CellDesigner/C3/Build-and-Modify-Process-Diagram/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search

Title of the Script: Build and Modify Process Diagram Author: Bella Tony Keywords: Process Diagram, Macros, Alanine Biosythesis, Generic Protein, Aminotransferase

Time Narration
 00:01  नमस्कार। सेल डिज़ाइनर में Build and Modify Process Diagram के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08   इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे : Macros का उपयोग करना,  कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया में मूव करना,  रिएक्शन लाइन को स्पीशीज़ के आसपास जोड़ना
 00:18  रिएक्शन लाइन को अलाइन करना एवं बढ़ाना, एक Product एवं एक Reactant जोड़ना।
 00:23   इस ट्यूटोरियल के लिए, मैं Ubuntu Linux OS 14.04  CellDesigner वर्जन 4.3 Java वर्जन 1.7 का प्रयोग कर रही हूँ।
00:35   इस ट्यूटोरियल पर आगे बढ़ने के लिए, शिक्षार्थियों को स्नातक स्तर की Biochemistry से और CellDesigner इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए।
00:43 यदि ऐसा नहीं है, तो सम्बंधित CellDesigner ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया Spoken Tutorial वेबसाइट पर जाएँ।
 00:51  अब शुरू करते हैं।
 00:53   आपको यहां Alanine Biosynthesis का एक पारंपरिक डायग्राम दिखाई दे रहा है।
 00:58   अब, हम इस प्रोसेस डायग्राम को बनाने के लिए CellDesigner का उपयोग करेंगे।
 01:02   एक साथ Ctrl+Alt+T कीज़ दबा कर terminal खोलें।
 01:09  अब ./runCellDesigner4.3  टाइप करें तथा एंटर दबाएं।
 01:20   अब आपके टर्मिनल पर सेल डिज़ाइनर विंडो खुल गई है।
 01:24  CTRL+N दबाकर एक नई फाइल खोलें तथा इसे Build and Modify Process Diagram नाम दें।
 01:34  चौड़ाई एवं ऊंचाई को डिफॉल्ट रखें तथा Ok बटन पर क्लिक करें।
  01:39   अब ‘Macros’ के बारे में जानते हैं।
 01:42  Macros अक्सर प्रयोग किए जाने वाले Components सेट हैं, जो आसानी से डायग्राम बनाने में मदद करते हैं।
 01:47  टूलबार पर, Catalysis के लिए Macros आइकन पर क्लिक करें तथा ड्रॉ एरिया पर क्लिक करें।
01:57 हमारे पास अब ड्रॉ एरिया में एक Macros-Catalysis reaction है।
 02:02    सभी कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया के दूसरी तरफ मूव करना  सीखते हैं।
 02:08   इसके लिए 'Edit'  मेनू पर और फिर 'Select All' पर क्लिक करें।
02:16 इसके अलावा आप Ctrl + A कीज़ का प्रयोग कर सकते हैं।
02:21 अब सभी Components हाईलाइट हो गए हैं।
 02:24   अब हाईलाइट हो चुके कंपोनेंट्स पर कहीं भी क्लिक करें और उन्हें  वांछित स्थिति तक ड्रैग करें।
 02:30   अब आगे बढ़ते हैं।
 02:32   हाइलाइट किए गए कंपोनेंट को अनचेक करने के लिए ड्रा एरिया पर कहीं भी क्लिक करें।
 02:37   पुनः ड्रा एरिया में, Generic Protein S1 पर राइट क्लिक करें।
 02:43   फिर 'Change Identity' विकल्प पर क्लिक करें।
 02:47  'class' बॉक्स में, Protein को Simple Molecule में बदलें।
 02:53  Name में: 2-keto-isovalerate टाइप करें।
02:58 और फिर ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें।
 03:02   ‘The Same Species Exists’ डायलॉग बॉक्स में ‘No’ पर क्लिक करें।
 03:10   हालांकि यदि आप स्पिशीज़ के सभी कंपोनेंट्स पर इस परिवर्तन को प्रभावी करना चाहते हैं, तो ‘Yes’ पर क्लिक करें। यहां मैं ‘No’ पर क्लिक करुंगी।
03:20   देखें Generic Protein S1, अब 2-keto-isovalerate नामक simple molecule  बन गया है।
03:30 मैं नाम को समायोजित करने के लिए अणु को ड्रैग करुंगी।
 03:34  end-point के केंद्र में Generic protein-S1 पर राइट क्लिक करें, जो एक उत्पाद है।
03:42 Change identity को Simple Molecule करें और इसे Valine नाम दें।
03:50  Apply  बटन पर क्लिक करें।
03:52  आपके पास ड्रा एरिया में Valine है।
 03:36  फिर,  कैटेलिस्ट (उत्प्रेरक) S2 का नाम बदलें। इस पर राइट क्लिक करें तथा Edit Protein चुनें।
04:06 ‘name’ में, Aminotransferase टाइप करें।
04:11  Update पर क्लिक करें  और डायलॉग बॉक्स बंद  करें।
04:16 नाम को समायोजित करने के लिए अणु के कोने को ड्रैग करें।
 04:21  फिर, लिंक की गई रिएक्शन की स्थिति को बदलते हैं।
 04:25  'end-point' species यानी Valine के केंद्र पर क्लिक करें तथा ड्रैग करके वांछित स्थान में ड्रॉप करें।
 04:33  Aminotransferase के साथ इसे दोहराएं।
 04:37  देखें कि लिंक की गई रिएक्शन ‘end-point’ Species की गति का अनुपालन करती है।
 04:44  अब हम सीखेंगें कि reaction line को species के आसपास कैसे जोड़ते हैं।
 04:49  Reaction line को Species के आसपास 16 कनेक्शन बिंदुओं में से किसी के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
04:56 मैं आपको दिखाउंगी कि ऐसा कैसे करना है।
04:59  CTRL+N दबाकर एक नई विंडों खोलें।
05:04  इस फाइल को Connection points नाम दें।
 05:08   चौड़ाई एवं ऊँचाई को डिफॉल्ट रखें तथा Ok बटन पर  क्लिक करें।
 05:14   ड्रा एरिया में, दो generic proteins ड्रा करें तथा उन्हें Protein 1 एवं Protein 2 नाम दें।
 05:23   मेन मेनू में, State Transition आइकन पर क्लिक करें।
05:28 फिर, ड्रा एरिया में, माउस को ‘start-point' Species, Protein 1 पर घुमाएँ।
 05:36   देखें कि सभी 16 कनेक्शन पॉइंट ग्रे रंग में हाइलाइट हो जाते हैं।
 05:42  ध्यान दें कि जब कर्सर इनमें से किसी एक कनेक्शन पॉइंट पर जाता है, तो यह नीले रंग का हो जाएगा।
 05:49   एक कनेक्शन पॉइंट पर क्लिक करें।
 05:53   उसी तरह, माउस को ‘end-point' Species यानी Protein 2 पर घुमाएँ।
 06:00   पुनः,  उपरोक्त व्याख्या के अनुसार, आवश्यक कनेक्शन पॉइंट पर क्लिक करें।
 06:05   चयनित कनेक्शन पॉइंट्स के बीच एक State Transition रिएक्शन लाइन बन गई है।
 06:12   फिर,  हम Reaction line को अलाइन करेंगे।
 06:16  Protein 1 एवं Protein 2 के बीच State transition reaction line पर क्लिक करें।
06:21 ध्यान दें कि reaction line पर 2 process nodes हाइलाइट हो जाते हैं।
 06:27 यदि हम माउस को 2 process nodes में से किसी एक पर घुमाते हैं, तो एक ‘plus’ चिन्ह दिखाई देता है।
 06:34  process nodes में से एक पर क्लिक करें।
06:37 अब पॉइंटर को ड्रैग करें तथा वांछित connection pointपर रखें।
 06:43   हाइलाइट किए गए कंपोनेंट्स को अनचेक करने के लिए ड्रा एरिया में कहीं भी क्लिक करें।
 06:49  reaction line को बढ़ाने या फैलाने के लिए,  पहले इस पर क्लिक करें।
 06:54   अब start-point या end-point Species पर स्थित process nodes में से किसी एक पर क्लिक करें।
 07:01  reaction line  को फैलाने के लिए माउस को वांछित कनेक्शन पॉइंट तक ड्रैग करें।
 07:07   यहां से, हम प्रोसेस डायग्राम के साथ आगे बढ़ेंगे।
 07:12  Build and Modify Process Diagram  विंडो पर वापस आएं।
 07:16   मौजूदा रिएक्शन में एक Reactant  एवं एक Product जोड़ें।
  07:21      टूल बार से, 2 simple molecules पर क्लिक करके ड्रा एरिया पर लाएं।
  07:27   उन्हें Glutamate एवं 2-Oxoglutarate नाम दें।
  07:36  उन्हें ड्रैग करें तथा Simple molecules: 2-keto-isovalerate एवं Valineके नजदीक रखें।
  07:44   पूर्व में बताए गए अनुसार, कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया में अलाइन करें।
 07:49  पूर्व में बताए गए विवरण से, मैंने अब कंपोनेंट्स को अलाइन कर लिया है।
  07:55   टूल बार पर, ‘Add Product’ आइकन पर क्लिक करें।
  08:00   अब माउस को State Transition' रिएक्शन 2-keto-isovalerate और Valine के बीच घुमाएं।
 08:07  हाईलाइट किये हुए process node पर क्लिक करें।
 08:10   फिर,  माउस को  2-Oxoglutarate पर घुमाएं।
08:17   हाइलाइट हुए 16 process nodes में से किसी एक पर क्लिक करें।
 08:21   देखें, State Transition एवं 2-Oxoglutarate के बीच एक reaction line दिखाई देती है।
 08:29   इसी तरह, ‘Add Reactant’  आइकन पर क्लिक करें।
 08:34   माउस को Glutamate पर घुमाएं तथा  हाइलाइट हुए 16 process nodesमें से किसी एक पर क्लिक करें।
 08:40   फिर,  मैं उसको State Transition  रिएक्शन पर घुमाएं तथा process node पर क्लिक करें।
 08:49   देखें, State Transition एवं Glutamate के बीच एक reaction line दिखाई देती है।
 08:55   हमारे पास अब एक Reactant एवं एक Product के साथ एक पूर्ण Catalysis रिएक्शन है।
 09:01   मैं प्रोसेस डायग्राम में अन्य components को समायोजित करने के लिए reactionको अलाइन करुँगी।
09:09    टूल बार से State Transition  Simple Molecule Generic Protein एवं Catalysis आइकंस का उपयोग करें
 09:18   यह एक पूर्ण प्रोसेस डायग्राम है।
 09:22   इसे सही ढंग से देखने के लिए, मेन मेनू बार में View पर जाएं तथा Zoom Fit पर क्लिक करें
09:32  अब आपको पूर्ण Process Diagram दिखाई देता है।
 09:36    सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा  Macros का उपयोग करना
09:42 कंपोनेंट्स को ड्रा एरिया में मूव करना, रिएक्शन लाइन को स्पिशीज़ के आस पास जोड़ना
 09:48   रिएक्शन लाइन को अलाइन करना एवं बढ़ाना,  एक Product  एवं एक Reactant जोड़ना
 09:54  असाइनमेंट के लिए : CellDesigner  में टूल्स का उपयोग करके Methionine Biosynthesis के लिए एक प्रोसेस डायग्राम बनाना #  GTP/GD के लिए Macrosके बारे में पता लगाना # पता लगाना कि एक ‘Curve’ रिएक्शन लाइन कैसे बनाते हैं
 10:11   स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में-
10:14   दिए गए लिंक पर जाकर वीडियो देखें

यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

10:19 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
10:24  स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है।
10:29 तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है।
10:34 अधिक जानकारी के लिए, कृपया  contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।
 10:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का एक भाग है यह NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस “मिशन” से संबंधित अधिक जानकारी निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है।
10:54 यह ट्यूटोरियल इं. अमित कुमार द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Indiantranslators2012, Sakinashaikh, Shruti arya