DWSIM-3.4/C2/Sensitivity-Analysis-and-Adjust/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:00 'DWSIM' पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:004 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि 'sensitivity analysis' और 'adjust' कैसे करते हैं।
00:12 इस ट्यूटोरियल में हम एक 'separation' के लिए ठीक-ठीक 'Reflux Ratio' निर्धारित करेंगे।
00:19 पहले हम यह 'Sensitivity Analysis' से करेंगे।
00:24 हम 'Adjust' ऑपरेशन से यह दोहरायेंगे।
00:28 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'DWSIM 3.4'.
00:34 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको निम्न पता होना चाहिए:

'DWSIM' में एक 'सिम्युलेट फाइल' कैसे खोलते हैं। 'rigorous distillation simulation' कैसे करते हैं। एक 'flowsheet' पर कंपोनेंट्स को कैसे जोड़ते हैं।

00:48 हमारी वेबसाइट 'spoken tutorial dot org' पूर्वावश्यकता ट्यूटोरियल्स का विवरण देती है।
00:55 आप इस साइट से इन ट्यूटोरियल्स और सभी सम्बंधित फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं।
01:02 यह स्लाइड दिखाती है कि किसी एक पूर्वावश्यकता ट्यूटोरियल में वो प्रॉब्लम हल की गयी है।
01:08 यह 'Rigorous distillation' द्वारा हल किया गया था।
01:12 प्राप्त हुई शुद्धता अपेक्षित से कम थी।
01:17 हम शुद्धता को बेहतर कैसे करते हैं ?
01:19 हमें 'reflux ratio' बढ़ाने की ज़रुरत है।
01:23 अब 'DWSIM' में सम्बंधित फाइल खोलें।
01:28 फाइल नाम शीर्षक में है।
01:30 मैंने 'DWSIM' पहले ही खोल लिया है।
01:34 मैंने 'rigorous dot dwxml' फाइल पहले ही खोल ली है।
01:40 यह फाइल आपके डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट 'spoken-tutorial.org' पर उपलब्ध है।
01:48 अब 'Distillate' पर क्लिक करें।
01:50 'Properties' सेक्शन में 'Molar Composition' आइटम 2 पर जाएँ।
02:00 'Mixture' के आगे वाले एरो पर क्लिक करें।
02:04 'Benzene mole fraction' 0.945 है।
02:09 हम इसे 0.95 तक बढ़ाना चाहते हैं।
02:13 'reflux ratio' बढ़ाकर इसकी कोशिश करते हैं।
02:18 यह वो है जो हमने थोड़ी देर पहले स्लाइड में दिखाया।
02:22 'File' बटन के दायीं तरफ 'Menu' बार से 'Optimization' विकल्प पर जाएँ।
02:28 मैं इस पर क्लिक करती हूँ।
02:29 अब मैं 'Sensitivity Analysis' विकल्प पर क्लिक करती हूँ। एक विंडो दिखती है।
02:37 हम 'sensitivity analysis' के मेन्यू बार में पाँच मेन्यू देख सकते हैं।
02:43 'Sensitivity Studies' पर जाएँ।
02:47 अगर यह पहले से चयनित नहीं है तो इस पर क्लिक करें।
02:51 हम 'Case Manager' शीर्षक में चार विकल्पों के साथ एक बॉक्स देख सकते हैं।
02:58 'New' विकल्प पर क्लिक करें।
03:01 यह एक नए 'Sensitivity Analysis' केस बनाने में मदद करेगा।
03:07 हम नाम 'SACase0' देखते हैं।
03:12 वो प्रॉब्लम याद करें जो हम हल करना चाहते हैं:
03:14 बेहतर शुद्धता प्राप्त करने के लिए हम 'reflux ratio' बढ़ाना चाहते हैं।
03:19 इसलिए 'reflux ratio' 'independent variable(निष्पक्ष वेरिएबल)' है।
03:24 अब हम 'Independent Variables' बटन से यह लागू करते हैं।
03:29 अब मैं 'Object' बटन के पास वाले खाली स्थान पर क्लिक करती हूँ।
03:34 'DC-000' पर क्लिक करें जो हमारे 'distillation column' का नाम है।
03:40 दायीं तरफ 'Property' नामक विकल्प है।
03:45 Let me bring this inside. अब मै इसके अंदर जाती हूँ। /मैं इसे अंदर लाती हूँ।
03:47 डाउन-एरो पर क्लिक करती हूँ।
03:50 अब मैं नीचे जाकर, 'Condenser_Specification_Value' पर जाती हूँ।
03:55 यह इस मेन्यू के नीचे आता है।
03:57 यह 'reflux ratio' का रोल प्ले करता है।
03:59 क्लिक करके इसे चुनें।
04:03 आप यहाँ इसे चयनित देख सकते हैं।
04:07 याद रखें हम अपना 'reflux ratio' 2 से ज़्यादा करना चाहते हैं।
04:12 अतः हम 'Lower limit' में 2 प्रविष्ट करेंगे।
04:16 'Upper limit' को बदलकर 2.5 करें।
04:20 'Number of Points' को बदलकर 6 करें।
04:24 आगे अब 'Dependent Variable' पर क्लिक करते हैं।
04:27 बायीं तरफ 'Variables' नामक 'column' देखें।
04:33 उसके नीचे वेरिएबल्स जोड़ने के लिए हरा प्लस बटन देखें। इस पर क्लिक करें।
04:41 एक नयी रो दिखती है। 'Object' के नीचे डाउन-एरो पर क्लिक करें।
04:46 आपको इस पर दो बार क्लिक करना है।
04:48 'Distillate' नामक विकल्प पर क्लिक करें।
04:52 'Property' के नीचे डाउन-एरो पर क्लिक करें।
04:56 ड्राप-डाउन मेन्यू खोलने के लिए आपको इस पर भी दो बार क्लिक करना है।
05:01 'Molar Fraction (Mixture) – Benzene' पर जाएँ।
05:05 इस तक पहुँचने के लिए आपको नीचे जाना होगा।
05:08 कुछ अन्य विकल्प भी हैं जो इसके बहुत समान लगते हैं।
05:12 निश्चित कर लें कि आप इसे चुनते हैं। इस पर क्लिक करें।
05:17 यह चुना गया है और टैब पर दिखता है। फिर 'Results' पर क्लिक करें।
05:24 हम 'Start Sensitivity Analysis' नामक विकल्प देख सकते हैं। अब मैं इस पर क्लिक करती हूँ।
05:31 हम देखते हैं कि एक एक करके 'reflux ratios' के लिए वो कॉलम सिम्युलेट किया जा रहा है।
05:36 सिम्युलेशन के अंत में हमें मैसेज मिलता है 'Done'
05:40 आप छः 'reflux ratios' के लिए 2 से 2.5 तक परिणाम देख सकते हैं।
05:49 हम सम्बंधित 'बेंज़ीन' कंपोज़ीशन भी देखते हैं।
05:54 हम 'Independent Variables' पर वापस जा सकते हैं।
05:58 'Number of points' को बदलकर 11 करें। 'Results' पर वापस आयें।
06:05 'Start Sensitivity Analysis' पर एक बार फिर क्लिक करें।
06:10 आप देख सकते हैं कि ग्यारह का रन होना पूर्ण हो गया है।
06:14 अब ऊपर जाते हैं।
06:17 देखें कि 0.95 की अपेक्षित शुद्धता 2.05 और 2.1 के बीच पूरी की जायेगी।
06:26 आप 'Independent Variables' में इन्हें 'lower' और 'upper limits' की तरह चुन सकते हैं और दोहरा सकते हैं।
06:34 लेकिन मैं अभी वह नहीं करुँगी।
06:36 इस तरह जारी रखते हुए हम 0.95 शुद्धता के लिए आवश्यक ठीक-ठीक 'reflux ratio' निर्धारित कर सकते हैं।
06:45 आपके लिए एक नियत कार्य है।
06:46 क्या आप 0.95 शुद्धता के लिए आवश्यक 'reflux ratio' पता लगा सकते हैं ?
06:52 उस प्रक्रिया का अनुसरण करें जो मैंने अभी समझायी।
06:56 मैं आपको उत्तर बताऊँगी: यह लगभग 2.067 है।
07:01 हम इन परिणामों को ग्राफ की फॉर्म देख सकते हैं।
07:07 'Chart' विकल्प पर क्लिक करें।
07:10 'Draw' विकल्प पर क्लिक करें। यहाँ आप चार्ट देख सकते हैं।
07:15 'Distillate composition' वर्सस 'condenser specification value', जोकि 'reflux ratio' है।
07:24 अब इस पॉप-अप को बंद करें।
07:26 अब मैं इस सिम्युलेशन को 'sensitivity' की तरह सेव करती हूँ।
07:36 अब अगले नियत कार्य पर जाते हैं।
07:39 दूसरे डिपेंडेंट वेरिएबल सहित पिछले नियत कार्य में: 'bottoms' में 'Benzene' मोल फ्रैक्शन।
07:46 'distillate' और 'bottoms' दोनों कम्पोज़िशन्स को देखें।
07:51 देखें कि 'Chart' उपयोग करके दो प्रोफाइल्स को कैसे प्लाट करते हैं।
07:55 अब एक अन्य नियत कार्य करते हैं।
07:59 प्रमाणित करें कि 2.067 का 'reflux ratio' जो हमने नियत कार्य 1 में देखा, कार्य करेगा या नहीं।
08:06 इसके लिए एक बार फिर 'rigorous.dwxml' के साथ शुरू करें।
08:11 रिफ्लक्स रेश्यो को बदलकर 2.067 करें।
08:15 सिम्युलेट करें।
08:17 आपको कौन सी 'distillate' कंपोज़ीशन मिलती है ?
08:20 हमने ट्रायल और एरर से अपेक्षित रिफ्लक्स रेश्यो की गणना की।
08:27 'DWSIM' इसकी सीधे गणना करने का प्रभावशाली मेथड रखता है।
08:32 यह 'Adjust' कहलाता है।
08:35 दायीं तरफ 'object palette' से 'Adjust' पर जाएँ।
08:42 इसे फ्लोशीट पर खींचें और इसे 'distillate' के नीचे कॉलम के बाहर छोड़ें।
08:49 अब मैं इस पर क्लिक करके इसे चुनती हूँ।
08:52 'Properties' टैब में हम 'Controlled variable' नामक एक विकल्प देखते हैं।
08:58 यह 'distillate composition' नामक डिपेंडेंट वेरिएबल के समान होता है।
09:05 यदि यह पहले से नहीं खुला हुआ है तो 'Controlled Variable' के बायीं तरफ एरो पर क्लिक करें और यह खुल जायेगा।
09:13 क्लिक करें जहाँ यह दिखाता है 'Click to Select'
09:17 उस बटन पर क्लिक करें जो दायीं तरफ है।
09:19 एक पॉप-अप दिखता है।
09:20 यह तीन 'columns' रखता है।
09:23 'Type' के नीचे, 'Material Stream' पर क्लिक करें यदि यह पहले से चयनित नहीं है।
09:29 'Object' कॉलम में यानि मध्य कॉलम में 'Distillate' चुनें।
09:35 यह दायीं तरफ के कॉलम में बहुत से वेरिएबल्स उत्पन्न करता है।
09:39 'Molar Fraction (Mixture) – Benzene' पर जाएँ।
09:44 यह 'Solid Phase' प्रविष्टियाँ समाप्त होने के बाद आता है। इस पर क्लिक करें।
09:51 एक बार फिर सावधान रहें बहुत से समान लगने वाले विकल्प हैं।
09:55 'OK' पर क्लिक करें।
09:58 प्रमाणित करें कि यह 'Properties' मेन्यू में दिखता है।
10:04 उपरोक्त प्रक्रिया दोहराएँ लेकिन अब 'Manipulated Variable' के साथ।
10:09 दायीं तरफ के बटन पर क्लिक करें।
10:12 पॉप-अप में नीचे जाएँ और 'Distillation column' पर जाएँ। इस और क्लिक करें।
10:18 फिर 'DC-000' पर क्लिक करें। फिर 'Condenser_Specification_Value' पर जाएँ।
10:26 इस पर और फिर 'OK' पर क्लिक करें।
10:31 अब 'Parameters' विशेषता के लिए प्रचलित प्रक्रिया का अनुसरण करें।
10:36 इसे देखने के लिए नीचे जाएँ।
10:40 हम 'Adjust Property Value' नामक एक विकल्प देख सकते हैं।
10:43 यह वैल्यू साधारणतया 1 होती है।
10:48 1 को डिलीट करें और 0.95 प्रविष्ट करें।
10:52 मैं थोड़ी सी बढ़ी हुई संख्या 0.95001 प्रविष्ट करुँगी।
11:00 मैं चाहती हूँ कि आप इस बारे में सोचें कि मैंने थोड़ी सी बड़ी संख्या क्यों प्रविष्ट की है।
11:06 इसके नीचे कुछ लाइनों के बाद 'Simultaneous Adjust' नामक एक विकल्प देखें।
11:11 प्रचलित तरीके का अनुसरण करते हुए इसकी वैल्यू बदलकर 'True' करें।
11:18 यदि अपने आप से इसकी गणना नहीं होती है तो 'Play' दबाएं और फिर 'Recalculate All' दबाएं।
11:26 मेरे केस में अपने आप ही इसकी गणना होती है। अतः मैं उनको क्लिक नहीं करुँगी।
11:32 कम समय में गणनाएँ पूरी की जाती हैं।
11:35 अब जाँचते हैं कि हमारी डिस्टीलेट शुद्धता के लिए 0.95 का उद्देश्य प्राप्त होता है या नहीं।
11:42 'Distillate' चुनें।
11:44 'Molar Composition' में 'Mixture' चेक करें।
11:49 हम देख सकते हैं कि 'benzene composition' 0.95 है।
11:53 अब चेक करते हैं कि इसके लिए आवश्यक 'reflux ratio' कौन सा है।
11:59 इसके लिए 'Distillation column' पर क्लिक करें।
12:02 'Condenser Specification' में वैल्यू चेक करें।
12:08 हम 2.067 की वैल्यू देखते हैं।
12:13 यह उसके समान ही है जो हमें 'Sensitivity Analysis' में प्राप्त हुआ।
12:18 अब मैं इस सिम्युलेशन को 'adjust' की तरह सेव करती हूँ।
12:27 मेरे पास आपके लिए अगला नियत कार्य है।
12:29 मानिये कि मैं डिस्टीलेट में 0.96 बेंज़ीन मोल फ्रैक्शन चाहती हूँ।
12:36 कौन सा रिफ्लक्स रेश्यो आवश्यक है ?
12:39 जैसे कि हमने प्रॉब्लम में हल किया आप केवल रिफ्लक्स रेश्यो बदल सकते हैं।
12:44 'Sensitivity Analysis' से पहले इसे हल करें।
12:47 'Adjust' के साथ अपनी गणनाएँ चेक करें।
12:51 अब एक और नियत कार्य करते हैं।
12:52 उच्चतम डिस्टीलेट शुद्धता ज्ञात करें जो आप इस कॉलम में प्राप्त कर सकते हैं।
12:58 पिछले नियत कार्यों की तरह ही आप केवल रिफ्लक्स रेश्यो बदल सकते हैं।
13:03 धीरे-धीरे आगे बढ़कर मैं 0.99 के मोल फ्रैक्शन तक जा सकती हूँ।
13:10 इसे सारांशित करते हैं।
13:12 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीख:
13:14 'Sensitivity Analysis' कैसे करते हैं
13:16 सॉल्यूशन रेंज को कैसे छोटा करते हैं
13:18 'Adjust' उपयोग करके समान परिणामों को सीधे कैसे प्राप्त करते हैं
13:22 एक प्लांट को दबाकर ज़्यादा देने के लिए 'Adjust' कैसे उपयोग करते हैं।
13:27 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
13:31 यह विडियो सस्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
13:35 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
13:39 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
13:47 क्या आपको इस स्पोकन ट्यूटोरियल में प्रश् हैं ?
13:51 'मिनट' और 'सेकंड' चुनें जहाँ आपको प्रश्न है।
13:54 अपना प्रश्न संक्षिप्त में पूछें।
13:56 'FOSSEE' टीम से कोई व्यक्ति उनका उत्तर देगा।
13:59 कृपया इस साइट पर जाएँ।
14:02 'FOSSEE' टीम प्रसिद्ध किताबों के सुलझे हुए उदाहरणों की कोडिंग से संयोजन करती है।
14:08 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
14:12 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
14:16 'FOSSEE' टीम कमर्शियल सिम्युलेटर लैब्स को 'DWSIM' पर स्थानांतरित करने में मदद करती है।
14:21 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
14:25 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
14:28 स्पोकन ट्यूटोरियल और 'FOSSEE' प्रॉजेक्ट्स भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध हैं।
14:36 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Shruti arya