकते हैं।
01:49 आप इसे बहुत आसानी से बदल सकते हैं।
01:53 Image पर जाएँ, Scale Image
01:56 इस डायलॉग में आप width, height देख सकते हैं जो हमने बहुत बार प्रयोग किये है।
02:04 आप यहाँ ‘X’ रेसोल्यूशन ‘Y’ रेसोल्यूशन भी देख सकते हैं और वैल्यू 72 पिक्सेल्स पर इंच है और मैं इसे पिक्सेल्स पर मिलीमीटर या पिक्सेल्स पॉइंट पिका में बदल सकती हूँ।
02:21 लेकिन इसे पिक्सेल्स पर इंच ही रखते हैं।
02:26 X रेसोल्यूशन और Y रेसोल्यूशन की वैल्यू 72 ppi है और मैं इसे 300 ppi से बदलती हूँ।
02:40 और अब मैं इमेज को scale करती हूँ और आप देखते हैं कुछ भी नहीं बदला है, सिवाय इसके कि जब मैं image properties पर जाऊं
02:49 यहाँ आप देख सकते हैं कि अब रेसोल्यूशन 300 by 300 ppi में बदल गया है और प्रिंट साइज़ लगभग 3 बड़े स्टैम्प्स के बराबर है।
03:03 जो 4 by 3 cms के लगभग है।
03:07 यह एक बड़ा स्टैम्प है।
03:09 इमेज में रेसोल्यूशन को छोड़कर मैंने कुछ भी नहीं बदला है।
03:17 स्क्रीन पर कुछ भी नहीं बदला है, यह अभी भी 72 पिक्सेल्स पर इंच है।
03:24 यह नंबर मूलतः अर्थहीन है।
03:27 इसका अर्थ है अगर आपको पता हो कि आप 300 डॉट्स पर इंच में इमेज प्रिंट करना चाहते हैं यानी वास्तव में एक अच्छी वैल्यू और आप इसे मानिये 10 by 15 इंच में चाहते हैं, तो आप देखते हैं कि ये पिक्सेल्स काफ़ी नहीं हैं।
03:51 अतः आपको पिक्सेल्स बढ़ाने ही हैं।
03:55 लेकिन प्रिंटर के लिए इमेज की क्वालिटी निर्भर करती है कि आपके पास उस साइज़ [me] कितने पिक्सेल्स हैं या प्रिंट होने वाला वो क्षेत्र कितना लम्बा या कितना बड़ा है।
04:10 और वो प्रॉपर्टी प्रिंटर से सेट की जाती है और यह ज़रूरी नहीं है कि आपको इसे इमेज में सेट करना ही है।
04:21 लेकिन अगर कोई आपको यह इमेज 200 से 300 डॉट्स पर इंच में सेट करने को कहे तो बस ऐसा ही करें और इसकी चर्चा न करें।
04:32 मैं शो नोट्स में इसके बारे में अर्थपूर्ण चर्चा पर कुछ लिंक दूंगी। आप इसे वहाँ देख सकते हैं।
04:39 अगर मैं बिल बोर्ड्स के लिए इस इमेज को चाहती हूँ तो मुझे इस इमेज को स्केल करना है।
04:44 मुझे लगता है बिल बोर्ड्स के लिए अच्छी वैल्यू 5 डॉट्स पर इंच होगी।
04:51 इमेज को स्केल करें और आप देख सकते हैं कुछ भी नहीं बदला है लेकिन अब image properties में, प्रिंट साइज़ 100 by 76 inches यानी 2 m 50 है जो कि यहाँ इस इमेज के साथ एक अच्छा पोस्टर होगा।
05:10 यह रेसोल्यूशन यहाँ हमारे लिए मूलतः अर्थहीन है, जब तक आप अपने आप प्रिंट न कर लें।
05:18 अधिक जानकारी के लिए http://meetthegimp.org पर जाएँ और अगर आप कोई टिप्पणी भेजना चाहते हैं तो कृपया info@meetthegimp.org पर लिखें।
05:30 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya