DWSIM-3.4/C2/Introduction-to-Flowsheeting/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'DWSIM' में 'Introduction to Flowsheeting' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम एक 'mixer' सिम्युलेट करेंगे।
00:10 'flash separator' के साथ इसकी जाँच करेंगे।
00:12 सीखेंगे कि दो फेज़ फीड कैसे देते हैं
00:16 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'DWSIM' 3.4
00:20 इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए आपको 'DWSIM' के बारे में पता होना चाहिए।
00:24 पूर्वाकांक्षित ट्यूटोरियल हमारी वेबसाइट 'spoken hyphen tutorial dot org' पर उल्लिखित हैं।
00:31 अब मैं 'DWSIM' खोलती हूँ।
00:33 मैंने दो 'material streams' के साथ एक फाइल 'flow-begin' पहले ही खोल ली है।
00:40 मैंने 'Raoult’s law' और 'CGS system' चुन लिया है।
00:43 इसको प्राप्त करने के लिए मैं 'File' मेन्यू पर गयी और 'Open' विकल्प चुना। मैं इसे बंद करती हूँ।
00:53 यह फाइल हमारी स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
00:56 आप इस फाइल को डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं या आप आवश्यक जानकारी हाथ से प्रविष्ट कर सकते हैं।
01:02 आप 'flowsheet canvas' में 'Inlet1' और 'Inlet2' दो स्ट्रीम्स देख सकते हैं।
01:08 अगली स्लाइड इस फाइल के कंटेंट को सारांशित करती है।
01:13 जब हम इस स्ट्रीम्स को मिलाते हैं तो हमें 'equimolar composition' मिलती है।
01:17 हमने 'DWSIM' की गणनाओं को आसानी से प्रमाणित करने के लिए इन वैल्यूज़ को चुना है।
01:23 अब 'DWSIM' पर वापस जाते हैं।
01:25 अब हम स्ट्रीम को संशोधित करेंगे ताकि उनमें वेपर यानि वाष्प हो।
01:31 'Inlet 1' चुनें।
01:34 'Properties' टैब के ऊपर 'Specification' पर जाएँ। इस पर क्लिक करें।
01:40 डाउन-एरो दबाएं और 'Pressure and Vapor Fraction' चुनें।
01:46 नीचे जाएँ और 'Molar Fraction Vapor Phase' पर जाएँ।
01:53 यहाँ '1' प्रविष्ट करें यानि पूरी स्ट्रीम वेपर है।
02:00 उसी तरह से 'Inlet2' को '50% Molar Fraction' रखने वाला बनाएं।
02:13 अब 'flowsheet' में एक मिक्सर प्रविष्ट करते हैं।
02:17 'Object Palette' से 'Mixer' पर जाएँ। यह तीसरी प्रविष्टि है
02:22 क्लिक करें और इसे फ्लोशीट तक खींचें।
02:24 अब 'mixer' का नाम बदलते हैं।
02:29 'Appearance' टैब पर क्लिक करें। डिफ़ॉल्ट नाम डिलीट करें और 'Mixer' प्रविष्ट करें।
02:36 अब मिक्सर के लिए 'output stream' प्रविष्ट करते हैं।
02:40 'Material Stream' पर क्लिक करें और इसे फ्लोशीट तक खीचें।
02:45 अपने आप से आये हुए पॉप-अप को हम बंद करेंगे और कुछ भी प्रविष्ट नहीं करेंगे। क्योंकि सारी आउटपुट स्ट्रीम्स अनिर्दिष्ट छोड़ी जानी चाहिए।
02:54 हम इस स्ट्रीम का नाम बदलकर 'mixer-out' करेंगे।
03:03 अब मैं 'मिक्सर' से स्ट्रीम को कनेक्ट करती हूँ।
03:05 एक बार 'mixer' पर क्लिक करती हूँ।
03:08 'Selected Object' विंडो में 'Properties' दिखती हैं।
03:12 आप देख सकते हैं कि मिक्सर 6 तक 'inlet streams' रखता है।
03:19 अब 'Inlet Stream 1' पर क्लिक करते हैं।
03:23 डाउन-एरो दिखाता है जो मेन्यू दिखा रहा है।
03:27 इस एरो पर क्लिक करें और 'Inlet1' चुनें।
03:32 उसी प्रकार 'Inlet Stream 2' पर 'Inlet2'को कनेक्ट करें।
03:37 आउटलेट पोर्ट पर जाएँ जोकि यहाँ 'Connected to Outlet' की तरह उल्लिखित है।
03:43 इस पर क्लिक करें और 'mixer-out' चुनें।
03:49 हम 'स्ट्रीम्स' को बेहतर अलाइन करने के लिए उन्हें मूव कर सकते हैं।
03:54 'mixer' लाल है क्योंकि अभी इसकी गणना नहीं की जानी है।
03:58 'configure simulation' बटन के दायीं तरफ 'Calculator' है।
04:02 यह अनेक विकल्प रखता है।
04:03 सॉल्वर को 'activate' करने के लिए पहला वाला 'play' बटन है। इसे दबाएं।
04:09 इसके दायीं तरफ़ 'Recalculate' क्रिया के लिए दो बटन्स हैं इस बटन पर क्लिक करें।
04:17 'mixer' अब नीला हो गया है, जिसका मतलब है गणनाएँ पूरी हो गयी हैं।
04:22 अब 'mixer-out' स्ट्रीम पर क्लिक करते हैं।
04:27 हम 'Properties' टैब में इसकी गणितीय वैल्यूज़ देख सकते हैं।
04:31 हम प्रमाणित कर सकते हैं कि इसकी कम्पोज़ीशन अपेक्षित की तरह ही है।
04:37 'Mixture' पर डबल क्लिक करें।
04:40 यह ‘equimolar composition' रखता है।
04:43 अब एक 'flash separator' प्रविष्टि करते हैं।
04:47 अब 'Object Palette' तक नीचे जाएँ।
04:51 अब 'Separator Vessel' पर जाएँ।
04:56 यह 'VLE, LLE' और 'VLLE' सिस्टम्स को सिम्युलेट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
05:01 क्लिक करें और इसे फ्लोशीट तक खींचें।
05:06 हमें विभाजक पर दो आउटपुट स्ट्रीम्स कनेक्ट करने की ज़रुरत है।
05:10 अब 'material stream' खींचते हैं।
05:13 हम इसे अनिर्दिष्ट छोड़ देंगे क्योंकि इसके लक्षणों की गणना की जानी है।
05:20 हम इसे 'Vapour' नाम देंगे।
05:27 उसी प्रकार एक अन्य स्ट्रीम बनाएं और इसे 'Liquid' नाम दें।
05:32 अब 'Separator' से स्ट्रीम्स को कनेक्ट करते हैं।
05:36 पहले इनपुट पोर्ट में हम 'mixer-out' कनेक्ट करेंगे।
05:44 हम पाँच ज़्यादा इनपुट स्ट्रीम्स कनेक्ट कर सकते हैं।
05:47 वो 'separator' सारी स्ट्रीम्स और सेपरेटर्स को मिलाता है। वस्तुतः एक अलग मिक्सर की वास्तव में कोई ज़रुरत नहीं है।
05:54 यह 'energy stream' कनेक्ट करने के लिए भी एक पोर्ट रखता है।
05:59 जैसा कि हम अभी देख सकते हैं।
06:02 ये सुझाव नियत कार्य के सेक्शन में ले जाये जायेंगे।
06:07 अब 'Vapour outlet' पोर्ट पर 'Vapour' स्ट्रीम को कनेक्ट करते हैं।
06:13 उसी प्रकार 'Liquid' स्ट्रीम कनेक्ट करें।
06:21 एक बार फिर बेहतर अलाइनमेंट के लिए हम आइटम्स को मूव कर सकते हैं।
06:26 ध्यान दें 'DWSIM ने अपने आप ही गणनाओं को पूर्ण किया।
06:31 आप 'Recalculate' बटन दबाने के लिए भी फ्री हैं।
06:35 वस्तुतः आपको यह करना चाहिए जब भी आपको संदेह हो।
06:39 अब हम चेक करते हैं कि क्या सेपरेटर (विभाजक) में वाष्प और द्रव्य ठीक से विभाजित होते हैं या नहीं।
06:45 अब स्ट्रीम 'Vapour' के वाष्प अवस्था मोल फ्रैक्शन को देखते हैं।
06:52 'Benzene' का मोल फ्रैक्शन '0.54' है।
06:56 अब चेक करते हैं कि 'mixer-out' जो रखता है यह उनके अनुरूप है या नहीं।
07:04 आप देख सकते हैं कि 'DWSIM' अपने आप ही 'vapor' वैल्यू दिखाता है। 'benzene mole fraction' 0.54 है।
07:13 यह एक परोक्ष सबूत है कि 'Separator' अपेक्षित की तरह कार्य कर रहा है।
07:18 हम 'Mixer' के कार्य को भी चेक कर सकते हैं।
07:22 आप देख सकते हैं कि 'Mixture' की कम्पोज़ीशन (संरचना) अपेक्षित की तरह 'equimolar' है।
07:29 हम कुछ अन्य जाँचों को 'Assignment' सेक्शन पर स्थगित करेंगे।
07:34 अब इस फाइल को 'Save as' विकल्प उपयोग करके सेव करेंगे।
07:39 मैं इसे 'flow-end' की तरह सेव करुँगी।
07:46 मैं आपको सुझाव देती हूँ कि आप अपना काम लगातार सेव करते रहें।
07:49 इसे सारांशित करते हैं।
07:52 हमने एक सरल फ्लोशीट परिभाषित की।
07:54 समझाया कि मिक्स्ड फीड कैसे बनाते हैं।
07:58 'mixer' और 'separator' को प्रस्तावित किया।
08:00 दिखाया कि कैसे कनेक्ट करते हैं।
08:02 समझाया कि कैसे सिम्युलेट करते हैं।
08:04 अब मैं कुछ नियत कार्य देती हूँ।
08:07 इस स्लाइड के नियत कार्य का सम्बन्ध 'mass balances' से है।
08:10 मैं स्ट्रीम्स और उपकरणों को दिखाने के लिए नीला रंग उपयोग करती हूँ।
08:15 अब अगले नियत कार्य पर जाते हैं।
08:16 आपको इस स्लाइड में उल्लिखित की तरह मोल फ्रैक्शन्स प्रमाणित करने हैं।
08:20 तीसरा नियत कार्य 'Separator' के साथ करना है।
08:25 याद करें कि हमने उल्लिखित किया कि यह स्ट्रीम्स को मिक्स करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
08:30 'mixer' और 'mixer-out' को हटायें और इसकी कोशिश करके देखें।
08:35 अगले नियत कार्य में आप उच्च तापमान पर विभाजन करेंगे।
08:41 'Separator' पर क्लिक करें। ऊपर जाएँ।
08:46 अब हम 'Override separation temperature' को बदलकर 'true' करते हैं।
08:52 परिणामी क्षेत्र में वैल्यू को '100' करें।
08:59 'Object Palette' से 'Energy stream' को 'Flowsheet' पर लाएं। यह नयी स्ट्रीम है।
09:07 इस स्ट्रीम को 'Separator' की 'Energy Stream' से कनेक्ट करें जो मैंने पहले दिखाया।
09:13 अपने परिणामों को सिम्युलेट और विश्लेषण करें।
09:16 यह यहाँ स्लाइड में सारांशित है।
09:22 यह विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है।
09:26 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:31 हम स्पोकन ट्यूटोरियल उपयोग करके कार्यशालाएं चलाते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे संपर्क करें।
09:37 क्या आपको इस स्पोकन ट्यूटोरियल में कोई प्रश्न है ?
09:39 'minute' और 'second' चुनें जहाँ आपको प्रश्न है।
09:43 अपना प्रश्न संक्षेप में पूछें।
09:45 'FOSSEE' टीम से कोई व्यक्ति उसका उत्तर देगा। कृपया इस साइट पर जाएँ।
09:51 'FOSSEE' टीम लोकप्रिय किताबों के सुलझे हुए उदाहरणों की कोडिंग से संयोजन करती है।
09:55 जो यह करता है हम उसे मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
10:00 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस साइट पर जाएँ।
10:04 'FOSSEE' टीम कमर्शियल सिम्युलेटर लैब्स को 'DWSIM' पर स्थानांतरित करने में मदद करती है।
10:09 जो यह करता है हम उसको मानदेय और प्रमाणपत्र देते हैं।
10:13 अधिक जानकारी के लिए इस साइट पर जाएँ।
10:17 स्पोकन ट्यूटोरियल और 'FOSSEE' प्रॉजेक्ट्स भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध हैं।
10:23 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है, मैं जया आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Shruti arya