C-and-C++/C2/Arithmetic-Operators/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 C C++ में अरिथ्मैटिक (Arithmetic) ऑपरेटर्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम निम्नलिखित के बारे में सीखेंगे,
00:10 अरिथ्मैटिक ऑपरेटर जैसे कि+ Addition: जैसे a+b.
00:14 - Subtraction : जैसे a-b.
00:18 / Division : जैसे a/b.
00:20 * Multiplication: जैसे a*b.
00:24 % Modulus: जैसे a%b.
00:27 इस ट्यूटोरियल को रिकार्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रहा हूँ, ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Ubuntu 11.10
00:32 Ubuntu में gcc और g++ कंपाइलर वर्जन 4.6.1
00:38 अब मैं एक “C” प्रोग्राम की मदद से इन अरिथ्मैटिक ऑपरेशन्स के उपयोग को समझाऊँगा।
00:44 मैंने पहले ही प्रोग्राम लिख लिया है।
00:47 अतः मैं एडिटर खोलूँगा और कोड समझाऊँगा।
00:49 यहाँ अरिथ्मैटिक ऑपरेटर्स के लिए C प्रोग्राम दिया गया है।
00:56 पहले दो स्टेटमेंट्स, वैरिएबल घोषित और परिभाषित किए गए हैं।
01:02 अगले दो स्टेटमेंट्स में,
01:04 a की वेल्यू 5 निर्धारित की गयी है।
01:06 b की वेल्यू 2 निर्धारित की गयी है।
01:10 अब, देखते हैं कि एडिशन ऑपरेटर कैसे काम करता है।
01:14 c a और b का योग है।
01:19 यह printf स्टेटमेंट स्क्रीन पर a और b का योग प्रदर्शित करता है।
01:28 यहाँ %.2f, दशमलव बिंदु के बाद दो अंकों की स्पष्टता दर्शाता है।
01:37 अगले स्टेटमेंट में, c a और b का गुणनफल है।
01:43 यह printf स्टेटमेंट स्क्रीन पर a और b के गुणनफल को प्रदर्शित करता है।
01:48 देखते हैं, कि ये दोनों ऑपरेटर कैसे काम करते हैं।
01:52 हम निम्न लाइनों के लिए कमेंट करेंगे।
01:55 टाइप करें /*
02:01 */
02:05 Save पर क्लिक करें।
02:07 फाइल को .c एक्सटेंशन के साथ सेव करें।
02:10 मैंने अपनी फाइल arithmetic.c नाम से सेव की है।
02:15 एक साथ 'Ctrl, Alt और T' keys दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
02:22 कोड को कंपाइल करें, टर्मिनल पर निम्न टाइप करें।
02:27 gcc space arithmetic dot c space minus o space arith
02:38 एंटर दबाएँ।
02:40 कोड को एक्जीक्यूट करने के लिए, ./arithटाइप करें।
02:48 एंटर दबाएँ।
02:50 आउटपुट स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है।
02:53 यह दर्शाता है कि,5 और 2 का योग 7.00 है और
02:59 5 और 2 का गुणनफल 10.00 है।
03:03 अब आपको स्वयं सब्ट्रैक्शन ऑपरेटर का अभ्यास करना चाहिए।
03:08 एडिशन ऑपरेटर को सब्ट्रैक्शन ऑपरेटर से बदल कर देखें।
03:13 आपको परिणाम 3 प्राप्त होना चाहिए।
03:18 प्रोग्राम और स्टेटमेंट्स के अंतिम समूह पर वापस आते हैं।
03:23 अब, मैं डिविजन के लिए कोड समझाऊंगा।
03:26 यहाँ से मल्टी लाइन कमेंट हटाएं।
03:34 इन स्टेटमेंट्स में, c, a by b इंटीजर डिविजन की वेल्यू संचित करता है।
03:40 कृपया ध्यान दें, कि इंटीजर डिविजन में भिन्नात्मक भाग को छोड़ दिया जाता है।
03:47 printf स्टेटमेंट डिविजन आउटपुट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है।
03:57 इस स्टेटमेंट में हम real डिविजन कर रहे हैं।
04:02 यहाँ एक ऑपरेंड को floatके रूप में कास्ट किया जाता है।
04:10 हमने कास्ट वैरिएबल a टाइप किया है।
04:13 अब a एक एकल-ऑपरेशन के लिए float वैरिएबल के रूप में कार्य करेगा।
04:22 printf स्टेटमेंट real डिविजन का आउटपुट स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है।
04:30 return 0 टाइप करें और एंडिंग कर्ली ब्रैकेट बंद करें।
04:37 Save पर क्लिक करें।
04:40 कंपाइल करने के लिए टर्मिनल पर वापस आएं और कोड को एक्जीक्यूट करें।
04:45 कंपाइल करने के लिए, टाइप करें gcc space arithmetic dot c minus o space arith एंटर दबाएँ।
04:59 कोड को एक्जीक्यूट करने के लिए, टाइप करें ./arith और एंटर दबाएँ।
05:05 आउटपुट स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है।
05:08 हमारे पास एडिशन और मल्टिप्लिकेशन ऑपरेटर के पिछले आउटपुट हैं।
05:16 हमारे पास 5 by 2 का इंटीजर डिविजन 2 है।
05:22 हम देख सकते हैं, कि इंटीजर डिविजन में भिन्नात्मक भाग को छोड़ दिया जाता है।
05:29 फिर हमारे पास 5 by 2 का real डिविजन 2.50 है।
05:35 real डिविजन में, अपेक्षित परिणाम प्राप्त होते हैं।
05:37 हमने ये परिणाम प्राप्त करने के लिए टाइप-कास्टिंग का उपयोग किया है।
05:45 अब मान लें कि, मैं C++ में वही प्रोग्राम लिखना चाहता हूँ।
05:50 देखते हैं, कि क्या मैं C++ में भी वही कोड उपयोग कर सकता हूँ?
05:54 पता लगाते हैं।
05:56 एडिटर पर वापस जाएँ।
06:00 यहाँ एक C++ कोड है।
06:05 ध्यान दें, कि हेडर C फाइल हेडर से अलग है।
06:12 यहाँ namespace का भी उपयोग किया गया है।
06:18 यह भी ध्यान दें, कि C++ में आउटपुट स्टेटमेंट cout है।
06:25 इसलिए, इन भिन्नताओं के अतिरिक्त, दोनों कोड काफी समान हैं।
06:32 Save पर क्लिक करें।
06:33 सुनिश्चित करें, कि फाइल .cpp एक्सटेंशन के साथ सेव हो गई है।
06:37 मैंने अपनी फाइल को arithmetic.cpp नाम से सेव किया है।
06:41 कोड को एक्जीक्यूट करें और देखें, कि हमें क्या परिणाम प्राप्त होते हैं।
06:49 टर्मिनल खोलें और टाइप करें g++ space arithmetic dot cpp space minus o arith एंटर दबाएँ।
07:09 कोड को एक्जीक्यूट करने के लिए टाइप करें ./arith और एंटर दबाएँ।
07:16 यहाँ आउटपुट प्रदर्शित होता है।
07:19 अतः, हम देखते हैं कि परिणाम C प्रोग्राम के समान हैं।
07:23 एकमात्र अंतर आउटपुट्स की परिशुद्धता में है।
07:29 अब इस ट्यूटोरियल को सारांशित करते हैं।
07:32 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि अरिथ्मैटिक ऑपरेटर्स का उपयोग कैसे करें।
07:36 एक नियत-कार्य के रूप में:
07:38 मॉड्यूलस(Modulus) ऑपरेटर के उपयोग को बताने के लिए एक प्रोग्राम लिखें।
07:42 कृपया ध्यान दें, कि मॉड्यूलस ऑपरेटर से डिविजन का शेषफल प्राप्त होता है। जैसे c = a % b;
07:50 आपको परिणाम 1 प्राप्त होना चाहिए।
07:55 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
07:57 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:00 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
08:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाओं का आयोजन करती है।
08:09 उन्हें प्रमाण-पत्र भी देते हैं, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
08:14 अधिक जानकारी के लिए कृपया Contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
08:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:25 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:30 इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है।
08:33 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
08:41 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा आपसे विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh