Digital-India/C2/SBI-Account-Opening/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search

               


Time
Narration
00:01 नमस्कार ! "Opening a Savings Bank Account" पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम बैंक में सेविंग्स बैंक अकाउंट यानि कि बचत खाता खोलने की औपचारिकताओं के बारे में सीखेंगे।
00:13 18 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति बचत खाता खोलने का हक़दार होता है।
00:20 हम बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं देने वाले किसी भी बैंक में बचत खाता खोल सकते हैं।
00:27 खाता खोलने के लिए हमें किसी भी बैंक की करीबी शाखा में जाना होगा और फॉर्म 60 लेना होगा।
00:35 फॉर्म 60 इस प्रकार दिखता है।
00:38 प्रदर्शन के उद्देश्य के लिए मैं SBI बैंक का फॉर्म 60 उपयोग करुँगी।
00:43 वही फॉर्म थोड़े से बदलावों के साथ अन्य बैंकों में भी उपलब्ध होगा।
00:49 वो फॉर्म एक पुस्तिका के रूप में 4 से 8 पेजेस का सेट होता है।
00:54 पहले पेज पर हम शीर्षक “Account Opening Form” देख सकते हैं।
00:59 अगले पेज पर जाएँ।
01:01 PAN कार्ड न होने की स्थिति में खाता खोलने का यह फॉर्म हमें भरना है।
01:07 सबसे पहले हमें अपना पूरा नाम और पता लिखना है।
01:11 अतः मैं अपना नाम और घर का पता लिखूंगी।
01:14 आगे हमें स्पष्ट करना है कि हम किस तरह का खाता खोलना चाहते हैं, उदाहरण के लिए “Savings Bank account”, “Current account”.
01:24 मैं “Savings Bank account” लिख रही हूँ।
01:27 एक बचत खाता (Savings Bank account) वो होता है जिसमें छोटी बचत की जा सकती है।
01:33 हम बचत खाते में संगठित जमा राशि पर ब्याज की छोटी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
01:40 Current Account यानि चालू खाता सामान्यतः व्यापार के लिए होता है।
01:43 इसमें उपलब्ध जमा राशि पर बैंक कोई भी ब्याज नहीं देगा लेकिन ओवरड्रॉफ्ट (खाते में जमा से अधिक राशि निकालना) सुविधा देता है।
01:51 फॉर्म 60 पर वापस आते हैं।
01:54 आगे हमें लेन-देन की राशि स्पष्ट करनी है।
01:58 मैं 500 रूपए लिखूँगी।
02:00 आप अपने अनुसार कोई भी राशि लिख सकते हैं।
02:04 अगला क्षेत्रAre you assessed to tax? है। (क्या आप कर के लिए मूल्यांकित हैं ?)
02:07 यहाँ मैं "No" करुँगी।
02:10 चूँकि हमने No लिखा हम इन क्षेत्रों को छोड़ सकते हैं।
02:13 हमें अपने फॉर्म के साथ एक वैध पते का प्रमाण-पत्र देना है जैसे कि:

राशन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस बिजली का बिल, आदि।

02:25 चूँकि राशन कार्ड सबसे सामान्य पते का प्रमाण-पत्र है, मैं राशन कार्ड लिखूँगी।
02:31 आप पते के प्रमाण-पत्र के लिए जो दस्तावेज़ चाहते हैं लिख सकते हैं।
02:36 अगला भाग सत्यापन (Verification) है।
02:38 यहाँ पहले खाली स्थान में हम अपना नाम लिखेंगे।
02:42 अगले 3 खाली स्थानों में हम वो तारीख़ लिखेंगे जब हम यह फॉर्म भर रहे हैं।
02:49 मैं इस फॉर्म को 20 जून 2015 को भर रही हूँ। अतः मैं 20 जून 2015 लिखूँगी।
02:56 आप वो तारीख़ लिखें, जब आप यह फॉर्म भर रहे हैं।
03:00 मैं बरकापुर से हूँ अतः मैं स्थान में बरकापुर लिखूँगी।
03:04 आप जहाँ के निवासी हैं वो स्थान लिखें।
03:07 अंततः फॉर्म पर हस्ताक्षर करें।
03:10 अगला सेक्शन फॉर्म DA-1 यानि नॉमिनेशन (नामांकन) फॉर्म है।
03:15 यह हमेशा नामांकित करने के लिए एक अच्छी आदत है कि खाताधारक उसी व्यक्ति को नामित करे, जिसे खाताधारक किसी कारणवश उसकी मृत्यु के पश्चात उसके खाते की जमा राशि देना चाहता हो।
03:28 नामांकित व्यक्ति निम्न हो सकता है : एक वयस्क जैसे जीवनसाथी, माता-पिता, भाई-बहन या एक अल्पवयस्क जैसे अपना बच्चा, भतीजी/भांजी या भतीजा/भांजा
03:39 एक बार फिर यहाँ पहले खाली स्थान में नाम भरें।
03:42 अतः पहले खाली स्थान में मैं राधा तिवारी भरूँगी।
03:46 दूसरे खाली स्थान में हमें उस बैंक का विवरण भरना जिसमें खाता है।
03:51 अतः मैं बरकापुर शाखा लिखूँगी।
03:54 आपको यहाँ अपने बैंक और शाखा का नाम लिखना है।
03:59 यहाँ जमा चीज़ों का विवरण उल्लिखित करना है।
04:02 जमा का प्रकार बचत होगा। अभी के लिये खाता संख्या खाली रहेगा क्योंकि खाता अभी तक सक्रिय नहीं है।
04:11 नामांकित व्यक्ति का विवरण यहाँ भरना है।

नाम मध्य नाम आखिरी नाम जमाकर्ता के साथ सम्बन्ध

04:19 आयु

जन्म तिथि पता शहर पिन और प्रदेश

04:25 अगर नामांकित व्यक्ति उस तारीख़ को जो फॉर्म में उल्लिखित है, अल्पवयस्क है तो खाता धारक को निम्न करना है

किसी कारणवश खाता धारक के निधन की स्थिति में, उनकी ओर से जमाराशि प्राप्त करने के लिए एक वयस्क को नियुक्त करना

04:41 अगर नामांकित व्यक्ति अल्पवयस्क है तो हमें इस सेक्शन को भरना है।
04:46 यहाँ श्री/श्रीमती में हमें नियुक्त वयस्क का नाम भरना है।
04:53 मैं शांता मिश्रा भरूँगी।
04:56 फिर पते का विवरण भरें।
04:59 अगला क्षेत्र तारीख़ है।
05:01 मैं बॉक्सेस में 20 06 2015 भरूँगी।
05:05 फिर मैं स्थान (Place) में बरकापुर भरूँगी।
05:08 आप जहाँ के निवासी हैं वो स्थान भरें।
05:11 अंततः दिए गए बॉक्स में हस्ताक्षर करें।
05:15 इसके नीचे हमें दो गवाहों के हस्ताक्षर, नाम और उनका पता लेना है।
05:22 गवाह वो लोग होते हैं जो हमें लम्बे समय से जानते हैं।
05:25 अतः हमें अपना गवाह बनाने के लिए अपने दो परिचित व्यक्तियों से निवेदन करना है और फॉर्म के इस भाग को पूरा करना है।
05:33 यह फॉर्म 60 को भरने की प्रक्रिया को पूरा करता है।
05:38 पेज 4 पर जाएँ।
05:40 यहाँ पहला सेक्शन पहचान का विवरण है
05:43 यहाँ दो कॉलम्स हैं -

पहचान का प्रमाण पते का प्रमाण

05:49 पहचान प्रमाण (Proof of identity) कॉलम में हमें अपने कोई एक पहचान पत्र का विवरण देना होगा
05:57 सबसे अधिक सामान्य विकल्प सूचीबद्ध हैं-

पासपोर्ट वोटर ID कार्ड PAN कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस

06:05 हमें अपने पास उपलब्ध ID के आधार पर सूचीबद्ध विकल्पों में से किसी एक पर टिक करना है।
06:10 मैं वोटर ID कार्ड पर टिक करुँगी।
06:13 उसी कॉलम के दूसरे भाग में वोटर ID कार्ड पर प्रदर्शित नम्बर लिखें।
06:20 अगर आपने कोई दूसरा विकल्प जैसे ड्राइविंग लाइसेंस चुना है तो वो नम्बर लिखें।
06:25 आगे कार्ड जहाँ से जारी हुआ है वो स्थान लिखें।
06:29 अंततः कार्ड जारी होने की तारीख़ लिखें।
06:33 पते के प्रमाण के कॉलम में हमें अपने पते का विवरण देना है।
06:37 याद रखें मैंने पहले राशन कार्ड चुना था।
06:41 अतः मैं राशन कार्ड विकल्प पर टिक करुँगी।
06:45 उसी कॉलम के दूसरे भाग में राशन कार्ड पर प्रदर्शित नम्बर लिखें।
06:50 अगर आपने कोई अन्य विकल्प चुना है जैसे बैंक के खाते का ब्यौरा (Bank account statement) तो वो नम्बर लिखें।
06:56 आगे राशन कार्ड या अन्य दस्तावेज़ के जारी होने का स्थान भरें।
07:02 और अंततः राशन कार्ड या अन्य दस्तावेज़ के जारी होने की तारीख़ भरें।
07:09 इस पेज पर दूसरा सेक्शन 'परिचय विवरण' (Introduction Details) है।
07:14 परिचयकर्ता: एक व्यक्ति जिसका पहले से ही बैंक की उसी शाखा में खाता है उसको हमारा परिचय कराना है।
07:23 हमें यहाँ अपने परिचयकर्ता का नाम भरना है जैसे कि परिचयकर्ता की पासबुक में है।
07:30 फिर परिचयकर्ता की पासबुक की तरह ही CIF नम्बर और खाता नम्बर भरना है।
07:37 इसके बाद महीने या वर्षों की वो संख्या भरें, जब से परिचयकर्ता का यह खाता है।
07:43 आखिरी खाली स्थान में महीने या वर्षों की वो संख्या भरनी है कि परिचयकर्ता आपको कब से जनता है।
07:50 यहाँ हम तारीख भरेंगे।
07:52 फिर परिचयकर्ता यहाँ हस्ताक्षर करेगा।
07:54 अंततः हम वचन पर हस्ताक्षर करेंगे।
07:58 अब पेज 5 पर आएं।
08:00 इस बॉक्स में हमें अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाना है।
08:04 और यहाँ प्रदर्शित पहले बॉक्स में हस्ताक्षर करने हैं।
08:08 इसके साथ हमारा खाता खोलने का आवेदन पत्र पूरा होता है।
08:12 और यह हमारे दस्तावेज़ों की एक कॉपी के साथ बैंक में जमा करने के लिए तैयार है।
08:18 जब हम बैंक जाएँ तो, हमें अपने पूर्ण आवेदन पत्र और सत्यापन के लिए अपने राशन कार्ड और वोटर ID कार्ड की मूल प्रति के साथ राशन कार्ड और वोटर ID कार्ड की फोटोकॉपी लेकर जानी है।
08:33 अगर आपके पास अन्य दस्तावेज़ों जैसे पहचान और पते के प्रमाण पूर्ण हैं तो निश्चित कर लें कि आपके पास उनकी कॉपी हो।
08:41 हमें यह भी निश्चित करना है कि हमने अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो पेज 5 पर लगा दिया हो।
08:48 प्रमाणीकरण अधिकारी यह चेक करेगा कि फॉर्म ठीक से भरा हो और दस्तावेज़ सही हों।
08:55 एक बार जब सत्यापन पूरा हो जाये, तो हमारा आवेदन-पत्र प्रसंस्कृत होगा।
09:02 हमारा बचत खाता बैंक की उस शाखा में खोला जायेगा।
09:08 अब हम इस खाते में जो भी राशि जमा करना चाहते हैं जमा कर सकते हैं।
09:13 इसे सारांशित करते हैं।
09:15 इस ट्यूटोरियल में हमने एक बैंक में बचत खाता खोलने की प्रक्रिया को सीखा।
09:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम अनेक सूचनात्मक और सामान्य जानकारी के विषयों पर ऑडियो-वीडियो ट्यूटोरियल्स बनाती है और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
09:32 विषयों की पूरी सूची के लिए कृपया http://spoken-tutorial.org पर जाएँ।
09:37 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
09:44 आशा करती हूँ यह ट्यूटोरियल आपके लिए उपयोगी था।
09:47 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ।

हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Shruti arya