GChemPaint/C2/Edit-Preferences-Templates-and-Residues/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार। GChemPaint में Edit Preferences, Templates और Residues के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:10 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:13 प्रेफरन्स एडिट करना
00:15 टेम्पलेट्स संचालित करना
00:17 तैयार टेम्पलेट्स को उपयोग और सेलेक्ट करना
00:20 नया टेम्प्लेट ऐड करना
00:24 हम निम्न भी सीखेंगे
00:26 रेज़िड्यूस (residues) का उपयोग और
00:28 रेज़िड्यूस एडिट करना
00:31 यहाँ हम उपयोग कर रहे हैं उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:38 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:44 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए, आप GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर से परिचित होने चाहिए।
00:53 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:59 मैंने एक नयी GChemPaint एप्लीकेशन पहले से ही खोल ली है।
01:03 प्रेफरेन्सेस को एडिट करते हुए ट्यूटोरियल को शुरू करते हैं।
01:07 एडिट मेन्यू पर जाएँ, प्रेफरेन्सेस (Preferences) पर जाएँ और इस पर क्लिक करें।
01:13 GChemPaint Preferences विंडो खुलती है।
01:16 पहला क्षेत्र, Default Compression Level For GChemPaint Files, फाइल्स को सेव करने के लिए उपयोग होती है।
01:24 डिफ़ॉल्ट से यह शून्य है।
01:28 यदि यह शून्य नहीं है, तो फाइल gzip उपयोग करके कम्प्रेस होगी।
01:33 मैं, Invert Wedge hashes अगले ट्यूटोरियल में कवर करुँगी।
01:40 GChemPaint में प्रत्येक डॉक्यूमेंट संयुक्त थीम (theme) रखते हैं।
01:46 डिफ़ॉल्ट थीम को GChemPaint ही रहने दें।
01:50 अब, मैं थीम सेक्शन में एर्रोस के बारे में विस्तार से समझाउंगी।
01:58 टूल बॉक्स पर भिन्न तरह के एर्रोस देखें।
02:02 Add an arrow for an irreversible reaction.
02:06 Add a pair of Arrows for a reversible reaction.
02:10 Add an arrow for a retrosynthesis step.
02:14 Add a double headed arrow to represent mesomery.
02:19 अब इन 4 एर्रोस को डिस्प्ले एरिया में ऐड करें।
02:24 Add an arrow for an irreversible reaction टूल पर क्लिक करें,
02:28 फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
02:31 इसी तरह मैं डिस्प्ले एरिया में अन्य तरीके के एर्रोस ऐड करुँगी।
02:41 प्रेफरेन्सेस डायलॉग बॉक्स में थीम क्षेत्र से एर्रोस सेलेक्ट करें।
02:47 Contexual मेन्यू खुलता है।
02:50 यहाँ हम एर्रोस की लेंथ, विड्थ और डिस्टेंस बड़ा या घटा सकते हैं।
02:57 अब माउस से अप या डाउन एरो त्रिभुज पर क्लिक करें।
03:02 और डिस्प्ले एरिया में एर्रोस में बदलाव को देखें।
03:10 अब एरो हेड्स के बारे में सीखते हैं।
03:14 A, B और C की डिफ़ॉल्ट वैल्यूज यहाँ प्रदर्शित होती हैं।
03:21 A, B और C पैरामीटर्स, एरो हेड्स के आकर में रूपांतरण में सहायक होते हैं।
03:28 प्रत्येक को बढ़ाएं अथवा घटाएं और एरो हेड्स में बदलाव देखें।
03:38 विंडो बंद करने के लिए क्लोज़ बटन पर क्लिक करें।
03:42 डिस्प्ले एरिया को क्लियर करें।
03:46 सारे ऑब्जेक्ट्स सेलेक्ट करने के लिए CTRL +A दबाएं।
03:49 एडिट मेन्यू पर जाएँ, क्लियर पर क्लिक करें।
03:53 आगे, अब सीखते हैं, Templates को कैसे संचालित करें।
03:58 Use or manage templates टूल पर क्लिक करें।
04:01 प्रॉपर्टी डायलॉग बॉक्स नीचे खुलता है।
04:05 प्रॉपर्टी डायलॉग बॉक्स, ड्राप डाउन सूची के साथ टेम्पलेट्स रखता है।
04:10 लिस्ट में एमिनो एसिड्स, एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन्स, न्यूक्लिक बेसेस, न्यूक्लिओसाइड्स और सैकराइड्स हैं।
04:19 प्रत्येक आइटम सबमेन्यू रखता है।
04:23 एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन्स सेलेक्ट करें और सबमेन्यू से बेंज़ीन पर क्लिक करें।
04:31 प्रॉपर्टी पेज पर बेंज़ीन स्ट्रक्चर प्रदर्शित होता है।
04:35 बेंज़ीन स्ट्रक्चर प्रदर्शित करने के लिए डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
04:40 इसी तरह नैप्थलीन स्ट्रक्चर सेलेक्ट करें और डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
04:49 अपने आप से अन्य स्ट्रक्चर्स सेलेक्ट करें और डिस्प्ले एरिया पर स्थित करें।
04:55 अब फाइल को सेव करें।
04:57 टूलबार पर Save the current file आईकन पर क्लिक करें।
05:01 Save as डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:04 फाइल का नाम बेंज़ीन एंटर करें और सेव बटन पर क्लिक करें।
05:10 अब, मौजूदा टेम्पलेट की सूची में एक नया टेम्पलेट जोड़ना सीखते हैं।
05:16 टूलबार से Open a file आईकन पर क्लिक करें।
05:20 फाइल्स और फ़ोल्डर्स वाली विंडो खुलती है।
05:24 सूची से हेक्सेन नामक फाइल सेलेक्ट करें।
05:27 ओपन बटन पर क्लिक करें।
05:31 टेम्प्लेट के प्रॉपर्टी पेज से ऐड बटन पर क्लिक करें।
05:35 न्यू टेम्पलेट प्रॉपर्टी पेज खुलता है।
05:38 प्रॉपर्टी पेज दो क्षेत्र रखता है - नेम (name) और कैटेगरी (category)
05:42 कैटेगरी क्षेत्र, एक ड्राप डाउन सूची रखता है।
05:47 हम सूची से सेलेक्ट कर सकते हैं या हम अपनी कैटेगरी ऐड कर सकते हैं।
05:52 टेक्स्ट क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन्स टाइप करके, एक नयी कैटेगरी जोड़ें।
05:58 नेम क्षेत्र में कंपाउंड का नाम हेक्सेन एंटर करें।
06:03 डिस्प्ले एरिया में हेक्सेन स्ट्रक्चर पर क्लिक करें।
06:07 यह न्यू टेम्प्लेट प्रॉपर्टी पेज पर प्रदर्शित होगा।
06:12 OK बटन पर क्लिक करें।
06:15 अब, टेम्पलेट्स ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।
06:19 हाइड्रोकार्बन्स कैटेगरी सेलेक्ट करें।
06:22 देखें कि हेक्सेन स्ट्रक्चर, टेम्पलेट सूची में जुड़ गया है।
06:27 अपने आप, ऑक्टेन स्ट्रक्चर को हाइड्रोकार्बन्स कैटेगरी में जोड़ें।
06:32 हेक्सेन फाइल को बंद करें।
06:35 फाइल मेन्यू पर जाएँ, फाइल को बंद करने के लिए क्लोज़ को सेलेक्ट करें।
06:41 टेम्पलेट्स प्रॉपर्टी पेज बंद करने के लिए Select one or more objects टूल सेलेक्ट करें।
06:47 अब, रेसीड्यूज़ के बारे में सीखते हैं।
06:51 रेसीड्यूज़ निम्न के लिए प्रयोग किये जाते हैं
06:53 कार्बन चेन से सम्बद्ध कार्यात्मक समूह की प्रकृति ज्ञात करने में
06:58 कार्यात्मक समूह का स्ट्रक्चर जानने में
07:01 डेटा बेस में एक नया कार्यात्मक समूह जोड़ने में
07:04 टूल्स मेन्यू पर जाकर 'एडिट रेसीड्यूज़' पर क्लिक करें।
07:09 'रेसीड्यूज़' विंडो खुलती है।
07:12 इसके पास तीन बटन्स हैं - न्यू, सेव और डिलीट
07:18 न्यू बटन पर ड्राप डाउन सूची है।
07:21 सूची से n-pr सेलेक्ट करें।
07:25 आइडेंटिटी (Identity) टैब, सेलेक्ट किये हुए रेसिड्यू के सिंबल और नाम दर्शाती है।
07:32 फार्मूला टैब, सेलेक्ट किये हुए रेसिड्यू के स्ट्रक्चर का ढांचा दर्शाती है।
07:38 इसी तरह सेकेंडरी ब्यूटाइल के लिए s-Bu सेलेक्ट करें।
07:44 सेलेक्ट किये हुए रेसिड्यू के सिंबल, नाम और स्ट्रक्चर का ढांचा देखें।
07:52 अब, एक नया रेसिड्यू - हाइड्रॉक्सी ग्रुप जोड़ें।
07:57 नया रेसीड्यू जोड़ने के लिए, न्यू बटन पर क्लिक करें।
08:02 सिंबल फील्ड में टाइप करें O-H .
08:06 इसे हाइड्रॉक्सी नाम दें।
08:09 फार्मूला टैब पर क्लिक करें।
08:11 आप एक बुलेटेड बांड (bulleted bond) देखेंगे।
08:14 कर्सर को बॉन्ड के पास रखें और कैपिटल O दबाएं।
08:19 एक सबमेन्यू O और Os के साथ खुलता है। O सेलेक्ट करें।
08:24 O-H ग्रुप बॉन्ड के साथ जुड़ जाता है।
08:28 सेव बटन पर क्लिक करें।
08:31 अब, सूची को देखने के लिए, न्यू बटन पर क्लिक करें।
08:35 देखे कि, O-H रेसिड्यु (residue) सूची में जुड़ गया है।
08:40 अब, विंडो को बन्द करने के लिए, क्लोज़ बटन पर क्लिक करें।
08:44 इसके साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
08:48 इसको सारांशित करते हैं।
08:50 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा
08:53 प्रेफरेन्सेस(Preferences) एडिट करना
08:55 टेम्पलेट्स संचालित करना ,तैयार टेम्पलेट्स को सेलेक्ट और उपयोग करना
08:59 एक नया टेम्पलेट जोड़ना।
09:01 रेसीड्यूज़ उपयोग करना और रेसीड्यूज़ एडिट करना।
09:07 एक नियत कार्य में, टेम्पलेट सूची से सैकराइड्स को सेलेक्ट और उपयोग करें।
09:12 अन्य रेसीड्यूज़ जाँचें।
09:16 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें। http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
09:20 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:24 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:33 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र भी देते हैं।
09:37 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
09:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:50 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है। [http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro ]
10:04 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya