Digital-Divide/C2/Registration-of-an-account-for-online-train-ticket-booking/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Registration of an account for online train booking के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:10 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे कि irctc.co.in में एक नया अकाउन्ट कैसे रजिस्टर करें।
00:18 हम निम्न के बारे में सीखेंगे..
00:20 यूज़र की जानकारी प्रविष्ट करना। अकाउंट एक्टिवेट करना और
00:23 पासवर्ड बदलना।
00:26 यूज़र की जानकारी पर कुछ टिप्स
00:29 नाम में 10 से कम कैरेक्टर होने चाहिए।
00:32 इसमें लेटर्स, नंबर्स और अंडरस्कोर हो सकते हैं।
00:36 सिक्योरिटी क्वेशन उपयोगी है, जब हम पासवर्ड भूल जाते हैं।
00:40 अकाउंट एक्टिवेशन जानकारी ईमेल और मोबाइल पर भेजी जाती है।
00:45 हम देखेंगे कि यह ब्राउज़र में कैसे करें।
00:49 मैंने यह वेबसाइट पहले ही खोल ली है- 'irctc.co.in'
00:54 अब मैं फॉण्ट बढ़ाऊँगी।
00:56 पहला कार्य, जो हम टिकट खरीदने से पहले करेंगे वो है signup
01:01 अब मैं इसको दबाती हूँ- 'Signup'
01:08 और हम इस पेज पर जाते हैं।
01:11 यहाँ यूज़रनेम की ज़रुरत होती है।
01:14 अब मैं फॉन्ट साइज और बढ़ाती हूँ।
01:19 'kannan.mou'
01:21 यह 10 कैरेक्टर से ज़्यादा स्वीकार नहीं करता है।
01:24 यह हमेशा बताता है अधिकतम 10 कैरेक्टर।
01:28 अब मैं उपलब्धता जाँचती हूँ।
01:31 यह बताता है कि 'the login name field accepts letters, numbers & underscore' लेकिन हमने एक फुलस्टॉप लगाया है।
01:40 अतः जो मैं करुँगी वो है...
01:42 मैं यहाँ जाऊँगी और एक 'underscore (_) mou' लगाउंगी और फिर मैं जांचूंगी यदि यह नाम उपलब्ध है।
01:52 मुझे एक मैसेज मिलता है कि 'user Name is Available.. Please go ahead with the Registration process'.
01:58 मैं फॉन्ट को और अधिक बढ़ाउंगी, जिससे कि यह आसानी से दिख सके।
02:08 अब हम दूसरी जानकारी प्रविष्ट करते हैं।
02:11 अब हम सिक्योरिटी क्वेशन प्रविष्ट करते हैं।
02:15 अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं, तो यह उसको पुनः प्राप्त करने के लिए उपयोगी है
02:19 अब हम चुनते हैं 'What is your pets name?'
02:22 अब मैं 'snowy' प्रविष्ट करती हूँ।
02:27 फर्स्ट नेम में 'Kannan' ।
02:31 लास्ट नेम में 'Moudgalya' ।
02:37 जेंडर में मेल रहने दें।
02:40 मैरिटल स्टेटस में मैरिड।
02:43 अब डेट ऑफ़ बर्थ में 20 दिसंबर 1960
02:55 ऑक्यूपेश में गवर्नमेंट
02:59 ईमेल id में, मैं ' joker@iitb.ac.in' चुनूँगी। यह बताता है 'your password will be sent to this email id'।
03:12 अब मैं मोबाइल नंबर प्रविष्ट करती हूँ- 8876543210
03:26 यह बताता है कि' Mobile verification code will be sent to this mobile number'
03:32 नैशनैलिटी में मैं इंडिया चुनती हूँ।
03:36 रेजिडेंशियल एड्रेस - मैं '1, Main Road' लिखूंगी।
03:44 सिटी में आगरा चुनती हूँ।
03:48 स्टेट में मैं उत्तर प्रदेश चुनती हूँ।
03:58 पिन/ज़िप में 123456 लिखती हूँ।
04:05 कंट्री में मैं इंडिया चुनूँगी।
04:10 आपको यह अच्छी तरह प्रविष्ट करना है।
04:13 आप इस एड्रेस को 'I' टिकट प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
04:17 अब मैं फ़ोन नंबर में 0111 लिखती हूँ।
04:23 मैंने इसमें लिखा है 12345678
04:29 अगर मैं एक अलग ऑफिस एड्रेस देना चाहती हूँ
04:32 मैं ऐसा 'No' प्रोसेस करके कर सकती हूँ।
04:37 इस स्थिति में मुझे विवरण भरना पड़ेगा।
04:41 मैं यह विवरण नहीं भरना चाहती हूँ।
04:43 मैं 'Yes' दबाऊँगी और ऑफिस एड्रेस बंद करुँगी।
04:48 अब नीचे जाते हैं।
04:50 यह जानना चाहता है कि क्या मैं और ईमेल पाना चाहती हूँ।
04:56 हम इसको थोड़ा छोटा करते हैं।
04:59 अतः मैं कहूँगी 'No' मैं कोई भी ईमेल प्राप्त करना नहीं चाहती हूँ।
05:06 अब मुझे एक वेरिफिकेशन कोड प्रविष्ट करना है – T37861W।
05:17 अब मैं सबमिट करती हूँ।
05:21 मैं एक मैग्नीफाइंग ग्लास लेती हूँ, यहाँ ज़रुरत है
05:27 यह बताता है कि ईमेल id: 'joker'
05:31 और मोबाइल नंबर 8876543210 सत्यापित किया जायेगा।
05:36 जारी रखने के लिए OK या अपडेट करने के लिए cancel दबाएं।
05:39 अब OK पर क्लिक करें।
05:48 फिर यह बताता है 'Please indicate your acceptance of the Terms and Conditions button at the bottom of the page
05:57 अतः, नीचे जाते हैं।
06:00 अब मैं इसे थोड़ा छोटा करती हूँ, जिससे आप देखेंगे कि यह कैसा दिखता है
06:07 अतः अगर आप चाहते हैं तो आप प्रत्येक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
06:13 इसको स्वीकार करते हैं।
06:17 मैं accept पर क्लिक करती हूँ।
06:20 मैंने रिकॉर्डिंग फिर से शुरू की है।
06:22 मैंने इसे रोका था, क्योंकि कभी-कभी irctc धीरे चलती है।
06:27 इसमें थोड़ा समय लगा
06:29 फिर मुझे एक मैसेज मिलता है thank you, you have been successfully registered.
06:34 मैं इसे थोड़ा बड़ा करती हूँ। यह बताता है 'your user-id password and activation link has been send to your registered Email id'
06:41 'and mobile verification code has been send to registered mobile number'.
06:46 'Please use the activation link and mobile verification code to activate your account'.
06:54 मैं स्लाइड पर वापस आती हूँ, अब अकाउंट एक्टिवेट करना सीखते हैं।
07:01 IRCTC से एक ईमेल मिलेगा।
07:05 ईमेल में दिए लिंक पर क्लिक करें।
07:08 या, लिंक को ब्राउज़र पर कॉपी पेस्ट करें।
07:11 यह एक वेब पेज खोलेगा।
07:14 मोबाइल पर भेजे गए कोड को प्रविष्ट करें।
07:17 यह अकाउंट एक्टिवेट करता है।
07:20 अब हम यह वेब ब्राउज़र में करते हैं।
07:25 ये जैसा कहे वैसा करती हूँ।
07:28 पहले मैं अपने ईमेल एड्रेस पर जाउंगी।
07:32 मुझे निम्न मेल प्राप्त हुआ है।
07:34 यहाँ मेरी यूज़र id दी गयी है।
07:36 Kannan_mou पासवर्ड यहाँ दिया है।
07:40 और फिर मुझे अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए यहाँ क्लिक करना है।
07:43 मैं यहाँ क्लिक करती हूँ।
07:48 यह मुझे वेबसाइट पर वापस लाता है।
07:51 मुझे यह मैसेज मिलता है।
07:58 अतः मैं वो कोड प्रविष्ट करती हूँ, जो मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर मिलता है।
08:09 6 कैरेक्टर स्ट्रिंग
08:13 मैं इसे सबमिट करूँगी।
08:20 यह कहता है सिक्योरिटी कारणों की वजह से लॉगिन के बाद मुझे पासवर्ड बदलना चाहिए।
08:24 अब मैं अपना टिकट बुक करने के लिए तैयार हूँ।
08:31 पहली चीज़ जो मैं करुँगी वो है sign out .
08:37 मैं थोड़ा धीरे टाइप करती हूँ। यह बताता है सत्र समाप्त हो गया है।
08:43 यह मैसेज आता रहता है खासकर जब आप जानकारी भरने में धीमे हों।
08:51 कोई फर्क नहीं पड़ता।
08:53 आप दोबारा लॉगिन करें और प्रयास करें।
08:55 मैं अपना अकाउंट फिर से लॉगिन करती हूँ।
08:59 अब सीखते हैं कि पासवर्ड कैसे बदलते हैं।
09:03 अब http://www.irctc.co.in पर जाते हैं।
09:06 एक्टिवेट किये हुए अकाउंट में लॉगिन करें।
09:09 इसके लिए, ईमेल से भेजा गया पासवर्ड उपयोग करें।
09:13 यूज़र प्रोफाइल और चेंज पासवर्ड लिंक पर जाएँ ।
09:19 पुराना पासवर्ड प्रविष्ट करें।
09:21 नया पासवर्ड दो बार टाइप करें।
09:24 अब हम यह वेब ब्राउज़र में करते हैं।
09:29 और 'Username', मैं टाइप करुँगी kannan _mou
09:36 passwordजो मेरे ईमेल एड्रेस पर भेजा गया था।
09:40 मैं यह पहली बार कर रही हूँ।
09:42 'kgm838'
09:46 यहाँ लॉगिन करें।
09:49 मेल पर भेजे गए पासवर्ड को बदला जाना आवश्यक है।
09:57 मैं यह यूज़र प्रोफाइल पर जाकर करुँगी।
10:01 चेंज पासवर्ड।
10:10 पुराना पासवर्ड
10:20 मैंने सबमिट कर दिया।
10:23 मुझे अभी एक मैसेज मिलता है।
10:25 पासवर्ड बदल गया है।
10:27 ठीक है।
10:32 मैं वापस स्लाइड्स पर जाती हूँ।
10:35 आपके अकाउंट को प्रयोग करने के लिए टिप्स ..
10:37 अपना पासवर्ड किसी को न बताएं।
10:41 जब आप एक टिकट खरीदते हैं, तो ईमेल पर उसका विवरण प्राप्त होगा।
10:45 अपने ईमेल अकाउंट का पासवर्ड भी किसी को न बताएं।
10:51 अपना पासवर्ड अक्सर बदलें।
10:55 अगले ट्यूटोरियल में, हम चर्चा करेंगे कि टिकट कैसे खरीदते हैं।
11:01 अब हमारे पास स्पोकन-ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट पर कुछ जानकारी है।
11:04 http://spoken-tutorial.org /What\_is\_a\_Spoken\_Tutorial पर उपलब्ध वीडियो देखें।
11:11 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:15 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
11:22 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
11:25 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
11:28 अधिक जानकारी के लिए, हमसे संपर्क करें।
11:31 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11:35 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:41 इस मिशन पर अधिक जानकारी http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
11:51 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
11:54 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya