Python/C2/Getting-started-with-ipython/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:30, 17 July 2014 by Gaurav (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 नमस्कार दोस्तों, ipython के साथ शुरूआत पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल की अंत में, आप निम्न करने में सक्षम होंगे.....
  1. ipython इंटरप्रेटर का उपयोग करना।
  2. ipython इंटरप्रेटर बंद करना।
  3. ipython session history को नेविगेट करना।
  4. ipython फंक्शन्स लिखने के लिए tab-completion का उपयोग करना।
  5. फंक्शन्स का प्रलेखन देखना।
  6. अपूर्ण और गलत कमांड्स को रोकना।


00:26 IPython एक परिष्कृत पाइथन इंटरप्रेटर है जो विशेषताएँ प्रदान करता है जैसे tab-completion, easier access to help और कई अन्य कार्यात्मक।
00:36 पहले देखते हैं कि ipython इंटरप्रेटर को शुरू कैसे करें।
00:40 पहले टर्मिनल खोलें, टर्मिनल में ipython टाइप करें और एंटर दबाएँ।
00:50 पाइथन संस्थापन के वर्जन और कुछ मददगार कमांड्स के बारे में जानने के बाद, हमें In[1] के साथ एक प्रोम्प्ट मिलता है।
00:59 लेकिन, यदि आपको एक एरर 'ipython is not installed' मिलती है, तो पैकेजस कैसे संस्थापित करें,इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करें।
01:07 अब देखते हैं कि हम ipython इंटरप्रेटर को बंद कैसे कर सकते हैं, Ctrl-D दबाएँ।
01:17 सुनिश्चित करने के लिए एक प्रोम्प्ट प्रदर्शित होगा, do you really want to exit, हाँ के लिए y टाइप करें और ipython बंद करें और नहीं के लिए n टाइप करें, यदि आप ipython बंद नहीं करना चाहते हैं।
01:27 y दबाएँ।
01:31 अब, क्योंकि हमने इंटरप्रेटर बंद कर दिया है, तो ipython टाइप करके इसे फिर से शुरू करें।
01:41 और अब देखें, कि इंटरप्रेटर का उपयोग कैसे करें।
01:45 शुरूआत साधारण चीज से करें, addition.
01:48 प्रोम्प्ट पर 1+2 टाइप करें।
01:54 IPython तुरंत आउटपुट के रूप में 3 देता है।
01:58 ध्यान दें, कि आउटपुट एक Out[1] इंडिकेशन के साथ प्रदर्शित होता है।
02:05 अब, कुछ अन्य ऑपरेशन्स करें, जैसे 5 minus 3, 7 minus 4, 6 into 5.
02:22 अब देखते हैं कि ipython कमांड्स की हिस्ट्री कैसे याद रखता है।
02:28 उदाहरणस्वरूप print 1+2.
02:32 सभी बातों को टाइप करने के बजाय, 1+2 कमांड पर वापस जाने के लिए अप एरो की का उपयोग करें,जो हमने पहले किया, अब लाइन की शुरूआत को नेविगेट करने के लिए लेफ्ट एरो की का उपयोग करें और ``print`` शब्द टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
02:54 हमने लाइन को print 1+2 में बदल दिया है, अब एंटर दबाएँ।
03:01 इंटरप्रेटर 3 परिणाम प्रिंट करता है।
03:04 कृपया ध्यान दें कि इंडिकेशन Out स्क्वैर ब्रैकेट यहाँ नहीं दिख रहा है।
03:10 अब print 10 into 2 करें।
03:14 हम पिछली कमांड 1+2 पर जाने के लिए अप-एरो की का उपयोग करते हैं।
03:21 अब 1 plus 2 को 10 into 2 में बदलें और एंटर दबाएँ।
03:33 अब तक, हमने देखा कि ipython इंटरप्रेटर शुरू कैसे करें, बंद कैसे करें और ipython में पिछली कमांड के माध्यम से नेविगेट कैसे करें।
03:41 अब, देखते हैं, tab-completion क्या है?.
03:45 एक उदाहरण लेते हैं, मानिए कि हम round फंक्शन का उपयोग करना चाहते हैं।
03:50 इसके लिए हम प्रोम्प्ट पर केवल ro टाइप करेंगे और tab की दबायेंगे।
03:59 जैसा कि आप टर्मिनल पर देख सकते हैं, IPython ने कमांड ro को round में पूर्ण कर दिया है, ipython की इस विशेषता को tab-completion कहते हैं।
04:08 अब tab completion की कुछ अन्य संभावनाओं को देखते हैं, टाइप करें r और फिर tab दबाएँ।
04:18 जैसा कि आप देख सकते हैं, कि IPython कमांड पूर्ण नहीं करता। क्योंकि यहाँ r की कई संभावनाएँ हैं। इसलिए यह केवल r की सभी संभावनाओं को सूचिबद्ध करता।
04:30 अब एक अध्याय का अभ्यास करें।
04:32 विडियो को रोकें, समस्या को हल करें और विडियो पुनः चलाएँ।
04:38 1. "ab" के साथ शुरूआती कमांड्स ज्ञात करें?
04:43 2. "a" के साथ शुरुआती कमांड्स को सूचिबद्ध करें?
04:53 ab, tab abs में पूर्ण करता है, और a tab हमें a से शुरूआत होने वाली सभी कमांड्स की सूची देता है।
05:06 अब, देखते हैं कि abs किस फंक्शन के लिए उपयोगित है।
05:11 हम इसे ज्ञात करने के लिए ipython की help विशेषता का उपयोग करेंगे।
05:15 फंक्शन के प्रलेखन को देखने के लिए, फंक्शन नाम के बाद question मार्क टाइप करें।
05:23 Ipython इंटरप्रेटर फंक्शन के लिए प्रलेखन दर्शाएगा।
05:27 फंक्शन abs के प्रलेखन को देखें, टाइप करें abs? और एंटर दबाएँ।
05:37 जैसा कि प्रलेखन दर्शाता है, abs एक इनपुट के रूप में संख्या को स्वीकार करता है और इसकी सुनिश्चित वेल्यू वापस करता है।
05:45 कुछ उदाहरणों को देखते हैं।
05:48 इंटरप्रेटर पर टाइप करें, abs(-19) और abs(19).
06:03 हमें दोनों केसेस में अपेक्षित 19 प्राप्त हुआ।
06:07 अब इसे दशमलव संख्याओं के लिए करें, टाइप करें abs(-10.5), हमें परिणाम के रूप में 10.5 मिला।
06:23 यहाँ विडियो रोकें, निम्न अध्याय का अभ्यास करें और विडियो पुनः चलाएँ।
06:30 round का प्रलेखन देखें और देखें कि इसका उपयोग कैसे करें।
06:38 और आप ipython इंटरप्रेटर में round, question मार्क टाइप करके round के प्रलेखन को देख सकते हैं।
06:47 यदि आप ध्यान दें, यहाँ ndigits के आस-पास अतिरिक्त स्क्वैर ब्रैकेट्स हैं।
06:52 इसका अर्थ है कि ndigits वैकल्पिक है और 0 डिफॉल्ट वेल्यू है।
06:57 Python प्रलेखन में वैकल्पिक पैरामीटर्स स्क्वैर ब्रैकेट्स में दर्शाए गए हैं।
07:02 फंक्शन round, दिए गए प्रिसिशन पर संख्या को घेरता है।
07:08 यहाँ विडियो रोकें, निम्न अध्याय की कोशिश करें और विडियो पुनः चलाएँ।
07:15 अब हम फंक्शन round के साथ कुछ और उदाहरणों का अभ्यास करते हैं।
07:19 round(2.48) round(2.48, 1) round(2.48, 2) round(2.484) round(2.484, 1) round(2.484, 2) का आउटपुट जाँचें।
07:42 अब, हमें 2.0, 2.5 और 2.48 मिला, जो अपेक्षित हैं।
07:54 अब देखते हैं कि टाइपिंग एरर्स को कैसे सही करें, जो प्रायः हम टर्मिनल पर टाइपिंग करते समय करते हैं।
07:59 जैसा पहले दर्शाया गया है, यदि हमने पहले ही एंटर की नहीं दबाई, हम एरो कीज का उपयोग करके नेविगेट कर सकते थे और delete या backspace की का उपयोग करके डिलीशन कर सकते थे और एरर्स को सही कर सकते थे।
08:11 अब जानबूझ कर टाइपिंग एरर करें, टाइप करें round(2.484 और ब्रैकेट बंद किये बिना एंटर दबाएँ।
08:24 हमें dots के साथ एक प्रोम्प्ट मिलता है।
08:27 यह प्रोम्प्ट ipython का continuation प्रोम्प्ट है।
08:31 यह प्रदर्शित होता है, जब पिछली लाइन अधूरी हो।
08:35 अब ब्रैकेट बंद करके उसी उदाहरण की कमांड को पूर्ण करें और एंटर दबाएँ।
08:48 हमें अपेक्षित आउटपुट मिला, जो है 2.0 .
08:51 अन्य उदाहरण में, यदि हम लंबे और अधिक जटिल वाक्य में टाइपिंग एरर करते हैं और continuation प्रोम्प्ट के साथ समाप्त करते हैं, तो हम ipython इनपुट प्रोम्प्ट पर वापस आने के लिए और कमांड को रोकने के लिए Ctrl-C टाइप कर सकते हैं।
09:15 यहाँ विडियो रोकें, निम्न अध्याय का अभ्यास करें और विडियो पुनः चलाएँ।
09:22 1. टाइप करें round(2.484, और एंटर दबाएँ। और फिर Ctrl-C का उपयोग करके कमांड रद्द करें।
09:45 2. कमांड round(2.484, 2) टाइप करें।
10:08 अब, जल्दी से दोहराते हैं कि आज हमने क्या सीखा, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा...
10:15 1. ipython टाइप करके ipython इंटरप्रेटर शुरू करना।
10:18 2. ctrl-d का उपयोग करके ipython इंटरप्रेटर शुरू करना।
10:22 3. ऐरो कीज का उपयोग करके ipython की हिस्ट्री में नेविगेट करना।
10:28 4. tab-completion क्या है?
10:29 5. question मार्क का उपयोग करके फंक्शन्स का प्रलेखन देखना।
10:32 6. ctrl-c का उपयोग करके रोकना, जब हमने एरर की।
10:37 यहाँ आपको स्वतः हल करने के लिए कुछ प्रश्न हैं।
10:42 ipython” Python के समान एक प्रोग्रामिंग लैंवेज है।
10:50 True या False
10:52 दूसरा, कौन-सा की कॉम्बिनेशन ipython को बंद करता है? Ctrl + C Ctrl + D Alt + C Alt + D
11:02 आखिरी, प्रलेखन को दर्शाने के लिए Ipython में कमांड के अंत में किस अक्षर का उपयोग किया जाता है। under score (_) question mark (?) exclamation mark (!) ampersand (&)
11:15 और उत्तर हैं...
11:18 Ipython एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है, यह केवल एक इंटरप्रेटर है।
11:22 दूसरा, हम Ipython इंटरप्रेटर बंद करने के लिए Ctrl D का उपयोग करते हैं।
11:27 आखिरी है, हम प्रलेखन दर्शाने के लिए फंक्शन के नाम के अंत में ? का उपयोग करते हैं।
11:35 आशा है आपने इस ट्यूटोरियल का आनंद लिया और इसे लाभदायक पाया होगा।
11:39 धन्यवाद!

Contributors and Content Editors

Gaurav, Sakinashaikh