Python/C2/Saving-plots/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:27, 17 July 2014 by Gaurav (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 Saving plots(प्लॉट्स सेव करने) के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है ।
00:04 इस ट्यूटोरियल के अंत में आप savefig() फंक्शन के उपयोग से प्लॉट्स सेव करना तथा विभिन्न फोर्मट्स में प्लॉट्स सेव करना सीख जाएँगे ।


00:13 इस ट्युटोरियल को शुरू करने से पहले हम आपको सलाह देता हैं कि "Using plot interactively" वाले ट्युटोरियल को सुने ।
00:19 अब कमांड ipython hyphen pylab से अपना पायथन इंटरप्रिटर शुरू करें ।
00:30 जैसे के आपको पता है यह आपके प्लॉट्स को सेव करने तथा प्लोटिंग करने के लिए ज़रूरी पायथन मोडयुल्स के साथ पायथन इंटरप्रिटर शुरू करेगा।
00:36 चलिए शुरू करने के लिए minus 3 pi से 3 pi तक एक sine wave प्लाट करते हैं ।
00:43 प्लाट के लिए ज़रूरी पॉइंट्स का अनुमान लगाते हैं ।
00:45 ऐसा linspace का उपयोग करके कर सकते हैं,
00:51 टाइप करें x = linspace ब्रैकेट में minus 3 into pi comma 3 into pi comma 100
00:59 हमने ज़रूरी पॉइंट्स x में संचित किए हैं।
01:03 चलिए अब प्लाट स्टेटमेंट का उपयोग करके पॉइंट्स प्लाट करते हैं । अतः टाइप करें plot ब्रैकेट में x comma sinx
01:16 ठीक है यह हो गया हैं ।
01:19 हमने एक मूलभूत sine प्लाट बनाया है , अब देखते हैं के कैसे इस प्लाट को सेव करें ताकि बाद में अपनी रिपोर्ट्स में इन प्लॉट्स को अंतःस्थापित कर सकें।
01:32 अतः प्लाट सेव करते हैं , हम savefig() फंक्शन का उपयोग करेंगे ।
01:36 इसके लिए टर्मिनल के साथ हम प्लाट विंडो खुली रखते हैं ।
01:40 स्टेटमेंट हैं savefig ब्रैकेट में सिंगल कोट्स में slash home slash fossee slash sine dot png
01:52 ध्यान दें savefig फंक्शन एक तर्क लेता है जो है फाइल नेम, फाइल नेम में डॉट के बाद आखरी तीन अक्षर एक्सटेंशन तथा फाइल की टाइप है जोकि निर्धारित करती है किस फॉर्मेट में हम सेव करना चाहते हैं ।
02:10 यह भी ध्यान दें के हमने पूर्ण पाथ दी है जिसमें हम फाइल सेव करना चाहते हैं ।


02:18 यहाँ हमने डॉट png एक्सटेंशन का उपयोग किया है जिसका मतलब है हमें PNG फाइल के रूप में इमेज सेव करनी है ।
02:25 चलिए फाइल sine dot png खोजते हैं जो हमने कुछ समय पहले सेव की थी ।
02:32 हमने फाइल slash home slash fossee में सेव की थी इसलिए फाइल ब्राउज़र का उपयोग करके slash home slash fossee में ढूंढ़ते है ।
02:49 जी हाँ फाइल sine dot png यहाँ है ।
02:52 चलिए इसे ओपन करके चेक करते हैं ।
02:57 अतः प्लाट को सेव करने के लिए हम savefig फंक्शन का उपयोग करते हैं ।
03:05 dot savefig प्लाट को कई फोर्मट्स में सेव कर सकता है जैसे कि pdf - portable document format, ps - post script, eps - encapsulated post script, svg - scalable vector graphics, png - portable network graphics जो पारदर्शिता की सहायता देता है ।
03:24 यहाँ विडियो रोकें , निम्नलिखित अभ्यास की कोशिश करें और विडियो फिर से चलाएं ।
03:29 sine plot को EPS फॉर्मेट में सेव करें जिसे लेटक डोक्युमेंट में एम्बेड कर सकते हैं ।
03:37 हमारे पास अब भी sine प्लाट है , चलिए अब प्लाट को sine dot eps के रूप में सेव करते हैं ।
03:49 अब , हम savefig फंक्शन का उपयोग करके प्लाट सेव करेंगे , अतः टाइप करें savefig ब्रैकेट में सिंगल कोट्स में slash home slash fossee slash sine dot eps और एंटर दबाए ।
04:04 अब slash home slash fossee पर जाते हैं और नयी बनी हुई फाइल देखतें हैं ।
04:13 जी हाँ नयी फाइल sine dot eps यहाँ हैं ।
04:18 यहाँ विडियो रोकें , निम्नलिखित अभ्यास की कोशिश करें और विडियो फिर से चलाएं ।
04:23 sine प्लाट को PDF, PS और SVG फोर्मट्स में सेव करें ।
04:31 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं ।
04:34 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा savefig() फंक्शन का उपयोग करके प्लॉट्स सेव करना ।
04:38 फिर विभिन्न फोर्मट्स में प्लॉट्स सेव करना जैसे कि - pdf - ps - png - svg - eps
04:45 यहाँ आपको स्वतः हल करने के लिए कुछ प्रश्न दिए हैं ।
04:48 1. कौनसा कमांड प्लाट सेव करने के लिए उपयोग करते हैं saveplot फंक्शन savefig फंक्शन savefigure फंक्शन saveplt फंक्शन
04:59 2. savefig('sine.png') इनमें प्लाट सेव करता है ,
05:04 रूट डिरेक्टरी स्लैश ( GNU/Linux, Unix आधारित systems पर ), c colon slash (विंडोज पर )
05:14 दूसरा ऑप्शन एरर देगा क्योंकि पूरी पाथ नहीं दी है
05:18 तीसरी है , करंट वर्किंग डिरेक्टरी
05:21 और आखरी ऑप्शन है पूर्वनिर्धारित डिरेक्टरी जैसे स्लैश डोक्युमेन्ट्स
05:26 और अब उत्तर
05:28 1.प्लाट को सेव करने के लिए हम savefig() फंक्शन का उपयोग करते हैं ।
05:33 2. जब भी हम फाइल सेव करते हैं , यह करंट वर्किंग डिरेक्टरी में सेव होती है ।


05:38 आशा करते हैं कि इस ट्यूटोरियल का आपने आनंद लिया और इसे लाभदायक समझा । धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Gaurav, Kavita salve, Sakinashaikh