ExpEYES/C2/Conductivity-of-ionic-solutions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, 'Conductivity of ionic solutions' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:

Conductivity यानि चालकता' मापना और आयनिक विलयन के 'प्रतिरोध' की गणना करना।

00:15 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ:

'ExpEYES' वर्जन '3.1.0' 'Ubuntu Linux OS' वर्जन '14.04'

00:23 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको ExpEYES Junior इंटरफेस से परिचित होना चाहिए। यदि नहीं तो सम्बन्धित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:35 अब सबसे पहले विलयन की चालकता परिभाषित करते हैं।
00:38 विलयन की चालकता उसमें से धारा प्रवाह होने की योगयता का मापक होती है।
00:44 पानी की 'चालकता' इसमें घुले हुए आयनों की सान्द्रता से सीधे सम्बन्धित होती है।
00:51 अब हम नल के पानी की चालकता को दिखायेंगे।
00:56 मैं सर्किट कनेक्शन समझाऊँगी। A1, SINE से जुड़ा हुआ है।
01:02 SINE और A2 के तारों को नल के पानी वाले काँच के ग्लास में डुबाया हुआ है।
01:08 '10K' प्रतिरोधक को A2 और GND के बीच जोड़ा गया है। यह सर्किट डायग्राम है।
01:16 अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
01:20 'प्लॉट विंडो' में 'A1' पर क्लिक करें और 'CH1' तक खींचें। 'A1', 'CH1' पर निर्दिष्ट किया जाता है।
01:28 'A2' पर क्लिक करें और 'CH2' तक खींचें। 'A2', 'CH2' पर निर्दिष्ट किया जाता है।
01:35 वेव्स (तरंगों) को समायोजित करने के लिए 'mSec/div' स्लाइडर को खिसकाएँ। दो 'sine' वेव्स बनती हैं।
01:43 काला वक्र वास्तविक 'sine' वेव है। लाल वक्र नल के पानी की 'चालकता' है।
01:50 'CH1' पर क्लिक करें और FIT तक खींचें।CH2 पर क्लिक करें और 'FIT' तक खींचें।
01:56 विंडो के दायीं तरफ वोल्टेज और आवृत्ति की वैल्यूज़ को देखें। ध्यान दें नल के पानी का वोल्टेज 'इनपुट वोल्टेज' की तुलना में बहुत कम है।
02:08 वोल्टेज और डिग्री में Phase difference को देखने के लिए 'CH1' पर राइट क्लिक करें।
02:15 अब हम 'कॉपर सल्फ़ेट' विलयन की चालकता को मापेंगे। विलयन बनाने के लिए 100 ml पानी में एक स्पैचुला कॉपर सल्फ़ेट घोला गया है।
02:27 उसी कनेक्शन में SINE' और 'A2' के तारों को कॉपर सल्फ़ेट विलयन में डुबाया जाता है।
02:34 'प्लॉट विंडो' पर हम 'चालकता वक्र' देख सकते हैं।
02:38 लाल वक्र कॉपर सल्फ़ेट विलयन की चालकता है।
02:42 बड़ी हुई चालकता विलयन में उपस्थित 'कॉपर' और 'सल्फ़ेट' आयन्स के कारण है।
02:48 दायीं तरफ 'वोल्टेज' और 'आवृत्ति' की वैल्यूज़ को देखें।
02:52 वोल्टेज और 'Phase difference' वैल्यूज़ देखने के लिए 'CH1' पर राइट क्लिक करें।
02:59 अब हम तनु सल्फयूरिक एसिड विलयन की चालकता को मापेंगे। तनु(dilute) सल्फयूरिक एसिड की कुछ बूँदें पानी में डाली गई हैं।
03:09 तार सल्फयूरिक एसिड विलयन में डुबाए गए हैं। अब 'प्लॉट विंडो' पर परिणाम देखते हैं।
03:17 देखें कि काला और लाल वक्र लगभग एक दूसरे पर हैं।
03:23 तनु सल्फयूरिक एसिड की कुछ बूँदें डालने पर नल के पानी की चालकता बड़ गई है।
03:30 दायीं तरफ वोल्टेज और आवृत्ति की वैल्यूज़ को देखें।
03:34 वोल्टेज और डिग्री में 'Phase difference' को देखने के लिए 'CH1' पर राइट क्लिक करें।
03:41 हम तनु 'पोटैसियम हाइड्रॉक्साइड' विलयन की चालकता मापेंगे। तनु 'पोटैसियम हाइड्रॉक्साइड' विलयन की कुछ बूँदें नल के पानी में डालते हैं।
03:52 हम देख सकते हैं कि काला और लाल वक्र लगभग एक दूसरे पर हैं।
03:58 नल के पानी में पोटैसियम हाइड्रॉक्साइड विलयन की कुछ बूँदें डालने पर चालकता में वृद्धि को देखें।
04:05 विंडो के दायीं तरफ वोल्टेज और आवृत्ति की वैल्यूज़ को देखें।
04:11 वोल्टेज और डिग्री में फेज़ डिफ्रेंस देखने के लिए 'CH1' पर राइट क्लिक करें।
04:18 वोल्टेज वैल्यूज़ को उपयोग करके हमने आयनिक विलयनों के प्रतिरोध की गणना की है और परिणामों को सारणीबद्ध किया है।
04:27 नल के पानी की प्रतिरोध वैल्यू '7.7 KOhm' (kilo ohm) है। कॉपर सल्फ़ेट विलयन की प्रतिरोध वैल्यू '1.2 KOhm' है।
04:38 सल्फयूरिक एसिड विलयन की '0.17 KOhm' और पोटैसियम हाइड्रॉक्साइड विलयन की '0.14 KOhm' है।देखें कि आयनिक सान्द्रता(concentration) बढ़ने पर प्रतिरोध की वैल्यूज़ कम होती है।
04:55 इसे सारांशित करते हैं।
04:57 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:चालकता मापना और आयनिक विलयनों के प्रतिरोध की गणना करना।
05:06 एक नियत कार्य में,सोडियम हाइड्रॉक्साइड, एसिटिक एसिड और सोडियम क्लोराइड विलयनों का उपयोग करके चालकता मापें।

आयनिक विलयन के प्रतिरोध की गणना करें।

05:18 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
05:26 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
05:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT निधिबद्ध है।
05:39 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya