GIMP/C2/Colours-And-Dialogs/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration


00.23 Meet the Gimp में आपका स्वागत है। यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनोर्ट द्वारा निर्मित है।
00.32 यहाँ फॉरग्राउंड एवं बैकग्राउंड कलर डायलॉग है, आप 6 भिन्न तरीकों से रंगों का चुनाव कर सकते हैं।
00.47 इस पहले तरीके में, आप H, S, V, R, G, B के रूप में कुछ स्लाइडर देख सकते हैं और इनका तात्पर्य क्रमशः hue(ह्यू ), saturation(सॅचुरेशन), value(वैल्यू), red(रेड), green(ग्रीन), blue(ब्लू) हैं।
01.04 यहाँ मैं फॉरग्राउंड रंग के रूप में काले रंग का चयन करता हूँ और आप देख सकते हैं कि Hue(ह्यू ),Saturation(सॅचुरेशन),Value(वैल्यू),red(रेड),green(ग्रीन),blue(ब्लू) सभी की वैल्यू शून्य है।
01.20 और जब मैं Hue(ह्यू ) की वैल्यू बढ़ाता हूँ, तो कुछ नहीं बदलता।
01.28 काला रंग काला ही बना रहता है क्योंकि वैल्यू शून्य है और जब मैं Value(वैल्यू) बढ़ाता हूँ, मुझे विभिन्न ग्रे टोन प्राप्त होते हैं।
01.41 मैं saturation(सॅचुरेशन) को बढ़ा सकता हूँ जबकि वैल्यू शून्य है और कोई भी परिवर्तन नहीं होता।
01.50 किन्तु आप यहाँ देख सकते हैं कि जब मैं saturation(सॅचुरेशन) बढ़ाता हूँ, अन्य स्लाइडर्स में रंग थोड़े बदल जाते हैं।
01.59 यदि मैं Hue(ह्यू ) को खींचता हूँ, तो कुछ नहीं होता, किन्तु जब मैं saturation(सॅचुरेशन) को खींचता हूँ, वैल्यूज के रंग, नीले रंग के एक प्रकार में बदल जाते हैं।
02.12 यदि आप HSV प्रणाली से एक रंग का चयन करना चाहते हैं, तो सिर्फ Saturation(सॅचुरेशन) एवं वैल्यू स्लाइडर को ऊपर खींचें और आपको Hue(ह्यू ) स्लाइडर में इन्द्रधनुष के विभिन्न रंग प्राप्त होते हैं और आप इन रंगों में से चुन सकते हैं।
02.48 यहाँ आप देख सकते हैं कि red(रेड), green(ग्रीन) और blue(ब्लू) स्लाइडर HSV स्लाइडर्स के अनुसार बदल जाते हैं और एक रंग का चयन करना सरल हो जाता है।
03.03 यदि आप एक हल्का रंग चाहते हैं तो saturation(सॅचुरेशन) स्लाइडर को समायोजित करें और यदि आप गहरे रंग का एक अच्छा मिश्रण चाहते हैं तो तदनुसार Value(वैल्यू) स्लाइडर को स्लाइड करें और red(रेड), green(ग्रीन) या blue(ब्लू) स्लाइडर में एक राशि का चयन करें।
03.23 अतः Hue(ह्यू ), Saturation(सॅचुरेशन) एवं Value(वैल्यू) को समझना बहुत आसान नहीं है किन्तु यह रंगों का चयन करने का एक अच्छा तरीका है।
03.44 मैं इस डायलॉग का केवल तब प्रयोग करता हूँ जब मुझे एक विशेष रंग सेट करना होता है।
03.51 उदाहरण के लिए, यदि मैं सटीक मध्यम ग्रे रंग प्राप्त करना चाहता हूँ, तो मैं Value(वैल्यू) स्लाइडर को 50 तक खींचता हूँ, अतः value(वैल्यू) 0% और 100% के बीच विभाजित हो जाती है और RGB स्लाइडर में, मैं 127 तक संख्याएं सेट करता हूँ और आपको सटीक मध्यम ग्रे रंग प्राप्त हो जाता है।
04.28 अब अन्य डायलॉग पर एक नजर डालते हैं।
04.33 यह डायलॉग HSV रंग मॉडल पर आधारित है और सर्वप्रथम आप वृत्त में उस रंग का चयन करते हैं जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
04.50 और फिर त्रिभुज में Value और Saturation का चयन करते हैं।
05.02 अतः जब एक Hue का चयन किया जाता है, तो आपको उस Hue के लिए त्रिभुज में value और Saturation की विभिन्न वैल्यू प्राप्त होती हैं।
05.22 अगला डायलॉग यहाँ दिए गए के समान है।
05.27 इस डायलॉग में आपके पास Hue का चयन करने के लिए एक स्ट्रिप होती है, और आपको इस चतुर्भुज में वही रंग प्राप्त होता है जो इस त्रिभुज में है और अब आप इस क्षेत्र से यहाँ अपने रंग का चयन कर सकते हैं, या आप यहाँ hue बदल सकते हैं और अपना नया रंग चुन सकते हैं।
05.58 यहाँ आप saturation के लिए भी स्विच कर सकते हैं।
06.02 और इस ओर स्लाइड करने के द्वारा Value और इस ओर स्लाइड करने के द्वारा Hue के संयोजन का चयन करते हैं।
06.12 आप यहाँ एक गहरा रंग प्राप्त करने के लिए मान सेट करते हैं और तदनुसार saturation और Hue को बदलते हैं।
06.33 उसी तरह से, यह red,green एवं blue रंग के लिए कार्य करता है।
06.40 मैं रंगों में blue रंग की मात्रा बदल सकता हूँ, जितना मैं बदलना चाहता हूँ और फिर उसी तरह red और green रंग की मात्रा भी बदल सकते हैं।
06.55 यह डायलॉग पिछले वाले के जितना नवाचारयुक्त नहीं है।
07.01 अगला डायलॉग water colour mixup(वॉटर कलर मिक्सअप ) है।
07.10 यहाँ यह स्लाइडर में टिपिंग की तीव्रता को समायोजित करते हैं।
07.18 और आप इस बॉक्स से एक रंग चुन सकते हैं।
07.32 और यहाँ यह परिणामी रंग होगा।
07.37 आप एक रंग का चयन कर सकते हैं इसे पीला रंग मान लेते हैं और अब मैं इसमें थोड़ा सा नीला और थोड़ा सा लाल रंग मिला सकता हूँ और परिणामस्वरूप जो रंग आपको प्राप्त होता है, वह बहुत मटमैला है।
07.56 मैं इस डायलॉग का ज्यादा प्रयोग नहीं करता हूँ।
08.02 यह डायलॉग सक्रिय पैलेट दिखाता है, और आप कहीं और पैलेट सेट कर सकते हैं।
08.10 यह केवल ग्राफिक डिजाइनिंग एवं वेब डिजाइनिंग के लिए उपयोगी है। मैंने वास्तव में कभी भी इस डायलॉग के साथ बहुत अधिक काम नहीं किया है।
08.20 एक और चीज़, जिसे यहाँ कवर किया जाना चाहिये, वह प्रिंटर रंगों को कवर करना है।
08.31 मुझे लगता है कि यह डायलॉग केवल व्यावसायिक प्रिंटरों या उन प्रिंटरों के लिए उपयोगी है, जो red(रेड),green(ग्रीन) और blue(ब्लू) के बजाय Cyan(सायन ), Meganta(मॅजेन्टा) तथा Yellow(येल्लो) का प्रयोग करते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे रंगों को घटाते हैं।
08.54 red(रेड), green(ग्रीन) एवं blue(ब्लू) रंग मिल जाते हैं और white रंग के साथ मिश्रित हो जाते हैं और प्रिंटिंग के साथ यदि मैं Cyan(सायन), Meganta(मॅजेन्टा) एवं Yellow(येल्लो) को शून्य सेट करता हूँ, तो साधारणतया white(वाइट) पेपर प्रिंट होता है।
09.11 यदि मुझे black(ब्लैक) रंग प्रिंट करना हो तो मैं Cyan(सायन), Meganta(मॅजेन्टा) एवं Yellow(येल्लो) को 100 सेट कर सकता हूँ और मुझे पूर्णरूपेण ब्लैक पेपर प्राप्त होता है।
09.37 यह रंग, ये dyes(डाइज) प्रकाश से सब्स्ट्रैक्ट हो जाते हैं और केवल cyan(सायन) रंग को परावर्तित करते हैं।
09.46 और उन्हें मिलाने के द्वारा, आप प्रकाश से अधिक से अधिक रंग घटा सकते हैं और आप सभी रंग प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रिंट कर सकते हैं।
09.58 यहाँ कुछ दृश्य रंग हैं जिन्हें प्रिंट नहीं किया जा सकता है और इसलिए आपके परिणाम भिन्न होते हैं।
10.35 चौथा स्लाइडर k है जो ब्लॅक रंग को प्रदर्शित करता है।
10.41 blue(ब्लू) रंग के साथ मिसमैच से बचने के लिए, इसे Black(ब्लैक) रंग के लिए K के रूप में सेट किया जाता है।


10.51 जब मैं white(वाइट) रंग पर क्लिक करता हूँ, जो कि मेरा बैकग्राउंड रंग है, तो आप देख सकते हैं कि कुछ भी नहीं बदला है।
11.08 रंग समान हैं किन्तु Cyan(सायन) स्लाइडर नीचे चला गया है और K स्लाइडर ऊपर चला गया है।
11.18 इसे दोहराते हैं।
11.20 Y स्लाइडर को 40 तक, M को 80 तक और और C को 20 तक स्लाइड करें।
11.29 अब जब मैं रंग का चयन करता हूँ तो आपको M स्लाइडर पर 75, Y पर 26 और K पर 20 प्राप्त होता है।
11.41 अतः आप देख सकते हैं कि रंगों को बदला नहीं गया है बल्कि cyan, magenta और yellow का मिश्रण, जो वहां इमेज में पहले था, magenta, yellow एवं black में बदल गया है।
11.59 black इंक थोड़ी भद्दी है इसलिए यहाँ स्टैटिक बिंदु के लिए cyan, magenta और yellow के बजाय Magenta, Yellow और Black के मिश्रण का प्रयोग किया गया है।
12.22 अतः अब हम रंग चयन के सभी छः डायलॉग को कवर कर लिया है।
12.28 किन्तु ये दो रंग स्वैप शेष बचे रहते हैं।
12.32 आगे का रंग मेरा फोरग्राउंड रंग हैं और दूसरा मेरा बैकग्राउंड रंग है और जब मैं इस पर क्लिक करता हूँ, आप यहाँ रंग सेट कर सकते हैं।
12.46 और यदि आप अपनी इमेज या अपने चयन में इन रंगों को रखना चाहते हैं तो सिर्फ उस क्षेत्र में इन रंगों को खींचते हैं और यह उस रंग से भर जाता है।
13.02 आपके पास टूल बॉक्स में ये रंग स्वैप हो सकते हैं।
13.14 File(फ़ाइल) पर, उसके बाद Preferences(प्रिफरेन्सस) पर और फिर tool box(टूल बॉक्स) पर जाएँ और यहाँ आप फोरग्राउंड एवं बैकग्राउंड रंग और ब्रश एवं सक्रिय इमेज देख सकते हैं।
13.37 मैं इसे बाद में स्विच ऑफ़ कर दूंगा क्योंकि यह माय टूल बॉक्स में अत्यधिक स्थान लेता है।
13.46 रंग स्वैप के दायें ऊपरी किनारे पर यह छोटा आइकन फोरग्राउंड और बैकग्राउंड रंग को एक्सचेंज करने के लिए है।
13.56 यह 'X' की(key) दबाकर भी किया जा सकता है।
14.03 निचले बाएं किनारे पर यह आइकन फोरग्राउंड एवं बैकग्राउंड रंगों को काले एवं सफ़ेद रंग में सेट करने के लिए है।
14.14 यह एक अच्छा नया फीचर है। यह एक कलरपिकर है और आप अपनी स्क्रीन से या एक वेबसाईट से किसी भी रंग का चयन कर सकते हैं।
14.31 और अंत में यहाँ एक स्थान है, जहाँ आप रंगों को परिभाषित करने के लिए hex code(हेक्स कोड) देख सकते हैं।
14.45 और जब मैं रंग बदलता हूँ, तो आप देख सकते हैं कि कोड किस प्रकार बदलता है और मैं hex code(हेक्स कोड) में भी टाइप कर सकता हूँ और रंग प्राप्त कर सकता हूँ या आप रंग का नाम भी टाइप कर सकते हैं।
15.06 उदाहरण के लिए,मैं 'L'टाइप करता हूँ और आपको सभी रंग lawn green(लॉन ग्रीन) प्राप्त होते हैं, यह lawn green है। अतः यह रंग डायलॉग का विवरण था।
15.19 मुझे लगता है मैंने बहुत ज़्यादा बता दिया है।
15.23 यह ट्यूटोरियल प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।
धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya