CellDesigner/C2/Overview-of-CellDesigner/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 नमस्कार, “सेल डिज़ाइनर” के इस ओवरव्यू स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे “सेल डिज़ाइनर” श्रृंखला के बारे में तथा इस श्रृंखला के विभिन्न ट्यूटोरियल्स में उपलब्ध कंटेंट (विषय वस्तु) के बारे में।
00:21 इस श्रृंखला में मैंने वर्जन 4.3 का प्रयोग किया है
00:27 यह इस ट्यूटोरियल शृंखला के बनाए जाने तक उपलब्ध नवीनतम वर्जन है।
00:36 इन ट्यूटोरियल्स का अभ्यास करने के लिए मैं वर्जन 4.3 या इससे अधिक का प्रयोग करने की सलाह देती हूँ।
00:45 यदि आप सेल डिज़ाइनर को पहली बार प्रयोग कर रहे है तो स्टार्टअप गाइड वर्जन 4.3 देखें।
00:56 इसमें टूल बार प्रयोग करने के क्रमशः निर्देश हैं।
01:03 इस गाइड को प्राप्त करने का लिंक यहाँ दिया गया है।
01:08 अब हम एक-एक करके इस श्रृंखला के ट्यूटोरियल्स के बारे में जानेंगे।
01:16 इस श्रृंखला में पहला “ट्यूटोरियल” है - “विंडोज मशीन” पर ‘इंस्टालेशन ऑफ़ “सेल डिज़ाइनर”
01:27 यहाँ ट्यूटोरियल की एक झलक है।
01:43 अगला ट्यूटोरियल हमारी सहायता करेगा - मेनू एवं टूल बार्स को समझने में
01:52 सेल डिज़ाइनर के क्षेत्रों एवं सेल डिज़ाइनर के कंपोनेंट्स को समझने में।
1:59 यह ट्यूटोरियल विंडोज OS पर रिकॉर्ड किया गया है।
02:05 हालाँकि, इसके अंतर्गत समझाए गए सभी फीचर समान तरीक़े से लिनक्स ओएस पर भी काम करेंगे।
02:17 लिनक्स उपयोगकर्ताओं को यह ट्यूटोरियल नहीं छोड़ना चाहिए।
02:23 इस ट्यूटोरियल पर एक नज़र डालते हैं।
02:40 अगला ‘“ट्यूटोरियल” है "लिनक्स” पर “इंस्टालेशन ऑफ़ सेल डिज़ाइनर"
02:47 यहाँ ट्यूटोरियल की एक झलक है।
03:00 अगला ट्यूटोरियल है “क्रिएट एंड एडिट कंपोनेंट्स” ।
03:07 यह हमारी मदद करेगा - एक पहले से सेव की गई ‘“.xml’” फाइल को खोलने के बारे में
03:17 ‘“कम्पार्टमेंट’” का आकार, रंग एवं बॉर्डर की मोटाई को परिवर्तित करने के बारे में।
03:26 सेल डिज़ाइनर में मल्टिपल फाइल्स बनाने के बारे में।
03:30 Species के ‘“स्टार्ट पॉइंट”’ और ‘“इंड पॉइंट’” को सीखने के बारे में
03:37 Species एवं “रिएक्शन” की पहचान को बदलने में।
03:41 इस ट्यूटोरियल को चलाते हैं
03:52 अगले ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे -

“मैक्रोस” को प्रयोग करना

03:59 सभी ‘“कम्पोनेंट्स’” को ‘“ड्रा एरिया”’ के दूसरी तरफ ले जाना
04:04 "सेल डिजाइनर" का प्रयोग करके “रिएक्शन लाइन” अलाइन करना, “रिएक्शन लाइन” का विस्तार करना और ‘Process diagram' बनाना
04:16 हम इस ट्यूटोरियल को देखते है।
04:30 अगले ट्यूटोरियल ‘Customizing Diagram Layout’ में हम सीखेंगे - रिएक्शन लाइन का रंग, आकार एवं चौड़ाई बदलना
04:44 “रिएक्शन लाइन” में Anchor points जोड़ना तथा Components को अलाइन करना
04:50 Reaction ids को दिखाना/छिपाना

Components में नोट्स जोड़ना

04:57 'प्रोटीन' को एडिट करना

जानकारी एडिट करना और डायग्राम का ‘bird’s eye view’ सीखना

05:06 यहाँ ट्यूटोरियल की एक झलक है।
05:18 इसे सारांशित करते हैं:
05:20 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा -

सेल डिज़ाइनर श्रृंखला का "’Overview”’

05:29 दिए गए सभी विषयों पर विस्तृत ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया http://spoken-tutorial.org पर जायें।
05:39 दिए गए लिंक पर जाकर वीडियो देखें

यह वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।


05:52 स्पोकन ट्यूटोरियल्स प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है तथा ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करती है, अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।
06:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का एक भाग है यह NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस “मिशन” से संबंधित अधिक जानकारी निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
06:27 यह ट्यूटोरियल अमित कुमार द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Indiantranslators2012, Shruti arya