DWSIM/C2/Continuous-Stirred-Tank-Reactor/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 DWSIM में 'Continuous Stirred Tank Reactor (CSTR)’ को सिमुलेट करने पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: 'Continuous Stirred Tank Reactor (CSTR)’ को सिमुलेट करना
00:14 CSTR में एक अभिक्रिया के लिए Conversion और Residence Time की गणना करना
00:20 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ DWSIM 4.3 और Windows 7
00:28 इस ट्यूटोरियल में प्रदर्शित प्रक्रिया अन्य OS जैसे Linux, Mac OS X, या ARM पर FOSSEE में भी समान है।
00:40 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको फ्लोशीट पर कंपोनेंट्स को जोड़ने का ज्ञान होना चाहिए।
00:46 thermodynamic पैकेजेस चुनें।
00:49 'material' और 'energy' स्ट्रीम जोड़ें और उनकी विशेषताएं निर्दिष्ट करें।
00:54 और 'reaction manager’ में 'kinetic reaction' जोड़ें।
00:58 पूर्वापेक्षित ट्यूटोरियल्स हमारी वेबसाइट पर उल्लिखित हैं।
01:03 आप इन ट्यूटोरियल्स को सभी सम्बंधित फाइल्स को इस साईट से एक्सेस कर सकते हैं।
01:09 हम एक isothermal CSTR से exit composition को निर्धारित करने के लिए एक फ्लोशीट विकसित करेंगे।
01:16 यहाँ हम Reaction, Property Package और Inlet Stream Conditions देते हैं।
01:22 आगे हम CSTR dimensions और reaction kinetics देते हैं।
01:27 मैंने अपनी मशीन पर DWSIM पहले ही खोल लिया है।
01:32 File मेनू पर जाएँ और New Steady-state Simulation चुनें।
01:37 Simulation Configuration Wizard विंडो दिखती है. नीचे Next पर क्लिक करें।
01:44 अब Compounds Search टैब में टाइप करें Ethanol.
01:50 ChemSep डेटाबेस से Ethanol चुनें।
01:54 उसी प्रकार Acetic Acid जोड़ें।
01:58 अगला Water जोड़ें।
02:02 अगला Ethyl Acetate जोड़ें।
02:06 Next पर क्लिक करें।
02:08 अब Property Packages आता है।
02:12 Available Property Packages से NRTL पर डबल-क्लिक करें।
02:18 फिर Next पर क्लिक करें।
02:21 हम Flash Algorithm पर लाये गए हैं।
02:24 Default Flash Algorithm से Nested Loops(VLE) चुनें।
02:31 Next पर क्लिक करें।
02:33 अगला विकल्प System of Units है।
02:37 System of Units में हम C5 चुनेंगे।
02:43 फिर Finish पर क्लिक करें।
02:46 अब सिमुलेशन विंडो को मैक्सिमाईज़ करें।
02:50 अब एक feed stream प्रविष्ट करें जो CSTR में प्रवेश करता है।
02:54 Object Palette पर जाएँ।
02:56 Streams सेक्शन से फ्लोशीट पर Material Stream को ड्रैग और ड्राप करें।
03:02 अब इस स्ट्रीम का नाम बदलकर Feed करें।
03:07 अब हम Feed स्ट्रीम विशेषताओं को उल्लिखित करेंगे।
03:12 Input Data पर जाएँ।
03:15 यदि पहले से चयनित न हो तो, Flash Spec में Temperature and Pressure (TP) चुनें।
03:21 डिफ़ॉल्ट रूप से Flash Spec में पहले से ही Temperature and Pressure चयनित है।
03:27 Temperature को 70 degC करें और एंटर दबाएँ।
03:33 Pressure को 1 bar करें और एंटर दबाएँ।
03:38 Mass Flow को 3600 kg/hour करें और एंटर दबाएँ।
03:45 अब feed stream compositions को उल्लिखित करते हैं।
03:50 Composition में, यदि पहले से चयनित न हो तो, Basis में Mole Fractions चुनें।
03:57 डिफ़ॉल्ट रूप से Basis में पहले से ही Mole Fractions चयनित है।
04:02 अब Ethanol के लिए, Amount में 0.48 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
04:10 Acetic Acid के लिए 0.5 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
04:16 उसी प्रकार Water के लिए 0.02 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
04:23 Ethyl Acetate के लिए 0 प्रविष्ट करें और एंटर दबाएँ।
04:28 दायीं तरफ, Accept Changes के लिए इस हरे टिक पर क्लिक करें।
04:33 आगे हम Kinetic Reaction परिभाषित करेंगे।
04:37 Tools में, Reactions Manager पर क्लिक करें।
04:42 Chemical Reactions Manager विंडो खुलती है।
04:46 Chemical Reactions टैब में हरे रंग के Add Reaction बटन पर क्लिक करें।.
04:52 फिर Kinetic पर क्लिक करें।
04:55 Add New Kinetic Reaction विंडो खुलती है।
04:59 Identification में Name में Ethyl Acetate प्रविष्ट करें।
05:05 अब Description प्रविष्ट करें “Irreversible reaction for synthesis of Ethyl Acetate from Ethanol and Acetic Acid.”
05:15 अगला भाग Components, Stoichiometry and Reaction Orders की सूची है।
05:21 पहला कॉलम Name यहाँ उपलब्ध कंपाउंड्स दिखाता है।
05:26 दूसरा कॉलम इसके Molar Weight के समान है।
05:30 अगला कॉलम Include है। Include में सारे चेक बॉक्सेस को चेक करें।
05:37 चौथा कॉलम BC है, BC में Ethanol चेक बॉक्स को चेक करें क्योंकि Ethanol बेस कॉम्पोनेन्ट है।
05:47 अगला कॉलम Stoichiometric coefficients है।
05:51 Stoichiometric coefficients कॉलम में Ethanol के लिए -1 प्रविष्ट करें।
05:58 Acetic Acid के लिए -1
06:01 Water के लिए 1 और Ethyl Acetate के लिए 1 और फिर एंटर दबाएँ।
06:10 Stoichiometry फील्ड में हम देख सकते हैं यह OK दिखा रहा है।
06:15 यहाँ Equation फील्ड reaction equation दिखाती है।
06:20 अगला कॉलम DO है।
06:22 हम अभिक्रिया को प्राथमिक मान रहे हैं।
06:26 अतः DO कॉलम में Ethanol के लिए 1 प्रविष्ट करें।
06:32 Acetic Acid के लिए 1 प्रविष्ट करें और फिर एंटर दबाएँ।
06:38 अगला कॉलम RO है।
06:41 चूँकि हम एक irreversible अभिक्रिया मान रहे हैं तो यहाँ हम कुछ भी प्रविष्ट नहीं करेंगे।
06:47 Then comes Kinetic Reactions Parameters. फिर Kinetic Reactions Parameters आता है।
06:51 हमारा रेट molar concentration की टर्म्स में है।
06:55 अतः हम Basis में Molar Concentrations चुनेंगे।
07:00 यदि पहले से चयनित न हो तो Fase में Liquid चुनें।
07:05 Tmin में 300 प्रविष्ट करें।
07:09 Tmax में 2000 प्रविष्ट करें।
07:12 अब Direct and Reverse Reactions Velocity Constant पर जाते हैं।
07:17 Direct Reaction में A के लिए 0.005 प्रविष्ट करें।
07:23 OK पर क्लिक करें और Chemical Reactions Manager विंडो बंद करें।
07:29 अब फ्लोशीट पर Continuous Stirred Tank Reactor प्रविष्ट करते हैं।
07:35 Object Palette पर जाएँ।
07:37 Unit Operations में Continuous Stirred Tank Reactor पर क्लिक करें।
07:43 इसे फ्लोशीट पर ड्रैग और ड्राप करें।
07:46 अब इसे आवश्यक की तरह समायोजित करें।
07:50 और फिर एक Output Stream प्रविष्ट करें।
07:54 वह करने के लिए एक Material Stream को ड्रैग करें।
07:58 एक बार फिर इसे समायोजित करें।
08:01 उस स्ट्रीम को अनिर्दिष्ट छोड़ दें।
08:04 हम इस स्ट्रीम का नाम बदलकर ‘Product’ करेंगे।
08:09 आगे हम एक Energy Stream प्रविष्ट करेंगे और इस स्ट्रीम का नाम Energy करेंगे।
08:16 अब हम उस Continuous Stirred Tank Reactor को उल्लिखित करने के लिए तैयार हैं।

इस पर क्लिक करें।

08:23 बायीं तरफ हम एक टैब देख सकते हैं जो CSTR से सम्बंधित विशेषताएं दिखा रही है।
08:29 Connections में Inlet Stream के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।

और Feed चुनें।

08:36 आगे Outlet Stream 1 के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और Product चुनें।
08:43 फिर Energy Stream के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और Energy चुनें।
08:50 अब अगले सेक्शन Calculation Parameters पर जाएँ।
08:55 यहाँ पहला विकल्प Reaction Set है। डिफ़ॉल्ट रूप से Default Set है।
09:02 आगे Calculation Mode के सामने वाले ड्राप-डाउन पर क्लिक करें और Isothermic चुनें।
09:09 फिर Reactor Volume के सामने वाली फील्ड पर क्लिक करें और 0.14 प्रविष्ट करें।

फिर एंटर दबाएँ।

09:18 अब हम सिमुलेशन रन करेंगे।
09:21 अतः टूल बार से Solve Flowsheet बटन पर क्लिक करें।
09:26 जब गणनाएं पूर्ण हो जाएँ तो फ्लोशीट में Continuous Stirred Tank Reactor पर क्लिक करें।
09:33 CSTR के Property Editor Window से Results सेक्शन पर जाएँ।
09:39 General टैब में Residence time पर क्लिक करें।

यह 0.033 hour है।

09:46 अब Conversions टैब पर जाएँ।
09:49 यहाँ Ethanol के लिए कन्वर्जन 99.5% है और Acetic Acid के लिए यह 95.5% है।
10:00 अब Insert मेन्यु पर जाएँ और Master Property Table चुनें।
10:06 Master Property Table पर डबल क्लिक करें।
10:10 Configure Master Property Table विंडो खुलती है।
10:14 Name में Results – Continuous Stirred Tank Reactor प्रविष्ट करें।
10:19 Object Type में Material Stream प्रविष्ट करें।
10:22 डिफ़ॉल्ट रूप से Material Stream पहले से ही चयनित है, तो हम इसे नहीं बदलेंगे।
10:29 Properties to display में, Object में Product और Feed चुनें।
10:35 Property में सभी पैरामीटर्स को देखने के लिए नीचे जाएँ।
10:40 अब propertiesमें निम्न चुनें

Temperature

Pressure

Mass Flow

Molar Flow

10:48 Liquid Phase (Mixture) Volumetric Fraction
10:53 Molar Flow (Mixture) / Ethanol
10:56 Mass Flow (Mixture) / Ethanol
10:59 Molar Flow (Mixture) / Acetic Acid
11:01 Mass Flow (Mixture) / Acetic Acid
11:06 Molar Flow (Mixture) / Water
11:09 Mass Flow (Mixture) / Water
11:12 Molar Flow (Mixture) / Ethyl Acetate
11:16 Mass Flow (Mixture) / Ethyl Acetate
11:19 इस विंडो को बंद करें।
11:21 बेहतर द्रश्य के लिए Master Property Table को घुमाएं।
11:25 यहाँ हम Product और Feed के लिए सम्बंधित परिणाम देख सकते हैं।
11:31 इसे सारांशित करें।
11:33 इस ट्यूटोरियल में हमने Continuous Stirred Tank Reactor को सिमुलेट करना सीखा।
11:38 CSTR में अभिक्रिया के लिए Conversion और Residence time की गणना करना सीखा।
11:44 नियत कार्य में निम्न के साथ सिमुलेशन दोहरायें: भिन्न-भिन्न कंपाउंड्स और थर्मोडायनामिक्स।
11:50 भिन्न-भिन्न feed conditions
11:53 भिन्न-भिन्न CSTR dimensions और reaction kinetics.
11:58 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
12:01 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
12:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है. अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
12:14 इस फोरम पर अपने समयबद्ध प्रश्न पोस्ट करें।
12:18 FOSSEE टीम DWSIM में मौजूदा फ्लो शीट्स के कन्वर्शन का संयोजन करती है।
12:24 हम मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं ।अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
12:33 FOSSEE' टीम प्रसिद्ध किताबों के सुलझे हुए उदाहरणों की कोडिंग से संयोजन करती है।
12:38 हम मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं ।अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
12:47 'FOSSEE' टीम कमर्शियल सिम्युलेटर लैब्स को 'DWSIM' पर स्थानांतरित करने में मदद करती है।
12:52 हम मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं ।अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
13:01 स्पोकन ट्यूटोरियल और 'FOSSEE' प्रॉजेक्ट्स भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध हैं।
13:09 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Shruti arya