FrontAccounting-2.4.7/C2/Taxes-and-Bank-Account-in-FrontAccounting/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Taxes and Bank Accounts in FrontAccounting पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे:

नया Tax जोड़ना।

00:12 Bank Accounts सेट अप करना।

Deposits जोड़ना।

00:16 Bank Account में राशि स्थानांतरित करना और Bank Account को Reconcile करना।
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS वर्ज़न 16.04

00:30 FrontAccounting वर्ज़न 2.4.7
00:35 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए, आपको उच्चतर माध्यमिक वाणिज्य और लेखांकन,
00:42 बहीखाता पद्धति के सिद्धांत का ज्ञान होना चाहिए।
00:45 और आपको FrontAccounting में पहले से Organisation/Company को सेटअप करना चाहिए।
00:51 यदि नहीं, तो प्रासंगिक FrontAccounting ट्यूटोरियल के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ।
00:57 FrontAccounting' इंटरफेस पर कार्य करने से पहले, XAMPP services को आरम्भ करें।
01:03 FrontAccounting 'इंटरफ़ेस खोलें।
01:07 ब्राउज़र खोलें, localhost slash account टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:16 login पेज दिखेगा।
01:19 username में admin टाइप करें और पासवर्ड टाइप करें।

Login बटन पर क्लिक करें।

01:26 FrontAccounting इंटरफ़ेस खुलेगा।

Setup टैब पर क्लिक करें।

01:33 Company Setup पैनल में, Taxes लिंक पर क्लिक करें।

हम Tax के रूप में डिफ़ॉल्ट entry देख सकते हैं।

01:42 Percentage, Sales GL Account और Purchasing GL Account को यहाँ दिखाए अनुसार निर्दिष्ट किया गया है।
01:51 हमें GL accounts को हमारे व्यवसाय द्वारा उपयोग किये गए प्रत्येक tax के लिए असाइन करना है।
01:57 विंडो के शीर्ष पर, हम एक संदेश देख सकते हैं।
02:00 यह अनुशंसित किया जाता है कि प्रत्येक tax के लिए भिन्न Sale and purchase GL account को असाइन किया जाना चाहिए।
02:09 देखते हैं कि हमें अपनी company के लिए GST और Service tax कैसे जोड़ना है।
02:15 डिफ़ॉल्ट entry Tax पंक्ति पर Edit आइकन पर क्लिक करें।
02:20 मैं Tax को GST में एडिट करूंगी , क्योंकि हमारी company डिफ़ॉल्ट entry Tax का उपयोग नहीं करेगी।
02:28 मैं वर्णन को GST में बदलूंगी और प्रतिशत को 12 में।
02:35 मैं Sales GL account और Purchase GL Account को Sales tax के रूप में रखूंगी।
02:42 विंडो के नीचे Update बटन पर क्लिक करें।
02:46 हमने डिफ़ॉल्ट एंट्री Tax को सफ़लतापूर्वक GST में बदल लिया है।
02:52 अब Service tax जोड़ें। इससे पहले हमें Service tax के लिए GL Account बनाना है।
03:00 Banking and General Ledger टैब पर क्लिक करें।
03:04 Maintenance पैनल में, GL Accounts लिंक पर क्लिक करें।
03:09 दर्शाई गयी वैल्यू को टाइप करें:

फिर विंडो के नीचे Add Account बटन पर क्लिक करें।

03:17 अब, Setup टैब पर क्लिक करें और फिर Taxes लिंक पर क्लिक करें।
03:22 Tax Types में Service tax जोड़ें।
03:27 दर्शाई गयी वैल्यू को टाइप करें।
03:30 Sales GL Account ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
03:35 Current Liabilities में Service Tax चुनें।
03:39 इसी प्रकार, Purchase GL Account के लिए Service Tax चुनें।
03:46 विंडो के नीचे Add new बटन पर क्लिक करें।
03:50 हम देख सकते हैं कि दो taxes अब जुड़ गए हैं।
03:55 देखें कि इन taxes की गणना FrontAccounting के Sales मोड्यूल में कैसे की जाती है।
04:03 पहले हम company के लिए Bank Account सेटअप करेंगे।
04:07 Banking and General ledger टैब पर क्लिक करें।
04:11 Maintenance पैनल में, Bank Accounts लिंक पर क्लिक करें।
04:16 इस विकल्प का उपयोग bank और cash accounts को setup और कॉन्फ़िगर करने के लिए किया जाता है।
04:22 आप डिफ़ॉल्ट रूप से Current account और Petty Cash account का विवरण देख सकते हैं।
04:29 Currency कॉलम डिफ़ॉल्ट रूप से US Dollar में है। इसको Indian currency में बदलें।
04:38 Current account row में, Edit आइकन पर क्लिक करें।
04:43 Account type को Chequing Account में बदल दें।
04:48 Bank account currency को Indian Rupees में बदल दें।
04:53 फिर विंडो के नीचे Update बटन पर क्लिक करके इन बदलावों को अपडेट करें।
04:59 इसी प्रकार, Petty Cash account को भी Indian Rupees में बदल दें।

और बदलावों को अपडेट कर दें।

05:11 आगे, ST Company Pvt. Ltd. bank account में कुछ राशि जोड़ें।
05:17 Banking and General ledger टैब पर जाएँ। Transactions पैनल में, Deposits लिंक पर क्लिक करें।
05:25 ग्राहकों द्वारा डिपाजिट (जमा), विविध बिक्री आदि की प्रविष्टि यहाँ की जा सकती है।
05:31 From फील्ड को Miscellaneous रखें ।

मैं दर्शाए गए अनुसार उस व्यक्ति का नाम प्रविष्ट करूंगी, जिसने धन को जमा किया है।

05:41 Account description फील्ड में, Cash चुनें।
05:45 Amount फील्ड में, 3 lakhs टाइप करें।
05:49 Memo फील्ड में, जमा का उद्देश्य टाइप करें।
05:54 फिर पंक्ति के दाईं ओर Add item बटन पर क्लिक करें।
05:59 विंडो के नीचे Process Deposit बटन पर क्लिक करें।
06:04 नई विंडो में, हम एक संदेश देख सकते हैं कि deposit की प्रविष्टि हो गयी है।
06:10 अगली लिंक है View the GL postings for this Deposit. इसपर क्लिक करें।
06:17 एक पॉप-अप विंडो उस राशि के लेन-देन विवरण के साथ दिखाई देगी, जिसको deposited (जमा) किया गया है।
06:24 विंडो के नीचे Close लिंक पर क्लिक करें।
06:28 यदि आप दूसरे deposit की प्रविष्टि करना चाहते हैं, तो “Enter Another Deposit” लिंक पर क्लिक करें।
06:34 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए विंडो के नीचे Back लिंक पर क्लिक करें।
06:41 अब हम देखेंगे कि bank account से cash या किसी दूसरे account में धन राशि को कैसे स्थानांतरित किया जाता है।
06:49 Transactions पैनल में, Bank Account Transfers लिंक पर क्लिक करें।
06:55 नोटिस करें कि यहाँ Bank Balance, तीन लाख रूपये दिखाया गया है।

याद करें, इस राशि को पहले deposited किया गया था।

07:05 To Account फील्ड में, Petty Cash account चुनें।
07:10 Amount फील्ड में, 20,000 प्रविष्ट करें।
07:14 Memo फील्ड में, दर्शाए अनुसार टाइप करें।
07:17 विंडो के नीचे Enter Transfer बटन पर क्लिक करें।
07:22 नई विंडो में, हम संदेश देख सकते हैं: - “Transfer has been entered”.
07:27 अगली लिंक है View The GL Journal Entries for this Transfer.

entries देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

07:35 एक पॉप-अप विंडो उस राशि के transaction विवरण के साथ दिखाई देगी, जिसको स्थानांतरित किया गया है।
07:42 विंडो के नीचे Close लिंक पर क्लिक करें।
07:46 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए विंडो के नीचे Back लिंक पर क्लिक करें।
07:53 आगे, हम Bank Statements को जांचेंगे।
07:57 Transactions पैनल में, दाईं ओर, Reconcile Bank Account लिंक पर क्लिक करें।
08:04 यह Bank statement के साथ company accounts में deposits के साथ मैच करता है।
08:10 हम Account total, Bank Deposits और Fund transfer विवरण देख सकते हैं।
08:17 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।

संक्षेप में….

08:22 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:

नया Tax जोड़ना।

08:27 Bank Accounts सेटअप करना।
08:30 Deposits जोड़ना।
08:32 राशि को Bank Account में स्थानांतरित करना और
08:35 Bank Account को Reconcileकरना।
08:39 नियतकार्य के रूप में,

Deposits विकल्प का उपयोग करें और Petty Cash account में 10,000 रूपये deposit करें।

08:48 From फील्ड में Miscellaneous चुनें।

Name में Mr. Rahul प्रविष्ट करें।

08:54 Petty Cash account के लिए Reconcile Bank Account की जांच करें।
08:59 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद विडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

09:18 कृपया फोरम में अपने समयबद्ध प्रश्न पोस्ट करें।
09:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, MHRD, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
09:28 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh