FrontAccounting-2.4.7/C2/Setup-for-Sales-in-FrontAccounting/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Setup for Sales in FrontAccounting पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम निम्न को setup करना सीखेंगे:

Sales Types

00:12 Sales Persons
00:14 Sales Areas
00:16 Add and Manage Customers और Customer Branches
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS वर्ज़न 16.04

00:30 FrontAccounting वर्ज़न 2.4.7
00:35 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए, आपको उच्चतर माध्यमिक वाणिज्य और लेखांकन , बहीखाता पद्धति के सिद्धांत का ज्ञान होना चाहिए।
00:45 और आपको FrontAccounting में पहले से Organisation/Company को सेटअप करना चाहिए।
00:52 यदि नहीं, तो प्रासंगिक FrontAccounting ट्यूटोरियल के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ।
00:58 FrontAccounting' इंटरफ़ेस पर कार्य करने से पहले, XAMPP services को आरम्भ करें।
01:04 Sales, विक्रय से सम्बंधित एक कार्य है।
01:08 यह एक निश्चित समयावधि में बेची जाने वाली वस्तुओं या सेवाओं की मात्रा है।
01:14 अब, FrontAccounting ' इंटरफ़ेस खोलें।
01:19 ब्राउज़र खोलें, localhost slash account टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:27 login पेज दिखेगा।
01:30 username में admin टाइप करें और पासवर्ड टाइप करें। Login बटन पर क्लिक करें।
01:38 FrontAccounting इंटरफ़ेस खुलेगा। Sales टैब पर क्लिक करें।
01:44 Maintenance पैनल का उपयोग, Sales और Customer की सूचना के setup के लिए किया जाता है।
01:50 अब देखें कि Sales में setup के क्या स्टेप हैं।
01:56 स्टेप 1 - Setup Sales
01:59 स्टेप 2 - Setup Customers
02:03 Setup Sales में, हमें निम्न विकल्पों को सेट करने कि आवश्यकता है।
02:08 Sales Types
02:10 Sales Persons और Sales Areas

तो, देखें ऐसा कैसे करना है।

02:18 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाएँ।
02:22 Maintenance पैनल में, Sales Types लिंक पर क्लिक करें।
02:27 यह हमें विशिष्ट ग्राहकों के लिए मूल्य निर्धारण के स्तर को परिभाषित करने की अनुमति देता है।
02:33 हम Sales Types के रूप में Retail और Wholesale देख सकते हैं।
02:39 उदाहरण के लिए, मान लें कि हमारे व्यवसाय का अधिकांश हिस्सा Retail है।
02:45 इसलिए, हम रिटेल मूल्य को Base मूल्य सूची के रूप में रख सकते हैं।
02:51 डिफ़ॉल्ट रूप से, Tax included फील्ड Yes पर सेट है।
02:56 इसका अर्थ यह है कि tax हमेशा salesमें जुड़ा होगा।
03:01 Wholesale खोजें और Edit आइकन पर क्लिक करें।
03:06 Calculation Factor फील्ड पर जाएँ।
03:09 यदि आप चाहें तो आधार मूल्य निर्धारण को समायोजित करने के लिए Calculation factor में टाइप करें।
03:15 हम इसे वैसे ही रखेंगे।
03:18 आगे Tax included फील्ड है ।
03:22 इस बॉक्स को चेक करें यदि गणना करते समय taxes एक कारक होना चाहिए।
03:28 मैं Tax included चेक-बॉक्स को चेक करूंगी।
03:32 फिर विंडो के नीचे Update बटन पर क्लिक करें।
03:37 हम एक संदेश देख सकते हैं, जो दर्शाता करता है कि सूचना को अपडेट किया गया है।
03:43 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए Back लिंक पर क्लिक करें।
03:48 अब, सीखें कि नया Sales Person कैसे जोड़ना है।
03:53 Maintenance पैनल में, Sales Persons लिंक पर क्लिक करें।
03:58 यहाँ, हमें Sales Person से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को भरना है।
04:05 यहाँ दर्शाए गए अनुसार सूचना भरें।
04:09 Sales Person द्वारा Provision फील्ड का उपयोग किया जाता है।
04:13 उसे विक्रय माल पर commission या provision प्राप्त करता होता है।
04:18 इसलिए, मैं Provision फील्ड में commission के रूप में 5% लिखूंगी।
04:25 आगे है Turnover Break Point Level.
04:29 इसका उपयोग Sales Person के लिए किया जाता है।
04:32 उसे provision केवल तब प्राप्त होता है यदि राशि break point से अधिक हो।
04:37 इसलिए, Break point फील्ड में, मैं एक लाख लिखूंगी।
04:42 यदि Sales Person , break point से अधिक बेचता है, उसे commission के रूप में 5% प्राप्त होगा।
04:50 हमारी स्थिति में, यह एक लाख रूपये है।
04:54 Provision 2 फील्ड का उपयोग टैब किया जाता है यदि Sales Person, break point से कम विक्रय करता है।
05:01 मैं यहाँ 3 टाइप करूंगी।

इसका अर्थ यह है, यदि Sales Person 1 लाख से कम विक्रय करता है, उसे 3% commission प्राप्त होगा।

05:12 विंडो के नीचे Add new बटन पर क्लिक करें।
05:17 फिर, FrontAccounting इंटरफेस पर वापस जाने के लिए, Back लिंक पर क्लिक करें।

05:23

अब, हम सीखेंगे कि नया Sales Area कैसे बनाया जाता है।
05:28 Maintenance पैनल में, Sales Areas लिंक पर क्लिक करें।
05:33 Sales Area के आधार पर, हम sales orders बना सकते हैं और dispatches बना सकते हैं।
05:40 उस नए Area Name को टाइप करें, जिसे हम बनाना चाहते हैं। मैं South Mumbai टाइप करूंगी।
05:47 विंडो के नीचे Add new बटन पर क्लिक करके इन बदलावों को सेव करें।
05:53 हम अपडेटेड प्रविष्टि के साथ टेबल देख सकते हैं।
05:58 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाने के लिए Back लिंक पर क्लिक करें।
06:03 Sales Order प्रस्तुत करने से पहले, हमें set up करना हैः
06:08 Add and Manage Customers और Customer Branches
06:14 Customer वह व्यक्ति या व्यवसाय होता है जो वस्तु या सेवाओं का क्रय करता है।
06:21 हमें अपने के विक्रय के लिए customers को जोड़ना है।
06:25 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर वापस जाएँ।
06:29 Maintenance पैनल के नीचे बाईं ओर, Add and Manage Customers पर क्लिक करें।
06:36 दर्शाए गए अनुसार Customer की सभी अनिवार्य सूचना दर्ज करें।
06:42 Customer’s Currency ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, Indian Rupees चुनें।
06:47 Sales Type or Price List ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, Retail चुनें।
06:53 दर्शाए गए अनुसार customer की संपर्क सूचना दर्ज करें।
06:58 मैंने Sales Person का नाम Rahul चुना है, जो मैंने पहले बनाया था’।
07:05 हम दायें हाथ की ओर Sales कॉलम देख सकते हैं।
07:09 उस customer पर लागू होने वाले Discount, Credit और अन्य नियमों को भरें।
07:16 मैं डिफ़ॉल्ट सेटिंग को वैसे ही रखूंगी जैसी वह है।
07:20 नीचे स्क्रॉल करें। विंडो के नीचे Add New Customer बटन पर क्लिक करें।
07:28 हम एक संदेश देख सकते हैं कि डिफ़ॉल्ट branch जुड़ गयी है।
07:33 एक customer के पास sales या delivery orders जारी करने के लिए एक customer branch होना आवश्यक है।
07:40 पहले, हमें इन बदलावों को नई Sales Entry के लिए लागू करना है।

नीचे स्क्रॉल करें।

07:49 विंडो के नीचे Update Customer बटन पर क्लिक करें।
07:54 सफ़लता संदेश यह दर्शाता है कि हमने customer की जानकारी को अपडेट कर लिया है।
08:00 FrontAccounting इंटरफेस पर वापस जाने के लिए, Back लिंक पर क्लिक करें।
08:05 अब, यह देखें कि डिफ़ॉल्ट branch जुड़ी है या नहीं।
08:11 Maintenance पैनल में, Customer Branches लिंक पर क्लिक करें।
08:16 हम देख सकते हैं कि डिफ़ॉल्ट branch Global को customer से जोड़ा जा चुका है।
08:22 दी गई entry में बदलाव करने के लिए, दाईं ओर Edit आइकन पर क्लिक करें।
08:28 Sales पैनल में, Sales Area ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और South Mumbai चुनें।
08:36 शेष फील्ड को वैसे ही रखें।
08:40 Mailing address और Billing address, customer address के समान ही होंगे।
08:46 यदि आपके पास कोई भिन्न address है, आप इसे यहाँ बदल सकते हैं।
08:50 फिर इस बदलाव को सेव करने के लिए विंडो के नीचे Update बटन पर क्लिक करें।
08:56 branch अपडेट हो गयी है और सफ़लता संदेश ऊपर दिख रहा है।
09:01 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।

संक्षेप में….

09:07 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न को setup करना सीखा:

Sales Types

09:13 Sales Persons
09:15 Sales Areas
09:17 Add and manage Customers और Customer Branches
09:23 नियतकार्य के रूप में, एक और customer जोड़ें।
09:28 नए customer की जानकारी के लिए इस ट्यूटोरियल के Assignment लिंक का सन्दर्भ लें।
09:34 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद विडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:42 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

09:52 कृपया फोरम में अपने समयबद्ध प्रश्न पोस्ट करें।
09:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, MHRD, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
10:02 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh