Drupal/C2/Content-Management-in-Admin-Interface/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search


Time Narration
00:01 'Content Management in Admin Interface' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम 'Drupal interface' का अन्वेषण करेंगे।
00:13 हम कुछ मेन्यू आइटम्स जैसे 'Content' 'Structure' और 'Appearance' के बारे में भी सीखेंगे।
00:23 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

'Ubuntu Operating System','Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउज़र

00:34 आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।
00:39 अब हम अपनी वेबसाइट खोलते हैं जो हमने पहले बनाई।
00:44 'Drupal interface' का विस्तार में अन्वेषण करने से पहले, मैं कुछ वास्तव में महत्वपूर्ण आइटम्स को हाईलाइट करती हूँ।
00:53 याद रखें- क्योंकि हम 'Drupal' साइट का सेटअप करते हैं, हम यूज़र नंबर 1 या 'सुपर यूज़र' हैं।
01:02 'Drupal' में 'सुपर यूज़र' अन्य यूज़र्स से ऊपर होता है। हम कुछ अन्य प्रबंधकों का भी सेटअप कर सकते हैं जो भविष्य में सारी अनुमतियाँ रखेंगे।
01:13 लेकिन वो अनुमतियाँ 'सुपर यूज़र' द्वारा हटाई या प्रबंधित की जा सकती हैं।
01:20 'सुपर यूज़र' की अनुमति कभी नहीं हटाई जा सकती।
01:24 दूसरे शब्दों में 'सुपर यूज़र' 'Drupal साइट' के प्रत्येक क्षेत्र का एक्सेस रखता है।
01:30 याद रखें - यूज़र नंबर 1 किसी भी 'Drupal साइट' का 'सुपर यूज़र' होता है।
01:36 यह 'administrative toolbar' है।
01:40 जब हम 'Manage' पर क्लिक करते हैं तो हम सबमेन्यू पर ले जाये जाते हैं। यहाँ हम 'Content, Structure, Appearance' आदि देख सकते हैं और हम उन्हें थोड़ी देर में देखेंगे।
01:55 यदि हम 'Shortcuts' पर क्लिक करते हैं तो यहाँ 'Shortcuts tool bar' है। दोबारा हम इसे कुछ समय में देखेंगे।
02:06 जब हम 'admin' पर क्लिक करते हैं तो हम अपनी खुद की 'profile' या 'Log out' के लिंक्स देख सकते हैं।
02:13 'Tool bar' में यह 'admin' कहलाता है, क्योंकि यह वो यूज़रनेम है जो मैंने प्रविष्ट किया है। आपका अलग भी हो सकते हैं।
02:23 एक बार फिर यह 'administration toolbar' है। और यह हमारे 'Drupal administration' अनुभव का महत्वपूर्ण भाग है।
02:33 यह 'Shortcut bar' पर कुछ जोड़ने के लिए बिल्कुल सरल है।
02:38 उदाहरण के लिए - मानिये मैं 'Manage, Content' >> 'Add Content' में हूँ।
02:45 और मैं अपनी 'वेबसाइट' पर 'Article' जोड़ना चाहती हूँ। यहाँ एक स्टार पर ध्यान दें, वह भरा हुआ नहीं है।
02:55 'स्टार' पर क्लिक करके, मैं इसे 'Shortcuts' पर जोड़ सकती हूँ।
03:01 अब यदि हम 'Shortcuts' पर क्लिक करते हैं तो हम 'Shortcuts' में 'Create Article' मेन्यू आइटम देखेंगे।
03:10 और हम इसे आसानी से हटा सकते हैं जब हम 'articles' बना चुके हों।
03:15 यह हमारी 'Drupal साइट' पर वस्तुतः किसी भी 'administration screen' से किया जा सकता है। 'Shortcuts' इसे चारों तरफ घुमाने के लिए वास्तव में तेज़ बनाते हैं।
03:25 अब मैं 'Appearance' पर क्लिक करती हूँ। ध्यान दें वहाँ 'tabs' हैं और इस प्रकार के 'टैब्स' पूरी 'साइट' पर दिखेंगे।
03:36 ये 'टैब्स' महत्वपूर्ण हैं और ये 'section tabs' कहलाते हैं।
03:41 हम जिस भी स्क्रीन पर कार्य कर रहे होंगे वे उसके भिन्न-भिन्न 'sections' पर देखते हैं।
03:47 कभी-कभी ये 'sections' 'sub-section button' रखते हैं जैसे कि आप यहाँ देख रहे हैं।
03:54 'Global settings, Bartik, Classy' और 'Seven' 'Settings' टैब के 'sub-section buttons' हैं।
04:02 अंततः प्रत्येक 'Drupal Content item' एक 'node' कहलाता है।
04:08 अभी तक हमारे पास हमारी 'साइट' पर कोई भी 'nodes' या 'content' नहीं है।
04:13 हम उनको आगे आने वाले ट्यूटोरियल्स में बनाएंगे।
04:17 'Administration toolbar, sub-menu, section tabs' और 'sub-section buttons'.
04:23 ये कुछ चीज़ें हैं जो आपको जानने की ज़रुरत है जैसे-जैसे हम 'Drupal interface' पर जाते हैं।
04:30 अब अपने टूलबार पर 'Content' लिंक को देखते हैं।
04:35 जब हम 'Content' पर क्लिक करते हैं तो हम डैशबोर्ड पर ले जाये जाते हैं। डैशबोर्ड 'साइट' पर सारी विषय वस्तु को बताता है।
04:45 हम 'Published' या 'Unpublished' करके फ़िल्टर कर सकते हैं। हम 'Content Type' के द्वारा भी फ़िल्टर कर सकते हैं या हम कोई भी 'Title' ढूँढ कर और कोई भी 'Language' चुनकर कर सकते हैं।
04:57 चूँकि अभी तक हमारे पास विषय वस्तु नहीं है, यह पेज थोड़ा सा सीमित है।
05:03 यदि हम यहाँ 'subtabs' पर क्लिक करते हैं, तो हम देख सकते हैं कि अब तक कोई 'comments' नहीं है।
05:10 और यदि हम वर्ड 'Files' पर क्लिक करते हैं तो हमें उन सारी फाइल्स की एक सूची मिलेगी जो अब तक अपलोड की जा चुकी हैं।
05:18 ये एक इमेज या फाइल के किसी प्रकार में से कोई भी हो सकता है। हम उन्हें बाद में सीखेंगे।
05:25 अब 'Add content' पर क्लिक करते हैं और अपने 'Homepage' पर एक वेलकम 'article' जोड़ते हैं।
05:32 'Article' पर क्लिक करें। अब 'Welcome to Drupalville' पर क्लिक करते हैं।
05:40 हमारी साइट का नाम 'Drupalville' है।और यह 'Drupal' के बारे में सब प्रकार की जानकारी देने वाली है।
05:49 'body' में हम टाइप करेंगे -'Welcome to our site! We are so glad you stopped by!'
05:57 अब हम इन सारे क्षेत्रों में नहीं जायेंगे। हम वह आगे के ट्यूटोरियल्स में कवर करेंगे।
06:06 लेकिन 'Tags' में हम टाइप करेंगे 'welcome, Drupal'
06:11 यह सारे 'articles' की सूची पर 'लिंक्स' बनाएगा जो हम इन 'टैग्स' को देते हैं।
06:18 हम यहाँ एक इमेज भी अपलोड कर सकते हैं।
06:22 मैंने अपनी मशीन पर एक 'Drupal 8 logo' पहले से ही डाउनलोड और सेव कर लिया है।
06:29 आपकी सहूलियत के लिए 'Drupal 8 logo' इस टयूटोरियल के वेबपेज पर 'Code Files' लिंक में दिया गया है।
06:39 कृपया इसे डाउनलोड करें और उपयोग करें।
06:41 'Browse' पर क्लिक करें और सेव की हुई इमेज ढूँढें। ध्यान दें जैसे ही हम इसे अपलोड करते हैं, 'Drupal' एक 'Alternative text' के लिए पूछता है जो आवश्यक है।
06:54 छोटा लाल 'asterix' दिखाता है कि यह अनिवार्य है।
07:00 'Alternative text' वो है जो स्क्रीन पढ़ने वाले देखते हैं और नेत्रहीन लोग सुनते हैं और जो 'google' को मिलता है जब वो हमारी साइट पर देखता है।
07:09 टाइप करें 'This is the Drupal 8 logo'. अब 'Save and publish' पर क्लिक करें।
07:17 हमने अभी अपनी नयी 'Drupal site' पर अपना सबसे पहला 'node' बना लिया है।
07:23 अब जब हम 'Content' पर क्लिक करते हैं तो 'node' सूचीबद्ध होते हैं। 'Title, Content Type' इसे किसने बनाया, नोड का 'Status' आखिरी 'update' टाइम।
07:37 और कुछ ऑपरेशन्स जो हम कर सकते हैं जैसे 'Edit, Delete' आदि। हम उनके बारे में जल्दी ही सीखेंगे।
07:47 वह हमारी 'administrative toolbar' में 'content' है।
07:52 'Administrative toolbar' पर अगला लिंक 'Structure' है। अब उस पर क्लिक करते हैं।
07:58 'Structure' जहाँ हम 'Drupal' में अपनी साइट बनाते हैं। यह 'site building' कहलाता है।
08:07 यहाँ कुछ चीज़ें हैं - 'Block layout, Comment types, Contact forms, Content types, Display modes, Menus, Taxonomy, Views'
08:21 ये विकल्प हमें बताते हैं कि हमारी अधिकतम साइट का निर्माण 'Structure' और 'Content' मेन्यू आइटम्स में किया गया है।
08:30 अभी के लिए 'Block layout' पर क्लिक करते हैं।
08:34 हम अपनी 'Theme' पर आधारित अपनी 'साइट' में विविध क्षेत्रों में 'blocks' स्थित कर सकते हैं। हम इसे ज़्यादा विस्तार में आगे कवर करेंगे।
08:45 'Custom block library' पर क्लिक करें और एक 'welcome block' जोड़ते हैं।
08:50 'Add Custom block' पर क्लिक करें और टाइप करें 'Welcome to Drupalville'
08:57 'Body' में टाइप करें Welcome to Drupalville. This is where you’ll learn all about Drupal!
09:06 कृपया ध्यान दें यह विषय वस्तु नहीं है। 'Blocks' थोड़े से अलग और 'sidebars' की तरह हो सकते हैं।
09:15 अब 'Save' पर क्लिक करते हैं।
09:18 हमारे पास हमारा 'block' है और अब हम निश्चत कर सकते हैं कि इसे कहाँ रखना है।
09:22 दोबारा 'Block layout' पर क्लिक करें। 'Sidebar first' तक नीचे जाएँ और 'Place block' पर क्लिक करें।
09:33 सारे 'blocks' की पॉप-अप विंडो जो हमारी 'Drupal site' पर स्थित [kiye jane] के लिए उपलब्ध हैं, दिखती है।
09:41 'Custom' ब्लॉक 'Welcome to Drupalville' पर जाएँ जो हमने बनाया। फिर 'Place block' पर क्लिक करें।
09:49 यहाँ कुछ प्रतिबन्ध हैं, जो हम एक अन्य ट्यूटोरियल में सीखेंगे। अभी के लिए 'Save block' पर क्लिक करें।
09:59 अब अपने 'Homepage' पर जाते हैं और हमें 'Welcome to Drupalville' दिखना चाहिए।
10:04 अभी यह उस आर्डर में या उस स्थान पर नहीं भी हो सकता है जैसा हम चाहते हैं लेकिन वह ठीक है।
10:13 यह 'Structure' मेन्यू आइटम में 'site building' प्रक्रिया का भाग है।
10:19 अब 'Administration toolbar' पर अगले आइटम पर क्लिक करते हैं, जोकि 'Appearance' है।
10:26 यह सारी 'Themes' का ओवरव्यू देता है जो हमारी 'Drupal site' के लिए उपलब्ध हैं। यह 'updates' चेक करने के लिए और 'global settings' करने के लिये क्षमता भी देता है।
10:38 अभी के लिए हम 'Bartik' के लिए 'Settings' पर क्लिक करते हैं।
10:44 यह वो है जहाँ हम हमारी चुनी हुई 'थीम' के आधार पर हमारी 'साइट' की दिखावट का प्रबंधन करेंगे।
10:52 हम यहाँ कुछ अलग चुनकर 'Bartik' के लिए कलर स्कीम अपडेट कर सकते हैं। या खुद से मैनुअली रंग चुनकर भी कर सकते हैं।
11:03 यह हमें प्रीव्यू देगा। हम अपनी 'साइट' पर इनमें से कुछ के लिए 'Toggle the display' भी कर सकते हैं।
11:12 वापस ऊपर जाएँ और 'Global settings' पर क्लिक करें। यहाँ हम अपनी 'साइट' के लिए लोगो बदल सकते हैं, इसे एक कस्टम 'Path' देते या एक नया अपलोड कर सकते हैं।
11:26 क्या होता है यदि हम एक नया अपलोड किये बिना 'Save' पर क्लिक करते हैं?
11:31 वापस अपनी 'साइट' पर जाएँ और हम देखेंगे कि 'लोगो' चला गया है।
11:36 इसे दोबारा वापस लाने के लिए 'Appearance' पर फिर 'Settings' और 'Global settings' पर क्लिक करें। 'Use the default logo' पर क्लिक करें और 'Save configuration' पर क्लिक करें।
11:50 अब कोई बात नहीं कि हमारी 'साइट' पर कितने पेज हैं, हमारा लोगो सभी पेज पर दिखेगा।
11:58 यह वो है जहाँ हम 'Appearance' टैब में अपनी 'Drupal site' के लिए 'Themes' का प्रबंधन करते हैं। इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
12:08 इसे सारांशित करते हैं इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा अपने 'Drupal interface' पर जाना।
12:15 हमने मेन्यू आइटम्स के बारे में भी सीखा

'Content', 'Structure' और 'Appearance'

12:33 यह वीडियो 'Acquia' और 'OSTraining' से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आई आई टी बॉम्बे द्वरा संशोधित किया गया है।
12:44 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:52 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
13:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT मानव संसाधन विकास मंत्रालय और NVLI संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
13:17 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya