Xfig/C2/Feedback-control-diagram/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:26, 8 September 2014 by PoojaMoolya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 एक्सफिग के प्रयोग से फीडबैक डाइअग्रैम बनाने के इस मौखिक ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00:15 ब्लॉक डाइअग्रैम क्रीएशन के मौखिक ट्यूटोरियल में हमने यह डाइअग्रैम बनाया था ।
00:22 हम इन्हें ब्लॉक्स ट्यूटोरियल कहेंगे । कृपया इस ट्यूटोरियल को शुरू करने से पहले ब्लॉक्स ट्यूटोरियल को अच्छे से समझ ले ।
00:32 इस ट्यूटोरियल में हम समझाएंगे के इस पेज पर दिखाए गए इस तरह के ब्लॉक डाइअग्राम्स कैसे बनाए ।
00:39 मैं एक्सफिग वर्ज़न 3.2, पैच लेवल 5 का इस्तेमाल करुँगी ।
00:44 हम block.fig से शुरुआत करेंगे जोकी ब्लॉक्स ट्यूटोरियल में बनाए थे ।
00:49 एक्सफिग पर चलते है । फाइल को चुनते है और फिर ओपन । एंट्री बॉक्स में “block” को एन्टर करे और ओपन प्रेस करे या फिर block.fig पर डबल क्लिक करे ।
01:12 “file” पर “save as” आप्शन का प्रयोग कर हम इस फिगर को feedback के नाम से सेव करते है ।
01:22 हमारे पास अब feedback.fig यह फाइल है ।
01:35 “grids” पर क्लिक करके ग्रिड्स डालते है ।
01:41 कैनवास को ऊपर या नीचे करने के लिए दाएँ तरफ स्क्रोल बार का प्रयोग करे ।
01:49 प्रत्येक माउस बटन की भूमिका या कार्य ऊपर दाहिने तरफ दिखाया गया है ।
01:54 यह कार्य गतिविधि पर निर्भर होता है ।
01:57 इसे उदाहरण देकर स्पष्ट करते है , मैं माउस को वर्टिकल “scroll bar” पर ले चलती हूँ ।
02:02 बाएं बटन के तरफ की टिप्पणी देखे । मैं इसे बताने के लिए माउस को हटा नहीं सकती । इसका कारण है बटंस का कार्य बदल जाएगा अगर मैं कर्सर स्क्रोल बार से दूर करू ।
02:15 “left button” कैनवास को ऊपर ले जाएगा और “right button” उसे नीचे ले जाएगा ।
02:22 हम left या right बटन को क्लिक करने के बजाय “centre button” (सेंटर बटन) पर क्लिक कर सकते है तथा ड्रैग करके कैनवास को ऊपर या नीचे कर सकते है । उसी तरह से आप ऊपर के स्क्रोल बार का प्रयोग करके कैनवास को राईट या लेफ्ट में ले जा सकते है ।
02:49 मैं अब “middle button”(बीच के बटन) पर क्लिक करके तथा कैनवास को पकड़कर और ड्रैग करके बॉक्स को बीच में याने सेंटर में लाती हूँ । जैसे ही माउस को छोड़ देती हूँ , बॉक्स सेंटर में आ जाता है ।
03:12 चलिए अब इस ब्लॉक से शुरू करके हम अब फीडबैक डाइअग्रैम बनाते है ।
03:15 इस बॉक्स को कॉपी करते है । बॉक्स पर क्लिक करे और उसे चुने । माउस को एक नई जगह ले जाए और क्लिक करे ।
03:29 अभी कुछ टेक्स्ट डालते है । “Text box” पर क्लिक करते है जो बाएं ओर के पैनल में ‘T’ द्वारा बताया है ।
03:44 टेक्स्ट का साइज़ चुनते है । माउस को वाल्यू बॉक्स पर ले जाए और 16 एन्टर करे । “Set” पर क्लिक करे ।
03:59 अट्रिब्यूट पैनल में से “Text Just” बटन पर क्लिक करे । सेंटर अलाइन्मन्ट याने मध्य संरेखण को चुनते है । पहले बॉक्स के सेंटर में क्लिक करते है । ओह मैंने सही जगह नहीं चुनी है । कर्सर को हटाने के लिए मैं दूसरी जगह पर क्लिक करती हूँ । फिर मैं सही जगह पर क्लिक करुँगी ।
04:29 “Control” यह टेक्स्ट अब टाइप कीजिये और माउस क्लिक करे ।
04:42 अब हम एरो के साथ कुछ और लाइन्स एन्टर करना चाहते है ।
04:47 “polyline button” (पॉलीलाइन बटन) को चुनते है ।
04:50 अट्रिब्यूट पैनल में से “Arrow Mode” बटन को चुनते है तथा दूसरे ऑप्शन को चुनते है ।
04:55 “Arrow Type” बटन तथा एक एरो हेड को क्लिक करते है ।
05:03 एक पॉइंट पर क्लिक करते है जहाँ हम चाहते है के लाइन शुरू हो ।
05:11 हमें जो लाइन चाहिए उसके आखिर में माउस को ले जाए । अब बीच के माउस बटन से वहाँ क्लिक करते है । एरो के साथ एक लाइन बनी है ।
05:32 मुझे एक सर्कल रखना है । दाएँ ओर के पैनल से “circle on the left” को चुनते है । हम उसे पहले बॉक्स के दाएँ तरफ रखेंगे । माउस क्लिक करे । जैसे ही मैं माउस को दूर ले जाती हूँ , सर्कल बड़ा हो जाता है । जब हमें सही साइज़ मिल जाता है माउस को क्लिक करते है । ओह जितना हम चाहते थे उससे बड़ा सर्कल है ।
06:04 मैं इसे ऊपर दिए एडिट बटन के प्रयोग से undo (अन्डू) कर सकती हूँ ।
06:09 हम इस चीज़ को डिलीट भी कर सकते है , दाएँ ओर के पैनल में दिए Delete बटन के प्रयोग से । चलिए ऐसा करते है । क्रोस हेयर्स के साथ एक ढांचा दिखाई पड़ता है ।
06:26 सभी चीजों याने ऑब्जेक्ट्स के की पोइंट्स भी दिखाई देते है ।
06:30 क्रोस हेयर्स को की पॉइंट पर ले जाओ जोकी सर्कल बताता है और क्लिक करे ।
06:37 अगर कभी कोई चीज़ डिलीट हो जाती है ,चिंता करने की ज़रूरत नहीं । आप उसे undo कर सकते है : “edit” बटन क्लिक करे , और वैसे ही माउस को क्लिक रखे हुए “Undo” पर ले जाए और फिर माउस को छोड़ दे ।
06:52 अगर कुछ ऑब्जेक्ट्स काफी नज़दीक है तो उन्हें चुनने में कठिनाई हो सकती है ।
06:57 “zoom” फीचर की मदद से हम आसानी से ऑब्जेक्ट्स को चुन सकते है ।
07:01 बाएं ओर पर “View” बटन को क्लिक करे , उसे पकडे रहे है और किसी भी एक ज़ूम ऑप्शन को चुने । “Zoom to fit the canvas” पर आकर माउस को छोड़ दे ।
07:12 अब चीजों के बीच विभेद करना आसान होगा ।
07:16 मैं सर्कल को डिलीट करती हूँ । मैं unzoom (अनज़ूम) करती हूँ ।
07:21 स्क्रोल बटंस की मदद से मैं आकृति को मध्य में लती हूँ । मुझे “delete” सिम्बल को ऑन रखना नहीं पसंद क्योंकि कभी गलती से कुछ डिलीट हो सकता है ।
07:49 मैं कोई भी दूसरा बटन चुनकर इसे बदल सकती हूँ ।
07:51 मैं बाएं सर्कल को चुनती हूँ ।
07:55 मैं दुबारा सर्कल बनाती हूँ ।
07:57 मुझे इस लाइन से एक और लाइन डालनी है । इसलिए पहले हम लाइन पर “dot”(डॉट) डालेंगे ।
08:16 बाएं ओर के पैनल से “library” (लाइब्ररी) पर क्लिक करे । लाइब्ररी किताबो के देर द्वारा बताई गई है । एक डाइअलॉग विंडो खुलेगा । लाइब्ररी के बगल में यह कहता है “None Loaded” । उस पर क्लिक करे और पकडे रखे । उपलब्ध लैब्ररीज़ की सूची दिखाई देगी । माउस को लोजिक लाइब्ररी पर ले जाए और छोड़ दे । “small dot” (याने छोटे डॉट) पर डबल क्लिक करके उसे चुने । डाइअलॉग विंडो बंद होगा । चुने हुए छोटे डॉट के साथ हमें क्रोस हेयर भी दिखता है । क्लिक करके डॉट को लाइन पर रखते है ।
08:52 कर्सर और छोटा डॉट फिर से दिखाई पड़ता है और सुझाव देता है के हम उन्हें किसी और जगह भी रख सकते है ।
09:05 हमें डॉट को किसी और जगह नहीं रखना । माउस के राइट बटन से उसे क्लोज़ करते है । राइट बटन अन्डू ऑपरेशन करता है । इस केस में डॉट सेलेक्शन याने चुनाव हटा दिया गया है ।
09:18 चलिए इस डॉट से सर्कल तक एक लाइन बनाते है ।
09:23 पॉलीलाइन को चुनते है ।
09:25 पहले जो चुनाव हुए है वोह याद रखे गए है जैसे के “arrow mode” तथा “arrow type” ।
09:31 एक सेशन में एक्सफिग पैरामीटर वाल्यूज़ को याद रखता है ।
09:36 डॉट पर क्लिक करे । माउस को नीचे ले जाइए और क्लिक करे । अब माउस को बाएं तरफ मोड़िए , जब तक सर्कल के आखिर तक नहीं पहुँचता । क्लिक करे । माउस को सर्कल पे ले जाए और अब माउस के बीच के बटन को क्लिक करे ।
10:00 सर्कल के बाएं तरफ एक और लाइन बनाते है ।
10:07 एक्सफिग के उपरी बाएं कोने से फाइल बटन का प्रयोग करके तथा सेव को चुनकर इस फिगर को सेव करते है ।
10:16 अब फाइल को एक्सपोर्ट करते है । फाइल बटन को फिर से क्लिक करते है और एक्सपोर्ट को चुनते है ।
10:36 अब “language” और फिर “PDF” को चुनते है । हमें “feedback.pdf” फाइल मिलती है । “open feedback.pdf”इस कमांड से फाइल को ओपन करते है ।
10:55 अब हमारे पास ब्लाक डाइअग्रैम है जैसा हम चाहते थे ।
11:06 हमने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है ।
11:10 आपके लिए एक नियत कार्य है ।
11:15 ब्लोक्स में अलग अलग चीज़े रखे । रोटेट तथा फ्लिप जैसे अन्य ऑप्शंस की कोशिश करे । feedback.fig फाइल को एडिटर में देखे तथा विभिन्न घटकों को पहचाने । लाइब्ररी का इस्तेमाल कर अलग ब्लाक डाइग्राम्स बनाए ।
11:39 इसे ' आई सी टी द्वारा नेशनल मिशन ओन एड्यूकेशन - एम् एच आर डी - भारत सरकार ' से सहायता प्राप्त है | ' spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro ' इस लिंक से यह मिशन के बारें में ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सकती है |

हम आपके सहयोग तथा आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत करते है । आई आई टी बॉम्बे की तरफ मैं सकीना अब आप से विदा लेती हूँ । इस ट्यूटोरियल में शामिल होने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Pratik kamble