BASH/C2/Globbing-and-Export-statement/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Globbing और Export कमांड' के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे
00:08 * 'Globbing' (ग्लोब्बिंग)
00:09 * 'export command' (एक्सपोर्ट कमांड)
00:11 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए, आपको 'लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम' के साथ परिचित होना चाहिए।
00:18 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी दर्शायी वेबसाइट पर जाएँ।
00:24 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
00:27 * 'उबन्टु लिनक्स 12.04' ऑपरेटिंग सिस्टम और
00:31 * 'GNU बैश' वर्जन '4.1.10'
00:35 कृपया ध्यान दें कि इस ट्यूटोरियल के अभ्यास के लिए 'GNU बैश' वर्जन 4 या उससे नए की सलाह दी जाती है।
00:43 अब 'ग्लोबिंग' के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00:46 * 'बैश' द्वारा 'फाइलनेम' या 'पाथनेम' का विस्तार रखने यानी कैरी करने को 'ग्लोबिंग' कहते हैं।
00:52 * 'ग्लोबिंग' 'वाइल्ड कार्ड्स' को पहचानता और विस्तारित करता है।
00:57 * यह कुछ मानक 'वाइल्ड कार्ड्स' कैरेक्टर्स जैसे
01:02 # '* (ऐस्टरिक)' और
01:04 # '? (क्वेश्चन मार्क)' की व्याख्या भी करता है।
01:05 अब इसको एक उदाहरण की मदद से समझाते हैं।
01:09 अपने कीबोर्ड पर एकसाथ 'Ctrl+Alt' और 'T' कीज़ दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
01:18 'टर्मिनल' पर टाइप करें, 'ls स्पेस ऐस्टरिक डॉट sh' एंटर दबाएं।
01:27 यह मौजूदा डिरेक्टरी में सारी '.sh एक्सटेंशन' वाली फाइलों का मिलान करता है।
01:34 यहाँ हम देख सकते हैं कि सारी 'sh' फाइलें सूचीबद्ध हुई हैं।
01:40 अब मैं प्रॉम्प्ट क्लियर करती हूँ, अब टाइप करें, 'ls स्पेस s ऐस्टरिक डॉट sh' एंटर दबाएं।
01:51 हम देख सकते हैं कि 's ऐस्टरिक डॉट sh' उन सारी फाइलों का मिलान करता है जो कैरेक्टर 's' से शुरू होती हैं और 'sh' एक्सटेंशन रखती हैं।
02:02 अब आगे बढ़ते हैं,
02:04 अब टाइप करें, 'ls स्पेस स्क्वायर ब्रैकेट खोलें a हाइफन c स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें ऐस्टरिक डॉट sh' एंटर दबाएं।
02:19 यह उन फाइलों का मिलान करेगा और प्रदर्शित करेगा जिनका शुरूआती अक्षर ' a' या 'b' या 'c' है।
02:26 आउटपुट देखते हैं।
02:28 हम कैरेक्टर 'a' या 'b' या 'c' से शुरू होने वाली सारी फाइलों की सूची देखते हैं।
02:35 और ये फ़ाइलें sh एक्सटेंशन रखती हैं।
02:39 अब आगे बढ़ते हैं और टाइप करें 'ls स्पेस स्क्वायर ब्रैकेट खोलें caret (कैरेट) साइन a हाइफन c स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें ऐस्टरिक डॉट sh' एंटर दबाएं।
02:55 यह 'sh' एक्सटेंशन के साथ सारी फाइलों के नामों का मिलान करेगा।
03:00 लेकिन उनको छोड़ देगा जो कैरेक्टर 'a' या 'b' या 'c' से शुरू होते हैं।
03:07 आउटपुट देखते हैं। आप देखेंगे कि फाइलों के नाम कैरेक्टर 'a' या 'b' या 'c' से शुरू नहीं हो रहे हैं।
03:16 अब मैं प्रॉम्प्ट को क्लियर करती हूँ।
03:19 अब टाइप करें, 'ls स्पेस स्क्वायर ब्रैकेट खोलें कैपिटल 'A' स्मॉल 'a' स्क्वायर ब्रैकेट बंद करें ऐस्टरिक साइन डॉट sh', एंटर दबाएं।
03:34 यह अपरकेस और लोअरकेस 'A' से शुरू होने वाली फाइलों के नाम का मिलान करेगा।
03:40 आउटपुट देखें। अपरकेस और लोअरकेस 'A' से शुरू होने वाले और एक्सटेंशन 'sh' के साथ वाली सारे फाइलों के नाम सूचीबद्ध हुए हैं।
03:49 अब 'बैश' में 'एक्सपोर्ट कमांड' देखते हैं।
03:53 स्लाइड्स पर आते हैं।
03:55 'बैश' में, अपनी खुद की 'शैल' के लिए वेरिएबल्स 'लोकल' हैं।
04:00 * 'लोकल वेरिएबल्स' उसी 'शैल' या मौजूदा 'शैल' के द्वारा प्रयोग किये जा सकते हैं।
04:06 'एक्सपोर्ट कमांड' 'वेरिएबल' या 'फंक्शन' को सारे 'चाइल्ड प्रोसेसेस' के 'एन्वाइरन्मन्ट यानी वातावरण' को एक्सपोर्ट करता है।
04:15 * यह एक 'लोकल वेरिएबल' को एक 'ग्लोबल वेरिएबल' में भी बदल सकता है।
04:20 अब हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे।
04:24 'टर्मिनल' पर जाएँ, टाइप करें, 'myvar इक्वल्स टू साइन lion' एंटर दबाएं।
04:34 अब टाइप करें, 'echo स्पेस डॉलर साइन myvar' एंटर दबाएं।
04:41 'lion' प्रिंट होता है।
04:44 यह वो वैल्यू है जो 'वेरिएबल myvar' को नियुक्त की गयी है।
04:48 अब, एक नए 'शैल' पर जाते हैं।
04:51 नए 'शैल' पर जाने के लिए, हम या तो एक नया 'टर्मिनल' खोल सकते हैं या टाइप कर सकते हैं 'स्लैश बिन स्लैश बैश' एंटर दबाएं।
05:03 अब वेरिएबल 'myvar' में वैल्यू जाँचते हैं।
05:07 टाइप करें, 'echo स्पेस डॉलर साइन myvar' एंटर दबाएं।
05:15 एक खाली लाइन प्रिंट की गयी है।
05:17 इसका मतलब है कि वेरिएबल 'myvar' को नियुक्त की गयी वैल्यू इस 'शैल' को स्थानांतरित नहीं हुई थी।
05:24 केवल पिछले शैल के लिए वेरिएबल 'myvar' 'लोकल' है और वर्तमान 'शैल' के लिए नहीं।
05:32 अपने पिछले 'शैल' पर वापस आने के लिए हम 'exit' टाइप करेंगे।
05:36 अतः, वेरिएबल्स को 'ग्लोबली' घोषित करने के लिए, हमें 'एक्सपोर्ट कमांड' प्रयोग करनी है।
05:43 सीखते हैं कैसे
05:46 टाइप करें, 'export स्पेस myvar इक्वल टू साइन lion' एंटर दबाएं।
05:55 अब टाइप करें, 'echo स्पेस डॉलर साइन myvar' एंटर दबाएं।
06:02 'lion' प्रदर्शित हुआ है।
06:05 अब दूसरे 'शैल' पर जाते हैं, टाइप करें, 'स्लैश bin स्लैश bash' एंटर दबाएं।
06:13 अब मैं प्रॉम्ट क्लियर करती हूँ।
06:15 अब टाइप करें, 'echo स्पेस डॉलर साइन myvar'.
06:22 'lion' प्रदर्शित हुआ है।
06:25 ऐसा इसलिए क्योंकि हमने एक्सपोर्ट कमांड प्रयोग करके वेरिएबल 'myvar' को ग्लोबली घोषित किया है।
06:33 यह हमे इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
06:36 इसे सारांशित करते हैं। अपनी स्लाइड्स पर वापस आते हैं।
06:39 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
06:41 * 'Globbing' (ग्लोब्बिंग)
06:42 * 'Export command' (एक्सपोर्ट कमांड)
06:44 नियत कार्य में
06:45 'ग्लोब्बिंग' के अन्तर्गत चर्चित सारे ऑपरेशंस को करने के लिए एक 'बैश स्क्रिप्ट' लिखें।
06:51 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
06:54 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
06:57 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:05 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:08 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:12 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:24 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:31 इस मिशन पर अधिक जानकारी नीचे दर्शाये लिंक पर उपलब्ध है।
07:42 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ।
07:47 हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Prabhakarpandey, Shruti arya