Difference between revisions of "Spoken-Tutorial-Technology/C2/Guidelines-for-recording-and-narration/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 !Time !Narration |- |00.00 |स्पोकन ट्यूटोरियल की रिकॉर्डिंग और नरैशन के मार्गद…')
 
 
Line 68: Line 68:
 
|-
 
|-
 
|03.01
 
|03.01
|Unmaximised windows place them in overlapping manner.
+
|अनमैक्सिमाइज़ड विंडोज़ उन्हें अतिव्यापी तरीके से रखता है।
अतिव्यापी तरीके से अनमैक्सिमाइज़ड विंडोज़ को रखें ।
+
 
यह एक विंडोज़ से दूसरे पर आसानी से जाने की अनुमति देगा ।
 
यह एक विंडोज़ से दूसरे पर आसानी से जाने की अनुमति देगा ।
 
|-
 
|-
Line 82: Line 81:
 
|-  
 
|-  
 
|03.46
 
|03.46
| आप विंडोज़ को अपनी पसंद के तरीके से भी रख सकते हैं, जैसा कि अब हम latex (लेटेक) पर इस ट्यूटोरियल में देख सकते हैं।
+
| आप विंडोज़ को अपनी पसंद के तरीके से भी रख सकते हैं, जैसा कि अब हम latex (लेटेक) पर इस ट्यूटोरियल में देख सकते हैं।यह टर्मिनल है, यह एडिटर है और यह PDF फ़ाइल है। अब हम दिशानिर्देश  दर्शाते हैं कि रिकॉर्डिंग करते समय क्या करें।
यह टर्मिनल है, यह एडिटर है और यह PDF फ़ाइल है।
+
|-
अब हम दिशानिर्देश  दर्शाते हैं कि रिकॉर्डिंग करते समय क्या करें।
+
 
|04.05
 
|04.05
|अपने मुँह से एक निश्चित दूरी पर माइक की रखें ।
+
|अपने मुँह से एक निश्चित दूरी पर माइक को रखें ।
 
यह ऑडियो की आवाज एक-सी रखेगा ।
 
यह ऑडियो की आवाज एक-सी रखेगा ।
 
|-
 
|-

Latest revision as of 15:55, 6 January 2014

Time Narration
00.00 स्पोकन ट्यूटोरियल की रिकॉर्डिंग और नरैशन के मार्गदर्शन पर प्रस्तुतिकरण के लिए आपका स्वागत है ।
00.07 इस ट्यूटोरियल की शुरुआत करने से पहले कृपया http://www.spoken-tutorial.org पर उपलब्ध स्पोकन ट्यूटोरियल के परिचय पर ट्यूटोरियल सुनें।
00.17 ट्यूटोरियल का निर्माण स्क्रिप्ट लिखने के साथ शुरू होता है।
00.21 रिकॉर्डिंग से पहले स्क्रिप्ट विधिमान्य होनी चाहिए।
00.24 स्क्रिप्ट के विधिमान्य और मंजूरी के बाद ही आपको ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करना चाहिए ।
00.29 एक ट्यूटोरियल की रिकॉर्डिंग में एकसाथ दो गतिविधियाँ होती हैं, नरैशन और स्क्रीन कास्टिंग
00.36 रिकॉर्ड करने से पहले, यहाँ कुछ बातें आप को ध्यान में रखनी जरुरी हैं। वे इस प्रकार हैं -
00:43 यदि लैपटॉप का प्रयोग किया जाता है, तो बैटरी चार्ज करें और बिजली के तार को अलग कर दें।

अन्यथा शोरगुल की आवाज या गूँज हो सकती है।

00:51 रिकॉर्डिंग से पहले पंखा बंद करें।
00:54 यह बाहरी शोर दूर करने में भी मदद करता है।
00.57 हम बाहरी शोर के साथ एक ट्यूटोरियल देखते हैं। इसे दर्शाने के लिए मैंने कुछ फ़ाइल्स सेव की हैं ।
01.16 यदि आप हेड़ फोन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो शोरगुल की आवाज स्पष्ट नहीं हो सकती।
01.22 मोबाइल्स बंद करें । साइलेंट मोड़ भी बाधा ड़ाल सकता है।
01.28 साइलेंट मोड़ पर सेल फ़ोन के साथ एक उदाहरण देखते हैं।
01.41 अच्छा स्पोकन ट्यूटोरियल बनाने के लिए आपको पिन ड्रॉप साइलेन्स स्टूडियो की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ़ खिड़कियाँ और दरवाजे बंद करने हैं।
01.50 पक्षियों और यातायात जैसे बाहरी शोर कम करने के लिए,
01.53 एक हॉन्किंग उदाहरण देखते हैं। अब हम इस ट्यूटोरियल के लिए कुछ दिशा-निर्देश पेश करेंगे।

सुनिश्चित करें, कि टर्मिनल फ़ॉन्ट बड़ा है । कम से कम 20 प्वॉइंट का प्रयोग करें।

02.15 छोटे और बड़े फ़ॉन्ट्स का एक उदाहरण देखते हैं ।छोटे फ़ॉन्ट का परिणाम खराब गुणवत्ता वाला विडियो है ।
02.31 मुझे आपको बड़े फ़ॉन्ट्स वाला एक विडियो दिखाना चाहिए ।

रिकॉर्डिंग के समय यहाँ फ़ॉन्ट कैसे दिखना चाहिए।

02.46 स्लाइड्स पर कम से कम 24 प्वॉइंट फ़ॉन्ट आकार का प्रयोग करें ।

मैं 17 pt के बिमर कमांट द्वारा कार्यान्वित 32 प्वॉइंट फ़ॉन्ट आकार का प्रयोग कर रहा हूँ।

03.01 अनमैक्सिमाइज़ड विंडोज़ उन्हें अतिव्यापी तरीके से रखता है।

यह एक विंडोज़ से दूसरे पर आसानी से जाने की अनुमति देगा ।

03.10 आप विंडो का चयन आसानी से देख सकते हैं.

जब आप मॅक्सिमाइज़्ड(maximized) विंडोज़ का उपयोग करते हैं, तब इसे देखना मुश्किल है ।

03.18 वर्तमान ट्यूटोरियल के लिए, जिसे मैं रिकॉर्डिंग कर रहा हूँ, मैंने विंड़ोज को overlapping तरीके से रखा है।

आप देख सकते हैं, कि विंडोज़ बंद करना और विंडोज़ का चयन भी आसान है।

 यह PDF फ़ाइल है, यह इंटरनेट ब्राउज़र है और यह Sample फ़ोल्डर है।
03.46 आप विंडोज़ को अपनी पसंद के तरीके से भी रख सकते हैं, जैसा कि अब हम latex (लेटेक) पर इस ट्यूटोरियल में देख सकते हैं।यह टर्मिनल है, यह एडिटर है और यह PDF फ़ाइल है। अब हम दिशानिर्देश दर्शाते हैं कि रिकॉर्डिंग करते समय क्या करें।
04.05 अपने मुँह से एक निश्चित दूरी पर माइक को रखें ।

यह ऑडियो की आवाज एक-सी रखेगा ।

04.11 क्या होगा, यदि आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं, मैं अब इसे आगे रखूँगा ।

अब हम इसे और तेज़ सुन सकते हैं। रिकॉर्डिंग करते समय माइक इनपुट के साथ हेडसेट का प्रयोग करें । यदि इसका प्रयोग नहीं करते हैं, तो शोरगुल के साथ आवाज गूँज उठेगी या अस्थिर होगी।

04.51 इस मुद्दे पर मैं स्वराघात के बारे में बात करना चाहता हूँ;

स्पष्ट बोलें, बिना स्वराघात के स्वाभाविक रूप से बोलें ।

05.00 बनावटी उच्चारण का एक उदाहरण देखते हैं; बेसिक फ़न्क्शन की एक नई फ़ाइल बनाने के लिए मेनू पर जाएँ ।

आदर्श रूप से एक ही बार में ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करने से पूरे रिकॉर्डिंग के दौरान एक समान उच्चारण मिलता है। लेकिन कुछ प्रक्रियाओं में काफ़ी देरी लगती है, यदि ऐसा है तो स्क्रीन कास्टिंग सॉफ्टवेयर के पॉज़ फ़िचर का इस्तेमाल करें। यह अनावश्यक फुटेज कम करेगा।

05.34 पहली बार में कोई भी सही रिकॉर्डिंग नहीं कर पाता, इसलिए हम कुछ मिनटों की एक नमूना रिकॉर्डिंग करने की सलाह देते हैं ।

प्रतिक्रिया के लिए इसे स्पोकन ट्यूटोरियल टीम को भेजें । स्वीकृति के बाद ही आपको अंतिम रिकॉर्डिंग करनी चाहिए ।

05.50 नरैशन की गाइड़लाइन पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस विकी पेज़ पर जाएँ ।
05.56 कृपया सुनिश्चित करें, कि आपने स्क्रीन कास्टिंग पर गाइड़लाइन के बारे में भी जाना है ।

रिकॉर्डिंग के लिए, हम मुफ़्त और ओपन सोर्स एप्लिकेशन के उपयोग की सलाह देते हैं, जैसे

                * लिनक्स पर Record my desktop
  • विंड़ोज पर Camstudio
06.15 record my desktop का प्रयोग कैसे करें, यह जानने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट http://www.spoken-tutorial.org जाएँ ।

यहाँ आपको record my desktop का प्रयोग कैसे करें, इस पर ट्यूटोरियल मिल सकता है।

06.33 विंडोज़ में camstudio का प्रयोग कैसे करें, यह जानने के लिए कृपया यहाँ जाएँ ।

यह कई भाषाओं में उपलब्ध है।

06.44 आत्म सत्यापन के लिए, कृपया यहाँ दी गई जाँच-सूची देखें।
06.51 एक पूर्ण स्पोकन ट्यूटोरियल की गुणवत्ता की जांच एक नौसिखिया, स्पोकन ट्यूटोरियल एडमिन टीम, और फिर एक विशेषज्ञ द्वारा की जाती है।
07.04 एक नौसिखिया वह व्यक्ति होता है, जो विशेष foss के लिए एक नया व्यक्ति है।

नौसिखिया ट्यूटोरियल में दिए गए निर्देश के अनुसार ट्यूटोरियल का परीक्षण करता है। यदि नौसिखिये को कुछ गलतियाँ मिलती हैं, तो उन्हें निर्माता द्वारा सुधारा जाता है।

07.22 स्पोकन ट्यूटोरियल एडमिन टीम जाँच करती है, यदि पैरामीटर्स, ऑडियो की गुणवत्ता, विडियो की गुणवत्ता मानकों के अनुसार है।
07.34 स्पोकन ट्यूटोरियल एडमिन टीम इस जाँच-सूची में दिए गए मापदंड के अनुसार जाँच करती है ।विशेषज्ञ इस जाँच-सूची में दिए गए मापदंड के लिए जाँच करते हैं।
07.45 यदि विशेषज्ञ परिवर्तनों का सुझाव देता है, निर्माता परिवर्तनों को शामिल करें और सीखने के लिए ट्यूटोरियल को बेहतर बनाएँ ।
07.54 इस ट्यूटोरियल में मैंने रिकॉर्डिंग से पहले, दौरान और पश्चात क्या करें और एक बार यह बन जाने पर कैसे जाँच और सत्यापित करें इन बातों पर प्रकाश डाला है।
08.06 इसी के साथ हम रिकॉर्डिंग और नरैशन के लिए मार्गदर्शन पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
08.12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आई आई टी मुम्बई में विकसित, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट द्वारा अग्रसित है।
08.19 प्रोजेक्ट http://spoken-tutorial.org द्वारा समन्वित है।
08.25 इस काम के लिए अनुदान, आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से आता है।
08.34 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ, http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08.38 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी मुंबई की ओर से मैं.....अब आप से विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Devraj