GIMP/C2/Drawing-Simple-Figures/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:18 Meet The GIMP के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:21 यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनॉर्ट द्वारा निर्मित है।
00:27 अब ट्यूटोरियल शुरू करते हैं एक ईमेल के साथ जो मुझे मिला।
00:33 मुझे यह ईमेल डेविड वैनस्लेन (David Vansalan) द्वारा प्राप्त हुआ और उसने मुझसे पुछा कि GIMP में ज्योमेट्रिक्स के साथ सरल चित्र को कैसे बनाते हैं।
00:45 अतः सबसे आसान तरीके से शुरू करते हैं यानी सीधी लाइन के साथ।
00:55 एक सीधी लाइन को बनाना मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप यहाँ एक पॉइंट बना लें और Shift की दबाएं और एक अन्य पॉइंट बनायें, तो आप आसानी से एक सीधी लाइन बना सकते हैं।
01:14 अतः ये सीधी लाइनें हैं।
01:19 अनडू करने के लिए Ctrl + Z दबाएं।
01:24 स्क्वायर थोड़ा अधिक कठिन है।
01:28 टूल बॉक्स पर जाएँ और rectangle टूल चुनें।
01:36 और aspect ratio को 3 by 3 रखें।
01:41 अतः यह स्क्वायर होना चाहिए।
01:44 अब मेरे पास एक स्क्वायर सलेक्शन है इसलिए Edit पर जाएँ, Stroke Selection
01:52 मैं यहाँ कुछ बदलाव कर सकती हूँ।
01:55 मैं लाइन की चौड़ाई निश्चित कर सकती हूँ या मैं paint टूल प्रयोग कर सकती हूँ और मैं paint टूल में paint brush चुनती हूँ और stroke पर क्लिक करती हूँ।
02:10 और यहाँ आपके पास आपका स्क्वायर है।
02:14 अगर मैं इस स्क्वायर को भरना चाहती हूँ, यह आसान है, बस यहाँ colour palet पर जाएँ और काले रंग को स्क्वायर में ड्रैग करें।
02:25 यही प्रक्रिया इलिप्स सलेक्शन के साथ की जा सकती है।
02:30 मैं इलिप्स चुन सकती हूँ और Edit पर जाएँ और Stroke Selection चुनें।
02:40 ज़्यादा कठिन चित्रों के लिए Path टूल चुनें।
02:46 मैं पॉइंट्स बनाकर पाथ बना सकती हूँ और जब मैं आखिरी पॉइंट पर क्लिक करती हूँ, तो मेरा पाथ पूरा हो जाता है।
02:56 फिर मैं Edit के लिए यहाँ जा सकती हूँ और जैसे आप चाहते हैं, इन हैंडल्स को रूपांतरित करना शुरू कर सकती हूँ।
03:06 आप इसका अभ्यास कर सकते हैं और समझ सकते हैं।
03:10 यह बहुत आसान है।
03:17 आखिरी चीज़ जो मैं करना चाहती हूँ वो है stroke the path
03:22 और यहाँ मुझे वही विकल्प मिलते हैं और जब मैं stroke पर क्लिक करती हूँ, तो मेरे पास एक पूर्ण लाइन है।
03:29 यह सीधी लाइन नहीं है पर पूर्ण लाइन है।
03:34 और इस सप्ताह के लिए इतना ही था।
03:37 अधिक जानकारी के लिए http://meetthegimp.org पर जाएँ और अगर आप कोई टिप्पणी भेजना चाहते हैं तो कृपया info@meetthegimp.org. पर जाएँ।
03:54 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya